फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने । वनरक्षक कैसे बने

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

वनरक्षक कैसे बने फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने

forest guard kaise bane in hindi : ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनकी रुचि जंगलों में और वनों के बीच कार्य करने की होती है अगर आप इसी तरह के कार्य करना चाहते हैं और आपका जुड़ाव प्रकृति से है तो आप फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी कर सकते हैं।

forest guard kaise bane

forest guard बन कर जंगलों के बीच में जॉब कर सकते हैं फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई या डिग्री की जरूरत नहीं होती है बस कुछ डिग्री और नॉलेज होने के साथ ही आप फॉरेस्ट गार्ड बन सकते हैं तो अगर आपको जॉब की तलाश है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है।  

तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने वन संरक्षक कैसे बने अगर आप भी वन अधिकारी संबंधित जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और फॉरेस्ट गार्ड से जुड़ी हुई सभी जानकारी को जाने.

फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने इसके बारे में जाने से पहले हम इसके कार्य क्या क्या है जानते हैं क्योंकि इसके कार्य को जानेंगे तभी समझ जाएंगे फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है।

फॉरेस्ट गार्ड एक प्रकार का सेना होता है जो कि उसके देश के राज्यों में उपस्थित पेड़-पौधे जीव जंतु को सुरक्षा देता है भारत सरकार के हर राज्य फॉरेस्ट भर्ती करते रहती है जिस पर अप्लाई कर सकते हैं वन विभाग में ऐसे बहुत सारे पोस्ट हैं जिसमे से यह वन रक्षक भी है.

वनरक्षक कैसे बने फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने (how to become a forest guard)

जैसा अपने जाना वन विभाग मे बहुत सारे पोस्ट होते हैं और सभी के लिए वैकेंसी निकलती रहती है जब भी आपके स्टेट में फॉरेस्ट गार्ड की वैकेंसी निकलती है आप जरूर अप्लाई करें लेकिन लोगों के मन में यह कंफ्यूजन इसलिए रहता है क्योंकि वह फॉरेस्ट गार्ड के बारे में जानते ही नहीं रहते हैं इसलिए इस जानकारी को जरूर जाने हमारे आर्टिकल को पढ़ते रहें ताकि आपको हर तरह के पोस्ट के बारे में जानकारी मिले और जब कभी भी किसी स्टेट में वैकेंसी निकलती है उस पर अप्लाई करें.

पढ़ें-  BDS क्या है कैसे करे, कोर्स फीस करियर सैलरी

forest guard education qualification

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए एजुकेशन योग्यता में उम्मीदवार को 12 वी पास होना जरूरी है अगर आप 12 वीं पास योग्यता रखते हैं तो फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

Forest guard age requirement  

फॉरेस्ट गार्ड के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल के बीच है वह आवेदन कर सकता है उम्र सीमा में छूट राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है जब भी आप form भरते है उम्र सीमा मे छूट जरूर देखें.

Forest guard physical Egibility 

फॉरेस्ट गार्ड की योग्यता में फिजिकल योग्यता होना भी बहुत जरूरी है इसमें पुरुष की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिला की ऊंचाई 153 सेंटीमीटर छाती 79 सेंटीमीटर और छाती फुलाने पर 84 सेंटीमीटर फिजिकल रिक्वायरमेंट फॉरेस्ट गार्ड में लगती है जिस पर दौड़ 24 किलोमीटर पुरुषो के लिए महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर का और दौड़ का समय 4 घंटे का होता है यह फिजिकल रिक्वायरमेंट फॉरेस्ट गार्ड में होता है

फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा

Forest guard exam

वनरक्षक में लिखित परीक्षा होता है इस लिखित परीक्षा में 100 नंबर के बहुविकल्पी सवाल पूछे जाते हैं जिस पर समय 2 घंटे का होता है जिस पर कुछ विषयों से सवाल आते हैं जो कि 4 भागों में बटा होता है

प्रथम भाग में 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित

दूसरे भाग में 25 प्रश्न गणित से संबंधित होता है

फिर पर्यावरण, विज्ञान, जैव विविधता और हिंदी भाषा के सवाल की लिखित परीक्षा होती हैं

Forest guard exam minus marking

इसकी परीक्षा में माइनस मार्किंग होता है अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो गलत उत्तर का ¼ माइनस मार्किंग किया जाता है इसलिए हमेशा सही उत्तर देने का प्रयास करें और जिसके जवाब आपको मालूम नहीं है उन सवालों को छोड़ दें इस तरह के एग्जाम में तुक्का answer पर बिल्कुल भी टिक ना करें

पढ़ें-  Video Editor Kaise Bane

फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस(forest Guard syllabus)

फारेस्ट गार्ड सिलेबस में यह सिलेबस विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होता है अगर आप इसके सामान्य सिलेबस को देखें तो इसके लिखित परीक्षा में

1. सामान्य हिंदी

2. सामान्य अंग्रेजी

3. सामान्य ज्ञान

4. गणित

5. विज्ञान आधारित सवाल

इसके सिलेबस से आते हैं इसमें अधिकतम 100 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं लेकिन कुछ राज्यों में यह 200 अंकों के सवाल भी पूछा जाता है

फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग(Forest Guard Training)

जब आपका फॉरेस्ट गार्ड में चयन हो जाता है उसके बाद इसमे कुछ समय तक ट्रेनिंग दिया जाता है इस ट्रेनिंग को भी पूरा करना बहुत भी जरूरी होता है ट्रेनिंग थोड़ी सी हार्ड रहती है लेकिन अधिक लोग इसे पूरा कर लेते हैं

फॉरेस्ट गार्ड मासिक वेतन

Forest guard salary

फॉरेस्ट गार्ड को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है जिनका बेसिक 52000 से लेकर 20200 तक मिलते हैं इसके अलावा इसमें और बहुत सारे भत्ते ta da जोड़ा जाता है इस हिसाब से उनकी सैलरी देखा जाए तो वह 20000 से लेकर 40000 तक के बीच होता है।

 फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कैसे करें

आप जब कभी भी किसी exam की तैयारी करते हैं सबसे पहले सिलेबस को देखें और सिलेबस देखने के बाद यह ध्यान में रखें इसमें कौन-कौन से विषय आएंगे और उस विषय का पाठ्यक्रम क्या है उसके हिसाब से तैयारी करें।  

जब भी फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन करते है उसके बाद तैयारी करने के लिए टाइम टेबल जरूर बनाएं।  

अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत करने के लिए डेली न्यूजपेपर, मोबाइल एप्स और समाचार पत्रों या टेलीविजन न्यूज़ चैनल के सहारा जरूर लें।  

पढ़ें-  स्टेनोग्राफर कैसे बने high court stenographer kaise bane

Google play store पर ऐसे बहुत सारे android apps अवेलेबल है जिससे अपने ज्ञान को मजबूत कर सकते हैं।  

फॉरेस्ट गार्ड के लिए फिजिकल योग्यता होना बहुत ही जरूरी है इसलिए प्रतिदिन दौड़ का अभ्यास करते रहे अपने शरीर को मजबूत बनाते रहे।

फॉरेस्ट गार्ड में गणित अंग्रेजी जैसे विषय पर ज्यादा फोकस करें क्योंकि अधिकतम स्टूडेंट इसी विषय पर कम अंक आते हैं क्योंकि फॉरेस्ट गार्ड में माइनस मार्किंग होता है इसलिए सभी विषयों की तैयारी करना बहुत ही जरूरी है।  

फॉरेस्ट गार्ड का पुराने exam से आए हुए सिलेबस मिल जाता है तो उस सिलेबस को जरूर देखें और उस सिलेबस या chepter के हिसाब से अपनी तैयारी जरूर करे ।

forest guard kya hai kaise bane

कई सारे जॉब सरल जरूर दिखते हैं लेकिन वह उतना ही कठिन रहता है लेकिन उस पर अच्छी सैलरी मिलती है

अगर आप फॉरेस्ट गार्ड के लिए अप्लाई करते है देश की सेवा करना चाहते है वन विभाग मे अपना भविष्य बनाना चाहते है तो इस जॉब ऑप्शन को जरूर चुने ।

फॉरेस्ट गार्ड की जानकारी हिंदी में आपको कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।

यह जानकारी भी पढे :-

DIG ऑफिसर कैसे बने

एयर फोर्स मे जॉब कैसे हासिल करे

SDM कैसे बने

लोको पायलट कैसे बने

LIC एजेंट कैसे बने

अगर आप किसी और भर्ती प्रक्रिया या किसी वैकेंसी के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तब भी अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now

41 thoughts on “फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने । वनरक्षक कैसे बने”

    • इसके लिए कोई विशेष डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए कास्ट बेनिफिट लेना चाहते है तो कास्ट सर्टिफिकेट चाहिए .

      Reply
  1. Jharkhand ma forest guard ki service ma kya terms and conditions hai sir
    Mai na suna hai ki kuch dino tak aap ko parmanent service nahi milta hai sahab kya ya sach hai sahab
    Yadi aap ko koi jankari hai sahab to pls bataye

    Reply
    • bahut saare vibhago me kuch saal ka pariksha avdhai rakha jata hai uske baad parmanent kiya jaata hai

      Reply
    • इसमें सभी तरह के सवाल पूछे जाते है जैसे हिंदी विषय, सामान्य ज्ञान आधारित सवाल और भी कई विषय पर

      Reply
    • यह रैंक के ऊपर निर्भर रहता है जितने उम्मीदवार है उस हिसाब से अंक या रैंक

      Reply
    • यह राज्य सरकार के ऊपर निर्भर करता है अगर योग्यता में 10 है तो आप कर सकते है किसी राज्य में 12th की योग्यता लगती है

      Reply
    • धन्यवाद ऐसे ही साईट से नई नई जानकारी पढ़ते रहे

      Reply
  2. 20/9/2023 ko forest guard ki vecency nikali hai usme upsssc pet score card nahi hai to kya apply kar sakte hai please bata do ser

    Reply

Leave a Comment