स्टेनोग्राफर कैसे बने high court stenographer kaise bane

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 21/02/2024 by Avtar Singh

हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर कैसे बने

railway stenographer kaise bane ssc stenographer kaise bane स्टेनोग्राफी कैसे सीखे स्टेनोग्राफर बेसिक नॉलेज क्या होना चाहिए स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें

स्टेनोग्राफर से जुड़ी हुई सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलने वाला है आपने बहुत सारे विभागों में स्टेनोग्राफर का पोस्ट देखा होगा यह बहुत ही अच्छा पोस्ट माना जाता है बहुत से लोग स्टेनोग्राफर बनने की चाहत रखते हैं क्योंकि स्टेनोग्राफर पोस्ट में टाइपिंग का काम करना होता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो बहुत ही अच्छा कार्य होता है और सैलरी पैकेज में बहुत ही अच्छा मिलता है

तो अगर आप भी स्टेनोग्राफर कैसे बने स्टेनोग्राफर की संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे स्टेनोग्राफर क्या होता है स्टेनोग्राफर कैसे बने स्टेनोग्राफर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

how to become stenographer in hindi

अगर स्टेनोग्राफर कोर्स जैसे कोर्स करते हैं तो भविष्य में इसके लिए जॉब की क्या-क्या संभावनाएं हैं और इससे हमें कितना सैलरी मिलेगा इन सब की जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा पूरी डिटेल के साथ बताएंगे।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए स्टेनोग्राफी का पोस्ट बहुत ही लोकप्रिय है इसी कारण से युवा वर्ग स्टेनोग्राफर बनने की चाहत रखते हैं तो आज हम अपने इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे कि sarkari stenographer kaise bane स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें

इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे इसलिए इस पूरे आर्टिक्ल आशुलिपिक कैसे बने को जरूर पढ़ें ।

स्टेनोग्राफर क्या है (what is stenographer in hindi)

सबसे पहले जान लेते हैं स्टेनोग्राफर किसे कहते हैं स्टेनोग्राफर क्या होता है तो स्टेनोग्राफी का मतलब आशुलिपि होता है जिसे अंग्रेजी में शॉर्टहैंड कहा जाता है यह एक तरह से लिखने का तरीका है स्टेनोग्राफर इसी कार्य को करता है।  

स्टेनोग्राफर अदालतों में संस्थाओं में कॉलेजों में या किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए भाषण को बहुत ही कम समय में टाइपराइटर या कंप्यूटर की सहायता से लिखता है स्टेनोग्राफर विभिन्न विभागों में कार्य करते हैं तो स्टेनोग्राफर का मुख्य कार्य टाइपिंग करना होता है जो कि विभिन्न विभागों में बैठकर उच्च गति से टाइपिंग करता है

पढ़ें-  एसएसबी हेड कांस्टेबल कैसे बने l सिलेबस,योग्यता,उम्र सीमा,चयन प्रक्रिया क्या है

स्टेनोग्राफर कैसे बने how to become stenographer in hindi

स्टेनोग्राफर बनने के लिए कुछ योग्यता जरूरी है जैसे की इंग्लिश और हिंदी भाषाओं का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है और टाइपिंग स्पीड भी होना बहुत ही जरूरी है इन सभी कौशल के साथ-साथ कुछ शिक्षण योग्यता स्टेनोग्राफर के लिए आवश्यक है

अगर आप भी सरकारी स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ कोर्स और stenographer qualification को पूर्ण करना होगा उसके पश्चात ही आप सरकारी स्टेनोग्राफर बन सकते हैं

सरकारी स्टेनोग्राफर कैसे बने इसकी जानकारी के लिए हम आपको कुछ योग्यता बता रहे हैं इन योग्यताओं को पूर्ण करने के पश्चात ही जब वैकेंसी निकलती है तो आप स्टेनोग्राफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सरकारी स्टेनोग्राफर बन सकते हैं।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता

स्टेनोग्राफर के लिए क्वालिफिकेशन

स्टेनोग्राफर बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन में 12 वीं पास होना बहुत ही जरूरी है 12वीं पास होने के साथ-साथ स्टेनोग्राफर में 1 वर्ष का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए स्टेनोग्राफी की भर्ती  2 तरह के ग्रेड में ली जाती है सी और डी ग्रेड में तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री भी जरूरी है

तो यह ग्रेड के ऊपर निर्भर करता है अगर D Grade है तो 12वीं और C Grade की स्टेनोग्राफी पोस्ट है तो ग्रेजुएशन यह मान के चले की ग्रेजुएशन पूर्ण करने के पश्चात ही आप स्टेनोग्राफी पोस्ट के लिए अप्लाई करें तो ग्रेजुएशन और स्टेनोग्राफर में 1 वर्षीय डिप्लोमा जरूरी होता है

Steno age limit

आयु सीमा में अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए और डी ग्रेड के लिए 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष होना चाहिए जाति वर्ग में यह आयु सीमा में भी विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा छूट दिया जाता है।

stenographer exam detail in hindi

स्टेनोग्राफर बनने के लिए एग्जाम लिया जाता है अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री और स्टेनोग्राफर का डिप्लोमा है उसके पश्चात आपको स्टेनोग्राफर बनने के लिए लिखित परीक्षा और शॉर्टहैंड परीक्षा को पास करना जरूरी होता है।

स्टेनोग्राफर के लिए लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य तर्क बुद्धि और अंग्रेजी जैसे विषयों के सवाल पूछे जाते हैं इसमें सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50-50 प्रश्न और सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी के 50-50 प्रश्न इस तरह से 200 प्रश्न स्टेनो एग्जाम में पूछे जाते हैं

पढ़ें-  दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स । मेडिकल डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद

स्टेनोग्राफर एग्जाम समय 2 घंटे का होता है और विकलांगों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है।

Steno Skill exam

Skil exam में जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेता है फिर उसका टाइपिंग skill की टेस्ट करने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है इसमें अभ्यर्थी को हिंदी या इंग्लिश में शब्द प्रति मिनट टाइपिंग करने के लिए दिया जाता है यानी कि 1 मिनट में 100 शब्द जैसे एक मानक शब्द का संख्या का निर्धारण किया जाता है इसे एक निर्धारित समय में पूर्ण करना होता है ।

स्टेनोग्राफर सिलेबस (syllabus for stenographer)

स्टेनोग्राफर सिलेबस में सामान्य तर्क बुद्धि सामान्य जागरूकता अंग्रेजी जैसे विषयों के सवाल पूछे जाते हैं

इंग्लिश में व्याकरण आधारित सवाल

ग्रामर

एक्टिव एंड पैसिव वॉइस

डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट

फिल इन द ब्लैंक्स

वोकैबलरी

सामान्य जागरूकता में इतिहास भूगोल संविधान पुस्तकें सकें और लेखक की जानकारी

ऐसे ही तर्कशक्ति में जजमेंट डिसीजन मेकिंग, रिलेशनशिप इन सब का ज्ञान सिलेबस में शामिल है।

 स्टेनोग्राफर एग्जाम की तैयारी कैसे करें

ssc stenographer kaise bane

  • स्टेनोग्राफर बनने के लिए आप को पहले से ही तैयारी करनी होगी अपने तैयारी को एक टारगेट बनाकर करें
  • स्टेनो टाइपिंग की गति को बढ़ाने का अभ्यास करते रहना चाहिए इसके लिए आप किसी स्टेनो टाइपिंग संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।
  • करंट अफेयर को daily पढ़ते रहिए
  • टाइपिंग स्पीड पर पूरा फोकस रखना चाहिए
  • अंग्रेजी जैसे विषयों की तैयारी पहले से करें
  • पुराने सिलेबस को देखें और उसके हिसाब से भी स्टडी करें
  • पिछले साल आए हुए प्रश्नों को हल करें
  • आपस में ग्रुप बनाकर स्टडी करें
  • जो भी एग्जाम का सिलेबस है उसको क्रम से पूर्ण करते जाएं और कोई भी पॉइंट को बिल्कुल ना छोड़े
  • जो भी परीक्षा में शामिल पाठ्यक्रम है उसको अच्छी तरह से समझे
  • पढ़ाई के दौरान जो आपको कठिन प्रश्न लगता है उसे मार्क जरूर करें और उसे उसे अच्छे से समझ कर हल करें
  • कई बार एग्जाम में माइनस मार्किंग का प्रावधान है इसलिए प्रश्नों को हल करते समय अच्छे से देखें जो आप से हल नहीं हो रहा है उसे बाद में हल करें या अपने प्रश्नों के हिसाब से कुछ प्रश्नों को माइनस मार्किंग की वजह से छोड़ दें
  • एग्जाम में प्रश्नों को हल करने की गति को बढ़ाएं
  • रिजनिंग या तर्कशक्ति का अभ्यास पहले से करके रखें।
पढ़ें-  डीजल मैकेनिक कोर्स क्या है कैसे करे : योग्यता : जॉब : सैलरी की जानकारी

 स्टेनोग्राफर की सैलरी

स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है

जैसे अपने ऊपर में जाना कि स्टेनोग्राफर की भर्ती 2 ग्रेड में होती है सी और डी ग्रेड में तो उस हिसाब से भी उनको अलग-अलग वेतन दिया जाता है स्टेनोग्राफर का वेतन बहुत ही अच्छा होता है डी ग्रेड के स्टेनोग्राफर का वेतन 5200 से लेकर 20200 मिलते हैं वही ग्रेड सी पद के लिए सैलरी ग्रेड पर 9300 से 38800 तक मिलते हैं।

तो इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेनोग्राफर कैसे बने स्टेनोग्राफर क्या होता है स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें स्टेनोग्राफर से जुड़ी हुई जानकारी हिंदी में आप को शेयर किया जिस पर स्टेनोग्राफर डिटेल इन हिंदी हमने आपको विस्तार से बताया.

यह उपयोगी पोस्ट भी जरूर पढ़ें –

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और आपके सभी सवालों के जवाब स्टेनोग्राफर से जुड़े हुए आपको मिल गए होंगे.

अगर आपके इस पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल या कोई सुझाव होंगे तो आप हमें कमेंट करके जरूर शेयर करें।

स्टेनोग्राफर से जुड़े सवाल (FAQs)

Q.1 स्टेनोग्राफर का क्या काम होता है ?

स्टेनोग्राफर का मुख्य काम typing का ही होता है ।

Q.2 SSC stenographer क्या होता है ?

SSC भारत सरकार के विभिन्न विभागो मंत्रालयों मे आशुलिपिकों का पोस्ट होता है ।

Q.3 steno typing कितने दिनो मे सीख सकते हैं ?

यह स्वयम के अभ्यास के ऊपर निर्भर करता है लेकिन डेलि के अभ्यास से 2-3 महीनो मे सीख सकते है ।

Q.4 स्टेनो कितने प्रकार का होता है ?

स्टेनोग्राफी मे दो विधा होता है । English मे pitman तथा हिन्दी मे ऋषि पद्धति ।

Q.5 Stenography एडुकेशन क्वॉलिफ़िकेशन क्या होना चाहिए ?

स्टेनोग्राफी का पोस्ट हासिल करने के लिए एडुकेशन मे स्नातक योग्यता और स्टेनो मे 1 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए ।

WhatsApp Group Join Now

30 thoughts on “स्टेनोग्राफर कैसे बने high court stenographer kaise bane”

  1. Hi sir Mera name Anis hai Maine 2 year Shorthand Diploma kiya hai or graduation B. Com complete Kar ki hai CCC bhi ki hai typing Hindi and English dono aati hai ab Shorthand se job kaise mile

    Reply
  2. Sir main short hand hindi ka karta hun to kya main typing test english mein de sakta hun? Yaa fir hindi mein hi dena padega?

    Reply
  3. Dear sor I’m Rakesh Baghel from Raipur, sir 12th or Dca karke stenographer ban sakte hai…….?

    Reply
    • मिलता है सहायक ग्रेड का job हासिल कर सकते है

      Reply
  4. Sir maine 12 th pass aur itise shorthand ka certificate liya hai tho kya mhuje private job mili saktha hai kya steno k field mai

    Reply

Leave a Comment