DIG कैसे बने DIG की तैयारी कैसे करें

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 21/02/2024 by Avtar Singh

Dig ka full form kya hai dig kaise bane

Dig kaise bane : इस आर्टिकल के द्वारा आज आपको यही जानकारी जानने को मिलेगा कि डीआईजी कैसे बन सकते हैं अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करने की सोच रहे हैं तो यह एक बेस्ट करियर ऑप्शन होगा और यह एक बहुत ही अच्छे rank का पोस्ट है DIG ऑफिसर आपने तो फिल्मों में देखा होगा कि डीआईजी ऑफिसर का कितना पावर होता है और सभी के मन में यह विचार होता है कि मैं भी यह अफसर बनु ।

dig kaise bane dig ki taiyari kaise kare

तो ऐसे ही अगर आप में योग्यता है और पुलिस के रूप में आप कार्य करना चाहते हैं तो डीआईजी का पोस्ट बेस्ट पोस्ट है लेकिन यह बनने के लिए हमें क्या-क्या योग्यता लगती है कैसे पढ़ाई करनी पड़ती है इन सभी की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तब हम पहले से तैयारी करते हुए चलेंगे तब जाकर यह पोस्ट हमें हासिल होगा।  

लेकिन अगर कहीं इसकी जानकारी ही नहीं है और अचानक से यह बनेंगे यह सोचेंगे तो नहीं बन पाएंगे इसलिए जानकारी को जानना सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही जरूरी है

तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि

डीआईजी क्या है (What is a DIG)

डीआईजी पुलिस विभाग में एक पोस्ट होता है जैसे पुलिस प्रशासन में बहुत सारे रैंक के post होते हैं कॉन्स्टेबल से लेकर कमिश्नर तक और इसके बीच में बहुत सारे पुलिस के पोस्ट होते हैं वैसे ही यह भी है। 

DIG का rank भारतीय सेना में लगभग ब्रिगेडियर के रैंक के जैसा होता है डीआईजी रैंक के अधिकारी अपने कंधे पर गोरगेट पैच पहनते हैं जिस पर गहरे नीले रंग की पृष्ठभूमि होती है और उस पर सफेद रंग की एक लाइन होती है जैसे एसएसपी एक राज्य में कई सारे होते हैं वैसे ही डीआईजी भी हो सकते हैं एक राज्य में बहुत सारे डीआईजी हो सकते हैं।

डीआईजी कैसे बने (How to become a DIG)

भारत में ज्यादातर एडमिनिस्ट्रेशन नौकरियां दो तरीके से मिलती है या तो आप एग्जाम दिला सकते हैं और एग्जाम दिलाने के बाद आप वह जॉब हासिल कर सकते हैं या प्रमोशन लेकिन डीआईजी बनने के लिए कोई भी परीक्षा पास करके सीधे नहीं बना जा सकता है डीआईजी सिर्फ प्रमोट होकर ही बना जा सकता है।

पढ़ें-  बीकॉम के बाद क्या करें : बीकॉम करने के फायदे हैं : बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब

डीआईजी बनने के लिए सबसे पहले UPSC(संघ लोक सेवा आयोग) का एग्जाम दिलाना होता है या SPSC (राज्य लोक सेवा आयोग)का एग्जाम दिलाना होता है जब यह एग्जाम आप दिला लेंगे उसके बाद आप आईपीएस बन जाते हैं और आईपीएस के बाद आपकी पोस्टिंग SP के रूप में होती है फिर एसपी के रूप में 14 सालों तक काम करने के बाद डीआईजी के रूप में प्रमोशन दिया जाता है।

अगर आपने स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम दिया है तो आपकी पोस्टिंग डीएसपी के रूप में होगी और डीएसपी में लगभग 10 से 15 साल काम करने के बाद एसपी बन जाते हैं फिर 14 साल में प्रमोट होकर dig का पोस्ट हासिल कर सकते हैं।

डीआईजी का फुल फॉर्म क्या होता है 

Full form of dig

यह तो थी डीआईजी बनने के बारे में जानकारी लेकिन डीआईजी का फुल फॉर्म क्या होता है आइए जानते हैं

DIG ka full form in hindi

डीआईजी का फुल फॉर्म हिंदी में पुलिस उपमहानिरीक्षक होता है.

DIG ka full form in English

डीआईजी का फुल फॉर्म इंग्लिश में डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल होता है.

D – Deputy

I – Inspector

G – General of Police

डीआईजी बनने के लिए आवश्यक योग्यता 

Education Qualification of dig

चलिए अब देखते हैं यह बनने के लिए हमें क्या-क्या आवश्यक योग्यता चाहिए और क्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए

डीआईजी बनने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना बहुत ही जरूरी है ग्रेजुएशन किसी भी विषय में हो कितने प्रतिशत का हो चल जाएगा यानी कि उम्मीदवार के पास कोई भी ग्रैजुएट डिग्री स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है

डीआईजी बनने के लिए एज लिमिट  

Age for DIG

डीआईजी बनने के लिए एज लिमिट में हर स्टेट अपनी काउंसिल के हिसाब से अलग-अलग जाति वर्ग के हिसाब से आयु सीमा में छूट देती है जैसे कुछ राज्य में 21 से 30 साल की आयु सीमा होती है लेकिन कुछ राज्यों में st, sc उम्मीदवार को 5 साल की छूट मिलती है इसी तरह से अगर आप यूपीएससी का एग्जाम दिलाते हैं तो उसमें राष्ट्रीय स्तर के हिसाब से उम्र सीमा में छूट मिलती है और पीएससी दिलाते हैं तो राज्य के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलती है।

पढ़ें-  PCS क्या है l pcs कैसे करे l pcs की पढाई कैसे करे l pcs ऑफिसर की जानकारी

डीआईजी फिजिकल रिक्वायरमेंट 

DIG Physical Requirment में पुरुष उम्मीदवार को उसकी ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए कुछ राज्यों के हिसाब से भी हाइट में भी छूट होती है जो की 160 सेंटीमीटर का एसटी एससी के हिसाब से होता है.

Male chest

मेल चेस्ट यानि सीना 84 सेंटीमीटर का होना चाहिए अगर 84 सेंटीमीटर का सीना नहीं है तो रिजेक्ट हो जाएंगे इसलिए आप यह जानकारी पहले से देख ले की स्टेट के हिसाब से चेस्ट की लंबाई कितना निर्धारित किया गया है फिर उसकी तैयारी करते रहे।

फीमेल हाइट 

फीमेल हाइट में 150 से.मी.होना चाहिए यदि आप एसटी एससी से संबंधित है तो इसमें छूट के हिसाब से 145 सेंटीमीटर होता है।  

फीमेल चेस्ट 75 से 80 के बीच होना चाहिए यह भी राज्यों के हिसाब से निर्धारित होता है एक बार जरूर इसकी भी जानकारी देखें

डीआईजी की पढ़ाई कैसे करें 

डीआईजी एक्जाम प्रोसेस 

डीआईजी बनने के लिए आपको यूपीएससी की तैयारी बहुत पहले से शुरू कर देनी होगी या स्टेट पीएससी की तैयारी इन दोनों के द्वारा यह बना जा सकता है।  

यह exam तीन चरणों में होता है

Preliminary exam

Main Exam

Interview

इन तीनों को फाइट करने के बाद बना जा सकता है प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान आधारित सवाल पूछे जाते हैं जिसमें बहुत सारे विषय होते हैं

मुख्य परीक्षा में एक विषय केंद्रित एग्जाम होता है इन दोनों में पास करने के बाद ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता अगर आप इंटरव्यू में भी अच्छे से अंक लाते है तब आपको फिजिकल टेस्ट के लिए इनवाइट किया जाता है इन फिजिकल टेस्ट में पास करने के बाद ही SP या DSP का पोस्ट दिया जाता है जिसके 10 से 15 वर्षों के बीच में प्रमोट करके डीआईजी का पोस्ट दिया जाता है।

पढ़ें-  SDO क्या है : SDO ऑफिसर कैसे बने : योग्यता : उम्र सीमा

पीएससी में कितनी बार प्रयास कर सकते हैं

यह सवाल बहुत से लोगों का होता है तो यूपीएससी में आप अगर जनरल कैटेगरी के हैं तो 6 बार, ओबीसी 9 बार ST , SC अनलिमिटेड बार यूपीएससी का प्रयास कर सकते हैं।

डीआईजी सैलरी

अगर सैलरी को देखें तो डीआईजी की सैलरी विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती है छठवां वेतनमान के हिसाब से सैलरी 40000 से लेकर 70000 तक होती थी इसके अलावा और सुविधाएं मिलती थी लेकिन सातवां वेतनमान लागू होने के पश्चात सैलरी 100000 से लेकर 200000 के बीच होती है अगर कोई उम्मीदवार DIG बनता है तो वह 3 साल में प्रमोट होकर IG बन जाता है।

सवाल जवाब

DIG ऑफिसर की पहचान कैसे करें

डीआईजी की वर्दी पर कंधे पर तीन सिल्वर स्टार और एक अशोक स्तंभ होता है और उसके नीचे आईपीएस लिखा रहता है।

तो यह थी जानकारी dig बनने के बारे में अगर आपके डीआइजी से जुड़े हुए और कोई सवाल होंगे या पुलिस रैंक के बारे में और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवालों को कमेंट के द्वारा जरूर शेयर करें।

यह भी जरूर जाने –

SP कैसे बने इसकी तैयारी कैसे करे

CBI ऑफिसर कैसे बनते है

CRPF कैसे जॉइन करे

SDO क्या होता है

12 वी के बाद SI कैसे बने

ACP का full form क्या होता है इसके क्या पावर होता है

 यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं इसे शेयर करने के लिए आप नीचे बने सोशल मीडिया बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

11 thoughts on “DIG कैसे बने DIG की तैयारी कैसे करें”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है DIG बनने के लिए । ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहे

    Reply

Leave a Comment