होमगार्ड कैसे बने : योग्यता : उम्र : सिलेबस : कैसे तैयारी करे

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 21/02/2024 by Avtar Singh

Home guard की पढाई कैसे करे

होमगार्ड क्या होता है : होमगार्ड कैसे बने : होमगार्ड की जानकारी हिंदी में अगर आपका भी होमगार्ड से जुड़े हुए सवाल है तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको होमगार्ड कैसे बने होमगार्ड की तैयारी कैसे करें होमगार्ड में अपना करियर कैसे बनाएं इसकी जानकारी को बताएंगे

अगर आप होमगार्ड बनना चाहते हैं या आप किसी को होमगार्ड के बारे में सलाह देना चाहते हैं तो होमगार्ड से जुड़े हुए सभी सवालों की जानकारी आपको होना बहुत ही जरूरी है

अपने कई बार चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की मदद करते पाए होंगे पुलिस की सहायता करते हुए खाकी वर्दी में लोगों को देखा होगा और शायद आपने पुलिस भी समझ लिया होगा लेकिन वह पुलिसकर्मी नहीं होते हैं वह होमगार्ड होते हैं हम आपको आज होमगार्ड के बारे में जानकारी को बताएंगे

how to become a home guard

होमगार्ड के वर्दी का रंग तो खाकी होता है लेकिन कई लोग उसे पुलिस ही समझ लेते हैं इस आर्टिकल में आपको होमगार्ड बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यता की जरूरत होगी इसकी जानकारी आपको मिलेगी

Home guard kya hai 

होमगार्ड क्या होता है : अगर यह सवाल है तो होमगार्ड भारत की पैरामिलिट्री फोर्स है यह एक स्वयंसेवी फोर्स होता है जो भारत में पुलिस बल के सहयोग के लिए होती है 1965 में भारत चीन युद्ध के बाद इस फोर्स का पुनर्गठन किया गया था इससे पहले केवल इसकी कुछ यूनिट ही बनाया गया था

इस बल के जवानों का चुनाव नागरिक, पेशेवर ऐसे ही किया जाता है इसमें 18 से 50 वर्ष के बीच की कोई भी उम्र का कैंडिडेट या स्टूडेंट को भी या किसान होमगार्ड हो सकता है जो समाज में भलाई का काम करना चाहते हैं वह होमगार्ड का कार्य करते हैं सबसे पहले होमगार्ड की स्थापना मुंबई प्रेसिडेंसी में की गई थी इसके बाद कई राज्यों द्वारा इस कोर्स की अवधारणा को अपनाया गया चीन के साथ युद्ध के बाद 1962 में होमगार्ड का पुनर्गठन किया गया था

होमगार्ड को सिविल सोसाइटी के विभिन्न प्रशिक्षण में भर्ती किया जाता है जो हमारे समुदाय के बेहतर के लिए कार्य करते हैं यह समय के साथ कार्य करते हैं 18 से 50 वर्ष के उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक होमगार्ड का कार्य या इसकी नौकरी कर सकता है

होमगार्ड का मुख्य कार्य आंतरिक स्थितियों का रखरखाव, पुलिस की मदद करना, किसी घटना जैसे हवाई हमला में, आग में, चक्रवात,महामारी के समय मदद करना होता है

होमगार्ड का फुल फॉर्म क्या है

Home Guard Full form

होमगार्ड का फुल फॉर्म गृह रक्षक ही होता है जो एक भारतीय अर्धसैनिक बल है यह एक सुरक्षित बल होता है जिसे भारतीय पुलिस के सहायक के रूप में काम सौंपा जाता है

होमगार्ड कैसे बने

जिस किसी भी पोस्ट को हासिल करने के लिए एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा निर्धारित रहती है वैसे ही होमगार्ड बनने के लिए भी एक शैक्षणिक योग्यता यानी कुछ पात्रता मानदंड भी निर्धारित किया गया है अगर आप सब में यह योग्यता है तो आप होमगार्ड के आवेदन करके home guard बन सकते हैं

तो अगर होमगार्ड कैसे बने यह सवाल है तो इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित किया गया है अगर आप इनकी योग्यता को जान जाते हैं तो होमगार्ड आप बनने की इसकी पूरी तैयारी को कर सकते हैं

पढ़ें-  CBI Officer kaise bane,education,full form,salary kya hai

होमगार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

अब हम आपको बताते हैं कि होमगार्ड बनना चाहते हैं तो आपके पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित किया गया है उसके बाद ही यह योग्यता अगर आपने पूरी की है तभी उसके लिए आवेदन कर सकते हैं

होमगार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 

गृह रक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय होना जरूरी है इसके साथ-साथ उम्मीदवार को दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है तो होमगार्ड बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता में दसवीं पास योग्यता जरूरी है

आयु सीमा 

होमगार्ड में आयु सीमा 20 से 47 वर्ष पुरुष की होती है तथा महिला उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 47 वर्ष के बीच होना चाहिए इस उम्र सीमा के अंदर आने वाले उम्मीदवार ही होमगार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

होमगार्ड में लंबाई कितनी होनी चाहिए

होमगार्ड में पुरुष सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की लंबाई 162 सेंटीमीटर और अन्य सभी वर्गों के लिए लंबाई 157 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थी की लंबाई 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए

होमगार्ड के लिए पुरुष छाती

Male Chest for Home guard

सामान्य वर्ग के होमगार्ड पुरुष कैंडिडेट की छाती 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए और अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवार की छाती 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए होमगार्ड के लिए छाती की लंबाई होना बहुत ही जरूरी है तभी आप इसके लिए क्वालीफाई कर सकते हैं नहीं तो यह योग्यता नहीं होने पर ही रिजेक्ट कर दिया जाता है

होमगार्ड सिलेबस

Home Guard Syllabus in Hindi

होमगार्ड की परीक्षा को पास करने के लिए हमें इसके सिलेबस की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है अधिकतम स्टूडेंट होमगार्ड के लिए फॉर्म को भर देते हैं लेकिन उसकी सिलेबस के अनुसार तैयारी नहीं करते हैं जब आप कभी भी होमगार्ड का फॉर्म यानि आवेदन डालते हैं तो उसके सिलेबस के अनुसार ही तैयारी को करें

होमगार्ड का सिलेबस स्टूडेंट को पता होना चाहिए जब उसके फॉर्म को भरते हैं इसमें मुख्य रूप से 3 तरह के सवाल ही पूछे जाते हैं आप उसी के अनुसार ही तैयारी को करें

  • सामान्य हिंदी
  • जनरल नॉलेज
  • राज्य से संबंधित सवाल

अगर आप इस सिलेबस के अनुसार तैयारी करते हैं तो बड़ी आसानी से होमगार्ड की लिखित परीक्षा को पास कर पाएंगे होमगार्ड में लिखित परीक्षा दिया जाता है जिसमें इसी तरह के सवाल पूछा जाता है इन तीनों केटेगरी से ही सवाल आते हैं तो आप इसकी अच्छे से तैयारी करें

होमगार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

होमगार्ड की आवेदन करना बहुत ही आसान है आवेदन  करने के लिए अगर आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप है तो आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं आप मोबाइल के माध्यम से भी इसमें आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसका तरीका आपको मालूम होना चाहिए जब भी इसका नोटिफिकेशन निकलता है इसके वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन बड़ी आसानी से किया जा सकता है

जिस राज्य में होमगार्ड की भर्ती का वैकेंसी निकलता है जैसे राज्यों में व्यापम के माध्यम से निकलता है या कई राज्यों में इसके लिए अलग से वेबसाइट बनाया गया है तो साइट पर जाकर होमगार्ड के आवेदन किया जा सकता है

  • Step 1. सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • Step 2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद फॉर्म भरने के लिंक को क्लिक करें
  • Step 3. इस पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें उसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू करें
  • Step 4. फॉर्म भरने के लिए अपने पास एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर रखें सबसे पहले सभी डिटेल को अच्छे से भरने के बाद उस पर अपना डॉक्यूमेंट को स्कैन करें
  • Step 5. स्कैन करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर पेमेंट करें
  • Step 6. पेमेंट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसको सेव करके रख ले और अगर आपके पास डाउनलोड करके प्रिंट करने का ऑप्शन है तो आप प्रिंट भी करके रख सकते हैं
पढ़ें-  सेफ्टी ऑफिसर क्या है : सेफ्टी ऑफिसर कैसे बने : सेफ्टी कोर्स कैसे करें

इस तरह से आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा उसके बाद कुछ समय बाद इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा

आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर नहीं है तो मोबाइल के माध्यम से फॉर्म  भर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए इस जानकारी को जरूर पढ़ें

पढ़ें :- मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

होमगार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया

होमगार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया बहुत ही आसान है होमगार्ड में भर्ती होने के लिए मुख्य रूप से 2 तरह की चयन प्रक्रिया होती है जिसे पास होना बहुत ही जरूरी होता है

होमगार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा लिखित परीक्षा को पास करना होता है यह दोनों परीक्षाएं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है अगर उम्मीदवार इन दोनों चरणों को पास कर लेता है उसके बाद उसे अंत में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको होमगार्ड के रूप में नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है उसके बाद अभ्यर्थी को होमगार्ड की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है

होमगार्ड की ट्रेनिंग में क्या होता है

होमगार्ड में जवानों को ट्रेनिंग करने के लिए विभिन्न राज्यों के सेंट्रल सिविल डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है यहां पर होमगार्ड कर्मियों को ट्रेनिंग दिया जाता है होमगार्ड ट्रेनिंग में व्यक्तिगत और टीम ट्रेनिंग दोनों शामिल है

होमगार्ड की तैयारी कैसे करें

  • होमगार्ड अगर आप बनना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आपको शुरू से ही करनी होगी इसके लिए अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकें पढ़ते रहे
  • प्रतिदिन न्यूजपेपर और समाचार चैनलों के माध्यम से जानकारी लेते रहे
  • हिंदी भाषा पर ज्यादा ध्यान दे हिंदी व्याकरण की पढ़ाई करें
  • अपने गणितीय कौशल को बढ़ाने के लिए गणित की भी प्रैक्टिस करते रहें
  • अपना पढ़ाई के लिए टाइम टेबल निर्धारित करें
  • शारीरिक योग्यता के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस करते रहे दौड़ के अभ्यास करते रहे

अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारी अच्छे से करते हैं तो आप बेशक होमगार्ड की परीक्षा को पास कर पाएंगे जब इसका नोटिफिकेशन निकलता है आप इसके फॉर्म को भर कर इसकी तैयारी को और बढ़ा दे ताकि इसमें जल्दी से जल्दी सफल हो जाएं और इसके अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट की मदद से जानकारी को लेते रहे

होमगार्ड का वेतन

होमगार्ड को सैलरी कितनी मिलती है यह सवाल सभी के मन में होता है होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है होमगार्ड कितना कमाते हैं होमगार्ड का वेतन कितना मिलता है तो होमगार्ड को सैलरी विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग मिलता है कई जगहों पर होमगार्ड को प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती है जिसमें 300 से लेकर ₹700 प्रतिदिन सैलरी मिलती है इस तरह से देखा जाए तो होमगार्ड को 15 से लेकर 25000 तक की सैलरी मिलती है

पढ़ें-  BSSC क्या होता है : BSSC की तैयारी कैसे करें :

होमगार्ड का क्या काम होता है

होमगार्ड को हिंदी में गृह रक्षक कहते हैं तो सब यह सोचते हैं कि यह घर की रखवाली करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है होमगार्ड पुलिस फोर्स के साथ एक सहायक फोर्स के रूप में कार्य करते हैं यह कुछ स्थितियों में सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण और विशेष अवसरों के आवासों में भी तैनात होते हैं

होमगार्ड देश सेवा के ही कार्य करते हैं पुलिस सैनिक बलों का दल है जबकि होमगार्ड अर्धसैनिक बलों का दल है और यह एक सुरक्षित बल है होमगार्ड पुलिस के समकक्ष सहायक काम करते हैं जिसे जिस क्षेत्र में पुलिस दल की कमी रहती है उस क्षेत्र में होमगार्ड की नियुक्ति की जाती है

How to become a home guard : उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी होमगार्ड कैसे बने होमगार्ड की तैयारी कैसे करें होमगार्ड का सिलेबस क्या होता है यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपके मन में होमगार्ड से जुड़े हुए और भी किसी तरह की कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें

हम आपके सवालों से जुड़े हुए जवाब तुरंत शेयर करेंगे आप ऐसे ही किसी और अन्य पोस्ट के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं या अन्य कोई जॉब ऑप्शन के बारे में जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं

हम आपके कमेंट से जुड़े हुए आर्टिकल अपने इस वेबसाइट पर जरूर प्रकाशित करेंगे यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर सोशल मीडिया के द्वारा जरूर भेजें

» CSC Bank मित्र कैसे बने 

» लाइब्रेरियन कैसे बने क्या पढाई करे 

» छात्रावास अधीक्षक कैसे बने 

» लोको पायलट कैसे बने 

FAQs होमगार्ड से जुड़े हुए सवालों के जवाब

सवाल :-होमगार्ड के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

जवाब :-होमगार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता में 10 वीं पास होना जरूरी है दसवीं पास उम्मीदवार होमगार्ड के आवेदन कर सकते हैं

सवाल :-होमगार्ड में दौड़ कितनी होती है 2022?

जवाब :-इसमें कैंडिडेट को 18 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है

सवाल :-होमगार्ड में कितनी उम्र चाहिए?

जवाब :-होमगार्ड में आवेदक की उम्र 20 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए

सवाल :-होमगार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

जवाब :-होमगार्ड में डॉक्यूमेंट के रूप में दसवीं का मार्कशीट न्यूनतम योग्यता में होता है इसके साथ आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र और राज्य के हिसाब से यह सब दस्तावेज जरूरी होते हैं

सवाल :-होमगार्ड में कितनी लंबाई लेते हैं?

जवाब :-होमगार्ड में भर्ती की पुरुष लंबाई 162 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थी की लंबाई 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए

सवाल :-होमगार्ड में सबसे पहले क्या होता है?

जवाब :-होमगार्ड में सबसे पहले लिखित परीक्षा लिया जाता है इसके बाद शारीरिक परीक्षा होता है फिर इंटरव्यू उसके पश्चात ट्रेनिंग दिया जाता है

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment