एसएससी क्या है कैसे करे : SSC की तैयारी कैसे करें,उम्र सीमा,योग्यता,जॉब,सैलरी

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

SSC क्या है SSC की तैयारी कैसे करें : एसएससी की पूरी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं एसएससी का पूरा नाम क्या है और हम कैसे एसएससी कर सकते हैं एसएससी से जुड़े हुए सभी सवाल आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।

SSC kya hai ssc ki padhai kaise kare

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में कर्मचारियों के चयन और नियुक्ति के लिए यह एक भर्ती निकाय है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आपको एसएससी की तैयारी करनी चाहिए बहुत से युवा ऐसे होते हैं जो नौकरी की तैयारी तो कर रहे होते हैं लेकिन एसएससी के बारे में जानकारी नहीं जानते हैं और सोचते हैं कि :-

  • एसएससी क्या होता है 
  • एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं
  • एसएससी की पढ़ाई कैसे करें 
  • क्या 12वीं के बाद एसएससी में फॉर्म भर सकते हैं 
  • एसएससी के बाद कौन सा जॉब लगता है 
  • एसएससी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है 
  • एसएससी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

एसएससी कैसे होता है

इस तरह से बहुत सवाल युवाओं के मन में होते हैं और उन्हें यह क्लियर नहीं होते हैं तो इसके बारे में वह चूक जाते हैं और बेहतर जानकारी नहीं होने के कारण इसका फॉर्म नहीं भर सकते हैं पाते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा एसएससी के बारे में एक कंप्लीट जानकारी बताएंगे आप इस जानकारी को पूरी तरह से पढ़ें अगर कोई पॉइंट जो आप जानना चाहते हैं वह हमसे छूट जाता है तो आप उसे हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके डाउट को क्लियर कर पाएं आइए जानते हैं एसएससी के बारे में जानकारी।

SSC क्या है What is SSC in Hindi

SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग एक ऐसा सरकारी विभाग है जो विभिन्न प्रकार की सरकारी विभागों में हर साल लोगों को चयनित करने के लिए परीक्षा लेता है जब कोई भी विभाग में वैकेंसी निकलती है तो एसएससी विभागीय परीक्षा लेकर उसका चयन करने की सभी प्रक्रिया को करता है।

SSC full form in hindi

एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग होता है

SSC full form in english

एसएससी फुल फॉर्म इन इंग्लिश स्टाफ सिलेक्शन कमिशन होता है

एसएससी की पूरी जानकारी हिंदी में 

एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग भारत में एग्जाम करवाता है और विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की नौकरी के लिए चयन करता है एसएससी के एग्जाम भी केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है और यह केंद्र सरकार का ही संस्थान है जब भी कोई वैकेंसी निकलती है तो एसएससी द्वारा उसके लिए एग्जाम लिया जाता है।

SSC के लिए Qualification 

एसएससी के लिए योग्यता परीक्षा में 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है कई सरकारी विभाग में यह योग्यता अलग-अलग पदों के हिसाब से स्नातक भी होता है।

एसएससी के लिए पोस्ट के हिसाब से अनिवार्य योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट से बैचलर डिग्री प्राप्त करना होता है।

पढ़ें-  Mining officer kaise bane । Mining Engineer कैसे बने

एसएससी के लिए एज लिमिट 

SSC age limit

कर्मचारी चयन आयोग में कई तरह के पोस्ट में भर्ती लिया जाता है यह पोस्ट छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक होता है इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

एसएससी में क्या होता है 

एसएससी कर्मचारी चयन आयोग होता है जो कि कर्मचारियों की भर्ती लेता है एसएससी द्वारा हर लेवल का एग्जाम लिया जाता है जैसे हायर सेकेंडरी लेवल का एग्जाम सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एग्जाम जूनियर इंजीनियर का एग्जाम इस तरह से एसएससी द्वारा हर लेवल का एग्जाम लिया जाता है।

  • SSC CGL (Combined Graduate Level Exam)
  • SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam)
  • SSC CPO (Central Police Organization)
  • SSC JE (Junior Engineer)
  • SSC GD (General Duty)
  • SSC MTS (Multitasking Staff)
  • SSC Stenographer

SSC exam pattern

एसएससी एग्जाम पैटर्न अलग-अलग प्रकार का होता है हम यहां पर आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके बारे में एग्जाम पैटर्न बता रहे हैं।

SSC CGL Tier-I Exam 

Serial No.SectionsNo. of QuestionsTotal MarksTime Allotted
1General Intelligence and Reasoning2550A cumulative time of 60 minutes  
2General Awareness2550
3Quantitative Aptitude2550
4English Comprehension2550
Total100200
SSC CGL Tier 2 Paper 1 Exam Pattern
SessionsSectionsModuleSubjectNo. of QuestionsMarksWeightageDuration
Session ISection IModule-IMathematical Abilities309023%1 hour
Module-IIReasoning and General Intelligence309023%
Section IIModule-IEnglish Language and Comprehension4513535%1 hour
Module-IIGeneral Awareness257519%
Section IIIModule-IComputer Knowledge Test2060Qualifying15 minutes
Session IIModule-IIData Entry Speed Test One Data Entry TaskQualifying15 minute
SSC CGL Tier 2 Paper 2 & 3 Exam Pattern
PaperSectionNo. of questionMaximum MarksDuration
Paper IIStatistics1002002 hours
Paper IIIGeneral Studies (Finance and Economics)1002002 hours

एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं

SSC subject list 

  • गणित
  • अंग्रेजी/ हिंदी
  • Current Affairs
  • निबंध लेखन
  • सामान्य योग्यता
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य ज्ञान
  • Quantitative Aptitude.

एसएससी की परीक्षा कब होती है 

एसएससी द्वारा समय-समय पर भर्ती परीक्षा लिया जाता है भारत सरकार के विभिन्न विभागों की भर्ती का चयन एसएससी द्वारा किया जाता है  इसकी अधिक जानकारी इसके ऑफिशल वेबसाइट से ही लिया जा सकता है अगर आप किसी वैकेंसी के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं एसएससी भर्ती के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इसका ऑफिशल वेबसाइट से इसकी जानकारी को ले सकते हैं।

एसएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं 

एसएससी में जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर ,ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजन क्लर्क हिंदी प्राध्यापक, चपरासी,इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे बहुत सारे पोस्ट होते हैं और इसका एग्जाम एसएससी के द्वारा लिया जाता है।

आइए जानते हैं कि एसएससी के द्वारा और कौन-कौन से पोस्ट एग्जाम लिया जाता है।

SSC post exam list

  • Stenographer
  • Junior Engineer (Mechanical)
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  • Divisional Accountant
  • Auditor
  • Accountant/ Junior Accountant
  • Tax Assistant
  • Senior Secretariat Assistant
  • Compiler (Registrar General of India)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  • Constable
  • Sub Inspector
  • Inspector
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant
  • Central Excise Inspector
  • Junior Engineer (Civil)
  • Junior Engineer (Electrical)
  • Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)

एसएससी में कौन-कौन से विभाग होते हैं

एसएससी में बहुत सारे विभागों की भर्ती लिया जाता है जैसे CRPF, CISF, CAG, CGDA, BSF, IB, CSS इसी तरह से देश के हर बड़े से बड़े विभागों में एसएससी के द्वारा भर्ती लिया जाता है।

  • Sashastra Seema Bal (SSB)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Indian Foreign Service
  • Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI)
  • President’s Secretariat
  • Central Secretariat
  • Department of Posts (DoP)
  • M/o Environment & Forests and Climate Change
  • Central Water Commission (CWC)
  • Central Water Power Research Station (CWPRS)
  • Directorate General Quality Assurance (DGQA)
  • National Technical Research Organisation (NTRO)
  • Central Hindi Training Institute (CHTI)
  • Directorate General Border Roads Organization (BRO)
  • Military Engineer Services (MES)
  • M/o Power
  • Central Public Works Department (CPWD)
  • M/o Mines
  • Comptroller and Auditor General (CAG)
  • Central Vigilance Commission (CVC)
  • Controller General of Accounts (CGA)
  • Assam Rifles (AR)
  • Controller General of Defence Accounts (CGDA)
  • Indo Tibetan Border Police (ITBP)
  • Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)
  • Special Security Force (SSF)
  • Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
  • Border Security Force (BSF)
  • Registrar General of India
  • Central Bureau of Investigation (CBI)
  • Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  • Intelligence Bureau (IB)
  • Central Bureau of Narcotics (CBN)

एसएससी में सैलरी कितनी मिलती है

एसएससी में सैलरी पोस्ट के हिसाब से मिलती है इसमें सैलरी 20,000 से लेकर ₹150000 तक की सैलरी पैकेज मिलती है यह सैलरी पैकेज अनुभव के साथ और बढ़ते जाती है तो सैलरी आपके द्वारा हासिल किए गए पोस्ट के हिसाब से मिलती है क्योंकि इसमें छोटे पोस्ट से लेकर उच्च श्रेणी तक के पोस्ट भी एसएससी द्वारा भर्ती लिया जाता है।

12वीं के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें

12th के बाद ssc कैसे करे

SSC तैयारी करने के लिए आप टाइम टेबल बना कर पढ़ें कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस रखें और रोजाना सभी विषयों की प्रैक्टिस करें अंग्रेजी और गणित विषय पर विशेष ध्यान दें और रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई जरूर करें तो आप एसएससी की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

घर बैठे एसएससी की तैयारी कैसे करें

  • टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ें
  • गणित और अंग्रेजी विषय पर फोकस करें
  • नोट्स बना कर पढ़ें
  • रोजाना 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करें
  • भरपूर नींद लें
  • समाचार मैगजीन न्यूज़पेपर पढ़ें रो
  • जाना प्रैक्टिस करें
  • कमजोर विषय पर विशेष फोकस करें
  • अपने जनरल नॉलेज को बढ़ाते रहें।

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन सी है

एसएससी की तैयारी के लिए आर एस अग्रवाल पब्लिकेशन का बुक, लुसेंट पब्लिकेशन जैसे बुक बहुत ही बेस्ट रहते हैं हम आपको नीचे कुछ लिस्ट शेयर करें इस लिस्ट को देखकर आप आइडिया लगा सकते हैं कि कौन सा बुक बेस्ट रहता है।

SSC की तैयारी के लिए बेस्ट बुक 

BooksSubjectAuthor/Publication
Quantitative Aptitude for Competitive ExaminationsQuantitative AptitudeR.S. Aggarwal
Analytical ReasoningReasoning PaperMK Pandey
Quick Learning Objective General EnglishEnglish sectionRS Aggarwal
SSC MathematicsMathRakesh Yadav Reader Publication
LucentGeneral AwarenessLucent Publication
BooksSubjectAuthor/Publication
Fast Track Objective ArithmeticQuantitative AptitudeRajesh Verma (Arihant)
A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal ReasoningReasoning PaperRS Aggarwal
Objective General EnglishEnglish sectionSP Bakshi (Arihant)
Play with Advanced MathMathAbhinay Sharma
SSC General Knowledge SmartBook In EnglishGeneral AwarenessTestbook
SSC CGL Book list for General Reasoning 
BooksAuthor/Publications
Puzzle ManiaOliveboard
A modern approach to verbal and non-verbal reasoningS.Chand and sons
ReasoningKiran Publications
ReasoningRakesh Yadav Readers Publication
Perfect Verbal ReasoningAjay Chauhan
Verbal and Non Verbal ReasoningDisha Publication

इस तरह से आप एसएससी की तैयारी कर सकते हैं हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा एसएससी के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने का प्रयास किया है अगर हमसे कोई पॉइंट छुट जाता है तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ 

एसएससी से क्या बनते हैं?

एसएससी के द्वारा बहुत सारे विभागों में बड़े से बड़े पोस्ट पर exam के द्वारा जॉब हासिल कर सकते हैं एसएससी के द्वारा आप जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर, चपरासी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे पोस्ट हासिल कर सकते हैं।

एसएससी कैसे क्लियर करें?

एसएससी क्लियर करने के लिए आपको इसकी पढ़ाई शुरू से करनी होंगी और शुरू से ही अगर आप टाइम टेबल बनाकर स्टेप बाय स्टेप पढ़ते हैं और उसके सभी विषय पर फोकस करते हैं तो आप इसे आसानी से क्लियर कर पाएंगे।

एसएससी में कौन सी पढ़ाई होती है? 

एसएससी के अंतर्गत सभी विषय की पढ़ाई करनी होती है एसएससी में आप गणित अंग्रेजी रिजनिंग सामान्य ज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई करनी होती है।

एसएससी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी होती है?

एसएससी के द्वारा लिए जाने वाले भर्ती में सभी पोस्ट बहुत ही अच्छे हैं अगर आपके क्वालिफिकेशन ज्यादा है और आप बेहतर पोस्ट हासिल करना चाहते हैं तो इसमें बड़े से बड़े पोस्ट भी शामिल है अगर आप सामान्य पोस्ट चाहते हैं तो इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर चपरासी से भी लेकर छोटे पोस्ट भी शामिल हैं।

एसएससी के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

एसएससी में भर्ती के लिए प्रतिशत अनिवार्य नहीं है अगर आप 12वीं में भी सामान्य प्रतिशत है या स्नातक में भी सामान्य प्रतिशत है तब भी आप एसएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें मुख्यतः आपको एसएससी का एग्जाम क्लियर करना होता है अगर आपने एसएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment