एसएसबी हेड कांस्टेबल कैसे बने l सिलेबस,योग्यता,उम्र सीमा,चयन प्रक्रिया क्या है

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

एसएसबी हेड कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें

SSB Head Constable detail in hindi : एसएसबी हेड कांस्टेबल क्या होता है : SSB Head Constable salary : एसएसबी हेड कांस्टेबल सिलेबस

ssb me constable kaise bane

एसएसबी हेड कांस्टेबल कैसे बने : हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो देश की सेवा करना चाहते हैं और जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं पुलिस विभाग के अंतर्गत ऐसे बहुत सारे पोस्ट आते हैं लेकिन अगर आप एसएसबी के अंतर्गत head constable बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है क्योंकि इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको जानकारी शेयर करेंगे कि एसएसबी हेड कांस्टेबल कैसे बने एसएसबी हेड कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें और एसएसबी हेड कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा क्या होता है इन सभी की जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे

यदि आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं इसमें सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा पोस्ट है आप राष्ट्रीय स्तर पर हेड कांस्टेबल बन सकते हैं

Ssb ka full form hindi

एसएसबी का फुल फॉर्म हिंदी में सशस्त्र सीमा बल होता है

हमें इसमें जाने के लिए इसकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है अगर हमें इसकी अच्छे से जानकारी नहीं है तो हम यह नहीं बन पाएंगे इसकी परीक्षा कब होती है इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है इन सभी की जानकारी होना हमें बहुत ही जरूरी है

एसएसबी हेड कांस्टेबल कैसे बने

SSB Head Constable केवल बनने के लिए हम एक शैक्षणिक योग्यता रखनी होगी इस शैक्षणिक योग्यता को रखने के बाद ही हम एसएसबी हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर हम यह शिक्षण योग्यता और आयु सीमा रखते हैं तो है एसएसबी में हेड कांस्टेबल बन सकते हैं

पढ़ें-  NSG commando कैसे बने-योग्यता,सैलरी,ट्रेनिंग सभी जानकारी पढ़ें

एसएसबी के लिए शैक्षणिक योग्यता

एसएसबी एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए

एसएसबी हेड कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
  • इसके साथ में कंप्यूटर की टाइपिंग का ज्ञान भी जरूरी है इसके लिए अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना आवश्यक है

हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा

age limit for ssb head constable

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम एवं 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए इसमें एससी और एसटी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छुट  दिया जाता है इस तरह से आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रहता है

यह पोस्ट पढ़ें :- CRPF कैसे ज्वाइन करे

SSB हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन शुल्क कितना होता है

एसएसबी हेड कांस्टेबल में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को लगभग ₹100 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होता है वहीं पर एससी और एसटी और महिला उम्मीदवार का शुल्क मुक्त रहते हैं

एसएसबी हेड कांस्टेबल फिजिकल योग्यता

Ssb Head Constable Fiteness Test

  • पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • छाती का फुलाव 70 से 82 सेंटीमीटर
  • रनिंग 14 मिनट में 3.2 किलोमीटर होना चाहिए और लम्बी कूद होता है.

ssb women फिटनेस टेस्ट

  • महिला उम्मीदवार की लंबाई 157 सेंटीमीटर और लंबी कूद
  • दौड़ 14 मिनट में 3.2 किलोमीटर होनी चाहिए

Ssb Head Constable की चयन प्रक्रिया क्या है

एसएसबी हेड कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया कैसे होती है

Ssb Head Constable की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले

  • फिजिकल टेस्ट,फिटनेस टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट पास करना होता है
  • मेडिकल टेस्ट और मार्कशीट आदि की जांच किया जाता है
पढ़ें-  LDC कैसे बने l LDC के लिए योग्यता l LDC के कार्य l एलडीसी की सैलरी क्या होती है

उसके बाद Ssb Head Constable की नियुक्ति कर दिया जाता है

Ssb Head Constable exam pattren क्या है

Ssb Head Constable exam detail in hindi

एसएसबी हेड कांस्टेबल में हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह के परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें समय सीमा 2 घंटे की होती है और इस पर 100 बहुविकल्पी सवाल पूछे जाते हैं सही जवाब पर एक अंक दिया जाता है और गलत जवाब पर किसी भी तरह का माइनस मार्किंग नहीं किया जाता है

उसके बाद इसमें पास होने के बाद रेंक निर्धारित किया जाता है

Ssb Head Constable exam syllabus

विषय  अंक 
सामान्य ज्ञान 25 अंक
गणित 25 अंक
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी 25 अंक
सामान्य तार्किक योग्यता 25 अंक
कुल 100 अंक 

SSB हेड कांस्टेबल की सैलरी

इसमें सैलरी pay level-4 की होती है जिसमें 25500 से लेकर ₹80000 प्रति माह तक सैलरी इस पर दिया जाता है

Ssb Head Constable कैसे बने Faqs

Q.1-एसएसबी हेड कांस्टेबल क्या है ?

Ans- सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल यह मुख्य पोस्ट होता है जैसे सामान्य पुलिस प्रशासन विभाग में कांस्टेबल का पोस्ट होता है लेकिन यहां सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल का पोस्ट होता है

Q.2 Ssb Head Constable में पहले क्या होता है ?

Ans – एसएसबी हेड कांस्टेबल में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक परीक्षा लिया जाता है

Q.3 Ssb Head Constable फिजिकल टेस्ट में क्या होता है ?

Ans – एसएसबी फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार की ऊंचाई, लंबी कूद, ऊंची कूद और दौड़ जैसे फिजिकल टेस्ट लिए जाते हैं.

Q.4 Ssb Head Constable का वेतन क्या होता है? 

पढ़ें-  वेहिकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने मोटर बीमा एजेंट कैसे बने

Ans – एसएसबी कांस्टेबल में वेतन पे level-4 होता है जो 25500 से 80000 प्रति माह तक होता है

Q.5 एसएसबी हेड कांस्टेबल में कितनी हाइट होनी चाहिए?

Ans – एसएसबी हेड कांस्टेबल में ऊंचाई पुरुष उम्मीदवार की 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की 157 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए.

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको जानकारी शेयर किया कि एसएसबी में हेड कांस्टेबल कैसे बने एसएसबी हेड कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें एसएसबी हेड कांस्टेबल का सिलेबस क्या होता है इस तरह से इस जानकारी को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप को शेयर किया

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको एसएसबी से जुड़े हुए और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेजे हम आपके सवालों का तुरंत रिप्लाई देंगे

इन पोस्ट के बारे में पढ़ें :-

ASI कैसे बने  डिप्टी कलेक्टर की तैयारी कैसे करे 
फारेस्ट गार्ड कैसे बनते है क्या पढाई करे  DIG कैसे बने 
SP की job कैसे हासिल करे  SDO क्या होता है कैसे बने 
सब इंस्पेक्टर कैसे बने  ACP की पढाई कैसे करनी चाहिए 
MSW कोर्स क्या होता है  CFA कोर्स की जानकारी 

आप ऐसे ही किसी और पोस्ट पर आर्टिकल चाहते हैं या आपके और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को भी हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं

ऐसे ही नए-नए पोस्ट के बारे में जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट www.safltasutra.in को गूगल पर सर्च करके भी हमारे साइट तक सीधे पहुंच सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “एसएसबी हेड कांस्टेबल कैसे बने l सिलेबस,योग्यता,उम्र सीमा,चयन प्रक्रिया क्या है”

Leave a Comment