SSB ड्राइवर कैसे बने-योग्यता,उम्र,सैलरी,कैसे आवेदन करे,कैसे पढाई करे

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

एसएसबी ड्राइवर कैसे बने : अगर आप भी सशस्त्र सीमा बल में ड्राइवर बनना चाहता है तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको एसएसबी ड्राइवर कैसे बने इसके बारे में बताएंगे सशस्त्र सीमा बल यानि ssb गृह मंत्रालय के तहत आने वाले विभाग है समय-समय पर भारत सरकार द्वारा एसएसबी में ड्राइवर भर्ती निकलते रहता है लेकिन अधिकतम लोगों को नहीं पता होता है ssb ड्राइवर कैसे बन सकते हैं उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए एसएसबी ड्राइवर का चयन कैसे होती है तो इस जानकारी को हम आपको यहां पर शेयर करेंगे एसएसबी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए एसएसबी ड्राइवर के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए।

ssb driver kaise bane

अगर आप भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सशस्त्र सीमा बल में शामिल होना चाहते हैं और उस पर आप ड्राइवर बनना चाहते हैं तो इस जानकारी को जरूर जाने और उसकी तयारी करके अपनी ड्राइवर पोस्ट हासिल कर सकते हैं।

एसएसबी ड्राइवर कैसे बने

एसएसबी ड्राइवर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता में दसवीं पास के साथ-साथ हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए इसके बाद एसएसबी ड्राइवर की भर्ती परीक्षा में आवेदन करके चार चरण की परीक्षा को पास करके आप SSB ड्राइवर बन सकते हैं।

एसएसबी ड्राइवर के लिए कौन पात्र है

एसएसबी ड्राइवर के लिए पात्रता की जानकारी के लिए देखते हैं एसएसबी ड्राइवर बनने के लिए किस-किस तरह की योग्यता उम्र सीमा और इसका आवेदन प्रक्रिया क्या है इसकी जानकारी को जानते हैं।

पढ़ें-  रोजगार सेवक कैसे बने : रोजगार सहायक के लिए योग्यता,वेतन,कार्य

SSB Driver Education Qualification

एसएसबी ड्राइवर एजुकेशन क्वालिफिकेशन की योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है और दसवीं पास के साथ-साथ हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

एस एस बी ड्राइवर आयु सीमा क्या होनी चाहिए

SSB Driver age limit

इसमें ड्राइवर के लिए आयु सीमा में न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए इसमें आयु सीमा में जाति वर्ग के हिसाब से छूट भी दिया जाता है जैसे कि एससी, एसटी के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है जनरल कैटेगरी में आयु सीमा में कोई छूट नहीं रहता है इस तरह से देखें तो आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होना चाहिए।

ssb driver के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क

इसमें आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी का ₹50 रहता है लेकिन ST और SC उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं रहता हैं।

एसएसबी ड्राइवर भर्ती चयन प्रक्रिया कैसे होती है

एसएसबी ड्राइवर की चयन प्रक्रिया 4 स्टेप में पूरा होता है इन चारों स्टेप को पूरा करने के बाद एसएसबी ड्राइवर बना जा सकता है।

  • फिजिकल टेस्ट
  • प्रैक्टिकल टेस्ट
  • राइटिंग टेस्ट
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता है इस पर फिटनेस का टेस्ट दिया जाता है इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे अन्य गतिविधि भी शामिल है इस तरह से उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट सबसे पहले लिया जाता है फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उनके ड्राइविंग का प्रैक्टिकल टेस्ट दिया जाता है।

जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट को पास कर लेते हैं उसके बाद प्रैक्टिकल टेस्ट में ड्राइविंग का प्रैक्टिकल लिया जाता है अगर आप ड्राइवर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है ड्राइविंग टेस्ट को पास करने के बाद अगला राइटिंग टेस्ट होता है जिस पर एग्जाम होता है।

पढ़ें-  BHM कोर्स क्या है कैसे करें : BHM course details in hindi

राइटिंग टेस्ट में एग्जाम लिया जाता है जो 50 अंकों का सवाल इस में पूछे जाते हैं इस एग्जाम को पास करने के बाद मेडिकल एग्जाम लिया जाता है।

ऊपर में दिए गए सभी स्टेप को पूरा करने के बाद अंत में मेडिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट लिया जाता है कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट है कि नहीं है उसमें किसी भी तरह की कोई कमी या बीमारी जैसे कोई लक्षण है कि नहीं है इस तरह से अन्य मेडिकल जांच भी उम्मीदवार का किया जाता है इस जांच को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को एसएसबी ड्राइवर की पोस्ट पर आदेश दे दिया जाता है।

एसएसबी ड्राइवर के लिए कैसे अप्लाई करें

एसएसबी ड्राइवर के लिए आप हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में से किसी एक में अप्लाई कर सकते हैं आप अपने आवेदन फार्म को भरकर पोस्ट के माध्यम से भी दे सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन भर सकते हैं आप को निर्धारित समय से पहले ही आवेदन को भरकर दिए गए पते पर भेजना होगा या आप ऑनलाइन एसएसबी के वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एसएसबी ड्राइवर के लिए क्या हाइट होनी चाहिए

इसमें कुछ विभिन्न राज्यों और जगहों के हिसाब से अलग-अलग हाइट्स एसएसबी ड्राइवर के लिए रहता है इसमें अलग-अलग रेजिंग जैसे

Western Himalayan region

Eastern Himalayan racing

Eastern plan central region

इस तरह से एसएसबी अलग-अलग रेजिन में डिवाइड रहता है जिस पर हाइट 158 सेंटीमीटर 152, 165 सेंटीमीटर 157 सेंटीमीटर होता है यानी कि इसमें हाइट 156 से लेकर 165 सेंटीमीटर के बीच में होता है।

पढ़ें-  ACP कैसे बने । ACP का full form । वेतन और योग्यता क्या है ।

एसएसबी ड्राइवर सैलेरी

एसएसबी ड्राइवर को सैलरी के रूप में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी के रूप में दिया जाता है यह सैलरी समय के हिसाब से और भी बढ़ते जाता है सरकार द्वारा महंगाई भत्ता को बढ़ाने पर और समय-समय पर DA एरियस राशि बढ़ने पर इनकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल faqs 
मैं SSB Driver परीक्षा के लिए आवेदन कहां कर सकता हूं?
Ssb परीक्षा के लिए आवेदन आप केवल ऑनलाइन माध्यम से www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं।
मैं 12वीं के बाद ssb में शामिल हो सकता हूं?
हां 12वीं के बाद ssb में शामिल हो सकते हैं।
ssb के लिए कौन पात्र है?
Ssb  के लिए जिनकी आयु सीमा 18 वर्षों से 25 वर्ष 18 वर्ष से 40 वर्ष अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग आयु सीमा है के लिए उम्मीदवार पात्र हैं।
एसएसबी ड्राइवर में कितना दौड़ होता है?
एसएसबी ड्राइवर में 5 किलोमीटर की दौड़ को 25 मिनट में पूरा करना होता है।
क्या मैं घर पर ssb ड्राइवर इंटरव्यू की तैयारी कर सकता हूं ?
हां घर पर भी ssb ड्राइवर इंटरव्यू की तैयारी किया जा सकता है।
एसएसबी इंटरव्यू में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Ssb इंटरव्यू में इंग्लिश बोलना जरूरी नहीं होता है ssb में हिंदी भाषा भी बोल सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment