[2024] लेखपाल कैसे बने l योग्यता, उम्र सीमा, वेतन की जानकारी l लेखपाल की तैयारी कैसे करे

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 21/02/2024 by Avtar Singh

Lekhpal kaise bane in hindi यूपी लेखपाल कैसे बने लेखपाल भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए लेखपाल की तैयारी कैसे करें चकबंदी लेखपाल क्या होता है पटवारी और लेखपाल में क्या अंतर होता है

लेखपाल कैसे बने वेतन योग्यता सिलेबस की जानकारी

आज सभी कोई एक बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं और अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं लोग विभिन्न तरह के कोर्स को करते हैं पढ़ाई कर रहे हैं मेहनत कर रहे हैं कोई पुलिस विभाग में जाना चाहता है कोई लोको पायलट बनना चाहता है इस तरह से विभिन्न प्रकार के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे ही अगर आपके मन में सवाल होगा कि लेखपाल क्या है लेखपाल कैसे बने

how to become a lekhpal in hindi

तो हमारा यह आर्टिकल इसी के ऊपर है हम आज आपको लेखपाल कैसे बने इसके बारे में जानकारी को शेयर करेंगे जिस पर आप लेखपाल से जुड़े हुए विभिन्न तरह के सवाल जैसे लेखपाल की तैयारी कैसे करें लेखपाल का पेपर कितने नंबर का होता है लेखपाल भर्ती सिलेबस क्या क्या होता है इस तरह के सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर करेंगे

आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिससे कि आज आपको लेखपाल से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब क्लियर हो जाए

लेखपाल क्या है

लेखपाल एक सरकारी कर्मचारी होता है जो राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करता है

लेखपाल कितने प्रकार का होता है

लेखपाल दो प्रकार के होते हैं

राजस्व लेखपाल और चकबंदी लेखपाल में अंतर

राजस्व लेखपाल आवासीय और व्यावसायिक जमीन से जुड़े कामों को देखता है लेकिन चकबंदी लेखपाल कृषि भूमि या खेती की जमीन से जुड़े कार्यों को देखता है लेखपाल मूल रूप से ग्रामीण स्तर पर राजस्व प्रशासन के एक ग्राम लेखाकार अधिकारी होता है लेखपाल को पटवारी भी कहा जाता है दोनों एक ही पद होता है कुछ राज्यों में इसे पटवारी कहते हैं कुछ जगहों पर इसे पटेल के नाम से भी जाना जाता है

Lekhpal education qualification

लेखपाल बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

  • लेखपाल के लिए 12 वीं पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार किसी भी विषय पर 12वीं पास हो लेखपाल बन सकता है
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है यानी कि उसके पास कंप्यूटर का कोई भी प्रमाण पत्र एक वर्षीय या अधिक डिग्री डिप्लोमा होना और कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी है
पढ़ें-  IGNOU से कौन-कौन सा पीजी डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है : IGNOU PG Diploma Course

लेखपाल age limit

लेखपाल पद के अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमानुसार आयु सीमा में भी छुट दिया जाता है

यह जानकारी भी पढ़ें –

लेखपाल बनने के लिए एग्जाम

Exam for lekhpal

लेखपाल बनने के लिए एग्जाम दो चरणों में होता है जिसमें पहला लिखित परीक्षा होता है और दूसरा साक्षात्कार होता है लिखित परीक्षा 100 नंबर का होता है इसमें 90 मिनट का समय दिया जाता है इस पर माइनस मार्किंग नहीं होता है

Lekhpal syllabus

इस परीक्षा में हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, ग्राम समाज और विकास से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं और यह 25-25 अंको का होता है

लेखपाल बनने का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है

  • लेखपाल बनने का सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले अगर वैकेंसी निकलता है तो उम्मीदवार को फॉर्म भरकर जमा करना होता है या फॉर्म ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों माध्यम में भी हो सकता है लेकिन आजकल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही फॉर्म भरा जाता है
  • भरने के बाद उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी किया जाता और एग्जाम सेंटर दिया जाता है उम्मीदवार उस सेंटर में जाकर एग्जाम दिलाते हैं
  • उम्मीदवार द्वारा एग्जाम को क्लियर करने के बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू के दौरान उसके डॉक्यूमेंट की जांच भी की जाती है
  • सभी चीजें पूर्ण होने के बाद लिस्ट बनाकर उम्मीदवार को जॉइनिंग आदेश दिया जाता है इस तरह से लेखपाल का सिलेक्शन प्रोसेस होता है और लेखपाल की भर्ती किया जाता है

लेखपाल का वेतन

lekhpal की सैलरी 5200-20200 ग्रेड पे के अनुसार होता है लेखपाल एक बहुत ही अच्छा पोस्ट है  यह ग्रुप सी के अंतर्गत आता है इसमें सैलरी तो ज्यादा नहीं होती यह एक सरकारी पोस्ट होता है लेकिन इसमें सैलरी के साथ-साथ पेंशन, सिक्योरिटी और कई सुविधाएं मिलती रहती है इस तरह से उनकी सैलरी 20000 से ऊपर ही रहती है

पढ़ें-  NSG commando कैसे बने-योग्यता,सैलरी,ट्रेनिंग सभी जानकारी पढ़ें

लेखपाल का क्या कार्य होता है

लेखपाल कृषि दुर्घटना बीमा, विधवा पेंसन,वृद्धा पेंसन विकलांग पेंशन तथा आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र को बनवाने में आवेदक का सहयोग करता है भूमि से संबंधित कार्य कब्जा दिलाने का कार्य और भूमि से जुड़े हुए अन्य लिखित कार्य लेखपाल द्वारा किया जाता है

कृषि गणना पशु गणना अन्य आर्थिक कार्य करता है राजस्व अभिलेखों को अपडेट करने का कार्य करता है राष्ट्रीय कार्यक्रमों के कार्य भी लेखपाल द्वारा किए जाते हैं आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन अभियानों की गणना करना जानकारी जुटाना मुआवजा के जानकारी जुटाना लेखपाल द्वारा किया जाता है

इन करियर आप्शन के बारे में भी जाने

लेखपाल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  • लेखपाल परीक्षा की तैयारी हमें शुरू से ही करनी होगी और हमें सभी विषयों पर फोकस करना होगा
  • हमें हिंदी के साथ गणित जैसे विषयों की तैयारी भी करनी होगी
  • लिखित परीक्षा में इंटरमीडिएट स्तर तक के सवाल पूछे जाते हैं इसलिए अपने इंटरमीडिएट स्तर तक के ज्ञान को मजबूत करना होगा
  • हमें हिंदी की तैयारी अच्छे से करनी होगी क्योंकि हिंदी विषय सरल होता है उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं गणित की भी तैयारी हमें करनी होगी तो  गणित में बहुत कम नंबर कटेंगे
  • इसमें सामान्य ज्ञान आधारित सवाल होंगे तो हमें अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत करना होगा
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है तो कंप्यूटर की भी पढाई अच्छे से करे

लेखपाल परीक्षा सम्बंधित निर्देश

  1. लेखपाल परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं किया जाता है लेखपाल परीक्षा का समय 1 घंटा 30 मिनट होता है तो हमें समय को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा की तैयारी करनी होगी
  2. परीक्षा में सफल होने के लिए पहले से तैयारी करना बहुत ही जरूरी है
  3. ग्राम समाज और विकास में आपको राज्य सरकार के सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी होना चाहिए
  4. इसकी तैयारी करने के लिए हमें एक समय सारणी की बहुत जरूरी है और अपने समय का उपयोग करना है ताकि हम लेखपाल की अच्छी से तैयारी कर पाए
पढ़ें-  10वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट 2023 / 1 साल,2 साल और 3 वर्ष वाले ITI कोर्स की लिस्ट देखे

FAQs लेखपाल कैसे बने

Q.1 लेखपाल भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Ans – लेखपाल भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास और कंप्यूटर की योग्यता बहुत ही जरूरी होता है

Q.2 चकबंदी लेखपाल क्या होता है?

Ans – चकबंदी लेखपाल चकबंदी विभाग के अंतर्गत कार्य करता है उनका मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में चकबंदी के माध्यम से इधर-उधर बिखरी हुई खेती योग्य भूमि की टुकड़ों को मिलाना कृषि भूमि का निरीक्षण करना फसल डाटा का रिकॉर्ड रखना कृषि योग्य भूमि का नक्शा कंप्यूटर की भूमि रिकॉर्ड बनाए रखना होता है

Q.3 पटवारी और लेखपाल में क्या अंतर है?

Ans – पटवारी और लेखपाल दोनों एक ही पोस्ट है दोनों का नाम अलग है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है पटवारी और लेखपाल दोनों एक ही है और दोनों के कार्य भी एक है

लेखपाल कैसे बने लेखपाल की तैयारी कैसे करें यूपी लेखपाल कैसे बने : हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस जानकारी को शेयर किया और आपके मन में जो कंफ्यूजन था जैसे कि लेखपाल की तैयारी कैसे करें लेखपाल बनने के लिए सिलेबस क्या होता है लेखपाल एज लिमिट यूपी लेखपाल कैसे बने इन सभी सवालों को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से देने का प्रयास किया है

अगर इन आर्टिकल में ऐसा कोई पॉइंट है जिसके बारे में और कोई जानकारी जानना चाहते हैं या इस पोस्ट के बारे में और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स से जरूर भेजें हम आपके उन सवालों की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे

ऐसे ही हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और नई नई पोस्ट के बारे में जानकारी को जानते रहे l

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “[2024] लेखपाल कैसे बने l योग्यता, उम्र सीमा, वेतन की जानकारी l लेखपाल की तैयारी कैसे करे”

Leave a Comment