Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
सेफ्टी ऑफिसर कैसे बने : इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको सेफ्टी ऑफिसर कैसे बने सेफ्टी ऑफिसर कोर्स क्या है सेफ्टी ऑफिसर कोर्स फीस सेफ्टी ऑफिसर कोर्स कितने दिन का होता है इन सभी की जानकारी को हम आपको बताएंगे अगर आप भी सेफ्टी ऑफिसर के बारे में जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिससे कि आप सेफ्टी ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी को जान पाएंगे।
सेफ्टी इंजीनियरिंग के तहत बहुत सारे ट्रेड आते हैं आप जिस ट्रेड में एडमिशन लेना चाहते हैं उस ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं इसके तहत आप सेफ्टी इंजीनियरिंग से जुड़े हुए विभिन्न जानकारियों को जान सकते हैं और विभिन्न पोस्ट के हिसाब से इसमें सैलरी भी अलग अलग रहती है और यह सैलरी आपके कार्य के ऊपर भी निर्भर करता है आप जिस इंडस्ट्रियल ट्रेड में एडमिशन लेते हैं उस हिसाब से आप अपना भविष्य तय कर पाते हैं विभिन्न तरह के कोर्स अलग-अलग वर्षों के हैं जिसमें कई कोर्स 2 से 3 साल के हैं और कई कोर्स 4 वर्ष के भी हैं।
What is safety officer
सेफ्टी ऑफिसर क्या है
सेफ्टी ऑफिसर वह व्यक्ति होता है जो किसी कंपनी के अंतर्गत चल रहे कार्यों में सुरक्षा को बनाए रखता है सेफ्टी ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है कि वह कंपनी के अंदर सेफ्टी का माहौल बनाए रखें प्रत्येक व्यक्ति की सेफ्टी को सुनिश्चित करें।
सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
- 10th में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स होना चाहिए
- 12th में 60% मार्क्स होना चाहिए
- 12th में कोई भी स्ट्रीम में हो या कोई भी बोर्ड से पास हो वह मान्य हैं
- सेफ्टी कोर्स टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है
- कुछ पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है
इस तरह से आप सेफ्टी ऑफिसर बन सकते हैं लेकिन हमें सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए डिग्री या डिप्लोमा में कुछ कोर्स को करना जरूरी है हम सेफ्टी ऑफिसर से जुड़े हुए कुछ कोर्स को करके सेफ्टी ऑफिसर बन सकते हैं फायर एंड सेफ्टी कोर्स करके सेफ्टी ऑफिसर बना जा सकता है हम नीचे आपको सेफ्टी ऑफिसर कोर्स की जानकारी को शेयर कर रहे हैं।
फायर एंड सेफ्टी कोर्स की जानकारी
Fire and safety best course list
Course name | Duration |
Diploma in Fire and Safety Engineering | 1 वर्ष |
Advance Diploma in Safety Management | 1 वर्ष |
PG Diploma Health Safety and Environment | 1 वर्ष |
PG Diploma in Industrial Safety | 1 वर्ष |
PG Diploma in Fire Safety and Hazards Management | 1 वर्ष |
Diploma in Fire Sub Officer | 1 वर्ष |
MBA Fire and Safety Management | 2 वर्ष |
B.Tech in Fire | 4 वर्ष |
Fire technician | 6 महीने |
Diploma in fire engineering and safety management | 1 वर्ष |
BSc. Fire-Safety and Hazard Management | 2 वर्ष |
सेफ्टी अफसर बनने के लिए आप ऊपर दिए गए इन कोर्स को करके सेफ्टी ऑफिसर बन सकते हैं हमने इसमें सेफ्टी अफसर बनने के लिए कुछ कोर्स के बारे में बताया आप इस लिस्ट को देखकर सेफ्टी अफसर बन सकते हैं।
सेफ्टी ऑफिसर कोर्स की फीस क्या होती है
Safety officer course fees details
अगर आप भी सेफ्टी कोर्स करना चाहते हैं सेफ्टी इंजीनियरिंग कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए फीस यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर रहता है कुछ यूनिवर्सिटी की फीस 30000 से लेकर ₹60000 सालाना रहती है यह फीस विभिन्न यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।
सेफ्टी ऑफिसर के क्या कार्य होते हैं
- सेफ्टी ऑफिसर कंपनी के अंदर जितने भी कार्य करने वाले कर्मचारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी होता है और कंपनी के अंदर सुरक्षित ढंग से वह कार्य कर पाए इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सेफ्टी ऑफिसर की होती है
- सेफ्टी ऑफिसर सेफ्टी मैनेजमेंट की संपूर्ण जिम्मेदारी रखता है
- सेफ्टी ऑफिसर साइट को विजिट करता है और सुझाव कर्मचारियों को देते रहता है
- अगर कार्य रोड किनारे चल रहा होता है तो ट्रैफिक मैनेजमेंट का कार्य भी सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी ऑफिसर ध्यान देता है
- सेफ्टी ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है कि वह कार्य शुरू होने से पहले वह कार्य के दौरान सुरक्षा को निर्धारित करके ही वर्करों को कार्य करने दे
सेफ्टी ऑफिसर की सैलरी
सेफ्टी ऑफिसर की सैलरी की बात करें तो इंडिया में लगभग सेफ्टी ऑफिसर को कम से कम 40 से 50000 के बीच सैलरी दिया जाता है यह सैलरी अनुभव और योग्यता के हिसाब से और बढ़ती जाती है इस तरह से सेफ्टी अफसर की सैलरी 60000 तक मासिक के रूप में सेफ्टी अफसर को सैलरी मिलता है आपके द्वारा किए गए विभिन्न कोर्स के हिसाब से भी रहता है।
अगर आप सामान्य कोर्स को करते हैं तो यह योग्यता के ऊपर निर्भर रहता है अगर आप सामान्य कोर्स करते हैं तो इसमें सैलरी कम रहती है लेकिन अगर आप पोस्ट ग्रैजुएट लेवल का कोर्स को करते हैं तो इस तरह के कोर्स के बाद सैलरी अधिक मिलती है।
सेफ्टी ऑफिसर कैसे बने
इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको जानकारी को बताया कि हम सेफ्टी ऑफिसर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताया उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें या आप किसी और कोर्स के बारे में भी जानकारी को जानना चाहते हैं या सेफ्टी ऑफिसर से जुड़े हुए किसी अन्य कोर्स की डिटेल से जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप उसको हमें कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं।
ऐसे ही नए नए कोर्स के बारे में जानकारी को जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
very nice
thanks
Thank you so much sir
welcome and keep visiting
Kya geography se post graduate krne ke bad safty management ka course nahin kr sakte please reply thanks
yes
PG Deploma health Safety and Environment course karne ke baad ketne dino baad job lag sakti hai
यह जॉब वेकेसी के ऊपर है
Kya pcb ke students kar sakte hai
हाँ कर सकते है
Sir ham B. A kiye hai, kya ham Safatey course ko kar sakte hai, Ham ADIS kar na cahte hai. Kya mere liye ye sahi Bikalp hai.
हाँ