SDO क्या है : SDO ऑफिसर कैसे बने : योग्यता : उम्र सीमा

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

Sdo ऑफिसर कैसे बने : इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे कि SDO क्या है? एसडीओ कैसे बन सकते हैं और इस SDO से जुड़ी हुई पूरी जानकारी हिंदी में? SDO जिसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे-उपमंडल अधिकारी, उप प्रभागीय अधिकारी और अंग्रेजी में सब डिविजन ऑफिसर आदि नाम से जाना जाता है तो हम एसडीओ कैसे बन सकते हैं?

sdo full form hindi

यह बनने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ेगा इसके लिए कैसी पढ़ाई करनी पड़ेगी इसका पूरा नाम क्या है? इन सभी की जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़े और इससे जुड़ी हुई अपने सभी कंफ्यूजन को दूर करें और एसडीओ कैसे बन सकते हैं इस जानकारी को जाने।

SDO kya hai (SDO in Hindi)

एसडीओ एक सरकारी पोस्ट होता है जो सभी राज्यों में बहुत सारे विभागों में होता है। जैसे पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग और भी बहुत सारे विभाग में एसडीओ का पोस्ट होता है इसे एक जिले में नियुक्त किया जाता है जो कि उस जिले में किसी कार्य को पूरी तरह से संभालने का काम करता है जो कि राज्य अधिकारी के अधीन होता है और एसडीओ की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा कई चरणों में किया जाता है।

तो आप जान गए होंगे कि एसडीओ ऑफिसर क्या होता है?

SDO ka full form english

एसडीओ का फुल फॉर्म इंग्लिश में सब डिवीजन ऑफिसर होता है।

S – Sub

D- Divisional

O – Officer

 SDO full form hindi

एसडीओ का फुल फार्म हिंदी में उपविभागीय अधिकारी होता है।

पढ़ें-  [2024] लेखपाल कैसे बने l योग्यता, उम्र सीमा, वेतन की जानकारी l लेखपाल की तैयारी कैसे करे

SDO kaise bane

SDO कैसे बने इसके लिए सरकार द्वारा इनका का चयन किया जाता है एसडीओ आप दो तरीकों के माध्यम से बन सकते हैं।

पहला तरीका विभाग अपने कुछ अधिकारियों का प्रमोशन करते हैं। जिसे छोटे अधिकारी से एसडीओ अधिकारी के रूप में प्रमोशन पाकर SDO बन सकते हैं।

दूसरी तरफ इन पोस्ट पर सरकार द्वारा डायरेक्ट भर्ती लिया जाता है जिसके लिए एग्जाम आयोजित किया जाता है। आप परीक्षा को पास करके भी बन सकते हैं एसडीओ की चयन प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

Sub-Division Officer बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करें?

जैसा कि आपने जाना कि एसडीओ का चयन राज्य सरकार करती है तो इसके लिए पब्लिक सर्विस कमीशन यानी कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। तो अगर आप पी एस सी के परीक्षा में rank लाकर किसी एक विशेष विभाग में एसडीओ बन सकते हैं

जानते हैं इसलिए बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या-क्या होती है?

SDO बनने के लिए योग्यता

SDO Education Qualification

sdo education qualification में उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना बहुत ही जरूरी है। आप किसी भी विषय पर स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से है तो इस post के लिए फॉर्म भर सकते हैं।.

SDO Age Limit

एसडीओ बनने के लिए उम्र सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए और इस उम्र सीमा में कुछ विशेष जाति वर्ग को छूट मिलता है जैसे एसटी एससी के उम्मीदवारों को 3 से 5 साल की छूट मिलता है।

एसडीओ की चयन प्रक्रिया

एसडीओ बनने के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होता है।

पढ़ें-  होटल मैनेजमेंट कैसे करें : बेस्ट कोर्स लिस्ट,फीस,सैलरी,जॉब

इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाती है। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवार से सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति और कुछ विशेष विषय से संबंधित समसामयिकी प्रश्न पूछे जाते हैं। जिस पर वैकल्पिक सवाल होते हैं।  

इस पर पास होने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित होती है। इसे मुख्य परीक्षा कहते हैं। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार को जब वह प्रारंभिक परीक्षा पास कर देता है तभी उसे मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से थोड़ा सा कठिन होता है।

इसके बाद अंत में तीसरे चरण में उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए यानि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। अगर आप इन तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो आप एसडीओ बन सकते हैं।

SDO का Sallery

एसडीओ की सैलरी मे शुरुआती सैलरी 25000 से 30000 होती है लेकिन समय के साथ वरीयता आने पर इनकी सैलरी और सुविधाओं भत्तो को जोड़ने के बाद 50,000 से अधिक हो सकती है और सीनियर पोस्ट होने के साथ-साथ इनकी तनख्वाह और बढ़ते जाती है।

Conclusion-

तो दोस्तों यह तो थी जानकारी एसडीओ के बारे में कि एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है एसडीओ कैसे बन सकते हैं और एसडीओ बनने के लिए हमें क्या-क्या तैयारी करनी होती है।

यह भी जाने –

सब-इंस्पेक्टर कैसे बने

ACP कैसे बने

MLA कैसे बने  

इस पोस्ट पर हमने आपको उप-विभागीय अधिकारी  से संबंधित जानकारी को शेयर किया यानि sdo kaise bane sdo full form इसके अलावा एस.डी.ओ. से जुड़े हुए अगर आपके और कोई भी सवाल होंगे तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं आपके उन सवालों के जवाब हम अपने इस पोस्ट में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

पढ़ें-  IGNOU के सभी डिप्लोमा कोर्स की जानकारी : 12th के बाद IGNOU से कौन सा डिप्लोमा करे

अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “SDO क्या है : SDO ऑफिसर कैसे बने : योग्यता : उम्र सीमा”

    • हा PSC के द्वारा, जैसे bpsc Bihar Public Service Commission है वैसे ही हर स्टेट psc के द्वारा SDO की भर्ती लेती है।

      Reply

Leave a Comment