PCS क्या है l pcs कैसे करे l pcs की पढाई कैसे करे l pcs ऑफिसर की जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

PCS kya hai पीसीएस की तैयारी कैसे करें

PCS Adhikari Kaise bane : अगर आपके मन में भी यह सवाल है और पीसीएस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको जानकारी बताएंगे कि पीसीएस अधिकारी कैसे बने पीसीएस में करियर कैसे बनाएं और आपको PCS से जुड़ी हुई जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दिया जाएगा

pcs kya hai kaise kare

सभी लोग भी यही सोचते हैं कि हमें भी सरकारी जॉब मिले और वह सरकारी नौकरी की तलाश करते रहते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए मार्गदर्शन भी जरूरी होता है

ऐसे बहुत सारे वैकेंसी होता है जिसके बारे में पता ही नहीं होता है ऐसे ही आज हमको एक पोस्ट पीसीएस के बारे में बताएंगे जो की बहुत ही बेहतरीन पोस्ट है पीसीएस एग्जाम काफी कठिन होता है लेकिन अगर आप लगन से मेहनत करेंगे तो pcs अधिकारी बन पाएंगे

आपको इसी से जुड़ी हुई जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाला है प्रत्येक राज्य में संघ लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है यह आयोग राज्य में सरकारी पदों के रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करता है परीक्षा लेता है

ऐसे ही राज्य में पीसीएस अधिकारी की नियुक्ति भी लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है इसमें किसी पद पर चयनित व्यक्ति को राज्य के अंदर ही पोस्टिंग दिया जाता है

PCS की जानकारी 

पीसीएस राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा है जैसा कि हम ने बताया कि राज्य लोग सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है इसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक पदों को भरने के लिए परीक्षा दिया जाता है जो कि राज्य सरकार के ही कंट्रोल होता है

अगर एक बार राज्य में इसकी भर्ती हो जाने के बाद उस उम्मीदवार को दुसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.

PCS का फुल फॉर्म 

full form of pcs

हम सबसे पहले जान लेते हैं पीसीएस का फुल फॉर्म

प्रोविंशियल सिविल सर्विस होता है

पीसीएस का फुल फॉर्म हिंदी में

pcs full form in hindi

इसको हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा कहते हैं

PCS क्या है PCS अधिकारी कैसे बने 

पीसीएस कैसे बने pcs क्या है इसको जानने के लिए सबसे पहले हमें इस पर क्या क्या एजुकेशन योग्यता है इसको जाना होगा तभी हम pcs अधिकारी कैसे बने उसको जान पाएंगे

इसके लिए राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रतियोगी परीक्षा को पास करना होता है यह तीन चरणों में आयोजित किया जाता है

पढ़ें-  IGNOU से कौन-कौन सा पीजी डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है : IGNOU PG Diploma Course

PCS के लिए योग्यता (PCS eligibility)

हर विभाग में कुछ कुछ बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है वैसे ही पीसीएस बनने के लिए भी कुछ एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है उसके लिए भारत का व्यक्ति होना चाहिए और उसमें कुछ एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए

Pcs ke liye qualification in hindi

पीसीएस अफसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए स्नातक पास करने के पश्चात इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

PCS Age limit

pcs की उम्र सीमा में इसमें आवेदन करने के लिए उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दिया जाता है और जो शारीरिक रूप से अक्षम है उनके लिए 15 साल का छूट निर्धारित किया गया है

Pcs शारीरिक मापदंड 

वैसे तो इसमें कुछ विशेष शारीरिक मापदंड की आवश्यकता नहीं है लेकिन इसके अंतर्गत ऐसे पोस्ट आते हैं जिसके के लिए शारीरिक मापदंड की की जरूरत होती है जिस पर जैसे पुलिस अधिकारी, कारागार अधिकारी आदि के पोस्ट के लिए तो 165 से 167 सेंटीमीटर लंबाई व अन्य पदों के लिए कुछ विशेष शैक्षणिक योग्यता जरूरत होती है

Pcs syllabus 

पीसीएस सिलेबस क्या है

इसके सिलेबस की जानकारी में सबसे पहले हमें इसकी एग्जाम को जानना होगा तभी हम इसके सिलेबस को अच्छे से समझ सकते हैं

PCS में  किस तरह के एग्जाम होते हैं

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए इसमें तीन चरणों के एग्जाम को पास करेंगे इसमें प्रिलिमनरी एक्जाम मेन एग्जाम और इंटरव्यू इन तीनों चरणों को पास करने के बाद ही पीसीएस अधिकारी बना जा सकता है 

PCS Exam

  • Preliminary Exam 

यह प्रारंभिक परीक्षा होती है इसमें 2 पेपर होते हैं जोकि 200-200 मार्क्स के होते हैं यानी कि 400 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं इसमें आप ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं यह एक तरह से क्वालीफाई पेपर होता है जिसमें कम से कम 33% नंबर आना बहुत ही जरूरी होता है

इस परीक्षा को पास करने के बाद ही मेन एग्जाम में बैठने की अनुमति दिया जाता है

  • PCS Primary Exam Subject

Paper 1

  1. भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास
  2. भारत और विश्व का भूगोल 
  3. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं 
  4. आर्थिक और सामाजिक विकास
  5. पर्यावरण पारिस्थितिकी सामान्य विज्ञान

Paper 2

  1. पारस्परिक कौशल व संचार 
  2. सामान्य मानसिक योग्यता निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता 
  3. प्रारंभिक गणित, अंक गणित, बीजगणित, ज्यामिति और सांख्यिकी 
  4. तार्किक शक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमता 
  5. सामान्य अंग्रेजी 
  6. सामान्य हिंदी
  • Mains Exam 
पढ़ें-  डिप्टी कलेक्टर कैसे बने, योग्यता,एक्जाम,सैलरी क्या है

जब आप प्राइमरी परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाता है इसमें सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाते हैं

पीसीएस मुख्य परीक्षा को अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों में बांटा गया है अन्य विषयों में चार पेपर दो 200-200 अंकों के होते हैं दो पेपर 150-150 अंकों के होते हैं

इसमें सामान्य हिंदी में न्यूनतम अंक प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है न्यूनतम अंक समय समय पर राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है

सामान्य हिंदी निबंध 150 अंक 3 घंटे 
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 1 200 अंक 3 घंटे 
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 200 अंक 3 घंटे 
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 3 200 अंक 3 घंटे 
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 4 200 अंक 3 घंटे 
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 5 200 अंक 3 घंटे 

इस परीक्षा में एक ऑप्शनल सब्जेक्ट भी जरूरी होता है ऑप्शन सब्जेक्ट की समय सीमा 3 घंटे की होती है इसमें दो पेपर 200- 200 नंबर के होते हैं

  • इंटरव्यू

जब आप लिखित परीक्षा को भी पास कर लेते हैं उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है जो कि 100 नंबर का होता है

यह जानकारी भी पढ़ें :-

» M.Com के बाद क्या करे 

» ASI कैसे बने 

इंटरव्यू के दौरान आपके किसी भी विषय पर सवाल पूछा जा सकता है जैसे आपके व्यक्तित्व कैसा है आपकी पढ़ाई लिखाई आपकी किसी सवाल को परखने की क्षमता की समस्या को जानने की क्षमता एवं समाजिक घटनाओं की जानकारी इस तरह से विभिन्न क्षेत्रों में 18 सवाल पूछे जा सकते हैं जो 100 अंको का होता है

Pcs ऑफिसर की चयन प्रक्रिया 

पीसीएस ऑफीसर की चयन प्रक्रिया में अपने ऊपर में देखा pcs ऑफिसर की चयन प्रक्रिया तीन चरणों के माध्यम से होता है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को पार करने के पश्चात ही पी सी एस ऑफिसर की नियुक्ति किया जाता है

तो पी सी एस ऑफिसर बनने के लिए 3 चरणों को पूरा करना बहुत ही जरूरी होता है उसके पश्चात पीसीएस का पोस्ट दिया जाता है

Pcs से क्या क्या बनते हैं pcs अधिकारियो का पद 

PCS post detail in Hindi

  • Commercial tax officer
  • District monitor welfare officer
  • Assistant accountant officer
  • District food marketing officer
  • Executive officer
  • Nayab Tehsildar
  • Assistant Commissioner
  • Deputy Collector
  • Deputy Superintendent of Police
  • Block Development Officer
  • Assistant registrar

इसके अलावा और भी बहुत सारे पदों में पोस्टिंग दिया जाता है

पढ़ें-  BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी

Pcs अधिकारी का क्या काम होता है 

पीसीएस अधिकारी के रूप में चयन होने के पश्चात किसी संस्था में प्रभार दिया जाता है संस्था में होने वाले कार्य के प्रति पीसीएस अधिकारी उत्तरदायित्व होता है पीसीएस के पोस्ट में 56 पोस्ट शामिल है छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी तक की सभी छोटे बड़े पोस्ट शामिल है तो वह अपने विभाग में रहकर सभी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करने का कार्य करता है

PCS Salary 

पीसीएस अधिकारी सैलरी के रूप में अच्छा खासा वेतन दिया जाता है जो कि विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग भी रहता है इनकी सैलरी 50000 से ऊपर ही रहती है के साथ में घर नौकर सरकारी वाहन भी दिया जाता है

Pcs officer कैसे बने faqs 

Q.1 पीसीएस की वैकेंसी कब आएगी?

Ans – पीसीएस की वैकेंसी की जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे जहां पर इसके अधिक जानकारी को बताया जाता है.

Q.2 पीसीएस में कौन कौन से पद होते हैं?

Ans – पीसीएस अधिकारी में बहुत से पद होते हैं जैसे असिस्टेंट अकाउंट, ऑफिसर, कमर्शियल टैक्स ऑफीसर, डिस्ट्रिक्ट मॉनिटर, वेलफेयर ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट फूड मार्केटिंग ऑफिसरl

Q.3 पीसीएस का एग्जाम कब होता है ?

Ans – पीसीएस का एग्जाम लोक सेवा आयोग द्वारा लिया जाता है जो कि समय समय पर आयोजित किया जाता है

Q.4 पीसीएस की परीक्षा कैसे होती है?

Ans – पीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में पूरा होता है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार है

Q.5 पीसीएस में कितने पेपर होते हैं?

Ans – पीसीएस में 2 पेपर होते हैं प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा इसके पश्चात इंटरव्यू लिया जाता है

Q.6 पीसीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?  

Ans – पीसीएस बनने के लिए कोई भी सब्जेक्ट में स्नातक होना बहुत ही जरूरी है आप कोई भी विषय में स्नातक हासिल करने के बाद पीसीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं

इन करियर आप्शन के बारे में पढ़ें :-

» सरकारी प्राइमरी टीचर कैसे बने 

» 12th मैथ्स के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए 

» जानवरों का डॉक्टर कैसे बने 

» स्टेनोग्राफर कैसे बने क्या होता है 

» छात्रावास अधीक्षक की पढाई कैसे करे 

इस आर्टिकल में हमने आपको पीसीएस क्या है पीसीएस अधिकारी कैसे बने पीसीएस की तैयारी कैसे करें पीसीएस की जानकारी हिंदी में शेयर किया उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा तैयार किया गया यह जानकारी पसंद आया होगा

ऐसे ही किसी और विषय पर कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो सोशल मीडिया के द्वारा जरूर शेयर करें l

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “PCS क्या है l pcs कैसे करे l pcs की पढाई कैसे करे l pcs ऑफिसर की जानकारी”

Leave a Comment