Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh
पशु चिकित्सक कैसे बने गवर्नमेंट वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने वेटनरी कंपाउंडर कैसे बने veterinary doctor course detail in hindi एनिमल डॉक्टर कोर्स पशुओं का डॉक्टर कैसे बने
Veterinary science क्या है 12वीं के बाद veterinary doctor कैसे बने वेटनरी कोर्स कैसे करें जानवरों के डॉक्टर कैसे बने
दोस्तों नमस्कार अगर आप भी वेटनरी सेक्टर में यानी कि पशुओं के डॉक्टर के क्षेत्र में अपना करियर आजमाना चाहते हैं यानी कि पशुओं का डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट के द्वारा हम आपको यह जानकारी शेयर करेंगे कि वेटरनरी डॉक्टर पशुओं का डॉक्टर कैसे बने।
पशु के डॉक्टर के कोर्स में आप हर तरह के जानवरों के कोर्स को करके पशुओं का डॉक्टर बन सकते हैं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक अच्छा अपना करियर बना सकते पशु चिकित्सा विज्ञान या पशु विज्ञान यह विज्ञान जानवरों और पक्षियों के विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार उनकी पहचान से जुड़ा हुआ है जिस पर कैरियर की बहुत सारी संभावनाएं हैं।
आप देखेंगे कि हर सेक्टर में आज कंपटीशन बहुत है चाहे कोई भी सेक्टर को ले ले सभी में बहुत सारे कैंडिडेट आपको मिल जाएंगे लेकिन यह सेक्टर ऐसा है जहां पर बहुत ही कम लोगों की सोच जाती है
तो अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद सोचते हैं कि यह हमें ऐसा कौन सा कोर्स करना चाहिए जो हमारे भविष्य के लिए अच्छा हो तो पशुओं का डॉक्टर बनना एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स होगा।
बहुत से स्टूडेंट सोचते हैं कि हम mbbs,bds course ,पीएससी या इंजीन्यरिंग क्षेत्र को चुनेंगे लेकिन इन सभी कोर्स को करने के बाद वह गवर्नमेंट सेक्टर में या प्राइवेट सेक्टर में जॉब हासिल नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर आप वेटनरी सेक्टर या वेटरनरी साइंस में अपना भविष्य जमाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा विभाग है जिस पर भविष्य की बहुत सारी जॉब संभावनाएं हैं
तो आप वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हैं और वेटनरी चिकित्सा की जानकारी ले सकते हैं.
हम इस पोस्ट पर pashuo ka doctor kaise bane इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे आप इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें और आपके जो भी सवाल होंगे में अंत में कमेंट के द्वारा जरूर शेयर करें.
पशु चिकित्सक किसे कहते हैं (what is veterinary doctor)
पशु चिकित्सक क्या करते हैं
पशु चिकित्सक किसे कहते हैं इसका जवाब आप पशु चिकित्सक क्या करते हैं इससे जान सकते हैं कि उनका कार्य क्या होता है और किसे कहते हैं.
वेटनरी डॉक्टर किसे कहते हैं पशु चिकित्सक किसे कहते हैं यह तो आप नाम से भलीभांति परिचित हैं जानवरों और पक्षियो मे होने वाली विभिन्न तरह की बीमारी और उनकी पहचान करके उनका सही इलाज करना यह पशु चिकित्सा का कार्य होता है इन्हे ही veterinary doctor कहते हैं पशु चिकित्सक जानवरों और पक्षियों का पूरा ध्यान रखता है ।
डॉक्टर विभिन्न कार्य करते हैं जैसे कि उनका इलाज करना, सर्जरी करना, संक्रमण अगर जानवरों में होता है तो उनको रोकने के लिए टीकाकरण और उन्हें कई तरह की दवाएं देना पालतू जानवरों खेत में इस्तेमाल की जाने वाले जानवरों की देखभाल करना और उन पर आने वाले विभिन्न तरह की बीमारियों की रोकथाम यह सब पशु चिकित्सक ही करते हैं.
जानवरों का डॉक्टर कैसे बने (how to become veterinary doctor)
Janwaro ka doctor kaise bane या गवर्नमेंट वेटनरी डॉक्टर कैसे बने यह सवाल बहुत से लोगों का होता है तो गवर्नमेंट वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए या प्राइवेट वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए एक निश्चित साक्षरता और उम्र की आवश्यकता होती है अगर आप वह शैक्षणिक अहर्ता और उम्र रखते हैं तो sarkari veterinary doctor बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
तो इसके लिए सबसे पहले pashu chikitsak course करने के लिए जानवरो का डॉक्टर बनने के लिए साक्षरता में हमें कुछ कोर्स को करने होंगे और इस कोर्स को हम तभी कर सकते हैं जब हम 11वीं और 12वीं में हमारा बायोलॉजी के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री का विषय होना चाहिए।
अगर हमने 12वीं में भौतिकी ,रसायन और जीव विज्ञान को 50 अंकों के साथ पास किया है तब इसकी विभिन्न कोर्स को हम कर सकते हैं आगे हम आपको कौन-कौन से वेटनरी कोर्स है उसकी उसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं।
पशु चिकित्सक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
Education qualification for veterinary doctor
पशु चिकित्सक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता में हमारे पास एक वेटरनरी का डिग्री या डिप्लोमा होना बहुत ही जरूरी है अगर यह डिग्री या डिप्लोमा हमारे पास नहीं है तो हम पशु चिकित्सक के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं तो आपको इन पशु चिकित्सक कोर्स में से कोई सा भी कोर्स में आपको डिग्री या डिप्लोमा हासिल करना होगा उसके साथ एक निर्धारित उम्र सीमा भी आपको पूर्ण करना होगा उसके बाद ही आप पशु चिकित्सक बन सकते हैं तो योग्यता में हमने आपको बताया कि पशु चिकित्सक बनने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बयोलॉजी को 50 % अंको के साथ पास करना होगा।
Age for veterinary doctor
उम्र सीमा में अभ्यर्थी की आयु 17 से 22 वर्ष होना अनिवार्य है।
पशु चिकित्सक कोर्स (veterinary doctor course in hindi)
आइए जानते हैं विभिन्न कोर्स के बारे में जिसको उसको करके आप पशु चिकित्सक बन सकते हैं
veterinary course in hindi
best course for veterinary
- Bachelor of veterinary science and animal husbandry (bvsc and ah)
- Bvsc in veterinary medicine public health and hygiene
- Bachelor of veterinary science (bvsc)
- Bvsc in animal Genetics and breeding
- Bvsc in veterinary surgery and radiology
- Bvsc in animal production and Management
- PhD in veterinary science (2 year degree)
- Master of veterinary science (2 year degree)
- Diploma in veterinary pharmacy( 2 year diploma)
पशु चिकित्सा कोर्स फीस
veterinary course fees
अगर fees को देखें तो यह फीस शिक्षण संस्थान के ऊपर निर्भर करता है जैसे गवर्नमेंट सेक्टर के शैक्षणिक संस्थान है तो वहां पर फीस बहुत ही कम होता है लेकिन अगर आप प्राइवेट सेक्टर के शिक्षण संस्थान से करते हैं तो यह फीस थोड़ी सी अधिक होती है
तो वेटरनरी कोर्स के लिए फीस कॉलेज के ऊपर और आप कौन सी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहे इसके ऊपर निर्भर करता है इसकी अधिक जानकारी उस संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं.
पशु चिकित्सा कोर्स करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थान
पशु चिकित्सक बनने के लिए बहुत सारे वेटनरी एजुकेशन इंस्टीट्यूट है जहां से आप क्या कोर्स कर सकते हैं यहां पर मैं आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट की जानकारी शेयर कर रहा हूं
- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली यूपी
- बिहार वेटरनरी कॉलेज पटना
- आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी आनंद गुजरात
- मद्रास वेटरनरी कॉलेज चेन्नई
- इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता
- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवम गो अनुसंधान संस्थान मथुरा
- श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी तिरुपति
- नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर
- महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरी साइंस यूनिवर्सिटी नागपुर
- गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना
- राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंस बीकानेर.
वेटरनरी डॉक्टर क्षेत्र में करियर की संभावनाएं
पशु चिकित्सक के रूप में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर यानी गैर सरकारी पशु चिकित्सालय में आप जानवरों के डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे सैक्टर है जहां पर आप यह डिग्री कोर्स को या डिप्लोमा कोर्स को करके वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हैं या कोई रिसर्च इंस्टिट्यूट पर भी आप कार्य को कर सकते हैं
इसके अलावा ऑफ एनिमल रिसर्च सेंटर, डेयरी फार्म, शिक्षण संस्थान, फार्मास्यूटिकल कंपनी में ब्रीडिंग संस्थान में बहुत तरह के एनिमल सेक्टर पर भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर के जॉब हासिल कर सकते हैं तो देखा जाए तो वेटरनरी सेंटर पर बहुत सारी जॉब की संभावनाएं भविष्य और वर्तमान दोनों में है.
जानते हैं कुछ जॉब सेंटर जहां पर आप कार्य कर सकते हैं
- एनिमल रिसर्च सेंटर
- डेयरी फार्म
- शिक्षा संस्थान
- सरकारी और गैर सरकारी एनिमल हॉस्पिटल
- फार्मास्यूटिकल कंपनियों में
- पशु एनाटॉमिक
- पशु रोग विशेषज्ञ
- पशु सर्जन
- पशु चिकित्सक
- डेंटिस्ट
- चिड़ियाघर पशु चिकित्सक
- वन्य जीव पशु चिकित्सक
- पशु चिकित्सा मांस सर्जन
- पशु चिकित्सा निरीक्षक
- पशु चिकित्सा महामारी विशेषज्ञ
- उपचार समन्वयक
- स्टाफ पशु चिकित्सा
- सार्वजनिक स्वास्थ्य पशु चिकित्सा .
veterinary doctor ki salary
पशु चिकित्सक की सैलरी
veterinary doctor ki salary को देखें तो इस पर बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज हमको मिलता है पशु चिकित्सक को सैलरी के रूप में 10000 से 15000 हर महीने मिलते हैं जो कि यह सैलरी अनुभव के आधार पर बढ़ते जाते हैं और कुछ समय बाद और इससे भी अधिक salary पशु चिकित्सक को मिलता है
तो अगर हम कुछ बड़े सेक्टर में देखें किसी संस्थान में देखें तो सैलरी के रूप में पशु चिकित्सक को 10000 से लेकर 50000 तक की भी सैलरी पैकेज दिया जाता है यह योग्यता पशु चिकित्सक के ऊपर निर्भर करता है कि जैसे जैसे वह अपने क्षेत्र में माहिर होते जाता है उनकी सैलरी पैकेज में भी बढ़ोतरी होते जाती है.
सरकारी पशु चिकित्सक की सैलरी 40000 से 50000 तक होता है
अंतिम शब्द
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी की जानवरों का डॉक्टर कैसे बने वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने यह जानकारी पसंद आई होगी पशुओं का डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको शुरू से ही इसकी तैयारी करनी होगी तब जाकर आप एक अच्छे वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हैं।
अगर आपके इस विषय से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें हम आपके सवालों की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे ऐसे ही किसी और विषय पर भी जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट के द्वारा भी भेज सकते हैं ।
ऐसे ही और नए विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
पशु चिकित्सा से संबन्धित सवाल जवाब (FAQs)
Q.1 वेटरनरी डिप्लोमा कोर्स क्या है ?
Ans- पशु चिकित्सक बनने के लिए कई तरह के कोर्स होते है जिसमे से डिप्लोमा कोर्स भी होता है जो 2 वर्ष का होता है।
Q.2 वेटरनरी कोर्स कितने साल का होता है ?
Ans- वेटरनरी कोर्स 2 वर्ष और 5 वर्ष के होते है ।
Q.3 वेटरनरी कोर्स मे प्रवेश कैसे ले ?
Ans- वेटरनारी कोर्स मे प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा होता है जिसके द्वारा रंक आने पर collage मे प्रवेश ले सकते है ।
Q.4 सरकारी वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?
Ans- सरकारी पशु चिकित्सक की सैलरी 40000 से 50000 तक होता है
Homopatic entrance
Vetnary pharmacy entrance u.p
सर मेरा नाम ईशा देनी है मेरा सवाल यह है कि मैं हाई स्कूल साइंस साइड से किया हूं फिर इंटर इंटरमीडिएट आर्ट साइड से किया हूं क्या मैं पशु चिकित्सक बन सकता हू
yes kuch course hai
Kya gnm course ke bd me pvsc ka course krskti hu
yes
Thank you for granting knowledge sir
thanks Aditya sarda ji
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
धन्यवाद…
धन्यवाद इसी तरह की जानकारी पढ़ते रहे ।
Ma 12ag sa ki han ab vatanary doctor banana Han mari age11.11.2005 han ma addmition la sakta hun
12th complete hai to le sakte hai lekin umra 18 se ya 18 se jyada nahi hai
Mera name sanwarlal h me vetanary course Krna chahta hu mere 12class me km number bn rkha h kese kru y aap btao
आप कम नंबर से भी कर सकते हैं
veterinary doctor bnnne ke liye kya kya prepration ki aavshyakta hoti hai or uski prepration kaise kare
iski taiyari aapko 12th se karni hogi iske exam ko pass karke fir diye gaye course ko pura kare yani competition exam aur course ki taiyari karni padti hai
मै vednery कोर्स करना चाहता हु फार्म केसे dalu kb dalna padega farm
जुलाई अगस्त के महीने में
Yes yhi chahiye tha thanks
धन्यवाद किसी और विषय पर कोई जानकारी चाहिए तो जरुर कमेंट करे
Mujhe bhi krna hai. Abhi 12th me hu. Good
ha aap is course ko kar sakte hai
Very super beautiful sir ji
धन्यवाद
𝙎𝙞𝙧 𝙢𝙚𝙧𝙖 𝙣𝙖𝙢 𝙫𝙞𝙠𝙖𝙨 𝙝𝙖𝙞 𝙢𝙚 𝙪𝙣𝙩𝙖𝙬𝙖𝙙 𝙢𝙚 𝙧𝙖𝙝𝙩𝙖 𝙝𝙪 𝙢𝙞𝙣𝙚 𝙖𝙗 11𝙨𝙘𝙞𝙚𝙣𝙘𝙚 𝙡𝙚𝙣𝙖 𝙘𝙝𝙖𝙝𝙩𝙖 𝙝𝙪 𝙩𝙤 𝙢𝙚 𝙠𝙤𝙣𝙨𝙚 𝙨𝙪𝙗𝙟𝙚𝙘𝙩 𝙡𝙪 𝙢𝙪𝙯𝙚 𝙫𝙖𝙩𝙖𝙣𝙖𝙧𝙮 𝙙𝙤𝙘𝙩𝙤𝙧 𝙗𝙖𝙣𝙣𝙖 𝙘𝙝𝙖𝙝𝙩𝙖 𝙝𝙪
इसके लिए आप 11th मे biology का विषय ले जिसमे फ़िज़िक्स,कैमिस्ट्रि और बायो मुख्य विषय होता है।
Bhai aap ne bahut hi badiya samzaya
Per me biology Hindi medium se is sàal 12 th ka exam de raha hun
Hum veternary exam k liye kese preparation kre
Please reply bhai
वेटनरी कंपाउंडर के लिए क्या करना होगा पुरे विस्तार से बताए क्या इसके लिए भी कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा होती है क्योंकि मैं 35 वर्ष का हूँ क्या मैं किसी डाक्टर के अधीनस्थ प्रैक्टिस कर सकता हूँ
आप कोर्स तो कर सकते है लेकिन जब सरकारी नौकरी की बात आती है तब उसमे उम्र सीमा दिया रहता है उसके हिसाब से जॉब ऑप्शन मिलेगा लेकिन आप प्राइवेट जॉब भी कर सकते है । डॉक्टर के अधीनस्त प्रेक्टिस कर सकते है।
आप हिन्दी मीडियम से है कोई दिक्कत नहीं है इसके लिए वेट्नरी के सिलैबस के हिसाब से ही तैयारी करे बाहर से ज्यादा कोर्स को ना देखे
Private job me veterinary ki salary kya hai
यह काम और जगह के हिसाब से निर्धारित रहता है जैसे डॉग या अन्य जानवरो के कार्य मे अधिक है तथा अन्य मे कम है फिर भी 15000 लगभग मिल जाता है।
Sir mera age 33 hai kya me veterinary diploma kar sakta hu BSc ho chuka hai
Sara isme adhiktam age kitni honi chahiye
कोर्स की उम्र सीमा बहुत रहता है लेकिन इससे जुड़े जॉब की उम्र सीमा निर्धश्रित रहता है । आप कोई भी उम्र मे कोर्स मे प्रवेश ले सकते है।
sar mera naam Arjun hai Maine bsc agriculture se kar raha hun aur mera interview kaise agriculture se hua hai aur main janvaron ki naukari karna chahta hun
हाँ आप कर सकते है कोई भी डिप्लोमा इसमें करके
Directly 12th ke veterinary collages me admission le sakte h kya .
Or govt. Doctor ke liye kya kre
हाँ ले सकते है। सरकारी डॉक्टर के लिए पहले योग्यता प्राप्त करके पोस्ट आने पर अप्लाई कर सकते है।
Hii sir 12 nios board sa vetanary diploma kar sakta ha kia
अगर उसमे कोर्स है और उसकी मान्यता है तो वहा से कर सकते है
Veterinery course thanks sir
thanks for visit sites
मुझे मेरे लडके को पशुचिकित्सक + Bsc agri कराना चाहाता हु मगर कोरोना के चलते मैने मेरे बच्चे का 10th के बाद काँलेज मे अँडमिशन नही करवाया अब मै किस मार्ग सेउस मंजिल कि तरफ बढु आप योग्य मार्गदर्शन करे और बच्चे का भविष्य बनाने मे सहयोग देगे ऐसी आशा करता हु
अगर उसने 10+2 को agri से किया है तो उसे आप bsc agri करवा सकते है उसके बाद पशु चिकित्सक का
सर मैं 12th मैथमेटिक्स से किया हु तो क्या हम इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है
या फिर हमे B sc agriculture करना पड़ेगा
bio subject aniwarya hai
is course ke baad job milega kya
हाँ जॉब की संभावना अधिक हैं
Vednery कोर्स करने का फार्म कब निकलेगा
यह राज्यों के हिसाब से अलग अलग हो सकता है वैसे लेकिन जुलाई,अगस्त और सितम्बर तक निकलता है.
बहुत बहुत धन्यवाद सर
Sir mene 11class me bio. Subject thi 12 me Agricuture subject se 89.40 % se pass ki he ab muje bsc krna anivary he vetenry ke liye ya fir dayrek vetenry corsh kr skte he
हाँ
Sir kaha jakar kare kors
iske liye har saal form niklata hai bahut saare collage me uske website ke madhayam se bhi pata kar sakte hai
Government veterinary doctor kaise bane government veterinary doctor banne ke kaun se exam nikalna padta hai
Harish panika ji iski jankari artile me diya gaya hai jise detail se jarur padhen
bahut achcha hai thanks
thanks
Sir meri age 24 hai or mujhe 12th kiye huye 5 saal ho gaye kya me ab bhi diploma kar sakta hu ya nhi
हाँ कर सकते है
Or agar me dimloma kar leta hu to mujhe government job mil sakta hai ya nhi. plz rply first
हाँ मिल सकता है
Sir meri age 20 year h mene 12th math se ki thi ab ag (hons) bsc. Kr rha hi final year h mujhe vetenary dr. Banana h to m kya karu please koi advise jarur de sir
agar aap vetenary dr banana chahte hai to kuch ek course is feild me kar lijiye fir ban sakte hai
Vaterinary course ke liye konsa exam dena padta h
इसकी जानकारी हमने इस पोस्ट में बताया है इसे अच्छे से पढ़ें
Veterinary form kab chalu Honge admission form
यह जून जुलाई अगस्त में होता है
Inter zbc se age 34year vbsc me admission mileage Kya.
han milega
course karna chahiye ki nahi
bahut hi achcha course hai
isme job milega ki nahi
milega
aise hi naye naye course ke baare me batate rahe
आप हमारे साईट पर विजिट करते रहे
Mane +2 arts se ki h kya m veteniry kr skti hu
नहीं कर सकते है
Sir hmne 12 math se kiya hai to kya hm Veterinary doctor bn skte hai
हाँ बन सकते है आप ये कोर्स कर सकते है
Diploma in Veterinary Pharmacy
Diploma in Veterinary Lab Technician
Diploma in Animal Husbandry and Dairying
Diploma in Veterinary Assistant
सर अगर इसकी ट्रेनिंग की हो तो हम पसुवो का इलाज कर सकते हैं या नही प्राइवेट dr. की तरह मतलब की हमारे पास इसकी डिग्री है तो हम इलाज कर सकते है क्या
हाँ प्राइवेट रूप से इलाज कर सकते है
Nice jankari di aapne mai class 10 me science sa hu mai course kar sakta hun
Please answer me
12th तक अपनी पढाई पूरी करके अच्छे से कर सकते है
Sir maine 10+2 agriculture se kiya h to to ab mai kya kru is job ke liye
12 th कृषि करने के बाद बहुत सारे करियर आप्शन होते है जिसे आप कर सकते है
जैसे – फार्म मैनेजर
सुपरवाइजर
सॉइल साइंटिस्ट
एंटरोलॉजिस्ट
पैथोलॉजिस्ट
हॉर्टिकल्चरिस्ट
एग्रोनोमिस्ट
मौसम वैज्ञानिक
पशुपालन विशेषज्ञ
एग्रीकल्चर इंजीनियर
Sir maine 10+2 agriculture se isi sal kiya h
To m ab kya kru is job ke liye
कृषि विषय से 10+2 करने के बाद बहुत सारे करियर आप्शन होते है जैसे –
माइक्रोबायोलॉजिस्ट
फ़ूड सुपरवाइजर
रिसर्चर
एग्रीकल्चर क्रॉप इंजीनियर
बी कीपर
फिशरी मैनेजर
बोटेनिस्ट
सॉयल इंजीनियर
सॉयल एंड प्लांट साइंटिस्ट
लेब टेक्नीशियन
मीडिया मैनेजर
Ha sir mujhe pashu doctor bnna hai to iske liye 12th ag ke bad kya kre hm
Bta deejiye sir.
Sir mai is bar 12th ka exame diya hu 62%aaya hai to mai veterniary course kr sakta hu aaur iske intrence exame kya hota hai
हाँ आप इस कोर्स को कर सकते है इसके एंट्रेंस exam में मेडिकल फील्ड के सवाल आते है
Sir maine 12th agriculture se paas kr liya hai or Mai pasu doctor bnna chahti hu to ab mai kon si pdayi kru
Sir maine 12th Agriculture ki exam di h to mai pashu chikitsk banana chahta hu to ab kon si pdai kru
पशु चिकित्सक सम्बंधित कोर्स के बारे में दिया गया है एक बार अच्छे से जरुर पढ़ें
Sir mera name pushpendra gurjar h me 12th ke bad me vatnari kar sakta hu kya iiske liy kam se kam kitni age chahiye meri date of birth 07-07-2006 hai kya me vatnari kar sqkta hu iske liy kam se kam age kitni honi chahiye
हाँ आप 18 साल के बाद वेटनरी का कोर्स कर सकते है
Hi sir 12th ke baad ye course kr sakte hai na aur vatenary course krne ke liye age kitni honi chahiye aur education kitni honi chahiye aur konsi side honi chahiye?? Arts ,commerce, science please please reply me sir?
हमने इस आर्टिकल में सब जानकारी को बताया है आप विस्तार से पढ़ें
आप 12th के बाद भी कोर्स कर सकते
बायो विषय है तो अच्छे से कोर्स को कर सकते है
bahut bahut dhanywaad sir
thanks
सर अगर 50% से 1% कम होगा तो ऐडमिशन नही होगा और ऐडमिशन के लिए कया करना होगा
हो जाता है
Sir me uttar Pradesh ke chandauli jile se belong karta hun main private college se veterinary pharmacy karna chahta hun private college hai ya nahin jile mein chandauli
हाँ आपके आस पास बहुत सारे collage है
पहले तो सर में आपका बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं 🙏🙏
सर मे अभी agriculture BSC 2year में हू ।
मे mp 40 se hu
Sir me bahut paresan hu n college mil rahi aha par
Ab me kya karu
आप के पास कोई सॉल्यूशन हो तो बताओ
आप cg से भी कोशिश कर सकते है इसको ही कही वहा मान्यता हो तो
Sir mera naam shubham Kumar Maury from Varanasi hai.
Sir maine 2019 me pcm se 12th kiya hai,
Sir maine ab animal’s doctor bnana chahta hu
Please sir kuchh salah dijiye.
आप कोई भी वेटनरी कोर्स करके पशु चिकित्सक बन सकते है
सरकारी बेटनरी बनने के लिए कोन सा कोर्स करे
आप ऊपर दिए गए कोर्स में से कोई सा भी कोर्स करके सरकारी पशु चिकित्सक बन सकते है
Sir my 12th me hu agriculture se to kya my veterinary course kar sakta hu
हाँ कर सकते है