डिप्टी कलेक्टर कैसे बने, योग्यता,एक्जाम,सैलरी क्या है

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh

Deputy Collector kaise bane : इस पोस्ट के द्वारा आपको डिप्टी कलेक्टर क्या है डिप्टी कलेक्टर कैसे बन सकते हैं के बारे में जानकारी शेयर करेंगे और डिप्टी कलेक्टर से जुड़ी हुई सभी जानकारी और विभिन्न सवालों के जवाब आज इस पोस्ट पर आपको मिल जाएंगे.  

अगर आप जानना चाहते हैं कि डिप्टी कलेक्टर कैसे बनते हैं तो हमारे इस post को पूरे शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको डिप्टी कलेक्टर के बारे में जानकारी मिल जाएगी

deputy collector kaise bane in hindi

कलेक्टर के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन डिप्टी कलेक्टर का पोस्ट क्या होता है हम डिप्टी कलेक्टर कैसे बन सकते हैं यह नहीं जानते हैं तो आइए इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं dipti collector के बारे में।

लोगो के बहुत सारे सवाल होते है जैसे –

  • deputy collector ke liye qualification
  • deputy collector ka kya kaam hota hai
  • deputy collector salary
  • deputy collector in hindi
  • cg me deputy collector kaise bane
  • deputy collector powers
  • deputy collector syllabus
  • deputy collector facilities

तो इन सभी सवालो के जवाब जानेंगे

जैसे कि जानते हैं कि कलेक्टर किसी जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है यानी कि प्रशासनिक पोस्ट में देखें तो कलेक्टर एक बहुत ही बड़ा पोस्ट होता है कलेक्टर अपने जिले का मुखिया होता है कहे तो उस जिले का मालिक होता है मुख्य नागरिक होता है जिले के हर कार्य और हर विभाग कलेक्टर के अधीन होता है।  

जिले में हर छोटे बड़े कार्यो को कराने का जिम्मेदार हर छोटे बड़े फैसले का जिम्मेदार कलेक्टर होता है जैसे आपदा प्रबंधन सरकारी योजनाएं हर कोई विभाग की जानकारी कर्ज वसूली भूमि अधिग्रहण मूल्यांकन लोगों की समस्या सभी को स्थिर बनाए रखना जिले के कलेक्टर का काम होता है ऐसे ही पोस्ट डिप्टी कलेक्टर का भी होता है।

जानते हैं deputy collector क्या होता है डिप्टी कलेक्टर किसे कहते हैं

डिप्टी कलेक्टर क्या है (what is a deputy collector)

एक डिप्टी कलेक्टर जिसे शॉर्टकट में DC भी कहते हैं यह प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है डिप्टी कलेक्टर कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में होता है इसलिए इस पोस्ट को उप-डिविजनल मजिस्ट्रेट कहा जा सकता है और डिप्टी कलेक्टर कलेक्टर के निर्देशन में कार्य करता है और कलेक्टर को दिन प्रतिदिन उसे कार्य में सहायता प्रदान करता है।  

जिस तरह से जिला कलेक्टर जिला प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वह अपने अधिकार क्षेत्र में कानून बनाए रखने में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करता है जैसे कि सामाजिक सुरक्षा भूमि के मामलों में और विभिन्न कार्यों को जिला कलेक्टर करता है तो इन्हीं सब कार्यों में डिप्टी कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के रूप में उन सब कार्य करता है विभिन्न कार्यों को, राजस्व कार्यो का लेखा-जोखा वह कलेक्टर को रिपोर्ट करते हैं।

पढ़ें-  BTC Course Details in Hindi:BTC कोर्स करने के फायदे,योग्यता,आवेदन प्रक्रिया

Dipti collector in hindi 

अगर किसी उम्मीदवार की नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर के रूप में होती है तो वह सिर्फ किसी जिले का सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नहीं होता है डिप्टी कलेक्टर की पोस्टिंग विभिन्न विभागों में भी की जाती है डिप्टी कलेक्टर को सरकार के तहत बहुत सारे विभाग में पदस्थ किया जाता है

Dipti collector ki posting 

डिप्टी कलेक्टर

अनुविभागीय अधिकारी SDM

जनपद पंचायत Ceo

मंत्रालय में उप सचिव

मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री के निजी सचिव

उप जिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर

लोकसभा चुनाव के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी

डिस्टिक सप्लाई ऑफीसर

असिस्टेंट कमिश्नर

रिवेन्यू कमिश्नर ऑफिस प्रेसिडेंट

इस तरह से इन सभी पोस्ट में डिप्टी कलेक्टर को कार्य करने के लिए पोस्टिंग दी जाती है

Dc कैसे बने 

Deputy collector kaise bane

How to become deputy collector

डिप्टी कलेक्टर बनना ना तो आसान है और ना ही कठिन है अगर मेहनत और लगन है तो डेप्युटी कलेक्टर बना जा सकता है डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए PSC Exam दिला कर डिप्टी कलेक्टर बन सकते हैं।  

यह एग्जाम दिलाने के लिए कुछ एजुकेशन क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है इन एजुकेशन क्वालिफिकेशन को पूरा करके PSC का एग्जाम दिला सकते हैं और डिप्टी कलेक्टर बन सकते हैं।

Dc yogyata

Qualification for deputy collector

जानते हैं डिप्टी कलेक्टर की योग्यता के बारे में डिप्टी collector योग्यता में सबसे पहला है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

deputy collector qualification

Education qualification 

पी ए सी का एग्जाम दिलाने के लिए उम्मीदवार को एजुकेशन क्वालिफिकेशन के रूप में स्नातक (Graduat) या post graduat होना किसी भी विषय पर बहुत ही आवश्यक है अगर आप ग्रेजुएट है कोई भी विषय पर तो psc के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ उम्र भी इसमें देखा जाता है

Age for deputy collector

उम्मीदवार का उम्र 21 से 40 वर्ष का होना आवश्यक है.

Dipti collector ke liye kaun sa exam dena hota hai 

जैसा की अपने ऊपर में जाना कि डिप्टी कलेक्टर के लिए कौन से एग्जाम देना होता है जिसके लिए PSC या UPSC का एग्जाम देना होता है जोकि तीन चरणों में होता है

Preliminary exam

यह प्रारंभिक परीक्षा होता है इस पर सामान्य ज्ञान आधारित सवाल आते हैं

Mains exam

प्रिलिमनरी एग्जाम में पास होने के बाद main exam लिया जाता है जो कि एक विषय आधारित एग्जाम होता है

इंटरव्यू

Main exam क्लियर करने के बाद अगर अच्छा rank आता है तो परीक्षा में टॉप करते हैं तो फिर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है और अगर आप इंटरव्यू में पास होते हैं तो आपको पोस्ट दिये जाते हैं

अगर rank डिप्टी कलेक्टर के रेंज का है तो आपको डिप्टी कलेक्टर का पोस्ट दिया जाता है और डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं ।

पढ़ें-  पैथोलॉजिस्ट कैसे बने : पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें : 12th के बाद पैथोलॉजी कोर्स की जानकारी

deputy collector syllabus in hindi

परीक्षा का नाम पेपर का नाम अंक समय
Prelims ExamGeneral Studies – 100 Question Objective200 अंक 2 घंटे
General Aptitude – 100 Question Objective200 अंक 2 घंटे

Deputy Collector mains exam syllabus

परीक्षा का नाम पेपर का नाम अंक समय
Mains Exam syllabusPaper – 1 200 अंक 3 घंटे
Paper – 2 200 अंक3 घंटे
Paper – 3 200 अंक3 घंटे
Paper – 4 200 अंक3 घंटे
Paper – 5 200 अंक3 घंटे
Paper – 6 200 अंक3 घंटे
Paper – 7 200 अंक3 घंटे

Deputy collector interview syllabus

परीक्षा का नाम पेपर का नाम अंक समय
InterviewPersonality Test 150 अंक

डिप्टी कलेक्टर सुविधाये

डिप्टी कलेक्टर को बहुत सारी सुविधाएं मिलती है राज्य सरकार के द्वारा वीवीआईपी प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बंगला का हकदार होता है जब कोई आईएएस अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेट बनता है तो एक बंगला मिलता है जहां पर उनका ट्रांसफर होगा वहां पर भी

इसके साथ-साथ एक सरकार की गाड़ी भी आवागमन के लिए दिया जाता है आईएएस अधिकारियों को कम से कम एक और अधिकतम तीन वाहन आने जाने के लिए दिया जाता है जिसके लिए उन्हें ड्राइवर भी दिया जाता है

सभी कारों के ऊपर अधिकारियों को ब्लू लाइट भी दी जाती है इसके साथ-साथ मेडिकल सुविधा ta-da भत्ते और उन अधिकारियों की सुरक्षा भी सरकार द्वारा उन्हें दिया जाता है

तीन होमगार्ड दो अंगरक्षक दिये जाते हैं

आईएएस अधिकारियों को किसी भी तरह का बिल नहीं देना पड़ता है मिसाल के तौर पर बिजली बिल, पानी बिल इस तरह के बिल से पूरी तरह से छूट रहती है

उनको अन्य लाभ के तहत देखें तो इन्हें पीएफ ग्रेजुएटी हेल्थ केयर सेवाएं आजीवन पेंशन और कई सेवानिवृत्त लाभ भी मिलता है.

सैलरी 

PSC परीक्षा UPSC  परीक्षा के एग्जाम के बाद कैंडिडेट को ग्रेड के हिसाब से उनका पद दिया जाता है जैसे कि

जूनियर टाइम स्केल

सीनियर टाइम स्केल

जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव सिलेक्शन ग्रेड

सुपर टाइम स्केल

अपेक्स स्केल

कैबिनेट सेक्रेटरी ग्रेड

इस तरह से ग्रेड के आधार पर उनका पोस्ट की नियुक्ति किया जाता है डिप्टी कलेक्टर जूनियर टाइमस्केल के अंतर्गत आता है तो इनको पे स्केल के रूप में 15600 से लेकर 39100 पे स्केल मिलता है और इसमें आईएएस अफसर का ग्रेड पे 5400 होता है इस आधार पर उसे वेतन सैलरी मिलती है.

तो सामान्य रूप से देखें तो सातवें वेतन आयोग के अनुसार 55000 से 150000 तक सैलरी मिलती है.

डिप्टी कलेक्टर के कार्य 

डिप्टी कलेक्टर के बहुत सारे कार्य होते हैं जब हो राजू संहिता के तहत निगरानी का कार्य करना राजा सुमन स्टेट कार्यकारी और विकास मामलों के कार्य करना जिले से संबंधित समस्त राजस्व मामले का कार्य करना अपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत विभिन्न मजिस्ट्रेट कार्य करना,

रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट भू अर्जन और लोक परिषद अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करना

पढ़ें-  न्यूज़ रिपोर्टर(पत्रकार) कैसे बने

सैनिक कल्याण

विभाग संबंधित कार्य

सभी तरह के लाइसेंसों का नवीनीकरण

जुलूस रैली हिंदू विवाह अधिनियम

विधानसभा चुनाव से संबंधित लोक सभा चुनाव

निर्वाचन अधिकारी

पुलिस स्टेशन से अपराध से निपटने वाले किसी रिकॉर्ड और रजिस्टर को मंगवाना  मामलों की देखरेख करना

इससे और भी बहुत सारे कार्य डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया जाता है.

एक जिले मे कितने डिप्टी कलेक्टर होते है 

डिप्टी कलेक्टर  की संख्या का निर्धारण जिले के हिसाब से किया जाता है अगर जिला छोटा है तो उसमें एक, दो या तीन हो सकते हैं लेकिन अगर कहीं जिला बड़ा है तो उसमें 5-6 डिप्टी कलेक्टर होते हैं क्योंकि जिले तहसीलों में बटे रहते है उसके हिसाब से अधिक डिप्टी कलेक्टर होते हैं ।

Dipti collector aur SDM me antar 

SDM – डिप्टी कलेक्टर और SDM में इतना ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन इन्हें इनके कार्यों और पद के हिसाब से इनका विभाजन किया जा सकता है एसडीएम एक उच्च रैंक का सरकारी अधिकारी होता है sdm राज्य प्रशासनिक सेवा में सबसे ऊपर का पद होता है हर जिले में कई विकासखंड होता है जिस पर एसडीएम कार्य करता है हर जिले को उसके आकार के आधार पर एक अधिक विकासखंड में बांटा जाता है जो sdm के अधीन होता है । एसडीएम का नियंत्रण तहसीलदार के ऊपर होता है

एसडीएम का फुल फॉर्म उप प्रभागीय न्यायाधीश होता है sdm अपने एरिया के सभी भूमि से जुड़े कार्य करता है इसके अलावा भी कई और क्षेत्र sdm के अधिकार में होते हैं जैसे वाहनों का पंजीकरण चुनाव का काम राजस्व कार्य और कार्य होते हैं

डिप्टी कलेक्टर – डिप्टी कलेक्टर जो अक्सर शॉर्टकट में DC कहा जाता है यह भारत में उप्र भाग के राजस्व संग्रह और प्रशासन के प्रभारी एक राज्य परिषद सेवा का अधिकारी होता है क्योंकि डिप्टी कलेक्टर को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में भी तथ्य किया जाता है डिप्टी कलेक्टर कलेक्टर के निर्देशन पर कार्य करता है डिप्टी कलेक्टर आमतौर पर एक तहसीलदार जैसे होते हैं जो जिला राजस्व अधिकारी को रिपोर्ट में कार्य करते हैं

 इन्हें अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी कहा जाता है यह जिले के राजस्व विभाग के समग्र अधिकारी होते हैं

अगर डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम में बेसिक अंतर  को देखें तो सभी कलेक्टर आईएस होते हैं उसी तरह से सभी एसडीएम डिप्टी कलेक्टर होते हैं.

इस तरह से इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको जानकारी शेयर किया डिप्टी कलेक्टर क्या है डिप्टी कलेक्टर कैसे बने डिप्टी कलेक्टर की सैलरी क्या होती है जिस पर डिप्टी कलेक्टर के बारे में विस्तृत अंतर को जाना

डिप्टी कलेक्टर और SDM में क्या अंतर है deputy collector kaise bane इन सभी जानकारियों को आपने जाना अगर आपके मन में डिप्टी कलेक्टर संबंधी और किसी भी तरह के कोई भी सवाल होंगे या और कोई भी विषय संबंधित सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को कमेंट द्वारा हमे जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब ऐसे ही आर्टिकल के द्वारा  इस वेबसाइट पर शेयर करेंगे ऐसी जानकारियों के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहे.

इन उपयोगी जानकारियों को भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now

19 thoughts on “डिप्टी कलेक्टर कैसे बने, योग्यता,एक्जाम,सैलरी क्या है”

    • yah post aur interview me bulaye gaye vyakti ke hisab se nirdharit hota hai. agar 10 anupat ek me bulaya gaya hai hai uske hisab se rank nirdharit kiya jayega.

      Reply
  1. Deputy collector banane ke bad bahut se log ias hi kyo banana chahate hai
    Deputy collector ias se badi hai kya

    Reply
  2. बहुत upyogi jankari आपने दी जिसके लिए आपका बहुत बहुत aabhar

    Reply

Leave a Comment