सरकारी कम्प्युटर टीचर कैसे बने computer teacher course

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh

कंप्यूटर टीचर कैसे बने आज की इस पोस्ट के द्वारा आपको बेहतरीन जानकारी शेयर करेंगे जिसके द्वारा आप जानेंगे कि हम स्कूलों में कंप्यूटर टीचर या कोई कॉलेज में कंप्यूटर टीचर कैसे बन सकते हैं.  

कंप्यूटर आने वाले समय की जरूरत है और आने वाले समय ही नहीं वर्तमान में भी इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत है अगर आप कंप्यूटर टीचर बनने की सोच रहे हैं तो उसके लिए हमें यह जानना होगा कि उसके लिए हमारे पास कौन-कौन सी कंप्यूटर के डिग्री और कौन-कौन सी योग्यता होनी बहुत ही जरूरी है.  

how to beacome computer teacher
computer teacher course

सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल हो सभी में ऑनलाइन कार्य बढ़ते जा रहे हैं और ऑनलाइन कार्य बढ़ने के साथ-साथ  बच्चों को भी कंप्यूटर का कोर्स एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाया जाता है इसलिए कंप्यूटर टीचर बनने के लिए हमारे पास एक न्यूनतम और विशेष योग्यता रहना भी बहुत ही जरूरी है.  

विभिन्न सरकारी विद्यालयों पर और प्राइवेट विद्यालयों पर समय-समय पर कंप्यूटर टीचर भर्ती की वैकेंसी निकलती रहती है जिस पर अगर आपके पास उचित शिक्षण की योग्यता है तो अप्लाई करते हैं तो एक कंप्यूटर टीचर बन सकते हैं.

How to become computer teacher

विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अलग से कंप्यूटर लैब विकसित किया जा रहा है कंप्यूटर को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है जिस पर बच्चों को सिखाने के लिए अलग से कंप्यूटर टीचर की आवश्यकता होती है वह कंप्यूटर टीचर बच्चों को कंप्यूटर सिखाने के साथ-साथ विद्यालय में होने वाले समस्त ऑनलाइन कार्य को भी पूर्ण करता है.  

आजकल बहुत सारे क्लास ऑनलाइन ही चलते हैं तो उस ऑनलाइन क्लास का मैनेजमेंट कंप्यूटर टीचर के द्वारा ही किया जाता है इसलिए कंप्यूटर टीचर की बहुत ही आवश्यकता है और इसमें बहुत सारी कैरियर संभावनाएं हैं अगर आप कंप्यूटर टीचर बनना चाहते हैं तो हमें इनके शैक्षणिक योग्यता और इनसे जुड़े हुए सभी बातों को जानना आवश्यक होगा.

पढ़ें-  स्टेनोग्राफर कैसे बने high court stenographer kaise bane

सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने

कंप्यूटर टीचर बनने के लिए हमारे पास एक शैक्षणिक योग्यता होना बहुत ही जरूरी है.

अब नीचे दिए गए जानकारी से कौन सा कोर्स करके कंप्यूटर टीचर बन सकते हैं कंप्यूटर टीचर बनने के बाद हमें स्कूलों में और कॉलेजों में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा उसके बाद कैसे computer टीचर बना जा सकता है कंप्यूटर टीचर कैसे बने इसके लिए हम इसे शैक्षणिक योग्यता के प्रोफाइल को देखते हैं जिससे अगर आप यह प्रोफाइल पूरी करते हैं तो आप कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं

आइए जानते हैं कंप्यूटर टीचर की क्या योग्यता होती है

computer teacher eligilibity in hindi

कंप्यूटर टीचर योग्यता

कंप्यूटर टीचर बनने के लिए तो वैसे कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है लेकिन उम्मीदवार को 12th पास होना जरूरी है विभिन्न जगहों पर उम्मीदवार को ग्रेजुएशन भी मांगा जाता है साथ ही कंप्यूटर का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स भी अनिवार्य होता है तो यह post इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर के बच्चों को कंप्यूटर सिखाएँगे प्राइमरी लेवल के बच्चों को या सेकेंडरी लेवल के बच्चों को अगर कॉलेज स्तर के बच्चों को कंप्यूटर सिखाना है कॉलेज में कंप्यूटर टीचर बनना है तो इसके लिए हमें कंप्यूटर में हाई लेवल की डिग्री की जरूरत होती है इस तरह से शिक्षण की योग्यता जरूरी है ।

आइए जानते हैं उन सभी कोर्स के बारे में जिसे करके आप कंप्यूटर टीचर बन सकते हैं

कंप्यूटर टीचर कोर्स

computer teacher course in hindi

पढ़ें-  PCS क्या है l pcs कैसे करे l pcs की पढाई कैसे करे l pcs ऑफिसर की जानकारी

कंप्यूटर टीचर बनने के लिए कोर्स के बारे में मैं आपको हाई लेवल कोर्स के साथ-साथ उन सभी कोर्स के बारे में जानकारी शेयर कर रहा हूं इस कोर्स को करके आप कंप्यूटर टीचर बन सकते हैं आप हाई लेवल से लेकर निम्न लेवल तक के सभी कोर्स के बारे में जाने और आप जब कभी भी कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह बात आपकी समझ में रहे कि हमें उस पोस्ट के लिए किस स्तर के कंप्यूटर एजुकेशन की आवश्यकता जरूरी है उसके हिसाब से अगर आपके पास वह योग्यता है तो आप उस कंप्यूटर टीचर कोर्स को करके कंप्यूटर टीचर बन सकते हैं.

Best computer course for teacher

BE or B tech computer science

IIT

MSC computer science

BSC Computer Science

MCA

BCA

DCA

PGDCA

कंप्यूटर टीचर में करियर की संभावनाएं

कंप्यूटर टीचर में करियर की संभावनाओं को देखें तो इसमें आप अच्छा खासा अपना करियर बना सकते हैं इसमें आप सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर टीचर बनने के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालयों में भी कंप्यूटर टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो विद्यालयों के साथ कॉलेज में भी कंप्यूटर टीचर की आवश्यकता होती है तो कॉलेज में भी कंप्यूटर टीचर बन सकते हैं इसके साथ-साथ कंप्यूटर टीचर कार्य के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भी योग्यता रखते हैं तो विद्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करते हुए कंप्यूटर टीचर ऐसे कार्य भी कर सकते हैं.

क्योंकि आने वाले समय में कंप्यूटर लोगों की विशेष जरूरत है इसलिए इस सेक्टर में करियर की संभावनाएं अच्छी है.

कंप्यूटर टीचर के कार्य

कंप्यूटर संबंधी गतिविधियों को पूर्ण करना है

बच्चों को कंप्यूटर सिखाना

स्कूल संबंधी दस्तावेजों को कंप्यूटर पर प्रिंट करना या ऑनलाइन कार्य करना

पढ़ें-  DIG कैसे बने DIG की तैयारी कैसे करें

बच्चों को एमएस ऑफिस पेंट प्रोग्रामिंग स्किल्स टैली और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान देना

एक सामान्य कंप्यूटर ऑपरेटर टीचर का कार्य होता है डाटा एंट्री संबंधी कार्य माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा इंटर करना यह कार्य बच्चों को सिखाना

इस तरह से कंप्यूटर से जुड़े हुए हर तरह के कार्य कंप्यूटर टीचर को करने होते हैं और इसे सभी स्कूल के बच्चों को भी विद्यालयों में सिखाने का कार्य कंप्यूटर टीचर के द्वारा किया जाता है.

कंप्यूटर टीचर की सैलरी

computer teacher salary

कंप्यूटर टीचर की सैलरी को देखें तो इस सेक्टर में अच्छी खासी सैलरी मिलती है क्योंकि इसमें करियर की संभावनाएं भी बहुत है कंप्यूटर टीचर की जॉब प्रोफाइल अलग-अलग सेक्टर में अलग होती है जैसे प्राइवेट विद्यालयों में सरकारी विद्यालयों में और कॉलेजों में तो इस हिसाब से उन्हें सैलरी भी दी जाती है

अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में है तो सैलरी 10,000 से लेकर 25000 तक प्राइवेट सेक्टर में 10,000 से लेकर 20000 तक और वही कॉलेज स्तर पर आपको 20,000 से अधिक की सैलरी कंप्यूटर टीचर को देय होती है.

computer teacher course kaise kare

school computer teacher kaise bane : उम्मीद करते है आपको यह जानकारी computer teacher course kaise kare या computer शिक्षक कैसे बने पसंद आई होगी । ऐसे ही नए विषयो मे जानकारी जानने के लिए हमारे इस साइट पर विसिट करते रहे । अपने सवालो को हमे कमेंट के द्वारा जरूर भेजे ।

यह उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now

71 thoughts on “सरकारी कम्प्युटर टीचर कैसे बने computer teacher course”

  1. Maine o Level kiya hai aur mujhe computer government teacher bnna hai please btaye kya mai bn skti hu

    Reply
    • जब भी कोई विभाग मे पोस्ट निकलता है उसके education क्वॉलिफ़िकेशन निर्धारित रहता है। अगर किशि वेकेन्सी मे सीसीसी कोर्स का दिया है तो जरूर बन सकते है। कई पोस्ट मे 6 महीने का कम्प्युटर कोर्स या 1 साल का कोर्स जैसे योग्यता दिया रहता है। फोरम भरते समय यह जरूर पढ़ें जिससे यह क्लियर हो जाएगा।

      Reply
  2. Sir mene B.A ki hai i mean is year complete ho jayegi
    To mujhe government school mai padhana hai .computer teacher ke liye kon sa course better rahega .. please tell me

    Reply
  3. Sir main b.a complete Kar chuki hun our meri English thodi kamjor h our main pgdca bhi Kar chuki hun kya main computer teacher ban Sakti hun

    Reply
    • हाँ आप बिलकुल बन सकते है इंग्लिश को अपना स्ट्रोंग बना ले

      Reply
  4. Sir mai BCA kiya hu aur BED bhi kiya hu
    Mai mushe computer teacher banene ke leye kon sa test or exam dena hoga
    Uss Exam ka kya naam hoga

    Reply
    • कोई भी एक योग्यता होने के बाद इसके लिए कोई विशेष एग्जाम नहीं है लेकिन कई विभाग अपने हिसाब से एग्जाम ले सकता है अगर सीधी भर्ती होता है तो कोई एग्जाम नहीं होगा.

      Reply
    • B.ed ya D.ED साथ में TET का एग्जाम पास करना होता है

      Reply
        • नहीं आप कंप्यूटर कोर्स करके कंप्यूटर टीचर बन सकते है

          Reply
          • Hlo sir mene BA in computer science mai ki hai mai government teacher bn na chatha hu agge kya karna chayie

          • हाँ आप बन सकते है सीधे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है

  5. Mere pass BA Mein computer science subject Hai unhen bed bhi kar chuki hun aur aage Koi course karna chahie government job ke liye to Mujhe Kya Karna chahie or 3years ka experience hona jruri h

    Reply
    • हमारे इस साईट में बहुत सारे कोर्स और जॉब आप्शन के बारे में बताया गया है
      प्लीज आप बारी बारी अपने रूचि के हिसाब से जरुर देखे

      Reply
        • आप ऊपर दिए गए कोई भी कोर्स को कर सकते है

          Reply
  6. Sir meri english achhi…mujhe bhi govt. Computer teacher ban na he mere liye sabse best course kya rahega…

    Reply
    • इसके लिए दो तरह के कोर्स कर सकते है डिग्री और डिप्लोमा
      DCA या PGDCA कर सकते है

      Reply
  7. Hello
    Mene 12 th Arts Computer Science me 2 saal ka diploma kiya hai or Arts m Graduation ki hai..ab mujhe kon c Degree krni chahiye.?

    Reply
    • अगर आप कंप्यूटर वाला कोर्स करना चाहते है तो PGDCA कर सकते है

      Reply
  8. Sir m B.A. second year m hu or mujhe bhi computer teacher bnna h…
    Or aap btayiga mujhe konsa course krne ki jarurat hai

    Reply
  9. Maine diploma(CSE)+BA(sociology)Kiya.
    main kaise computer teacher ban Sakta hu?polytechnic. Lecturer banne ke liye kya Karu?

    Reply
    • आप जब भी वेकेंसी निकलता है जरुर अप्लाई करे

      Reply
  10. सर मे pgdca करना चाहता हूं पर मेरी English थोडी कमजोर है पर English पढना फूल आता है…तो क्या मे कर सकता हूं क्या

    Reply
  11. sir meri 12 complete hone vaali h mughe computer teacher banna h sir aap bataye me 12 ke baad kya karu koun sa couse ya kisse graduation karu

    Reply
  12. Sir m pgdca computer se hu graduate hu to sarkari school ka teacher banna chahati hu aage ab kaun sa course kare ki banenge

    Reply
    • आप इस योग्यता के साथ अप्लाई कर सकते है

      Reply
    • हम इसके बारे में जल्दी नया आर्टिकल शेयर कर रहे है आप साईट पर विजिट करते रहे

      Reply
  13. Koi aisi institute ke bare me bataiye jo high level ki computer course bahut achhe se karati ho. Aur use government ki manzuri bhi ho

    Reply
    • ऐसे संसथान बहुत महंगे होते है इससे अच्छा आप govt से करे

      Reply
  14. Hello sir maine B.Sc (PCM) Group se Kiya hai iske bad D.el.ed Tet Ctet Qualified hu.iske atirikt mai M.A(political science)se Kiya hu aur CCC ka course bhi Kiya hu. Mai Govt. Computer teacher banna chahta hu. Kya iske liye mujhe PGDCA
    Karna chahiye ya fir koi aur COURSE. please suggest me🙏.

    Reply

Leave a Comment