Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
बीटीसी कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में
बीटीसी कोर्स क्या है बीटीसी कोर्स कैसे करें : अगर आज के समय में आप अपना बेहतर भविष्य चाहते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा कोर्स करने की जरूरत है जिसका भविष्य में डिमांड है ऐसे ही हम आपको अपने इस वेबसाइट के माध्यम से एक बेहतरीन कोर्स BTC Course के बारे में पूरी जानकारी को बताने वाले हैं अगर आप भी बीटीसी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिससे आप इस BTC Course in Hindi से जुड़े हुए सभी जानकारी को जान पाएंगे
बीटीसी कोर्स के बारे में आपके जितने भी सवाल होंगे आपके सभी सवालों का कन्फ्यूजन इस आर्टिकल के द्वारा दूर हो जाएगा।
बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हमें अच्छा कोर्स करने की जरूरत होती है अगर हम कोई भी कोर्स को कर लेते हैं और उसका भविष्य में अगर डिमांड ही नहीं है तो उस कोर्स को करने का कोई फायदा ही नहीं है ऐसे कोर्स में पैसे व्यर्थ में चले जाते हैं इसलिए हमें अच्छा कोर्स करना बहुत ही जरूरी है अगर आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इस कोर्स के बारे में इसकी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है उसके बाद ही आप इस कोर्स को करें
किसी भी कोर्स के अधूरा नॉलेज लेकर उस कोर्स को ना करें सबसे पहले भविष्य में उसका स्कोप है की नहीं है, उस कोर्स को करने में कितनी लागत आएगी, उस कोर्स को करने में क्या करना है इस तरह से सभी जानकारी को जानने के बाद इस तरह के कोर्स को आप करें.
BTC क्या है
बीटीसी बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एक टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो व्यक्तियों को प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए ट्रेन करता है इसे डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स के रूप में भी जाना जाता है यह आम तौर पर प्राइमरी स्कूल लेवल यानी कक्षा 1 से लेकर 8 तक के पढ़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति बीटीसी कोर्स को करते हैं जो टीचिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह BTC कोर्स को कर सकते हैं।
BTC का फुल फॉर्म
बीटीसी का फुल फॉर्म बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है।
The Full Form of BTC is Basic Training Certificate
बीटीसी कोर्स क्या है BTC course details Hindi
बीटीसी कोर्स बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स होता है जिसकी अवधि 2 साल की होती है यह एक डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स सरकार द्वारा संचालित किया जाता है इस कोर्स के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है इस कोर्स की जरूरत शिक्षक भर्ती में लगती है अगर किसी छात्र ने बीटीसी कोर्स को पूरा कर लिया है तो वह प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकता है
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ने के लिए यह महत्वपूर्ण कोर्स होता है इस कोर्स में छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जाती है जिस पर आपको बाल विकास से संबंधित पूरी जानकारी इस कोर्स के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।
बीटीसी कोर्स क्यों करें
- टीचिंग में करियर बनाने के लिए बीटीसी कोर्स कर सकते हैं टीचिंग की डिमांड हमेशा रहती है
- अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए बीटीसी कोर्स कर सकते हैं
- अगर आप अपने नौकरी के अवसर को बढ़ाना चाहते हैं तो बीटीसी कोर्स कर सकते हैं
- करियर ग्रोथ करने के लिए बीटीसी प्रोग्राम पूरा करना चाहते हैं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह बेस्ट होगा
- बीटीसी कोर्स के अंतर्गत प्रिंसिपल पेडागोजी, चाइल्ड साइकोलॉजी, करिकुलम डेवलपमेंट और क्लासरूम मैनेजमेंट जैसे स्पेशल ट्रेनिंग दिया जाता है तो आप अपने स्किल को इन क्षेत्रों में भी बढ़ा सकते हैं।
BTC के लिए प्रवेश परीक्षा
बीटीसी करने के लिए आपको पहले डी.एल.एड करनी होगा क्योंकि डी.एल.एड की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन मिलता है। अगर आप डी.एल.एड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है उसके पश्चात आप बीटीसी कोर्स में एडमिशन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।
बीटीसी कोर्स सब्जेक्ट लिस्ट
BTC course Subject details in Hindi
- Education and Principles of Teaching
- Sanskrit/Urdu, English
- Psychomotor Aspect
- Hindi
- Environmental Studies
- Psychological Basis of Child Development
- Mathematics
- Cognitive Aspects
- Social Studies
- Moral Education
- Curriculum Analysis
- Emerging Trends of Elementary
- Teaching Methods
- Training
बीटीसी कोर्स सिलेबस
Semester I | Semester II |
Science | Science |
Mathematics | Mathematics |
Social Studies | Social Studies |
Hindi | Hindi |
Sanskrit/Urdu | English |
Computer Education | Social Productive Functions |
Art, Music, Health Education & Health | Health Education & Health/Art & Music |
Child Development & Learning Process | Present Indian Society & Early Education |
Principles of Study Learning | New Measures of Early Education |
Class Study/ Internship | Class Study/Internship |
Examination | Examination |
Semester III | Semester IV |
Science | Science |
Mathematics | Mathematics |
Social Studies | Social Studies |
Hindi | Hindi |
Sanskrit/Urdu | English |
Computer Education | Peaceful Study and Development |
Health Education & Health/ Art & Music | Health Education & Health /Art & Music |
Study Evaluation, Procedural Amendment & New Concepts | Lesions of Study at Beginning/ Writing & Development of Maths Skills |
Study Guidelines of Special Children and Instructions | Educational Management & Administration |
Class Study/ Internship | Class Study/ Internship |
Examination | Examination |
बीटीसी कोर्स को करने के लिए आवश्यक स्किल्स
- क्लासरूम मैनेजमेंट
- लेसन प्लानिंग
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- एडेप्टिबिलिटी
- पेशंस
- क्रिएटिविटी
- एंपैथी
- प्रोब्लम सॉल्विंग
- टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन
- असेसमेंट एंड इवेलुएशन
बीटीसी कोर्स फीस
बीटीसी बीटीसी कोर्स को अगर आप सरकारी कॉलेज में करते हैं तो इसके लिए आपको कम शुल्क देना पड़ता है अगर आप इसे प्राइवेट कॉलेज में और प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो उसमें आपको अधिक फीस देना पड़ता है सरकारी कॉलेज में फीस लगभग 10000 से स्टार्ट हो जाती है साल में दो बार शुल्क जमा करना होता है प्रवेश प्रक्रिया के समय प्रथम किस्त के रूप में पूरे शुल्क देना पड़ता है उसके बाद अगले सेमेस्टर में अगला शुल्क देना होता है इस तरह से बीटीसी कोर्स में 10000 से लेकर 30000 में आप बीटीसी कोर्स को पूर्ण रूप से कर सकते हैं।
बीटीसी कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया क्या है
BTC Course प्रवेश प्रक्रिया
BTC कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
बीटीसी कोर्स में प्रवेश 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जाता है जिन छात्रों ने 12वीं और स्नातक में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं वह इस कोर्स में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं।
बीटीसी कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यता
- बीटीसी कोर्स करने के लिए आवेदक का 12वीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होना चाहिए
- कई कई संस्थानों में बैचलर डिग्री की भी मांग की जाती है
- मास्टर डिग्री कोर्स के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर डिग्री होना जरूरी है
- कई स्थानों में प्रवेश परीक्षा भी लिया जाता है।
BTC कोर्स करने के बाद करियर स्कोप
बीटीसी कोर्स को करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा करियर स्कोप है इसकी डिमांड हमेशा रहती है अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बीटीसी में बहुत ही ज्यादा करियर स्कोप है एक शिक्षक के रूप में आप हर दिन नया सीखते हैं इसके अलावा आप अपना कैरियर एक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं तो इस पर टीचर बनकर भी आप कैरियर बना सकते हैं इसमें सैलरी पैकेज में भी 20000 से लेकर ₹40000 तक की अच्छी सैलरी पैकेज मिलती है यह संस्थाओं के ऊपर निर्भर करता है।
BTC Course करने के फायदे
बीटीसी कोर्स करना एक टीचर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर आप बीटीसी कोर्स करते हैं तो आप किसी भी स्कूल में पढ़ा सकते हैं।इसके अलावा सरकारी स्कूल में आवेदन करने का मौका है।
इस कोर्स को पूरा कर शिक्षा से जुड़े गुण सिखाए जाते हैं। जब आप नए होते हैं तो आपको बच्चों को पढ़ाना नहीं आता, लेकिन इस कोर्स के जरिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है। अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि अगर आप सरकारी टीचर नहीं बन सकते हैं तो आप प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ा कर अपना भरण पोषण अच्छी तरीके से कर सकते हैं।
- बीटीसी करने के सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप प्राइमरी, जूनियर स्कूल में सरकारी शिक्षक बन सकते हैं।
- बीटीसी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की अधिक संभावना हो जाती है।
- सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
- कोचिंग संस्थान में शिक्षक या फिर स्टूडेंट्स काउंसलर भी बन सकते हैं।
BTC Teacher की Salary
BTC कोर्स करने के बाद आपको प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के रूप नियुक्ति दी जाती हैं | अगर आपका चयन शिक्षक के रूप में हो जाता हैं तो आपको प्राइमरी स्कूल के अंदर Salary जो कि 15 हजार से 20 हजार प्रति माह का होता हैं दिया जाएगा | जैसे जैसे आपका कार्यकाल बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढती चली जायेगी |
यह जानकारी भी पढ़ें -:
CBI Officer कैसे बने | DIG कैसे बने |
ACP की पढाई कैसे करे कैसे बने | CRPF में कैसे जाए |
बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने | SSB हेड कांस्टेबल कैसे बने |
PCS क्या है कैसे करे | ASI कैसे बने |
B.Ed और BTC में अंतर क्या है
बीएड और बीटीसी में बेसिक अंतर यह होता है कि इन कोर्स को करने के बाद आप किस प्रकार के सरकारी स्कूल में अध्यापन का कार्य कर सकते हैं। पुरानी शिक्षा नीति के अनुसार प्राइमरी स्कूल में अध्यापक की वैकेंसी निकलने पर सिर्फ बीटीसी कोर्स किए हुए छात्र ही आवेदन कर सकते थे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
BTC का फुल फॉर्म क्या होता है?
बीटीसी का फुल फॉर्म “बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट” होता है।
-
बीटीसी शुल्क कितना है?
BTC शुल्क 8000- 50000 होता है।
-
बीटीसी कोर्स कितने साल का होता है?
बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (BTC) 2 साल का कोर्स है।
-
क्या BTC course करने के बाद शिक्षक बन सकते हैं?
BTC course करने के बाद शिक्षक नहीं बन सकते हैं इसके लिए टीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास करना होता है।
-
बीटीसी कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं?
बीटीसी कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस कोर्स को करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते है।
-
बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए
बीटीसी करने के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 5% की छूट भी दी जाती है।
-
बीटीसी में कितने विषय होते हैं ?
BTC कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर में 8 से 10 सब्जेक्ट होते हैं।
-
इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं ?
हां, आप इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं इंटर के बाद आप बीटीसी कोर्स करने के लिए एलिजिबल है।
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी बीटीसी कोर्स क्या है बीटीसी कोर्स कैसे करें यह जानकारी पसंद आया होगा ऐसे ही किसी और कोर्स के बारे में कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसको सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ऐसे ही किसी भी तरह के और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जिस पर हम रोज नए-नए कोर्स के बारे में जानकारी को शेयर करते रहते हैं