12वीं के बाद बायो वाले क्या करे:12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

12th biology ke baad kya kare : यह सवाल सबके मन में रहता है कि 12वीं के बाद क्या करें 12th class के बाद क्या करें 12th class ke baad kaun sa course chune या 12वीं बायो के बाद क्या करें best courses after 12th science

तो अगर आप का भी यही सवाल है तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको यह जानकारी बताएंगे कि जीव विज्ञान में करियर विकल्प कौन-कौन से हैं 12वीं के बाद हम biology subject चुनते हैं तो उसके बाद हम कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं. 12 वीं जीव विज्ञान के बाद हम कौन सा course को चुने जो कि हमारे करियर विकल्प के लिए बेहतर हो.  

जैसा कि हम दसवीं कक्षा को पास करने के बाद अगर बायोलॉजी सब्जेक्ट चुनते हैं और बायोलॉजी सब्जेक्ट से चुनने के बाद आगे अपने भविष्य निर्माण के लिए एक बेहतर कोर्स को चुनना होता है अगर वह भी बायोलॉजी सेक्टर से है और अगर हमें उसमें रुचि है तो हम अपनी रुचि अनुरूप 12 वी के बाद बेहतरीन करियर विकल्प को चुन कर अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं ।

इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको 12वीं साइंस के बाद क्या करें के विषय में जानकारी देंगे जिस पर हमने जीव विज्ञान विषयों को फोकस के रूप में चुना है कि अगर हम 12वीं में जीव विज्ञान विषय लेते हैं तो उसके बाद कौन-कौन से करियर विकल्प है जिसे आप पढ़कर जान सकते हैं कि 12वीं बायो के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले

पढ़ें-  12वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024 / 6 महीने और 1 वर्ष वाले ITI कोर्स की लिस्ट देखे

जब हम दसवीं के बाद 12वीं को पास कर लेते हैं लेकिन हमें 11वीं 12वीं में एक विषय चुनना रहता है जैसे की science मे biology और maths या arts या कॉमर्स इस तरह से विषय चुना रहता है और आगे का भविष्य इसी के ऊपर निर्भर रहता है हम आगे जैसा कोर्स करेंगे उसी के बाद उसी विषय अनुरूप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

12th biology ke baad kya kare

Best course after 12th biology

इस तरह के सवाल बहुत से लोगों के रहते हैं ऐसे ही और बहुत तरह के सवाल होते हैं जैसे कि

best courses after 12th science biology

Course after 12 PCB

pcb ke baad kya ban sakte hai

जीव विज्ञान में करियर विकल्प क्या है

12TH के बाद मेडिकल कोर्स क्या है

12th के बाद क्या करें बायोलॉजी से

इस तरह से बहुत तरह के सवाल होते हैं तो इस आर्टिकल में आपको एक कंपलीट लिस्ट जानने को मिलेगी इस लिस्ट के द्वारा आप उन सभी कोर्स को देख सकते हैं और उसको करियर विकल्प के रूप में चुनकर अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं.

पहले जान लेते हैं कि biology सब्जेक्ट लेने के फायदे क्या क्या है

बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने के फायदे

बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने का बहुत सारे फायदे हैं जैसे –

1. अगर मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो बायोलॉजी सब्जेक्ट बेस्ट ऑप्शन होता है बालाजी सब्जेक्ट लेकर कोई भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं मेडिकल फील्ड में जा सकते हैं और मेडिकल फील्ड में भविष्य निर्माण कर सकते है बायोलॉजी सब्जेक्ट मुख्य रूप से मेडिकल फील्ड के लिए ही है आप मेडिकल फील्ड मे बड़ी आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं

पढ़ें-  Mining officer kaise bane । Mining Engineer कैसे बने

2. बायोलॉजी सब्जेक्ट के द्वारा मेडिकल से जुड़े हुए सभी कोर्स को कर सकते हैं लेकिन हम आर्ट लेने के बाद कौन सा कोर्स करें इसे हम अपने अगले आर्टिकल में शेयर करेंगे लेकिन इस आर्टिकल के द्वारा आप जानेंगे कि 12वीं के बाद क्या करें तो अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो जीव विज्ञान सब्जेक्ट का फायदा है

3. बायोलॉजी सब्जेक्ट में मेडिकल सेक्टर में बहुत ही ज्यादा स्कोप है आप गवर्नमेंट जॉब, प्राइवेट जॉब बड़ी आसानी से मेडिकल फील्ड में हासिल कर सकते हैं

4. बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने के बाद एग्रीकल्चर विषय को भी ग्रेजुएशन या पीजी के रूप में भी किया जा सकता है बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने के बाद biotechnology और biochemistry जैसे बड़े सब्जेक्ट वाला कोर्स भी किया जा सकता है जिस पर जॉब की बहुत सारी संभावनाएं हैं .

5. इसे लेने के बाद भी बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स में डिग्री डिप्लोमा भी किया जा सकता है.

12वीं बायोलॉजी के बाद कौन सा कोर्स करें

12th biology ke baad best course

12th जीव विज्ञान कोर्स के बारे में बेहतरीन कंप्लीट लिस्ट है आप इस कोर्स के बारे में इंटरनेट पर और अधिक जानकारी सर्च करके जान सकते हैं मैं यहां पर इस कोर्स के बारे में आपको लिस्ट शेयर कर रहा हूं।

12th biology ke baad kya kare in hindi

MBBS

B Pharmacy

BMS

BHMS

BUMS

BDS

BSc nursing

B Pharma

D Pharma

BSc radiography  

Bsc agriculture

BSc biotechnology

BSc microbiology

BSc botany zoology chemistry

Bachelor of veterinary science and animal husbandry

Bachelor of neuropathy and yogic Science bnys

पढ़ें-  दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स । मेडिकल डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद

Bachelor of physiotherapy

BSc Dairy Technology

BSc home science

general nursing

paramedical course

Bachelor of law LLB

education teaching

Fashion Technology

Hotel Management

designing course

media journalism course

CS program

c a program

12th ke bad medical course

यह तो थे कुछ कोर्स की जानकारी जिसे 12वीं बायोलॉजी के बाद करियर विकल्प के रूप में चुन सकते हैं जैसा कि आपने ऊपर में जाना की 12वीं के बाद बहुत सारे करियर आप्शन रहते हैं अगर आप मेडिकल सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इन कोर्स को बड़ी आसानी से करके जॉब हासिल कर सकते हैं और करियर विकल्प चुन सकते हैं.

यह जानकारी भी जरूर पढे :-

वनरक्षक कैसे बने एयर फोर्स की तैयारी कैसे करे
पत्रकार कैसे बने लोको पायलट कैसे बने
BDS कोर्स क्या है BDS कैसे करेMSW कोर्स क्या है कैसे करे फीस कितना है कितने साल का है
बीएससी नर्सिंग क्या है कैसे करे विडियो एडिटर कैसे बने
SI कैसे बने CRPF कैसे जॉइन करे

अगर आपको एजुकेशन से जुड़े हुए किसी और या ऐसे ही course बारे में कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने उन सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें हम आपके उन सवालों से जुड़े हुए पोस्ट अपने इस वेबसाइट पर शेयर करेंगे जिससे आपके सभी कंफ्यूजन दूर हो जाएं आप सभी तरह के सवालों के जवाब पढ़ाई संबंधित सभी सवालों का जवाब इस वेबसाइट पर हासिल कर सकते हैं.

 ऐसे ही सभी विषय के बारे में जानकारी जानने के लिए हमारे इस साइट पर विजिट करते रहे.

WhatsApp Group Join Now

16 thoughts on “12वीं के बाद बायो वाले क्या करे:12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प”

  1. Me bsc biology se hu . kya me msc chemistry se kar sakata hu sir. Agar haa to kaise batao mujhe

    Reply
    • bsc me jitne science subject hai unme se koi bhi subject se apne collage me msc ke liye bhar sakte hai.

      Reply
  2. B.SC in biology मे कितने subject होते हैं और हम biology में प्रोफेसर बन सकते हैं क्या

    Reply
    • b.sc biology में 5 सब्जेक्ट होते है BSC कई विषय का होता है जैसे ZOOLOGY में करना माइक्रोबायोलॉजी में या बायोटेक्नोलॉजी में जिसमे अधिकतम 5 सब्जेक्ट होते है

      Reply
  3. Sir my 12th biology se hu kya my Railway, indian navy,forest gard,bank kya biology ka student es filed me ja sakta hai

    Please aap mujhe Right. Answer
    Post Sher kar dijiye

    Thank you
    Sir

    Reply
    • हाँ आप बिलकुल जा सकते है इसके लिए आपको कुह नहीं करना है बस वेकेंसी आने पर अप्लाई करना है लेकिन आप अपने उच्च योग्यता को जरुर पूरा करते रहे फारेस्ट गार्ड के लिए यह पढ़ें फारेस्ट गार्ड कैसे बने

      Reply

Leave a Comment