दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स । मेडिकल डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

दसवीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करें

दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल डिप्लोमा कोर्स : Paramedical courses after 10th class

दसवीं के बाद बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स : अगर आप दसवीं के बाद सीधा मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बेहतरीन जानकारी after 10 best medical course के बारे में जानकारी बताएंगे

10th medical course in hindi

अगर आप दसवीं किए हुए हैं और उसके बाद मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं तो इनमें से कोई सा भी कोर्स को करके आप मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकते हैं बहुत से लोगों का सवाल होता है कि दसवीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करना चाहिए दसवीं के बाद मेडिकल मेडिकल सेक्टर में करियर कैसे बनाएं ऐसे सवाल होते हैं तो हम यहां पर best medial course after 10th की जानकारी को बताएंगे 

मेडिकल सेक्टर बहुत ही सदाबहार विभाग है इस विभाग में अगर आप कोई से भी क्षेत्र में course को करते हैं तो आप अवश्य ही अपना करियर बना सकते है इसलिए अगर आप ना कुछ करना चाहते हैं या बच्चों को कोर्स करवाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा विभाग है

10th qualification medical courses : मेडिकल सेक्टर में 10 वीं के बाद भी बहुत सारे विभागों में मेडिकल कार्य कर सकते हैं इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको कुछ विशेष कोर्स के बारे में बताएंगे और जानकारी को शेयर करेंगे जिससे जानकार आप इन 10th मेडिकल कोर्स की जानकारी को जान सकते है

Top 5 medical course after 10th

डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोग्राफी 

अगर हम दसवीं के बाद कोई भी मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोग्राफी दसवीं के बाद कर सकते हैं यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है जिसमें छात्रों को एक्सरे, मैमोग्राफी, एंजियोग्राफी, ईसीजी इत्यादि की जानकारी को बताया जाता है जब छात्र इस कोर्स को पूरा कर लेता है तो उन्हें कोई भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लिनिक इत्यादि में जॉब आसानी से मिल जाता है

इस कोर्स को करने के लिए योग्यता में छात्र को किसी भी बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है साथ ही छात्रों को अंग्रेजी के साथ कंप्यूटर की जानकारी होना भी बहुत ही जरूरी है

पढ़ें-  Full Form of MLA in Hindi MLA कैसे बने

तो कोई भी दसवीं पास विद्यार्थी मेडिकल इन रेडियोग्राफी कोर्स को बड़ी आसानी से कर सकता है

DNCA कोर्स 

DNCA कोर्स का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट होता है इस कोर्स को भी दसवीं पास विद्यार्थी कर सकते हैं यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है इसमें छात्रों को nursing प्रक्रियाओं, कार्डियक केयर, स्टोर कीपिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दिया जाता है

इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी नर्सिंग होम में नर्स का कार्य के लिए पोस्ट दिया जाता है इसमें भी कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं क्लास तक के पढ़ाई पूरा करना है इसमें भी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है

डिप्लोमा इन ओपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी कोर्स 

दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स खोज रहे हैं तो डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं यह भी बहुत ही बेहतरीन करियर आप्शन है जो दसवी के बाद से किया जा सकता है

यह कोर्स भी 2 साल का कोर्स है इसमें छात्रों को ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर  कि किस तरह से मदद करनी है यह बताया जाता है किसी भी पेशेंट की जब सर्जरी होती है तो सर्जन के साथ में एक उसकी मदद के लिए टेक्नीशियन भी जरूरी होता है ऑपरेशन थिएटर में कुछ जरूरी कार्य ऑपरेशन थिएटर की साफ-सफाई इन सभी की जिम्मेदारी, रखरखाव का कार्य ऐसे छात्रों की होती है l

डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स 

दसवीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करना चाहिए अगर ऐसा सवाल है तो डायलिसिस टेक्नोलॉजी का कोर्स भी किया जा सकता है इस पर भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है आज के समय में हेल्थ सेक्टर में डायलिसिस टेक्निशियन की जरूरत बहुत ही ज्यादा है क्योंकि समय के साथ लोगों के खानपान में भी बदलाव होते जा रहा है जिससे कि स्वास्थ्य समस्याओं में डायलिसिस की समस्या भी प्रमुख है इसलिए डायलिसिस टेक्निशियन की डिमांड ज्यादा है

पढ़ें-  12वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024 / 6 महीने और 1 वर्ष वाले ITI कोर्स की लिस्ट देखे

यह कोर्स 1 साल का कोर्स होता है इसमें डायलिसिस के दौरान क्या मदद करनी है यह बताया जाता है इसमें क्या-क्या जरूरी होता है पूरा डायलिसिस से जुड़े हुए सभी जानकारियों को इसमें छात्रों को बताया जाता है

डिप्लोमा इन  ECG टेक्नोलॉजी कोर्स 

डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी का कोर्स दसवीं पास छात्र बड़ी आसानी से कर सकते हैं या दो साल का कोर्स होता है इसमें भी छात्र अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं इसमें छात्रों को ईसीजी मशीन का उपयोग करके रोगी के हृदय की दर को मॉनिटर करना बताया जाता है जब छात्र यह कोर्स पुरा कर लेते हैं उसके बाद वह हार्ट के डॉक्टर के साथ अपना कार्य कर सकते हैं 

डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्टर 

दसवीं पास छात्र डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्टर का कोर्स भी कर सकते हैं आपको बता दें कि यह बहुत ही बेहतरीन कोर्स है यह कोर्स 1 साल का होता है जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं उन्हें हेल्थ केयर और सेनिटेशन के बारे में प्रैक्टिकल, थ्योरी दोनों ट्रेनिंग दिया जाता है

इसमें छात्रों को हेल्थ केयर इंस्पेक्टर के रूप में भी नियुक्त किया जाता है इसमें म्युनिसिपल कारपोरेशन, प्राइवेट हॉस्पिटल, पब्लिक हॉस्पिटल, लैबोरेट्री, पैथोलॉजी लैब में कार्य करने का अवसर मिलते हैं इस कोर्स को करने के बाद सैलरी के रूप में 20 से 3000 हजार तक तक की सैलरी मिलता है

Dmlt कोर्स 

डीएमएलडी कोर्स का नाम डिप्लोमा इन मेडिकल लेब  टेक्नोलॉजी है यह 2 साल का कोर्स होता है अधिकतम इस कोर्स को 12वीं पास करने के बाद करवाया जाता है लेकिन कुछ संस्थानों में इसको दसवीं पास के बाद भी किया जा सकता है इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट हॉस्पिटल या प्राइवेट कार्य आसानी से कार्य कर सकते हैं और लैब टेक्नीशियन के रूप में वह पोस्ट हासिल कर सकते हैं

डीएमएलडी कोर्स करने के बाद सेलरी के रूप में हर महीने 10000 से लेकर 30 तक की सैलरी मिलता है और अनुभव के साथ यह वेतन बढ़ते जाता है

यह तो है कुछ बेहतरीन कोर्स की जानकारी इसके अलावा हम आपको नीचे ऐसे और बेहतरीन कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिसे दसवीं के बाद किया जा सकता है आप उनके जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इन सब की डिटेल समय-समय पर इस जानकारी को शेयर करते रहेंगे हम इसकी सामान्य जानकारी आपको शेयर कर रहे हैं इनमें से किसी भी course से जुड़े हुए होंगे तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं

पढ़ें-  ASI कैसे बने । एएसआई की पढ़ाई कैसे करे । ASI के लिए योग्यता,उम्र,कोर्स की जानकारी

Dasvi ke baad medical course list in hindi

दसवीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करना चाहिए

  1. डिप्लोमा इन ओप्थैल्मिक टेक्नोलॉजी 
  2. फिजियोथैरेपी कोर्स
  3. एनएसथीसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स
  4. Diploma in nursing assistant
  5. general duty assistant
  6. Diploma in community medical service and essential drugs
  7. Diploma in optometry technician dopt
  8. Diploma in x-ray and ECG Technology
  9. Dental health worker
  10. Diploma in ayurvedic nursing and Panchakarma therapist
  11. Anaesthesia assistant
  12. Community medical service  CMS and essential drugs ED
  13. Diploma in neurotherapy and yogic science DY NS
  14. Diploma in ayurvedic pharmacy 
  15. diploma in veterinary pharmacy 
  16. diploma in nutrition and dietetics 
  17. diploma in dental therapist 
  18. diploma in dental nursing 
  19. diploma in dental technician in hygiene

तो यहां पर हमने दसवीं के बाद कौन सा मेडिकल course करें दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स की जानकारी  इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर किया अगर आप भी बेस्ट मेडिकल कोर्स आफ्टर 10th करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इन मेडिकल कोर्स में से कोई सा भी बेहतरीन मेडिकल कोर्स को कर सकते हैं

यह जानकारी भी पढ़ें :-

अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं ताकि वह भी दसवीं के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्स की जानकारी दसवीं के बाद मेडिकल डिप्लोमा कोर्स की जानकारी को जान पाए

ऐसे ही और और नई जानकारी जाने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें हम इस पर समय-समय पर नए-नए कोर्स के बारे में जानकारी को शेयर करते रहते हैं

WhatsApp Group Join Now

35 thoughts on “दसवीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स । मेडिकल डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद”

  1. Sar meri ej chalis Sal ki hi he me mujchhe medical lain passed he me kinasa kors kar sakta hu krpya bataye

    Reply
  2. Thank u Sar Itni Jankari dene ke Liye ek baat aur puchna chuka hun Sar Ki yah diploma government hai ya private college mein milti hai yahan Yun Hi iski apply date kya hoti hai aur isase kab

    Reply
    • इसे आप दोनों तरह के कॉलेज में कर सकते है सरकारी और प्राइवेट लेकिन प्राइवेट में उस कालेज को मान्यता होनी चाहिए

      Reply
  3. डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्टर
    मध्यप्रदेश में कहाँ से किया जा सकता है
    और Dmlt कोर्स मध्यप्रदेश में दसवीं करने के बाद कौन से शहर से किया जा सकता हैं

    Reply
    • साईट से जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही और कोई भी विषय की जानकारी के लिए समय समय पर साईट पर विजित करते रहे

      Reply
    • कमेंट करने के लिए धन्यवाद ऐसे ही साईट से नई नई जानकारी पढ़ते रहे

      Reply
    • आप एक वर्षीय या 2 वर्षी dams या bmas course कर सकते हैं

      Reply
  4. Medical college kha kha pr h ye batao sir mujhe iski Puri jankari leni h iti medical course ke bare mein janna h and 10pass sir ji

    Reply
    • आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य के हिसाब से देख सकते है

      Reply
  5. medical course and 10pass ki Puri jankari lena chahte hai kya sir ji aap mujhe bhi bata sakte hai medical course kha kha pr hota h and medical college ke bare mein janna hai sir ji

    Reply
    • मेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी पोस्ट से देख सकते है और कालेज की जानकारी राज्य के हिसाब से देख सकते है

      Reply
  6. Sar me satna se hu mere ko medical लाइन में जाना है और में 10 th pass hu

    Reply
    • आप कोई भी मेडिकल कोर्स के लिए अप्लाई करे

      Reply
  7. Sir mai 10 pass hu aur mughe deploma of OT technology karna hai to mai ye kaise karu please mughe Puri details de dijiye sir

    Reply
    • इसके लिए हम साईट में इसकी जानकारी जल्द पोस्ट कर रहे है आप साईट में विजित करते रहे

      Reply
    • बहुत जल्द इस कोर्स के बारे में हमारे वेबसाइट में इसकी जानकारी शेयर किया जायेगा आप वेबसाइट पर विजित करते रहे

      Reply

Leave a Comment