ACP कैसे बने । ACP का full form । वेतन और योग्यता क्या है ।

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

ACP ka full form kya hai : acp kaise bane acp ka pura naam : हम ACP कैसे बन सकते हैं इसका पूरा नाम क्या है तो ए.सी.पी. का फुल फॉर्म पुलिस विभाग से जुड़े शब्द का अलग है और इसके अलावा और बहुत सारे ऐसे इसके फुल फार्म है लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको पुलिस विभाग से जुड़े हुए ACP फुल फार्म के बारे में बताऊंगा और एसीपी कैसे बन सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी शेयर करेंगे।  

acp ki padhai kaise kare kaise bane

इसमे आपको जानकारी मिलेगी कि acp बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए उसकी रिक्वायरमेंट क्या-क्या है और सैलरी डिटेल क्या-क्या है हम इसकी तैयारी करके कैसे बन सकते हैं इस पूरी जानकारी को हम इस आर्टिकल के द्वारा जान सकते हैं।  

यह पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण पोस्ट है जो कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है ।

ACP का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है

ACP ka full form in hindi

Acp का फुल फॉर्म हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त होता है

ACP Full Form in English

Acp full form English में

A – Assistant

C – Commissioner

P – Of Polish

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस होता है.

यह भारतीय पुलिस सेवा का एक उच्च रैंक में से एक होता है ACP और DACP दोनों का रैंक पुलिस डिपार्टमेंट में लगभग सामान्य होता है और दोनों के पास 3 स्टार होते हैं।  इसका पद पुलिस डिपार्टमेंट के साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सेल टैक्स डिपार्टमेंट तथा अन्य विभागों में भी होता है ।

पढ़ें-  दसवीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें l 10th डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

पुलिस डिपार्टमेंट में एसीपी का कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ होने वाले हिंसक घटनाओं की रोकथाम करना है इसके अंडर में जिले में स्थित सभी थाने की पुलिस होती है.

ACP kaise bane (acp कैसे बने)

एसीपी दो तरीकों के माध्यम से बना जा सकता है पहला तरीका पुलिस विभाग कुछ वर्षों की सेवा के पश्चात acp अधिकारी बनने के लिए अपने विभाग में पदोन्नति करते रहती है तो पदोन्नति के माध्यम से बन सकते हैं।

दूसरा

यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से भी बना जा सकता है.

एक अच्छा रंग प्राप्त करने के बाद ACP बना जा सकता है ।

एसीपी बनने के लिए योग्यता (acp police qualification)

जैसे हर पोस्ट पर जाने के लिए एक निश्चित योग्यता की आवश्यकता होती है वैसे ही एसीपी बनने के लिए भी एक निश्चित योग्यता बहुत ही जरूरी है

इसके लिए भारत का नागरिक होना बहुत ही आवश्यक है

उम्मीदवार मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए

ए. सी. पी. बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

acp education qualification

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए

Acp बनने के लिए आयु

यूपीएससी परीक्षा के अनुसार यह बनने के लिए आयु 21 से 32 साल तक होनी चाहिए जिसमें कास्ट वाइज कुछ वर्षों की छूट दी जाती है।

ए.सी.पी. बनने के लिए शारीरिक ऊंचाई (acp banane ke liye hight)

पुलिस विभाग पर जाने के लिए हर पोस्ट के लिए शारीरिक उचाई बहुत ही आवश्यक होती है इसमें पुरुषों की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर यानी कि 5 फीट 6 इंच और महिलाओं के लिए 155 सेंटीमीटर 5 फुट 1 इंच की न्यूनतम शारीरिक उचाई की आवश्यकता होती है

पढ़ें-  Google ka Full Form Google ka Malik Kaun Hai

छाती की चौड़ाई की भी आवश्यकता पड़ती है इसमें सांस फूलाने से पहले और सांस लेने के बाद एक निश्चित छाती की चौड़ाई जरूरी होता है जैसे सास फूलने से पहले 84 सेंटीमीटर यानी कि 33 इंच और 5 सेंटीमीटर यानी कि 2 इंच साथ फुलाने के बाद सीने की चौड़ाई आवश्यक होती है

एसीपी की सैलरी

अगर इनकी salary को देखा जाए तो  सैलरी के रूप में सरकार द्वारा हर महीने 70000 से ₹100000 दिए जाते हैं इसके अलावा उन्हें और भी कुछ भौतिक सुविधाएं जैसे घर गाड़ी नौकर और कुछ सुविधाएं भी दिया जाता है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना की एसीपी कैसे बने ए.सी.पी. बनने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए और ए.सी.पी. हम कैसे बन सकते हैं acp ka full form kya hai .

उम्मीद करते हैं दोस्तों की ए.सी.पी. से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी को जाना अगर आप इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं या किसी और विषय पर कोई सवाल हैं तो आप अपने सवाल हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जाकर शेयर कर सकते हैं.  

इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को भी जरूर पहुंचाएं

यह भी जरूर पढे –

WhatsApp Group Join Now

10 thoughts on “ACP कैसे बने । ACP का full form । वेतन और योग्यता क्या है ।”

    • Anand Paswan जी इसके बारे मे एक पूरी आर्टिक्ल कुछ दिनो मे साइट पर शेयर किया जाएगा जिस पर आप पूरी डीटेल जान सकते है साइट को विसिट करते रहे

      Reply
    • ACP की पढाई आप शुरु से करते रहे सभी विषय की पढाई करते रहे

      Reply

Leave a Comment