Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा ओटी टेक्निशियन कोर्स के बारे में बताएंगे यानी की OT Technician Diploma कैसे करें बहुत से लोगों को इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं है और सोचते हैं कि ओटी टेक्निशियन क्या होता है कैसे करें तो हम आपके लिए एक पूरी कंप्लीट आर्टिकल लेकर आए हैं जिस पर आपके सभी सवालों का समाधान हो जाएगा OT तकनीशियन बनने के लिए आपको क्या करना है कैसे बन सकते हैं और सैलरी क्या मिलेगा कौन से कॉलेज से कोर्स कर सकते हैं इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को आप पूरे विस्तार के साथ जरूर पढ़ें।
ot technician course details in hindi
OT technician course एक मेडिकल कोर्स है जिसमें आप डिप्लोमा और बैचलर दोनों माध्यम से कर सकते हैं इसमें विद्यार्थियों को ऑपरेशन थिएटर के उपकरणों का उपयोग करना, नियंत्रित करना और ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के लिए तैयार करना इसके बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स में इसके बैचलर डिग्री को BSc in OT कहा जाता है।
Ot course का full form
ओटी कोर्स का फुल फॉर्म ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी होता है।
Diploma in operation theatre technology क्या है
ओटी टेक्निशियन ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करता है इसमें ओटी टेक्निशियन का काम ऑपरेशन के पहले इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की जांच करके तैयार रखना और ऑपरेशन के समय डॉक्टर की सहायता करना होता है इसके अलावा समय-समय पर ऑपरेशन थिएटर की साफ सफाई करना ओटी टेक्निशियन का मुख्य काम होता है।
OT technician course को करने के बाद ऑपरेशन थिएटर के सभी कामों की देखरेख करना सर्जरी के दौरान डॉक्टर की सहायता करना मरीजों का ख्याल रखना सर्जिकल उपकरणों को स्टेरलाइज करना इसके अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर से जुड़े हुए सभी कामों को ओटी टेक्निशियन द्वारा किया जाता है।
ot diploma kya hai
OT technician डिप्लोमा करने के लिए आपको इस कोर्स को 2 वर्षों में पूर्ण करना है यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है आप 2 वर्षों में पूर्ण कर सकते हैं और इसमें आपको ऑपरेशन थिएटर के बारे में पूरी जानकारी दिया जाता है।
Bachelor in OT technician course kya hai
बैचलर इन ओटी टेक्निशियन कोर्स 3 वर्षों का कोर्स होता है यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए 3 वर्षों में पूर्ण करना होता है जिस तरह से आप बैचलर डिग्री लेते हैं उसी तरह से आप ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन के रूप में बैचलर डिग्री लेकर मेडिकल क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
ओटी टेक्निशियन कोर्स कितने साल का होता है
OT technician diploma course करने का समय 2 वर्ष का होता है जबकि ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने का समय 3 वर्ष का होता है इस तरह से डिप्लोमा को 2 वर्षों में और बैचलर डिग्री को 3 वर्षों में पूर्ण करेंगे।
ओटी टेक्निशियन कोर्स करने के लिए योग्यता क्या चाहिए
OT technician course करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण 12वीं में विज्ञान विषय होना अनिवार्य है प्रवेश लेते समय उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षा लिया जाता है और कई जगहों पर 12वीं के अंकों के आधार पर भी प्रवेश लिया जाता है।
OT technician syllabus
ओटी टेक्निशियन डिप्लोमा कोर्स में 2 वर्षों का कोर्स होता है जो कि 4 सेमेस्टर में डिवाइड रहता है इसमें एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, फार्मोकोलॉजी, पैथोलॉजी और यूरोलॉजी प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी इस तरह से इसके सिलेबस में शामिल होता है।
Diploma in Operation Theatre Technology Syllabus
OT technician syllabus 1st year
- Anatomy.
- Physiology.
- Pathology.
- Microbiology.
- Biochemistry.
- Pharmacology.
- Principles and practices of surgery.
- Sterilization, disinfection and waste disposal.
- Basics of anaesthesia & CPR.
- Computer and data processin
OT Technician syllabus 2nd year
- Equipment’s- Know-how and maintenance of OT Tables, OT. Lights, Diathermy, Sucker Machine etc.
- Special Surgeries: Common Operations and Laying of Instrument.
- Genecology & Obstetrics.
- Orthopaedic Surgery.
- Practical Classes.
- Paediatric Surgery.
- Urology
- CTVS.
- Plastic Surgery.
- Neuro Surgery.
- Ophthalmology.
- ENT.
Bsc in OT Technician syllabus
1st year | 2nd year | 3rd year |
Physiology | Medicine Outline | CSSD Procedures |
Biochemistry | Clinical Microbiology | Anaesthesia for specialty surgeries |
Principles of Management | Basic Anaesthetic techniques | Basics of Surgery |
Pathology | Applied Anatomy and physiology | Regional aesthetic techniques |
Basics of Computer | Clinical Pharmacology | |
Anatomy | Principles of Anaesthesia | |
– | Medical Ethics |
ot technician course fees in hindi
ओटी टेक्नीशियन मे डिप्लोमा करने की फीस 50000 से लेकर ₹100000 तक सालाना होती है यह विभिन्न कालेजों के हिसाब से फीस अलग-अलग भी हो सकती है
OT Technician course Government College Fees
OT technician करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 60000 से 65000 सालाना होती है क्योंकि यह फीस वर्तमान समय के हिसाब से है जो कि अलग-अलग हो सकता है अगर इसी को आप BSc in ot technician भी करते हैं तो यह भी 50000 से लेकर 100000 तक भी होती है
OT Technician course Fees private College
OT technician डिप्लोमा करने की फीस 50000 से लेकर ₹300000 तक होता है जबकि अगर आप ओटी टेक्निशियन में बीएससी कर रहे हैं तो जिसकी फीस अधिकतम ₹700000 तक भी प्राइवेट कॉलेजों के हिसाब से हो सकता है यह विभिन्न कालेजों के हिसाब से भी अलग-अलग फीस होती है और fees टेक्नीशियन में डिप्लोमा और ओटी टेक्निशियन में बीएससी की अलग अलग हो सकती है।
OT Technician course Government College
- All India institute of medical sciences Delhi
- Jaipur national University
- GMCH Chandigarh
- AIIMS RISHIKESH
- AIIMS RAIPUR
ओटी टेक्निशियन कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट
- इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- SGT यूनिवर्सिटी, गुड़गाव
- रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
- JSS मेडिकल कॉलेज, मैसूर
- महेन्द्रगयात्री मेडिकल कॉलेज, बरेली
- श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
- इरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी, लखनऊ
ओटी टेक्नीशियन के बाद क्या करें
1. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
2. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
3. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
4. रिहैबिलिटेशन वर्कर
5. ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
6. नर्सरी
7. डायग्नोसिस
8. रेडियोग्राफी
9. लेबोरेटरी टेक्निशियन
10. MRI टेक्निशियन
11. नर्सिंग केयर असिस्टेंट
12. रेडियोलोजी असिस्टेंट
13. नर्सिंग असिस्टेंट
14. एम्बुलेंस अटेंडेंट
15. डेंटल असिस्टेंट
16. ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
ओटी टेक्नीशियन की सैलरी
ओटी टेक्निशियन कोर्स को करने के बाद सैलरी ₹15000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी मिलती है जो कि अनुभव के साथ बढ़ती जाती है अगर आप अच्छे अनुभव के साथ ओटी टेक्निशियन का कोर्स एक अच्छे संस्थान से करते हैं तो 20000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी भी आपको अच्छे संस्थानों में मिल सकती है।
यह जानकारी भी पढ़ें :-
मेडिकल लैब technician कोर्स की जानकारी पढ़ें |
बी फार्म कोर्स कैसे करे कैसे पढाई करे |
पेथोलोजिस्ट कैसे बने कौन सा कोर्स करे |
SDO ऑफिसर कैसे बने |
एसपीजी कमांडो कैसे बने कैसे तैयारी करे |
स्टेनोग्राफर कैसे बने |