12th कृषि के बाद क्या करे : 12वीं के बाद बेस्ट कृषि कोर्स : कृषि के बाद जॉब

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Diploma in agriculture after 12th agriculture 12th pass job कृषि पाठ्यक्रम 12वीं के बाद Agriculture diploma course fees एग्रीकल्चर जॉब सैलेरी एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स 1 ईयर

12 वीं कृषि के बाद करियर क्या है बताएं

बीएससी कृषि के बाद सरकारी नौकरियां

अगर आप भी कृषि के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको एग्रीकल्चर कोर्स डीटेल्स हिंदी बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स डिटेल 12वीं के बाद कृषि कोर्स की जानकारी को शेयर करेंगे

best agriculture course ki jankri

इसमें हम आपको विस्तार से कृषि कोर्स के बारे में बताएंगे जहां पर आप इस कोर्स से जुड़े हुए सभी डिग्री डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी को जान पाएंगे बीएससी कृषि के बाद जॉब क्या क्या है, बीएससी के बाद सरकारी नौकरी हमें कैसे मिलेगा इन सब की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप को शेयर करेंगे

यह एग्रीकल्चर का विषय बहुत ही बेहतरीन करियर ऑप्शन है इसका मुख्य कारण यह है कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है जो कि भारत सरकार द्वारा कृषि को और भी आगे भविष्य में बढ़ावा दिया जा रहा है अगर आप 12वीं के बाद कृषि क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छा है इसमें आप डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर बीएससी इन एग्रीकल्चर और कृषि से जुड़े हुए डिग्री कोर्स करके 12वीं के बाद कृषि के क्षेत्र में करियर को बना सकते हैं

हम इस आर्टिकल में आपको विभिन्न तरह के कृषि कोर्स के बारे में जानकारी को बताएंगे इसमें यह कोर्स कितने साल का है इस कोर्स से जुड़े हुए सभी जानकारी विस्तार से पढ़ पाएंगे

कृषि कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है

इन सब को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि कृषि के क्षेत्र में क्या पढ़ाई किया जाता है कृषि देश में सभी तरह के खाद्य पदार्थों की पूर्ति करता है विभिन्न तरह के मटेरियल की पूर्ति कृषि पर निर्भर होता उसकी पूर्ति करता है बेहतर तकनीकों के साथ बेहतर प्रोडक्शन करना कृषि का मुख्य उद्देश्य है कृषि के क्षेत्र में सब उत्पादों को बेहतर बनाना

कृषि विषय में कृषि से जुड़े हुए क्षेत्रों के बारे में बताया जाता है इसमें फॉर्म में किस तरह की दवाई की जरूरत है किस तरह के मशीनी चीजों की आवश्यकता है उसे कैसे डिजाइन किया जा सकता है एग्रीकल्चर इक्विपमेंट मशीनरी और उनके पास डिजाइन करने इस तरह से एग्रीकल्चर यानि की खेती के बारे में बताया जाता है

हम फसल उत्पादन कैसे कर सकते हैं किस मौसम में उगाया जा सकता है और उसके अलावा और भी बहुत तरह के कृषि से जुड़े हुए सभी क्षेत्रों के बारे में कृषि विषय में पढ़ाया जाता है 

आइये जानते है

Best krishi course list in english

12वीं के बाद बेस्ट कृषि कोर्स

  • Agronomy 
  • Plant pathology 
  • Agriculture economics 
  • Extension education
  • Biotechnology 
  • Entomology 
  • Animal science 
  • Soil science
पढ़ें-  BHM कोर्स क्या है कैसे करें : BHM course details in hindi
Course name Required SubjectDuraionInstituteJob
Agronomyफिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स या
बायोलॉजी या एग्रीकल्चर 
3 yearपंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियानाप्लांट साइंटिस्ट
Plant Pathology फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स या
बायोलॉजी या एग्रीकल्च
3 yearइंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्लीPlant Pathologist

Best Krishi diploma course 

कृषि डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

कृषि में कौन सा डिप्लोमा करे

  • Diploma in agriculture 
  • Diploma in food processing 
  • Diploma in horticulture 
  • Diploma in seed technology 
  • Diploma in organic farming 
  • Diploma in agro product processing 
  • Diploma in animal husbandry 
  • Diploma in post-harvest technology

Best Krishi Certificate Course 

Agriculture certificate course की जानकारी

  • Certificate course in  food production 
  • Certificate course in food and beverage service
  • Certificate in forming 
  • Agriculture and land management 
  • Certificate in horticulture 
  • Certificate in animal husbandry

Agriculture bachelor course list 

Best bsc krishi course ki jankari

  • BSc honours agriculture 
  • BSc agriculture 
  • BSc food technology 
  • B tech agriculture engineering 
  • BSc forestry

Agriculture master course list

  • Master in agriculture engineering 
  • Master degree in aquaculture 
  • Master degree for agronomy and agro industries 
  • Master of forest science 
  • MSc agriculture food technology 
  • Master in plant and forest biotechnology 
  • Master in agriculture science

Agriculture doctorate course list

  • PhD in agriculture
  • PhD in agriculture and environmental science
  • PhD in biological and agriculture engineering
  • PhD in forestry
  • PhD in agriculture food and life science with horticulture

Best agriculture exam

एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा की जानकारी

Agriculture entrance exam detail

एग्रीकल्चर की विभिन्न विषय में प्रवेश पाने के लिए भी कई तरह की प्रवेश परीक्षा होती है हम आपको नीचे कुछ एग्रीकल्चर से जुड़े हुए प्रवेश परीक्षा बारे में बता रहे है कृषि कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद ही कई तरह के कोर्स को आप कर सकते हैं आइए जानते हैं एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी को

एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट

  • CG Pri agriculture
  • GB plant University admission
  • Indira Gandhi Agriculture University
  • MP Pri agriculture test
  • Rajasthan joint entrance test
  • Bihar combined entrance competitive examination
  • Uttar Pradesh combined Agriculture and Technology entrance exam
  • mcaer common entrance test

यह तो थे कुछ प्रमुख के कृषि प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी जो कि हमारे भारत में कुछ विभिन्न कॉलेजों में और विभिन्न तरह के कोर्स को करवाने के लिए इस तरह के कृषि प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है आप इन विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से देख सकता है या आप किसी ऐसे कोई विशेष के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो उसे हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें

कृषि कोर्स को करने के बाद जॉब की संभावनाएं

agriculure course job detail in hindi

एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद क्या जॉब करें : अगर आप एग्रीकल्चर कोर्स को करते हैं उसके बाद आप बहुत सारे विभागों में जॉब के कार्य कर सकते हैं बहुत सारे पोस्ट में आप एग्रीकल्चर कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं

पढ़ें-  GST Inspector Kaise Bane:GST Inspector salary,योग्यता,परीक्षा,तैयारी कैसे करे

हम नीचे आपको कुछ विशेष पोस्ट की जानकारी को शेयर कर रहे हैं आप इन सभी करियर ऑप्शन को देख सकते हैं जो आपको बेहतर लगता है उसे कर सकते है हमारे भारत देश में कैरियर की बहुत सारी संभावनाएं कृषि के क्षेत्र में है आप नीचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए विभागों में जा सकते हैं

एग्रीकल्चर के बाद करियर ऑप्शन क्या है

  1. Supervisor
  2. Form manager
  3. Control adjust pathologist
  4. Horticulturist
  5. Agronomist
  6. Soil scientist
  7. Artificial intelligent agriculture
  8. Food scientist
  9. Agriculture research officer
  10. Agriculture officer
  11. Plant physiologist
  12. Microbiologist
  13. Researcher
  14. Food supervisor
  15. Manager
  16. Botanist
  17. Soil engineer
  18. Soil and plant scientist
  19. Lab technician
  20. Animal scientist

इन सभी पद पर आपको इसी कोर्स को करने के बाद जा सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे पोस्ट होते हैं जो कि कृषि कोर्स के ऊपर डिपेंड करते हैं आप जिस तरह के कोर्स को करेंगे उस तरह के जॉब अपॉर्चुनिटी आपको मिलते जाएंगे

कृषि कोर्स को करने के बाद रोजगार के अवसर कहां-कहां है

कृषि कोर्स के बाद हम कहां जॉब करें

कृषि कोर्स को करने के बाद बहुत सारे क्षेत्रों में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  • खाद व उर्वरक कंपनी
  • फार्मिंग इंडस्ट्री
  • पेस्टिसाइड इंडस्ट्रीज
  • एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज
  • एनजीओ
  • मीडिया ग्रुप
  • डेरी इंडस्ट्रीज
  • फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री

इन सभी क्षेत्रों में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे क्षेत्र है जो कि कृषि से रिलेटेड है अगर आप कृषि से जुड़े हुए कोर्स को किए हैं तो आप इन नीचे दिए गए क्षेत्रों में भी जॉब हासिल कर सकते हैं

  • राष्ट्रीय बीज निगम
  • मृदा जांच केंद्र
  • मौसम विभाग
  • जल एवं पर्यावरण मंत्रालय
  • राज्य कृषि व पशुपालन मंत्रालय और उसके विभाग
  • केंद्रीय कृषि पशुपालन मंत्रालय और कृषि विभाग
  • स्टेट एग्रीकल्चर रिसर्च स्टेशन
  • कृषि विज्ञान केंद्र
  • भारत सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न कृषि संबंधित सभी विभागों में

यह भी जाने :-

10th के बाद कौन सा डिप्लोमा करे 12th बेस्ट आईटीआई कोर्स list
12th के बाद मेडिकल कोर्स लेखपाल कैसे बने
एलडीसी क्या है कैसे बने बीएससी कृषि कैसे करे

कृषि कोर्स को करने के बाद सैलरी क्या मिलेगा

Salary after agriculture course

एग्रीकल्चर कोर्स को करने के बाद आपको सैलरी के रूप में बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज मिलेगी लेकिन शुरुआत में आपको 18 से ₹25000 तक सैलरी का पैकेज मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस फील्ड में अनुभव हासिल करते जाएंगे सैलरी पैकेज भी आपकी बढ़ती जाएगी आपके स्किल्स और अनुभव के आधार पर यह पैकेज 50000 से 70000 मासिक जाएगा इस तरह से देखा जाए तो सालाना 5 से ₹800000 आप अच्छी सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं

पढ़ें-  डीजल मैकेनिक कोर्स क्या है कैसे करे : योग्यता : जॉब : सैलरी की जानकारी

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद क्या करें

अगर आप बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब ऑप्शन जाना चाहते हैं तो आप बीएससी एग्रीकल्चर के बाद कृषि सेक्टर में जॉब कर सकते हैं बीएससी एग्रीकल्चर के बाद बहुत सारे पोस्ट में जॉब के लिए अप्लाई करके आप बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जब हासिल कर सकते हैं आइए जानते हैं

बीएससी कृषि के बाद नौकरी की लिस्ट

  • एक्चुरियल एनालिस्ट
  • कृषि पोर्टफोलियो प्रबंधक
  • कृषि अधिकारी
  • कार्यक्रम प्रबंधक
  • अनुसंधान विश्लेषक
  • कृषि सलाहकार
  • कृषि व्याख्याता

एग्रीकल्चर से जुड़े हुए सवाल (FAQs)

सवाल : एग्रीकल्चर से क्या-क्या कर सकते हैं? 

जवाब : एग्रीकल्चर कोर्स से आप बहुत कुछ कर सकते हैं एग्रीकल्चर से सरकारी सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर हो उसके सभी कृषि विभाग पर जॉब हासिल कर सकते हैं

सवाल : बीएससी कृषि के बाद सरकारी नौकरियां में कैसे जाए?

जवाब : बीएससी कृषि के बाद आप फर्टिलाइजर कंपनी, एग्रो इंडस्ट्रीज, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, एग्रीकल्चर फाइनेंस सेक्टर, प्राइवेट बैंक, प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जॉब हासिल कर सकते हैं

सवाल : एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब होती है?

जवाब : एग्रीकल्चर में बहुत तरह के जॉब होती है इसमें आप सुपरवाइजर, मिटटी साइंटिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एग्रोनॉमिस्ट जैसे जॉब कर सकते हैं

सवाल : एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स फीस क्या है? 

जवाब : एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स की फीस 30000 से लेकर ₹60000 सालाना होती है और यह प्राइवेट कॉलेजों के हिसाब से फीस और अधिक होती है

सवाल : एग्रीकल्चर टीचर कैसे बने?

जवाब : एग्रीकल्चर टीचर बनने के लिए आप कोई भी तरह के एक बीएससी कोर्स या मास्टर डिग्री कोर्स या पीएचडी कोर्स को करने के बाद एग्रीकल्चर टीचर बन सकते हैं यानी कि टीचर बनने के लिए अगर आपने छोटा कोई कोर्स किया है तो छोटे स्तर के टीचर बन सकते हैं और उच्च स्तर पर जाना चाहते हैं तो उसके लिए मास्टर या डॉक्टर कोर्स जरूरी है

सवाल : 12वीं के बाद एग्रीकल्चर कैसे करें?

जवाब : -12thके बाद एग्रीकल्चर करने के लिए आफ बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं इसके बाद आप msc बीएससी एग्रीकल्चर या और अन्य कृषि से जुड़े हुए कोर्स कर सकते हैं

सवाल : एग्रीकल्चर कोर्स में क्या क्या आता है?

जवाब : एग्रीकल्चर कोर्स में जीव जंतुओं, फसल, पेड़ पौधों का उत्पादन करना एग्रीकल्चर के अंतर्गत आता है इसमें फसल उत्पादन, पशुपालन, डेयरी विज्ञान, कृषि विज्ञान, मृदा विज्ञान, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग इन सभी का अध्ययन कृषि विषय में किया जाता है

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा तैयार किया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा अगर आपके कृषि विषय से जुड़े हुए और कोई भी सवाल होंगे या पढ़ाई से जुड़े हुए किसी भी तरह के कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें

अगर आप कोई भी कोर्स के बारे में जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को कमेंट के द्वारा भेजे हम आपके सवालों की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे या आपके सवाल से जुड़े हुए पोस्ट को शेयर करेंगे

ऐसे ही किसी और विषय की जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस साइट पर विजिट करते रहें

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “12th कृषि के बाद क्या करे : 12वीं के बाद बेस्ट कृषि कोर्स : कृषि के बाद जॉब”

    • हाँ इसके बारे में जानकारी शेयर किया जाएगा

      Reply
    • बहुत से exam दिला सकते है
      जैसे ssc railway chatrawas adhkshak etc

      Reply

Leave a Comment