Video Editor Kaise Bane

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

सीखेंगे – Video Editor Kaise Bane,video editing course ki jankari, कौन सा विडियो एडिटिंग कोर्स करे, क्या विडियो एडिटिंग मे भविष्य है और उसके नौकरी के क्षेत्र

वीडियो एडिटर कैसे बने वीडियो एडिटिंग में कैरियर कैसे बनाएं वीडियो एडिटिंग का कोर्स कैसे करें

क्या आप वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं लेकिन वीडियो एडिटर के बारे में पूरी जानकारी नहीं है आप वीडियो एडिटिंग से जुड़े हुए सभी क्षेत्रों के बारे में जानना चाहते जहां से वीडियो एडिटिंग में अपना करियर बनाया जा सकता है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है

video editor kaise bane

इस पोस्ट के द्वारा आप जान सकते हैं कि video editor कैसे बन सकते हैं वीडियो एडिटिंग का कोर्स कहां से कर सकते हैं और वीडियो एडिटिंग में किस तरह का कोर्स करें जो कि हमारे भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा रहे तो अगर आप वीडियो एडिटिंग के बारे में पूरी जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप वीडियो एडिटिंग कोर्स के बारे में जान सकते हैं की यह course कहां से करे इसके साथ ही साथ आपको वीडियो एडिटर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताएंगे.

Technology से से अगर आप जुड़ना चाहते हैं tech संबंधी कार्य आपको पसंद है तो वीडियो एडिटिंग एक बेस्ट करियर ऑप्शन है वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना बहुत ही आसान भी है लेकिन यह आपके कार्य के ऊपर निर्भर करता है कि आप अपनी क्रिएटिविटी कितने हद तक इस फील्ड में दिखा सकते हैं

ऐसे बहुत सारे संस्थान है जहां पर सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा वीडियो एडिटिंग कोर्स पर हासिल किया जा सकता है बहुत सारे कोर्स है जिस पर आप अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपना एक बेहतरीन करियर वीडियो एडिटर के रूप में बना सकते हैं इसके अलावा वीडियो प्रोडक्शन कोर्स के माध्यम से वीडियो एडिटर बन सकते हैं।

पढ़ें-  MSW Course क्या है कैसे करे । कोर्स योग्यता । फीस । जॉब । सैलरी

वीडियो एडिटिंग क्या होता है

Video editor बनने से पहले हमें इसकी बारे में जानना होगा कि वीडियो एडिटिंग आखिर होता क्या है तो वीडियो एडिटिंग में किसी भी फिल्म या किसी वीडियो जो सूट होता है उसको एडिट करके बहुत सारे वीडियो को उसमें जोड़कर और एक बेहतरीन वीडियो बनाकर जरूरत के हिसाब से उसे एडजस्ट करके डिजाइन करता है जिसके लिए वह घंटों तक उसमें कार्य करता है।  

वीडियो editor वह सारे काम करता है जिसकी वजह से जो वीडियो हम देखते हैं वह हमें आकर्षक लगता है टीवी में आप जितने भी तरह के वीडियो टीवी शोज, मूवीस या विज्ञापन देखते हैं वह सब वीडियो एडिटर का ही कमाल होता है चाहे आप कोई भी वीडियो देखें सब वीडियो एडिटिंग का ही कमाल है।  

विडियो एडिटर वीडियो को अपने तरीके से कितना परफेक्ट बनाता है किस तरह से उस में एनिमेशन डिजाइन डालता है और उसे स्पेशल विडियो मे बदलता है वीडियो एडिटिंग ही कहलाता है।

Video editor kaise bane

वीडियो एडिटर कैसे बने इसके लिए आपको कुछ भी एक कोर्स डिग्री डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स वीडियो एडिटिंग के फील्ड में करना होगा और इस फील्ड में कोर्स करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा इस सर्टिफिकेट के बाद आप कहीं भी जॉब अप्लाई कर सकते हैं एक परफेक्ट वीडियो एडिटर बन सकते हैं तो वीडियो एडिटर बनने के लिए हमें उन सभी कोर्स को जानना होगा जिसके माध्यम से हम वीडियो एडिटर बन सकते हैं

 वीडियो एडिटर बनने के लिए योग्यता

Qualification for video editor

वीडियो एडिटर बनने के लिए हम एजुकेशन क्वालिफिकेशन को देखें तो इसके लिए आपको 12th class पास होना जरूरी है अगर आप 12th क्लास पास  किए हैं तो 1 साल या 2 साल की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा डिग्री कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा एक से लेकर 4 साल 1 से लेकर 3 साल इस तरह से बहुत सारी कोर्स UG और PG कोर्स अवेलेबल है जिसके माध्यम से आप वीडियो एडिटर बन सकते हैं चलिए जानते हैं कोर्स के बारे में

पढ़ें-  बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है l कैसे बने l योग्यता l सैलरी l इसकी पढाई कैसे करे

Video editing course list

वीडियो एडिटिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए ऐसे बहुत सारे कोर्स है जिसे आप कर सकते हैं

Certificate in video editing,

 diploma in video editing and TV production,

multimedia and animation,

Mass Communication,

 diploma in post production,

 diploma in audio and video production,

 certificate course in non linear editing,

वीडियो एडिटिंग कोर्स फीस

fees for video editing course

वीडियो एडिटिंग कोर्स की फीस लगभग संस्थानों के ऊपर निर्भर करती है लेकिन एक छोटे कोर्स की फीस लगभग 35000 से 40000 तक हो सकती है और यह भी कोर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने वर्ष वाला और कौन सा कोर्स करते हैं इस हिसाब से यह फीस उस कोर्स पर निर्भर करता है.

 वीडियो एडिटिंग में रोजगार के क्षेत्र

ऐसे बहुत सारे क्षेत्र है जहां पर अगर आपने वीडियो एडिटिंग का कोर्स किया तो इन कोर्स को करने के बाद अपने जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या इन क्षेत्रों पर अपना करियर बना सकते हैं ।

आइए जानते हैं उन सभी क्षेत्रों के बारे में तो आप अगर वीडियो एडिटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आप फिल्म और टीवी मार्केटिंग की दुनिया में अपना करियर बना सकते हैं फिल्म प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन या थिएटर संबंधी कार्य कर सकते हैं पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियोज में या आप टेलीविजन सेंटर, न्यूज़ चैनल, फिल्म संगीत, वीडियो उद्योग में कार्य कर सकते हैं।

 वेब डिजाइनिंग कंपनियों में भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग क्षेत्र में कार्य करने के लिए बहुत सारे करियर ऑप्शन है जिसे किया जा सकता है आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग या ऑफलाइन editing का कार्य भी कर सकते हैं अगर आप जॉब नहीं करना चाहते है तो   घर बैठे ऐसे बहुत सारे कार्य वीडियो के क्षेत्र में करके इनकम कर सकते हैं जैसे यूट्यूब वीडियो या अपना खुद का वेब डिजाइन करके या वेबसाइट डिजाइन करके वीडियो एडिटिंग कोर्स निकाल सकते हैं बहुत सारे करियर ऑप्शन इस क्षेत्र में मिल जाएंगे।

पढ़ें-  SDO क्या है : SDO ऑफिसर कैसे बने : योग्यता : उम्र सीमा

वीडियो एडिटिंग कितनी सैलरी मिलती है

वीडियो एडिटर की सैलरी

वीडियो एडिटर की salary बहुत अच्छी होती है अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में ही कार्य करते हैं तब भी आपको 25000 से 30000 तक salary  मिल जाती है  टीवी, मूवी, इंटरनेट वेब वीडियो एडिटिंग जैसे क्षेत्र में अगर काम करते हैं तो इस पर आपको बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है क्योंकि इस सेक्टर में वीडियो एडिटर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है अगर आप अपने कार्य के साथ और अनुभवी होते जाते हैं तो यह सैलरी 50000 से भी ऊपर हो जाती है video editing में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन होगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में जानकारी शेयर किया कि Video Editor Kaise Bane वीडियो एडिटिंग से जुड़ी हुईं सभी जानकारी आपने इसमें जाना

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

CRPF क्या है कैसे बने

SDO कैसे बने

सब-इंस्पेक्टर कैसे बने

ACP कैसे बने

Google का पूरा नाम क्या है इसका मालिक कौन है

अगर आपको वीडियो एडिटर  कैसे बने इससे जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें या इसे अपने दोस्तों को social मीडिया के माध्यम से जरूर बताएं.

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “Video Editor Kaise Bane”

Leave a Comment