Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh
आपने यूएसबी के बारे में कुछ तो सुना होगा और इसे इसके बारे में जानते होंगे आप अपने स्मार्टफोन पर, अपने कंप्यूटर पर, आजकल के स्मार्ट टीवी पर भी USB का प्रयोग किया जाता है ऐसे बहुत सारे डिवाइस है जिस पर यूएसबी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूएसबी का फुल फॉर्म क्या होता है कितने प्रकार का होता है तो आज आपके इन सभी कन्फ्यूजन को हम इस पोस्ट के द्वारा कवर करेंगे और जानेंगे यूएसबी के बारे में।
यूएसबी का उपयोग कीबोर्ड, माइक, गेम कंट्रोलर, स्कैनर, कंप्यूटर इन सभी चीजों के अलावा और भी बहुत सारे डिवाइस में किया जाता है।
USB क्या है
what is a USB
USB port बहुत ही स्टैंडर्ड केबल कनेक्शन होता है जो पर्सनल कंप्यूटर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मध्य में इंटरफेस प्रदान करने का काम करता है यूएसबी डिवाइस को एक दूसरे के साथ कनेक्ट होने के लिए जिससे कि वे आपस में डिजिटल डाटा को ट्रांसफर कर सके इसलिए केबल के माध्यम से इसमें इलेक्ट्रॉनिक पावर सप्लाई किया जाता है।
तो अगर सिंपल भाषा में समझें तो यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा पावर यानी डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में बड़ी आसानी से भेजा जा सकता है.
USB Full form english
यूएसबी का फुल फॉर्म इंग्लिश में यूनिवर्सल सीरियल बस होता है
U – Universal
S – Serial
B – Bas
USB Full form in hindi
यूएसबी का फुल फॉर्म हिंदी में यूनिवर्सल सीरियल बस ही होता है
USB के वर्जन
यूएसबी के 5 वर्जन है आइए जानते हैं उसके बारे में
यूएसबी 1.0
यूएसबी 2.0
यूएसबी 3.0
यूएसबी 3.1
यूएसबी 3.2
USB के फायदे
इसमें बहुत सारे फायदे हैं
इसे किसी भी डिवाइस में बड़ी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है
इसे प्रयोग करते समय यूजर को किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं रहता है
इसमें डाटा ट्रांसफर करने के लिए स्पीड बहुत अच्छा मिलता है और बहुत ही कम समय में अधिक डेटा को ट्रांसफर किया जा सकता है
इसकी कीमत भी बहुत ही कम होता है और कोई भी बड़ी आसानी से खरीद सकता है
इनका आकार बहुत ही कम होता है इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत ही आसान है।
यूएसबी के द्वारा बहुत सारे डिवाइस को बड़ी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और कार्य समाप्त होने के बाद उसे बड़ी आसानी से disconnect करके एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं किसी डिवाइस में एक usb port में अलग से एक्सटर्नल usb port लगाकर उस पर बहुत सारी यूएसबी device कनेक्ट किया जा सकता है इस तरह से एक बहुत ही अच्छा feature यूएसबी का है जो कि किसी डिवाइस में कम यूएसबी पोर्ट है तो उसमें हम यूएसबी एडेप्टर लगाकर बहुत सारी यूएसबी कनेक्ट कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको यूएसबी क्या है usb का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है उसके कितने वर्जन है से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके यूएसबी से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें।
इन्हे भी जाने
Credit card और Debit card क्या है
इसी तरह से किसी और विषय पर भी जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट द्वारा बता सकते हैं