SP kaise bane(SP ki taiyari kaise kare)

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

एसपी कैसे बने पुलिस एसपी कैसे बने एसपी अधिकारी कैसे बने सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कैसे बने

इस पोस्ट के द्वारा हम आपको आज एक बेहतरीन लेख पुलिस विभाग द्वारा जुड़े पोस्ट एसपी के बारे में बताएंगे कि हम एसपी कैसे बन सकते हैं sp ka full form क्या होता है और एसपी बनने की तैयारी हम कैसे करें sp का क्या कार्य होता है और एसपी बनने के लिए हमारे पास क्या-क्या एजुकेशन योग्यता होनी चाहिए.

police sp kaise bane

अगर आप भी पुलिस विभाग के इस महत्वपूर्ण पोस्ट एसपी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरे लास्ट तक पढ़े जिसमें हमने एसपी से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को कवर करने की कोशिश की है।

Sp kya hai इसके बारे में जानने से पहले जान लेते हैं एसपी का फुल फॉर्म क्या होता है

sp full form in english

sp ka full form English main सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है

S – Superintendent of

P – Police

sp full form in hindi

एसपी का हिंदी में फुल फॉर्म पुलिस अधीक्षक होता है

how to become a sp

sp kaise bane

पुलिस विभाग में sp दो तरीकों के माध्यम से बन सकते हैं यानी कि 2 तरीके का एग्जाम दिलाकर पुलिस विभाग में एसपी बना जा सकता है.

Sp exam details

इनमें से पहला है upsc यानी कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और दूसरा है psc यानि  स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन इन दोनों एग्जाम के माध्यम से एसपी बन सकते हैं।

UPSC को पास करने के बाद IPS का पोस्ट मिलता है जिसके बाद 5 साल के भीतर पुलिस विभाग में sp बन सकते हैं।

वैसे ही PSC का एग्जाम दिला कर DSP का पोस्ट मिलता है DSP की पोस्ट हासिल करने के बाद लगभग 10 से 15 साल के अंदर में हम एसपी बन सकते हैं।

यानी कि एसपी बनने के लिए हमें सबसे पहले यूपीएससी और पी एस सी का एग्जाम दिलाना होगा दोनों में से कोई एग्जाम अगर हम यूपीएससी में अच्छे से अंक हासिल करते हैं तो उसके द्वारा आईपीएस अधिकारी बनेंगे जिससे कम समय में एसपी बन सकते हैं वैसे ही पी एस सी का एग्जाम दिलाने के बाद  DSP का रैंक प्राप्त होगा जिससे 10 से 15 साल के अंदर में हम एसपी बन सकते हैं.

एसपी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 

इसके लिए भी एक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता है जिसे पूर्ण करना अनिवार्य है यह निर्धारित योग्यता के साथ एसपी बन सकते हैं तो जानते हैं एसपी बनने के लिए क्या शिक्षण की योग्यता चाहिए

पढ़ें-  BHM कोर्स क्या है कैसे करें : BHM course details in hindi

Sp education qualification

एसपी एजुकेशन क्वालिफिकेशन में उम्मीदवार को किसी भी विषय पर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की परीक्षा पास होना अनिवार्य है यानी कि किसी विषय पर ग्रैजुएट है तब वह उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए जा सकता है.

Age for SP

पुलिस अधीक्षक बनने के लिए आवेदक की आयु भी निर्धारित की गई है जिसमें sc-st उम्मीदवार को अधिकतम 37 वर्ष और OBC उम्मीदवार को 35 वर्ष और जनरल उम्मीदवार के लिए 32 वर्ष निर्धारित किया गया है .

एसपी बनने के लिए शारीरिक योग्यता 

जिस तरह से पुलिस विभाग में कुछ फ़िटनेस और मेडिकल योग्यता होना जरूरी है वैसे ही एसपी में भी आवश्यक है इसके लिए उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है एसपी बनने के लिए आवेदक की लंबाई 165 सेंटीमीटर और छाती की चौड़ाई 50 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है इसमें आई टेस्ट होता है जिसमें आंखों की देखने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए

SP की चयन प्रक्रिया

जैसे आपने ऊपर में जाना कि एसपी बनने के लिए दो तरह के एग्जाम दिला कर बना जा सकता है UPSC और PSC यह दोनों तरह के एग्जाम 3 स्टेज में लिया जाता है

 SP Exam Pattren

1 प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा सबसे पहले लिया जाता है जब प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद मुख्य परीक्षा लिया जाता है preliminary exam को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसमें सामान्य ज्ञान आधारित सवाल आते हैं।

जब इस पर अच्छे से अंक हासिल कर लेते हैं उसके बाद मुख्य परीक्षा होता है इस एग्जाम में 400 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं जो की पूरी तरह से सामान्य ज्ञान आधारित होते हैं और दो स्टेज में लिया जाता है

2 मुख्य परीक्षा

जब उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाता है तब उसे मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है इस परीक्षा में 9 पेपर से सवाल पूछे जाते हैं जो करीब 5 से 7 दिन का होता है प्रारंभिक परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक के साथ पास करने के बाद ही उम्मीदवार को इस एग्जाम में बैठने का अवसर दिया जाता है.

पढ़ें-  LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे।

Sp main exam subject

मुख्य परीक्षा में 6 तरह के प्रश्न पत्र होते हैं इनमें भारतीय भाषा, अंग्रेजी, निबंध, सामान्य अध्ययन इन सब विषय पर आधारित सवाल होते हैं इनके अलावा वैकल्पिक विषय भी होते है ।

सामान्य अध्ययन पेपर 1 200 अंक
सामान्य अध्ययन पेपर 2 200 अंक
सामान्य अध्ययन पेपर 3 200 अंक
सामान्य अध्ययन पेपर 4 200 अंक
सामान्य हिंदी 150 अंक
निबंध 150 अंक
psc main exam pattern

3 इंटरव्यू

जब अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा को पास कर लेता है उसके बाद उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जोकि आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है इंटरव्यू में भी अंक निर्धारित किए जाते हैं जो कि 200 से 250 अंक का होता है और इंटरव्यू में हासिल किए गए अंको को जोड़कर और मुख्य परीक्षा के अंक को जोड़कर रैंक निर्धारित किया जाता है

अगर इंटरव्यू में भी अच्छे से सफलता हासिल कर लेते हैं तो उपयुक्त पद के लिए नियुक्ति आदेश दे दिया जाता है।

एसपी की सैलरी 

एसपी को सैलरी के रूप में हर महीने 15000 से लेकर 40000 प्रति महीने दिया जाता है साथ ही  7600 ग्रेड पे और भी कई तरह के अलाउंस दिए जाते हैं.

एसपी के कार्य 

एसपी बनने के बाद उसे एक निर्धारित जिम्मेदारियां दिया जाता है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और जिम्मेदारी से पूर्ण कार्य होता है

आइए जानते हैं

एसपी के क्या क्या कार्य है

जिला के सभी थानों की गतिविधियां और उन थानों में दर्ज होने वाले केस की जानकारी, निगरानी एसपी के द्वारा किया जाता है

अगर सड़क परिवहन में ट्रैफिक बढ़ गया है तो उस ट्रैफिक को नियंत्रित करने का कार्य करता है

जिले के अंदर होने वाले सभी तरह के समारोह, रैली, मीटिंग की देखरेख का कार्य

जिले में होने वाले सभी गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने का कार्य.

यानी कि एक जिले को सही रूप से संचालित करने के लिए गैर कानूनी गतिविधियों के साथ-साथ उस जिले को अच्छी तरीके से मैनेज करने के लिए कानूनी गतिविधियों को मैनेज करने का कार्य एसपी का होता है.

SP बनने की तैयारी कैसे करें 

एसपी एग्जाम की तैयारी कैसे करें

जैसा कि आपने जाना कि एसपी बनने के लिए हमें UPSC और PSC का एग्जाम फाइट करना जरूरी है तो इसकी तैयारी भी बहुत ही जरूरी है अगर हम एसपी बनना चाहते हैं तो इसकी तैयारी हमें बहुत पहले से ही करनी होगी तब जाकर एसपी जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट को हासिल किया जा सकता है

पढ़ें-  BDS क्या है कैसे करे, कोर्स फीस करियर सैलरी

एसपी एग्जाम की तैयारी में सबसे पहले हमें एक लक्ष्य बनाना होगा और पीएससी की परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

UPSC या पीएससी की परीक्षा ऐसी परीक्षा होती है जिस पर हमें सभी विषयों में अच्छे से ज्ञान हासिल होना बहुत ही जरूरी है यानी कि सभी विषयों पर पकड़ होना जरूरी है तो अगर आप किसी भी विषय में मास्टर हैं तो यह जान लें कि आपको सभी विषयों को अच्छी तरीके से तैयारी करना होगा ।

एसपी बनने के लिए सामान्य ज्ञान भी मजबूत होना जरूरी है

सबसे पहले आप इसकी सिलेबस को जानो कि किस तरह के सवाल इसके एग्जाम में आते हैं.

अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही फोकस करें कठिन लगने वाले विषय जैसे गणित और अंग्रेजी के लिए अगर कोचिंग सेंटर ज्वाइन करना पड़े तो जरूर ज्वाइन करें लेकिन  ग्रुप डिस्कशन या अपने फ्रेंड का एक group बना ले और उसके माध्यम से भी स्टडी करें.

हर दिन अच्छे तरीके से नींद ले और पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें.

पढ़ाई के बीच में कभी भी मोबाइल का प्रयोग ना करें हो सके तो अध्ययन के दौरान ऐसे कार्यों को त्याग दे जो आपकी पढ़ाई से मन को विचलित करते हैं और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में बनाकर ही रखें.

अपनी पढे हुए का रिवीजन जरूर करें.

निष्कर्ष

यदि देखा जाए तो हमें एसपी बनने के लिए PSC के एग्जाम की तैयारी बहुत पहले से ही शुरु कर देना जरूरी है और यह एग्जाम को पास करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करना बहुत ही आवश्यक है पढ़ाई में मन लगाना भी बहुत ही जरूरी है और सभी विषय का ज्ञान होना बहुत जरूरी है यह एग्जाम ऐसा एग्जाम है जो कि एक ही बार में हासिल नहीं किया जा सकता।

अगर आप एक ही बार में अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो बहुत पहले से तैयारी और बहुत अच्छे से तैयारी करना शुरू कर दें

यह उपयोगी जानकारी भी जरूर जाने –

पत्रकार कैसे बने

softwere इंजीनियर कैसे बने

लोको पायलट कैसे बने

CBI Officer कैसे बने

CRPF कैसे जॉइन करे

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट एसपी कैसे बने sp क्या है और एसपी की तैयारी कैसे करें यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें और इस जानकारी को अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं.

WhatsApp Group Join Now

8 thoughts on “SP kaise bane(SP ki taiyari kaise kare)”

    • इंग्लिश और math जैसे subject के लिए कोचिंग join करे बाकी के सब्जेक्ट को घर पर ही स्टडि करे। फ़िज़िकल प्रेक्टिस भी करते रहे ।

      Reply
    • आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद कमेंट करने के लिए

      Reply

Leave a Comment