Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कैसे बने, How to become SDM, SDM कैसे बने
बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि एसडीएम क्या होता है हां लेकिन वह उस एसडीएम के कुछ कार्यों को जानते हैं जो एक न्यायालय मे न्यायाधीश का काम करता है लेकिन एसडीएम कैसे बनते हैं एसडीएम का फुल फॉर्म क्या है इन सभी को वह नहीं जानते हैं तो आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको यह जानकारी को बताएंगे इसलिए इस पूरे आर्टिकल को विस्तार से पढ़ें और यह जाने कि एसडीएम क्या होता है एसडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है और एसडीएम की पढ़ाई कैसे करें जिससे हम एसडीएम बन सकते हैं।
समय के साथ हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ते जा रहा है हर विद्यार्थी यह सोचता है कि वह आगे चलकर कुछ न कुछ क्षेत्र में जॉब हासिल कर लेगा परंतु एक निश्चित लक्ष्य नहीं बनाने की वजह से वह अपना बेहतर कैरियर निर्माण नहीं कर पाता है।
बहुत से लोग डॉक्टर इंजीनियर कलेक्टर बनना चाहते हैं ऐसे ही बहुत सारी स्टूडेंट की ख्वाहिश होती है कि वह भी एसडीएम बने लेकिन एसडीएम के बारे में उनको सही जानकारी नहीं होती है और सोचते हैं कि एसडीएम ऑफिसर कैसे बन सकते हैं ऐसे ही इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह जानकारी मिलेगा कि sdm officer kaise ban sakte hai.
एसडीएम ऑफिसर कैसे बने यह जानने से पहले जान लेते हैं कि
SDM ka full form in English
एसडीएम का फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है.
S – Sub
D – Divisional
M – Magistrate
SDM Full form in hindi
हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते हैं
Sdm kya hai (what is a sdm officer)
सभी जिलों में एक एसडीएम यानी उप प्रभागीय न्यायाधीश होता है जो जिलों के विकासखंड के आधार पर रहते हैं यानी कि हर विकासखंड में उसकी देखरेख के लिए एक एसडीएम निर्धारित होता है जो कि सभी जिलों की भूमि का लेखा-जोखा संबंधी कार्य और उससे जुड़ी हुई अन्य गतिविधि SDM की देखरेख में ही होता है और एसडीएम के अंदर में सभी तहसीलदार कार्य करते हैं यानी कि तहसीलदार एसडीएम के नियंत्रण में ही कार्य करते हैं.
एसडीम के बारे में अच्छे से जानने से पहले उसके कार्यों को जान लेते हैं कि एसडीएम के क्या कार्य हैं
Work Of SDM
SDM के कार्य क्या हैं
एसडीएम भूमि संबंधी लेखा-जोखा का कार्य करता है इसके अलावा वह विभिन्न तरह के न्यायालय की गतिविधि, विवाह रजिस्ट्रेशन, किसी भी तरह का पंजीकरण किसी भी चीजों का लाइसेंस जारी करवाना अपने विकासखंड के चुनाव संबंधी कार्य का अधिकारी होना, लोकसभा विधानसभा सदस्यों का चुनाव करवाना, विकासखंड स्तरीय अपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 सहित बहुत सारे कार्यों के लिए मजिस्ट्रेट का कार्य करता है।
एसडीएम अधिकारी कैसे बने
Sdm kaise bane
जैसे हर एक पद पर जाने के लिए या कुछ ना कुछ बनने के लिए निश्चित शैक्षणिक योग्यता और कुछ योग्यता की जरूरत होती है वैसे ही एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए कुछ विशेष शैक्षणिक योग्यता जरूरी है.
SDM Education Qualification
एसडीएम बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
एसडीएम का पद एक प्रशासनिक पद है यह बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण करना आवश्यक है यह स्नातक किसी भी विषय पर हो अगर अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष को अध्ययन कर रहा है तो वह भी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।
Sdm बनने के लिए आयु सीमा
Age for sdm
एसडीएम बनने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए यह आयु सीमा में जाति वर्ग जैसे st,sc,obc के हिसाब से 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाती है.
एसडीएम बनने के लिए एग्जाम
Exam for sdm officer
एसडीएम बनने के लिए हमें लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा या स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन यानि PSC का एग्जाम जिसे हिंदी में राज्य सेवा आयोग परीक्षा कहते हैं इसे दिलाना होता है इसके लिए आवेदन करना होता है अगर ऊपर दी गई आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
तो एसडीएम बनने के लिए दो परीक्षाएं या तो आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जिसे UPSC कहते हैं यह एग्जाम दिला कर एसडीएम बन सकते हैं।
दूसरा तरीका PSC जिसे स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन कहते हैं यह एग्जाम दिला कर एसडीएम बन सकते हैं आप इन दोनों एग्जाम में से किसी भी एग्जाम को दिला कर एसडीएम पद हासिल कर सकते हैं एसडीएम अधिकारी बन सकते हैं।
एसडीएम चयन प्रक्रिया
तो जैसा कि आपने जाना कि एसडीएम बनने के लिए हमें एग्जाम दिलाना होता है इस एग्जाम को लोक सेवा आयोग परीक्षा कहते हैं और यह परीक्षा को हमें तीन चरणों में पूरा करना होता है
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा और
- साक्षात्कार
इन तीनों परीक्षा को चरणबद्ध तरीके से पार करने के बाद हम एसडीएम बन सकते हैं
SDM Exam Detail In Hindi
PSC Exam Detail In Hindi
Priliminary exam pattern
प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न दो चरणों में होता है
इन दोनों चरणों में सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 200 अंकों का होता है प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी को 33% अंक हासिल करना अनिवार्य होता है.
प्रश्न पत्र | अंक |
सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र – 1 | 200 अंक |
सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र – 2 | 200 अंक |
मुख्य परीक्षा पैटर्न
मुख्य परीक्षा में बहुत सारे विषयों के सवाल आते हैं
प्रश्न पत्र | अंक |
हिंदी | 150 अंक |
निबंध | 150 अंक |
सामान्य अध्ययन 1 | 200 अंक |
सामान्य अध्ययन 2 | 200 अंक |
सामान्य अध्ययन 3 | 200 अंक |
सामान्य अध्ययन 4 | 200 अंक |
वैकल्पिक विषय 1 | 200 अंक |
वैकल्पिक विषय 2 | 200 अंक |
इस एग्जाम में अच्छे से अंक हासिल करने के बाद पीएससी एग्जाम का तीसरा चरण में प्रवेश होता है जो इंटरव्यू का होता है
साक्षात्कार (Interview)
साक्षात्कार इसमें अभ्यर्थी की योग्यताओं का पता किया जाता है की वह पढ़ाई के साथ-साथ एक कुशल नेतृत्व करता है कि नहीं है और वह अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ कर सकता है कि नहीं कर सकता है इंटरव्यू में भी अंक निर्धारित किए जाते हैं जो कि 200 अंक का होता है.
SDM Salary
एसडीएम अधिकारी को सैलरी कितना मिलता है यह सवाल सभी के मन में होता है तो यह जान ले कि एसडीएम का वेतन ग्रेड पे के अनुसार उनका वेतन 50000 से लेकर 70000 तक तथा यह अधिकतम 100000 से भी अधिक रहता है.
निष्कर्ष
sub divisional magistrate in hindi
एसडीएम कैसे बने इस आर्टिकल में आपने जाना कि sdm कैसे बने जिसमें एसडीएम बनने के लिए हमारे पास किसी भी विषय पर स्नातक की डिग्री होना बहुत ही जरूरी है और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष का होना अनिवार्य है जब हम यह क्वालिफिकेशन पूरी करते हैं उसके बाद हमें यूपीएससी या पीएससी के एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है उस एग्जाम की तैयारी करनी होती है फिर उस एग्जाम में अच्छे से rank हासिल करने के बाद ही हम एसडीएम बन सकते हैं।
यह जानकारी भी जरूर जाने –
तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कि एसडीएम कैसे बने जिस पर हमने आपको एसडीएम कैसे बन सकते हैं इसके बारे में जानकारी को विस्तार से बताया अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े हुए किसी और तरह के सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.
अगर आप किसी और विषय पर हिंदी में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने उन सवालों को भी कमेंट के माध्यम से हमें जरुर शेयर करें यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें और इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं.
Bahut acchi post hai or helpful bhi. Thanks sir for sharing good information with us
thanks
Bahut acchi post hai Bhai
thanks for visit site
Very Helpful Brother… Keep it up
Vry nice information.. sir…thnkw vry mch
thanks for comment