प्रतिशत कैसे निकालते हैं : केलकुलेटर से प्रतिशत कैसे निकाले-सबसे सरल तरीका

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh

मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले : लाभ प्रतिशत कैसे निकाले

परसेंटेज कैसे निकाले : गणित में प्रतिशत या परसेंटेज कैसे निकाल सकते हैं प्रतिशत की गणना कैसे की जाती है इस आर्टिकल के द्वारा आज हम आपको एक कंपलीट जानकारी को शेयर करेंगे जिसके द्वारा आप प्रतिशत कैसे निकाल सकते हैं प्रतिशत क्या है इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी को आप जान पाएंगे।

percentage kaise nikale

जिन लोगों को गणित अच्छा लगता है या गणित में रुचि है वह इस तरह के सवाल में रुचि लेते हैं और बड़ी आसानी से सीख जाते हैं लेकिन अगर आप गणित विषय के हैं और प्रतिशत कैसे निकाले इसके बारे में जानना चाहते हैं या आप अपने किसी कार्य के लिए प्रतिशत निकालना चाहते हैं लेकिन आपको सही तरीके से प्रतिशत निकालना नहीं आ रहा है तो हम आपको बेहतरीन तरीका बताएंगे कि कैसे हम प्रतिशत को निकाल सकते हैं।

प्रतिशत की जरूरत हमें कई जगहों पर पड़ती है और विभिन्न अंकों के आधार पर हमें प्रतिशत को निकालना पड़ता है तो हमने यह आर्टिकल के द्वारा आपको प्रतिशत निकालने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया है आप इस आर्टिकल को पूरे पढ़कर प्रतिशत कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में जानकारी को जान सकते हैं।

प्रतिशत किसे कहते हैं

प्रतिशत शब्द से तात्पर्य 100 के आंकड़े से होता है जिसे सरल भाषा में प्रति सौ कहा जाता है प्रतिसौ का मतलब है जब आप किसी आंकड़े या संख्या को 100 से भाग देते हैं तो उस आंकड़े के आगे प्रतिशत का चिन्ह लगा दिया जाता है सरल शब्दों में कहें तो प्रतिशत का इस्तेमाल गणित में 100 को दर्शाने के लिए किया जाता है।

पढ़ें-  BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी

प्रतिशत कैसे निकाले

Percentage kaise nikale

प्रतिशत निकालने का सबसे सरल तरीका है मूलांक को कुलांक से गुणा करके फिर 100 से भाग देना प्रतिशत एक लेनदेन की भाषा जिसे प्राप्त करने के बाद आपके समक्ष एक आंकड़ा आता है जो दर्शाता है कि 100 में कितना या कोई अंक 100 के द्वारा कितना है।

प्रतिशत निकालने का फार्मूला क्या है

प्रतिशत का फार्मूला होता है % या 1/100 जब भी हमें किसी नंबर का प्रतिशत निकालना होता है तो उसे नंबर% या नंबर/100 के रूप में दिखा सकते हैं।

इसी प्रकार से यदि हम 50 प्रतिशत(percent) लिखना चाहते हैं तो उसे 50% या 50/100 के रूप में लिख सकते हैं।

प्रतिशत निकालने का सूत्र

प्रतिशत निकालने का सूत्र = (मान अंक/ कुल अंक) X 100

Percentage nikalne ka formula 

प्रतिशत   = प्राप्तांक × 100 / पूर्णांक × 100

                           या

प्रतिशत   = ( प्राप्तांक × 100 / पूर्णांक ) % 

विधार्थी का प्राप्तांक  =  480

                 पूर्णांक  =  600

     प्रतिशत ( %  )   =  480 × 100 / 600 × 100

     प्रतिशत ( %  )   =  480 × 100 / 600 × 100

यह ऊपर में बताएंगे प्रतिशत निकालने का फार्मूला सभी एक ही है बस लिखने का तरीका अलग अलग है इन सभी तरीकों के द्वारा बड़ी आसानी से आप परसेंटेज निकाल सकते हैं।

नंबर से प्रतिशत कैसे निकाले

अंकों का प्रतिशत कैसे निकाले

जैसा कि आपने जाना की प्रतिशत का मतलब 100 होता है इसमें से इसी के आधार पर प्रतिशत को निकाला जा सकता है जैसे कि अगर किसी बच्चे को 600 अंकों के पूर्णांक में 425 नंबर आता है तो उस बच्चे का कितना प्रतिशत आएगा।

पढ़ें-  LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे।

प्रतिशत कैसे निकाले आसान तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले 425 को 100 से गुणा कर दीजिए।

स्टेप 2: उसके बाद गुणा करने के बाद जो भी अंक मिलेगा उसे 600 से भाग कर देना है।

स्टेप 3: गुणा करने के बाद जितने का पूर्णांक रहता है उससे भाग देना होता है।

जैसे गुणा करने के बाद 42500 आएगा इसे 600 से भाग देना है।

42500/600=70.83%

स्टेप 4: इस तरह से अगर बच्चे ने 600 में 425 अंक हासिल किया है तो उसका प्रतिशत 70.83% आएगा।

इस तरह से प्रतिशत निकाल सकते हैं।

रिजल्ट का प्रतिशत कैसे निकाले

मार्क्स परसेंटेज कैसे निकाले 

किसी भी रिजल्ट का प्रतिशत निकालने के लिए सबसे पहले आपने जितना अंक पाया है उसका 100 से गुणा कर देना है उसके बाद जितना पूर्णांक है उससे भाग कर देना है इस तरह से आप किसी भी रिजल्ट का प्रतिशत निकाल सकते हैं।

जैसे अगर आपकी परीक्षा 500 अंकों का होता है उसमें आपने 380 पाया है तो इसमें आपको 380 का गुणा 100 से करना है और 500 से भाग देना है।

केलकुलेटर से प्रतिशत कैसे निकाले

केलकुलेटर से प्रतिशत निकालने के लिए जितने का प्रतिशत निकालना चाहते हैं उसे केलकुलेटर में लिखें जैसे 800 का निकालना हैं फिर गुणा का बटन दबाएं उसके बाद जितना प्रतिशत निकालना है उसको लिखें जैसे 35% निकलना है उसके बाद प्रतिशत के बटन को दबाएं उसके बाद उन अंको  का कितना प्रतिशत होगा वह आपके सामने आ जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs 
मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले?

मोबाइल से आप केलकुलेटर का इस्तेमाल करके प्रतिशत निकाल सकते हैं

पढ़ें-  BDS क्या है कैसे करे, कोर्स फीस करियर सैलरी
प्रतिशत किसे कहते हैं?

प्रतिशत एक ऐसी भिन्न संख्या होती है जिसका हर हमेशा 100 होता है भिन्न का अंश प्रतिशत की दर कहलाता है।

प्रतिशत वृद्धि की गणना कैसे करें?

इस सूत्र से प्रतिशत वृद्धि की गणना कर सकते है मूल्य में वृद्धि = नया मूल्य – मूल मूल्य 

प्रतिशत का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है? 

प्रतिशत का इस्तेमाल दो Quantities की तुलना करने Profit और Loss निकालने के लिए Data का Valuation और Numerical Data को आसानी से निकालने के लिए Percentage का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रतिशत का सूत्र क्या है?

प्रतिशत =  वास्तविक मूल्य x 100% ÷ कुल मूल्य

यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अन्य लोगो को जरुर शेयर करे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment