Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh
POK के बारे मे जानकारी
इस पोस्ट के द्वारा आपको POK के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे कि POK Full Form क्या है और पीओके का इतिहास क्या है
जब भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली इस स्वतंत्रता के साथ ही भारत दो भागों में बट गया था एक तरफ भारत दूसरी तरफ पाकिस्तान इस विभाजन का दर्द आज भी भारत के लोग और पाकिस्तान के लोग दोनों के दिलों में है पीओके पूर्ण रूप से भारत ,पाकिस्तान और कश्मीर से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद जम्मू-कश्मीर इन दोनों देशों के लिए बहुत ही विवादित विषय बना हुआ है वर्तमान समय में कश्मीर दो हिस्सों में बट गया है कुछ हिस्सा भारत के हाथ में है और कुछ हिस्सा पाकिस्तान के पास है जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है उसे ही POK के नाम से जाना जाता है।
कश्मीर को अलग देश बनाने के लिए वहां के महाराजा हरि सिंह ने बंटवारे के बाद देश बनाने की कोशिश की थी फिर कुछ समय बाद जम्मू और कश्मीर को भारत में विलय कर दिया गया था जिसके बाद वह भारत का हिस्सा बन गया था और जो हिस्सा कश्मीर के पास था उसे पीओके कहा गया ।
तो इस पोस्ट पर आपको इसकी विस्तृत जानकारी आगे मिलेगी कि पीओके का फुल फॉर्म क्या है और पीओके का इतिहास क्या है इसके लिए आगे पढ़ें
POK क्या है
जैसा कि आपने जाना कि जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है यानिकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पीओके कहा जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच में बहुत समय से विवादित मुद्दा बना हुआ है पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्से पर हमला करके उसे अपने कब्जे में कर लिया है।
जब भारत देश की आजादी के समय कश्मीर के राजा हरी सिंह थे तब वह जम्मू और कश्मीर को अलग देश बनाना चाहते थे लेकिन कश्मीर के ऊपर पाकिस्तान ने आक्रमण कर के कुछ हिस्सों पर अपना अधिकार बना लिया था तब हरि सिंह ने भारत से सहायता मांगी और एक संधि के तहत भारत सरकार ने कश्मीर की सहयोग करने की बात की और कश्मीर को भारत में विलय कर लिया उसके बाद भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए सेना भेज दिया और पाकिस्तान की सेना को भगाकर कश्मीर को बचाया।
लेकिन जो हिस्सा पाकिस्तान ने अपने कब्जे में कर लिया था वह पाकिस्तान के ही कब्जे में है उसी हिस्से को ही पीओके कहा जाता है
POK का full form (Full form of pok)
POK का फुल फॉर्म है
P- Pakistan
O-Occupid
K-Kashmir
इसे हिंदी भाषा में पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है मतलब जिस हिस्से को पाकिस्तान ने अपने अधिकृत कर लिया है उसे POK कहा जाता है।
POK का इतिहास
पीओके को दो हिस्सों में बांटा गया है जिसे आजाद कश्मीर और गिलगिट बलिस्तान कहा जाता है और पाकिस्तान के पीओके में ही अक्साई चीन भी शामिल है।
पीओके में आजाद कश्मीर के लगभग 4500000 लोग निवास करते हैं और आजाद कश्मीर का क्षेत्रफल 13300 वर्ग किलोमीटर है और इसकी राजधानी मुजफ्फराबाद है जिसमें 19 तहसील और 8 जिले शामिल है
POK MAP
तो इस पोस्ट में हमने पीओके से जुड़ी हुई जानकारी को शेयर किया कि पीओके क्या है पीओके का फुल फार्म क्या है और पीओके का इतिहास क्या है अब आपके मन में यह कंफ्यूजन पूरी तरह से क्लियर हो गया होगा कि पीओके का फुल फॉर्म क्या है।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ताकि वह पीओके के बारे में पूरी जानकारी को जान पाए इसी नीचे बने सोशल मीडिया के बटन द्वारा सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।
यह भी पढे :-