POK Full Form Hindi । POK का इतिहास

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

POK के बारे मे जानकारी 

इस पोस्ट के द्वारा आपको POK के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे कि POK Full Form क्या है और पीओके का इतिहास क्या है

जब भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली इस स्वतंत्रता के साथ ही भारत दो भागों में बट गया था एक तरफ भारत दूसरी तरफ पाकिस्तान इस विभाजन का दर्द आज भी भारत के लोग और पाकिस्तान के लोग दोनों के दिलों में है पीओके पूर्ण रूप से भारत ,पाकिस्तान और कश्मीर से जुड़ा हुआ मुद्दा है।  

pok ki hindi jankari full form

भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद जम्मू-कश्मीर इन दोनों देशों के लिए बहुत ही विवादित विषय बना हुआ है वर्तमान समय में कश्मीर दो हिस्सों में बट गया है कुछ हिस्सा भारत के हाथ में है और कुछ हिस्सा पाकिस्तान के पास है जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है उसे ही POK के नाम से जाना जाता है।  

कश्मीर को अलग देश बनाने के लिए वहां के महाराजा हरि सिंह ने बंटवारे के बाद देश बनाने की कोशिश की थी फिर कुछ समय बाद जम्मू और कश्मीर को भारत में विलय कर दिया गया था जिसके बाद वह भारत का हिस्सा बन गया था और जो हिस्सा कश्मीर के पास था उसे पीओके कहा गया ।

तो इस पोस्ट पर आपको इसकी विस्तृत जानकारी आगे मिलेगी कि पीओके का फुल फॉर्म क्या है और पीओके का इतिहास क्या है इसके लिए  आगे पढ़ें

POK क्या है 

जैसा कि आपने जाना कि जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है यानिकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पीओके कहा जाता है।  भारत और पाकिस्तान के बीच में बहुत समय से विवादित मुद्दा बना हुआ है पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्से पर हमला करके उसे अपने कब्जे में कर लिया है।  

पढ़ें-  TA aur DA kya hota hai full form hindi

जब भारत देश की आजादी के समय कश्मीर के राजा हरी सिंह थे तब वह जम्मू और कश्मीर को अलग देश बनाना चाहते थे लेकिन कश्मीर के ऊपर पाकिस्तान ने आक्रमण कर के कुछ हिस्सों पर अपना अधिकार बना लिया था तब हरि सिंह ने भारत से सहायता मांगी और एक संधि के तहत भारत सरकार ने कश्मीर की सहयोग करने की बात की और कश्मीर को भारत में विलय कर लिया उसके बाद भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए सेना भेज दिया और पाकिस्तान की सेना को भगाकर कश्मीर को बचाया।

लेकिन जो हिस्सा पाकिस्तान ने अपने कब्जे में कर लिया था वह पाकिस्तान के ही कब्जे में है उसी हिस्से को ही पीओके कहा जाता है

POK का full form (Full form of pok)

POK का फुल फॉर्म है

P- Pakistan

O-Occupid

K-Kashmir

इसे हिंदी भाषा में पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है मतलब जिस हिस्से को पाकिस्तान ने अपने अधिकृत कर लिया है उसे POK कहा जाता है।

POK का इतिहास

पीओके को दो हिस्सों में बांटा गया है जिसे आजाद कश्मीर और गिलगिट बलिस्तान कहा जाता है और पाकिस्तान के पीओके में ही अक्साई चीन भी शामिल है।  

पीओके में आजाद कश्मीर के लगभग 4500000 लोग निवास करते हैं और आजाद कश्मीर का क्षेत्रफल 13300 वर्ग किलोमीटर है और इसकी राजधानी मुजफ्फराबाद है जिसमें 19 तहसील और 8 जिले शामिल है

POK MAP

full map of pok

तो इस पोस्ट में हमने पीओके से जुड़ी हुई जानकारी को शेयर किया कि पीओके क्या है पीओके का फुल फार्म क्या है और पीओके का इतिहास क्या है अब आपके मन में यह कंफ्यूजन पूरी तरह से क्लियर हो गया होगा कि पीओके का फुल फॉर्म क्या है।  

पढ़ें-  बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है l कैसे बने l योग्यता l सैलरी l इसकी पढाई कैसे करे

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ताकि वह पीओके के बारे में पूरी जानकारी को जान पाए इसी नीचे बने सोशल मीडिया के बटन द्वारा सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

यह भी पढे :-

Google का पूरा नाम क्या है

MLA कैसे बने

ACP कैसे बने

SI कैसे बने

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment