Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
Pathology Course Detail In Hindi
पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें : अगर आप pathology course के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको पैथोलॉजी कोर्स के बारे में बताएंगे
आज के समय में हर विभाग बहुत ही तेजी से ग्रोथ कर रहा है अगर विज्ञान विषय लिए हुए हैं और पैथोलॉजी कोर्स को करना चाहते हैं तो यह बहुत ही बेहतरीन कोर्स है इस सेक्टर में बहुत ही अच्छी नौकरी की संभावनाएं हैं और बहुत ही अच्छा भविष्य है
इस आर्टिकल के द्वारा यह जानकारी जानेगे –
- पैथोलॉजी कोर्स की जानकारी हिंदी में
- पैथोलॉजिस्ट कैसे बने
- पैथोलॉजी क्या होता है
- 12वीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स
- पैथोलॉजिस्ट कैसे बने
- पैथोलॉजी कोर्स क्या होता है
- पैथोलॉजी के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए
हम इसलिए आपको पैथोलॉजी कोर्स के बारे में जानकारी को शेयर करेंगे अगर आप 10वीं तक पढ़ाई किए हैं और अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो पैथोलॉजी का कोर्स बहुत ही बेहतरीन है
तो इस आर्टिकल में आपको पैथोलॉजी कोर्स क्या है पैथोलॉजी करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए कितने प्रकार के होते हैं यह सभी की जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं
पैथोलॉजी क्या होता है
पैथोलॉजी टेक्नीशियन क्या है?
पैथोलॉजी मेडिकल फील्ड का एक बहुत ही बेस्ट ट्रेड होता है जिस पर बीमारियों का पता लगाने का कार्य किया जाता है इस पर यीस्ट,फंगी, बैक्टीरिया, वायरस की जानकारी पढ़ते हैं बहुत सी बीमारियां कई कारणों की वजह से होती है पैथोलॉजी में इन सभी का टेस्ट किया जाता है
बीमारी की पहचान पैथोलॉजिस्ट द्वारा किया जाता है किसी मरीज को कौन सी बीमारी है इसका पता पैथोलॉजी द्वारा ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट के द्वारा किया जाता है हमारे शरीर की विभिन्न प्रकार की बीमारियों को कई तरह के वायरस जीवाणु द्वारा उत्पन्न किया जाता है इन सभी का पता लगाने का कार्य पैथोलॉजिस्ट अपने लैब में कई तरह के टेस्ट द्वारा करता है
हम कई प्रकार के टेस्ट के बारे में पढ़ते हैं जिस पर अलग प्रकार की बीमारियों का अलग-अलग टेस्ट किया जाता है पैथोलॉजी कोर्स में दवाइयों के बारे में भी बताया जाता है
पैथोलॉजी कितने प्रकार का होता है
Type of pathology in hindi
पैथोलॉजी दो प्रकार का होता है
- क्लिनिकल पैथोलॉजी
- एनाटॉमिकल पैथोलॉजी
- क्लिनिकल पैथोलॉजी में ब्लड और यूरिन और बॉडी के विभिन्न प्रकार के फ्लूइड का टेस्ट किया जाता है इसमें हम ब्लड टेस्ट और यूरीन टेस्ट और अलग फ्लूइड टेस्ट के बारे में अध्ययन करते हैं इसमें माइक्रोस्कोपिक इवोल्यूशन टिशू लेवल पर किया जाता है
- एनाटॉमिकल पैथोलॉजी में बॉडी में माइक्रोस्कोपिक लेवल पर टेस्ट किया जाता है इसमें आपके टिशू बोन का टेस्ट किया जाता है इसमें आपकी बॉडी ऑर्गन की रिस्ट्रक्चर को पढ़ाया जाता है इसके आधार पर बीमारियों का पता लगाया जाता है इस pathology ब्रांच के द्वारा बहुत सारे कैंसर का पता लगाया जाता है तथा उनका इलाज भी किया जाता है इसमें शरीर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऊतकों का भी अध्ययन किया जाता है
पैथोलॉजिस्ट कौन होते हैं
पैथोलॉजी में पैथोलॉजिस्ट को आमतौर पर बीमारी का स्टडी करने वाले डॉक्टर के रूप में पहचाना जाता है जो साइंस और मेडिकल के बीच पुल का कार्य करता है किसी भी बीमारी का इलाज करने में डॉक्टर सबसे पहले पैथोलॉजिस्ट की मदद लेते हैं
पैथोलॉजिस्ट डॉकटर द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के टेस्ट को करता है और बीमारी का पता लगाता है इसमें विभिन्न अंगों को रक्त, अन्य शरीर के तरल पदार्थों का सैंपल लेकर लैब में उपकरणों की मदद से जांच करता है और रिपोर्ट तैयार करता है फिर उसे डॉक्टर को देता है उस आधार पर डॉक्टर निर्धारित बीमारी बताता है और इलाज करता है
पैथोलॉजिस्ट कैसे बने (How to become a pathologist)
पैथोलोजिस्ट बनने के लिए पैथोलॉजी की पढ़ाई करनी होती है मेडिकल क्षेत्र में यह बनने के लिए बहुत सारे कोर्स है और इसके अलग-अलग फील्ड के बारे में अध्ययन किया जाता है आप इनमें से किसी भी तरह के कोर्स को करके पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं आइए हम पैथोलॉजी कोर्स के बारे में जानते हैं
Pathology Course Detail in Hindi
1 Year Pathology Course
- Pdcc (blood banking and immunopharmacology)
- Pdcc (blood component therapy and apheresis)
- Pdcc (renal Pathology)
- pdcc hepatopathology
- MD certificate course in cytopathology
- Post MD certificate course in immunopathology
Pathology diploma course
Diploma course for pathology
- Diploma in pathology (2 year)
- diploma in clinical pathology (2 year)
- post graduate diploma in clinical pathology (2 year)
- post graduate diploma in Human Genetics and Pathological technique (15 month)
Bachelor course for pathology
- Bachelor of audiology speech and language pathology (4 year)
Master course for pathology
- Master of Science in pathology (2 year)
- master of dental surgery in oral pathology (3 year)
- doctor of medicine in Pathology (3 year)
Doctoral pathology course
- Doctor of philosophy in pathology (3 year)
- doctor of philosophy in speech pathology and audiology (3yr)
पैथोलॉजी कोर्स के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए
Education qualification for pathology
- Ug pathology course में एडमिशन लेने के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी ग्रुप के साथ 10+2 की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जरूरी है
- Pg pathology curse में प्रवेश लेने के लिए यानी कि स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद पीजी कोर्स के लिए पात्र होंगे
- डॉक्टर आफ मेडिसिन कार्यक्रम प्रवेश के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद दिया जाता है
दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें
10th ke baad pathology course
दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स करने के लिए DMLT Course किया जा सकता है डीएमएलटी कोर्स डिप्लोमा प्रोग्राम है इसमें लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई करेंगे इस कोर्स को अब दसवीं की परीक्षा के बाद कर सकते हैं इसलिए अगर आप दसवीं के बाद पैथोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं यह सवाल होगा दसवीं के बाद पैथोलॉजिस्ट कैसे बने तो इस कोर्स को कर सकते हैं और पैथोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं
पैथोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकते हैं और इसमें ट्रेनिंग दिया जाएगा सीखने का मौका मिलेगा इसके बाद 10th के बाद पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं
पैथोलॉजी कोर्स की फीस
fees of pathology course
पैथोलॉजी में कई तरह के कोर्स है और सभी कोर्स में अलग-अलग तरह की फीस हैं और यह फीस कॉलेजों के हिसाब से अलग-अलग रहता है सरकारी कॉलेज में फीस कम रहते हैं और प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा रहते हैं इसलिए यह fee कॉलेज के आधार पर भी निर्भर होता है
Bsc in pathology यानि की बैचलर इन मेडिकल लेब टेक्निशियन कोर्स को करने के लिए जहां पर प्राइवेट कॉलेज की फीस 70000 होती है वहीं पर मेडिकल कॉलेज जो कि सरकारी है इनकी फीस 25 से 30000 के बीच होता है और अधिकतम 40000 ही रहता है
डीएमएलटी कोर्स को करने के लिए प्राइवेट कॉलेज की फीस तीन से चार लाख होती है वही सरकारी कॉलेज की फीस 1 से 200000 के बीच होता है इसी तरह से और बड़े कोर्स को करने के लिए इसकी फीस एक से दो लाख होती है सरकारी कॉलेज में जो कि प्राइवेट कालेज में तीन से चार लाख होता है
पैथोलोजिस्ट की सैलरी कितनी होती है
Pathologist salary detail in hindi
Pathologist की सैलरी हर महीने 30000 से लेकर 40000 तक होता है यह सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में सैलरी अलग अलग रहता है समय बीतने और अनुभव के साथ साथ इनकी सैलरी बढ़ती जाती है या आप अपने खुद का पैथोलॉजी लैब भी खोल सकते हैं
अनुभव के आधार पर पैथोलॉजिस्ट की सैलरी 50000 60,000 रहता है अगर आप अपने खुद का पैथोलॉजी लैब खोलते हैं तो आप महीने के 50000 से लेकर 100000 भी कमा सकते हैं
Job option for pathology course
- Medical lab examiner
- Dermatopathology’s
- Consultant
- Medical lab technician
- Forensic technician
- Cyto pathology
- Lab assistant
- Professor
इन सभी जॉब ऑप्शन में आप पैथोलॉजी के रूप में कार्य कर सकते हैं पैथोलॉजी कोर्स को करने के बाद इन सभी जॉब ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं
पैथोलॉजी कोर्स में एडमिशन कैसे लें
इसमें एडमिशन लेने के लिए कॉलेज कुछ योग्यता निर्धारित करता है और एग्जाम भी लेता है वह प्रवेश परीक्षा के आधार पर आप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं कई विश्वविद्यालय सस्थान भर्ती करने के लिए नीट की परीक्षा भी लेते हैं एमबीबीएस ऐसे कोर्स में प्रवेश के लिए नीट का एग्जाम भी लिया जाता है स्नातकोत्तर स्तर की कुछ प्रवेश परीक्षाएं भी इन कोर्स को करने के लिए लिया जाता है तो पैथोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हमें प्रवेश परीक्षा दिलाना अनिवार्य ही रहता है
इन करियर आप्शन के बारे में भी पढ़ें :-
- ACP कैसे बने क्या पढाई करे
- बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी पढ़ें
- बेहतरीन करियर आप्शन MSW कोर्स जरुर पढ़ें
- BDS कोर्स की जानकारी पढ़ें
- 12th बायोलॉजी के बाद बेहतर करियर आप्शन
इस आर्टिकल में हमने पैथोलॉजी कोर्स के बारे में जानकारी को शेयर किया जिस पर हमने पैथोलॉजी से जुड़े हुए सभी प्रकार की जानकारियों को देने की कोशिश की है अगर आपको पैथोलॉजी से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे जो हमारी इस आर्टिकल में शामिल नहीं है और आप उनके जवाब जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें
हम आपके उन कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे साथ ही आपकी उन सवालों से जुड़े हुए आर्टिकल भी हम अपने इस वेबसाइट पर समय-समय पर प्रकाशित करेंगे इसलिए आप हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर भेजें ताकि वह भी इस तरह के कोर्स के बारे में जानकारी को जान पाए अगर आप इसी तरह के नए कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को गूगल पर भी सर्च करके www.safltasutra.in लिखकर हमारे इस वेबसाइट तक आ सकते हैं
Pathology course karke koi sarkari naukri milti hai kya.
thanks
Aapne to 12th ke bad ug pathology course karne ko kaha per ug pathology course details ke bare me nahin bataya jo ug pathology course ke liye DMLT, kare ya MLT kare ya koi aur course please details to provide course in complete course of pathology please. Thanks
ji jarur apne agale post me batayenge