Mining officer kaise bane । Mining Engineer कैसे बने

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

माइनिंग ऑफिसर या माइनिंग इंजीनियर कैसे बने

mining officer kaise bane : माइनिंग इंजीनियरिंग का क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जिस पर बहुत सारी जॉब की संभावनाएं है क्योंकि हमारी धरती पर बहुत सारे खनिज संपदा मौजूद है जो कि हमारे जीवन का मुख्य आधार है इस खनिज संपदा को निकालने के लिए इंजीनियर की जरूरत सबसे पहले पड़ती है जिसे माइनिंग इंजीनियर कहते हैं।

mining engineer kaise bane

इंजीनियर धरती में मौजूद पदार्थों का पता लगाता है उसे निकालने का कार्य करता है हमारे इस दुनिया में ईंधन की खपत हर रोज होती है और यह खपत लगातार बढ़ते जा रही है हमें कोयला से लेकर ऐसे खनिज तक को जो हमें जमीन के अंदर से मिलता है उसे निकालने के लिए अच्छी जानकारी होना जरूरी है और जानकारी होने के पश्चात प्रशिक्षित इंजीनियर भी जरूरी है जोकि उसे निकालने का कार्य करता है।  

Mine मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं

अंडर ग्राउंड माइन(Underground mine)

ओपन पिट माइंन(Open pit mine)

इन दोनों जगहों के हिसाब से इंजीनियर इसमें काम करता है अंडरग्राउंड माइन में ही खनिज मिलते हैं इसे माइनिंग के द्वारा निकाला जाता है जिसमें सोने, चांदी, कोयला से लेकर बहुत कुछ जमीन के अंदर से निकाला जाता है ओपनिंग पीट माइनिंग में आयरन, लाइमस्टोन इत्यादि तत्व को निकाला जाता है ।

माइनिंग इंजीनियरिंग ऑफिसर कैसे बने

How to become a mineing Engineer

माइनिंग सरदार कैसे बने

इसके लिए एक विशेष शिक्षण योग्यता की जरूरत भी होती है माइनिंग engineering शैक्षणिक योग्यता में सबसे पहले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है इसके बाद माइनिंग में बीटेक, बीए और बीएससी का कोर्स आप कर सकते हैं आप इसके लिए आईआईटी जेईई के माध्यम से भी इस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है.

पढ़ें-  डिप्टी कलेक्टर कैसे बने, योग्यता,एक्जाम,सैलरी क्या है

माइनिंग इंजीनियरिंग में क्या क्या सिखाया जाता है

माइनिंग इंजीनियरिंग में इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवार को ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग, माइनकार्ट इंजीनियरिंग, अयस्क रिजर्व विश्लेषण ,ऑपरेशन विश्लेषण, माइन वेंटिलेशन, माइन प्लानिंग, रॉक मैकेनिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन इन सेफ्टी इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी को दिया जाता है.

इन्हे भी जाने –

लोको पायलट कैसे बने

LIC एजेंट कैसे बने

MSW कोर्स कैसे करे

माइन इंजीनियरिंग में जॉब अपॉर्चुनिटी

माइनिंग में पढ़ाई के बाद उम्मीदवार को सरकारी और निजी सेक्टर में आसानी से रोजगार मिल जाएंगे इसमें ऐसे बहुत सारे सेक्टर पर नौकरी हासिल कर सकते हैं जैसे

टाटा आयरन एंड स्टील

रिलायंस पेट्रोलियम

इंडियन आयल

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया

सरकारी खनन निगम

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड

नेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस लिमिटेड

माइनिंग रिसर्च सेंटर

इंडियन डेटोनेटर्स लिमिटेड

बहुत सारे सैक्टर है जिस पर करियर बनाया जा सकता है.

माइनिंग इंजीनियर की सैलेरी (mining engineer salary)

माइनिंग इंजीनियर का कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी या प्राइवेट कहीं पर भी जॉब हासिल करते हैं तो शुरुआती समय में आपको 3 से 5 लाख  सालाना कमा सकते हैं और इस फील्ड में जैसे-जैसे आप अनुभवी होते जाएंगे वह income बढ़ते जाएगी जिस पर यह सैलरी भी बढ़ते जाती है जो 500000 से भी सालाना ज्यादा होती है.

माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स कहां से करें

Mineing engineering के लिए बहुत सारे संस्थान है जहा से यह कोर्स किया जा सकता है ।

इंडियन स्कूल आफ माइन्स धनबाद

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी

बिहार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बिहार

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर

कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग उदयपुर

पढ़ें-  दसवीं के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की जानकारी 10th के बाद 3-6 महीने वाले कंप्यूटर कोर्स

कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नालजी कलिंगा नगर भुनेश्वर.

यह जानकारी भी पढे –

आटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने

एयर फोर्स मे कैसे जाये

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

माइनिंग इंजीनियर के कार्य

माइनिंग इंजीनियर खदानों के निर्माण खदानों का रखरखाव इंजीनियरिंग संरचनाओं को डिजाइन करना खदानों से किस तरह से खनन पदार्थों को निकालना वेंटीलेशन करना शोधन  पदार्थ की जांच करना इस तरह से खनन संबंधित संपूर्ण जिम्मेदारी माइनिंग इंजीनियर की होती है.

माइनिंग में डिप्लोमा करने के फायदे

अगर आप माइनिंग में डिप्लोमा करते हैं तो जॉब बड़ी आसानी से मिल जाती है क्योंकि माइनिंग क्षेत्र में कंपटीशन बहुत कम है इसमें बहुत ज्यादा नौकरी है लेकिन उम्मीदवार बहुत कम है इस क्षेत्र में high-income salary ले सकते हैं.

Mining engineering से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट के द्वारा हमे जरूर बताए । इसे अपने दोस्तो को नीचे बने social media बटन के द्वारा जरूर share करे । ऐसे ही और पढ़ाई से जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए हमारे साइट www.safltasutra.in पर visit करे ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment