Last Updated on 28/11/2024 by Avtar Singh
MA करने से क्या फायदा है
MA के बाद क्या करें : MA की डिग्री क्या काम आती है : MA के बाद गवर्नमेंट जॉब : MA के बाद सरकारी नौकरी : master of arts ke baad kya kare
M.a. के बाद कौन सा कोर्स करें : अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि m.a. के बाद क्या करना चाहिए m.a. के बाद किस क्षेत्र में करियर स्कोप है m.a. के बाद क्या पढ़ाई करें या हमें एम ए के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको m.a. के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन करप्शन के बारे में जानकारी को शेयर करेंगे
बहुत से स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है कि अगर उसने आर्ट सब्जेक्ट लिया है तो वह कुछ ही सेक्टर बस में जॉब हासिल कर सकता है लेकिन अगर वह साइंस सब्जेक्ट लिया रहता तो वह बहुत सारे सेक्टर पर जॉब हासिल कर सकता था
एम ए करने के बाद क्या करना चाहिए से जुड़े आपके सवाल
- m.a. इंग्लिश करने के बाद क्या करें
- m.a. सोशियोलॉजी के बाद क्या करें
- m.a. इकोनॉमिक्स के बाद क्या करें
- m.a. हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस के बाद जॉब
- MA साइकोलॉजी के बाद करियर आप्शन
- MA जियोग्राफी करने के बाद क्या करें
लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल सही नहीं है आप M.A. करने के बाद बहुत सारे विभागों में जॉब हासिल कर सकते हैं बहुत तरह के कोर्स को करके अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा एम ए करने के बाद हमें क्या करना चाहिए एम ए करने के बाद हम कौन सा जॉब कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताएंगे
अगर आपके मन में भी MA के बाद क्या करना चाहिए इससे जुड़े हुए कोई भी सवाल होंगे तो आप हमें इस आर्टिकल के अंत में दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेज सकते हैं और हम आपके सवालों की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे तो आइए जानते हैं कि मास्टर आफ आर्ट करने के बाद क्या करना चाहिए
हम सबसे पहले यहां आपको एम ए करने के बाद उन बेहतरीन कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिन कोर्स को आप एम ए करने के बाद कर सकते हैं और उन कोर्स के हिसाब से आप करियर ऑप्शन को भी चुन सकते हैं उसके बाद लास्ट में हम आपको उन जॉब सेक्टर के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम जिसके द्वारा आप अगर अच्छे से कोर्स किए हैं m.a. के बाद तो इन जॉब को हासिल कर सकते हैं
आइए जानते हैं एम ए के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए
MA ke baad kya kare in hindi
M.A. पॉलिटिकल साइंस के बाद क्या करें
- बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed)
- मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phill)
- डॉक्टर आफ फिलासफी (Phd)
- बैचलर आफ सोशल वर्क (Bsw)
- मास्टर ऑफ सोशल वर्क(Msw)
M.a. के बाद बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्स
m.a. के बाद डिप्लोमा कोर्स
MA Degree course list
- मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- पोस्ट ग्रेजुएशन
- डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
- पीजीडीएम
- रेडियो जॉकी
- डिप्लोमा कोर्स होटल मैनेजमेंट
- बैचलर आफ लॉ
- ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स
- जनरलिज्म कोर्स
- इवेंट मैनेजमेंट
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स
- इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स
- पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- एनिमेशन एंड फिल्म स्टडीज
- जर्नलिज्म एंड मास मीडिया
यह तो थे कुछ कोर्स की जानकारी जिसे m.a. करने के बाद कर सकते हैं अगर m.a. करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट सेक्टर में जॉब चाहते हैं तो ऐसे बहुत सारे जॉब ऑप्शन है जिसे करने के बाद कर सकते हैं आइए जानते हैं इसकी जानकारी को
एम ए के बाद क्या पढ़ाई करें
M.A. करने के बाद सरकारी नौकरी की लिस्ट
एम ए करने के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन
बैंक में जॉब पाने के लिए आप बैंक पीओ बैंक क्लर्क की तैयारी कर सकते हैं
रेलवे स्टेशन में जाने के लिए आरआरबी ग्रुप डी, आरआरबी एनटीपीसी, स्टेशन मास्टर की तैयारी कर सकते हैं
m.a. के बाद एनडीए, सीडीएस में जा सकते हैं
आप पुलिस विभाग में भी जॉब कर सकते हैं
एम ए करने के बाद IAS या IPS अधिकारी बन सकते हैं m.a. के बाद टीचर बन सकते हैं
इस तरह से आप बहुत सारे विभागों में m.a. के बाद जॉब पा सकते हैं लेकिन कोई भी सरकारी जॉब आपको पाने के लिए कंपटीशन एग्जाम को दिलाना ही होगा क्योंकि अभी हर जॉब को पाने के लिए कंपटीशन एग्जाम अनिवार्य कर दिया गया है तो आप इनको पाने के लिए कंपटीशन एग्जाम को फाइट करके आप m.a. करने के बाद जॉब को हासिल कर सकते हैं और भी ऐसे बहुत सारे जॉब ऑप्शन है इसे आप एम ए करने के बाद बन सकते हैं
M.A. job को करने के लिए आपको अलग से और किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है जैसे कि अगर आप किसी ऐसे सेक्टर पर जाते हैं तो आपको अलग से डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत होती है जैसे रेलवे में जाने के लिए आपको इंजीनियरिंग की डिग्री, आईटीआई या पॉलिटेक्निक जैसे योग्यता का प्रमाण पत्र जरूरी है
लेकिन हम आपको नीचे ऐसे कुछ पोस्ट के बारे में बता रहे हैं जिस पर जाने के लिए आपको कुछ डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं है सीधे आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करके m.a. के बाद इस तरह के पोस्ट को हासिल कर सकते हैं
M.a. के बाद अधिकारी कैसे बने अगर यह सवाल है तो आप नीचे दिए गए इन पोस्ट पर m.a. करने के बाद जॉब पा सकते हैं
एम ए करने के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन की लिस्ट
M.A. करने के बाद किस परीक्षा की तैयारी करें
- लेखपाल
- बेसिक शिक्षा अधिकारी
- पीसीएस ऑफीसर
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
- टीचर
- इंश्योरेंस एजेंट
- छात्रावास अधीक्षक
- कलेक्टर
- डिप्टी कलेक्टर
- तहसीलदार
- सब डिविजनल मजिस्ट्रेट
- आबकारी अधिकारी
- डीआईजी
- एसपी
- पुलिस विभाग के सभी तरह के पोस्ट में जा सकते हैं
यह सभी जॉब ऑप्शन को पा सकते हैं वैसे तो देखा जाए तो आप एम ए में करने के बाद कोई भी प्रशासनिक विभाग में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए हमें बहुत सारे एग्जाम को पास करना भी होता है तो m.a. करने के बाद हमारे पास बहुत सारी जॉब ऑप्शन होता है आप इन सभी जॉब ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें :-
तो स्टूडेंट अगर MA करना चाहते हैं या MA कर लिए हैं तो ऊपर दिए गए इन सभी कोर्स को ट्राई कर सकते हैं
m.a. के बाद क्या करें : इस आर्टिकल में हमने आपको m.a. करने के बाद कौन-कौन से सरकारी नौकरी मिल सकती है जानकारी शेयर किया कि बेस्ट करियर ऑप्शन m.a. के बाद कौन सा चुने MA के बाद हमें क्या करना चाहिए m.a. के बाद सरकारी नौकरी कैसे हासिल करें तो आप यह सभी सरकारी जॉब ऑप्शन को देख सकते हैं आप यह सभी विभागों में MA के बाद जॉब हासिल कर सकते हैं
M.a. के बाद हर छोटे से छोटे और बड़े लेवल के पोस्ट पर भी आप अप्लाई कर सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी अच्छा लगा होगा इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके कमेंट का तुरंत रिप्लाई देंगे
Sar Hamen ma karne ke bad कौन-कौन Si job mil jaayengi aur Agar Ham private sector Ki Baat Karen To Hamen private sector mein kis Prakar ki job Milegi jismein Hamari salary minimum Kitni Hogi aur jo aapane government job Di Hai inmein Kaise apply Karen aur kaise form bhare help karne ke liye thank u aap mera comment Jarur padhen aap mujhe comment reply Mere reply ko bag Jarur Karen thank u so Mach Sar thank u 🙏🙏🙏
job to bahut saare hai lekin uski vacancy nahi nikal rahi hai isliye samay ke hisab se koi degree ya diploma bhi sath me karke rakhe
M.a ke baad konsi degree kre jisse future bhi ban jaye eske sath hi degree bhi ho Jaye.
As-;, m.ed, b.ed , plz btao sir 🙏
teaching के क्षेत्र में जाना है तो बीएड ठीक है
m.a ke baad bhi kuch bataye sir
इस पोस्ट में बहुत से आप्शन के बारे में बताया गया है आप कोई सा भी चुन सकते है
Sir mai 2015me Ma Kiya ab mujhe job ki zarurat hai uske lya best batya
आप कोई डिप्लोमा कोर्स कर लीजिये उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई करे
M.A ke bad teacher banne ke liye kaun sa exam Dena padega
DED ya BED
Bcom ke baad MA Kar ke kon si job pa sakte goverment
इसकी जानकारी पोस्ट में बताया गया है जरुर पढ़ें
Sir mujhe interior designing course karna h …kaise aur kaha. Apply kare
इसके लिए हम अपने साईट पर इसका पोस्ट प्रकाशित करेंगे आप साईट विजिट करते रहे
Thankyou so much sir 🙏🏻 aap sabhi ka reply to kar dete ho sir maine to abhi MA me admition hi liya hai sir th
thank you
Sir mera ma complete isbar huwa history leke ab main consa course karu
आप अपने रूचि के हिसाब से चुन सकते है पोस्ट में बहुत सारे आप्शन दिया गया है