Loco Pilot kaise bane loco pilot ki taiyari kaise kare

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

इस आर्टिक्ल मे जानेंगेLoco pilot kaise bane ,train driver kaise bane, railway me job kaise kare, railway ke liye konsa sa subject le, railway job ke liye qualification,

अगर रेलवे सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो लोको पायलट उसमें से एक बेस्ट करियर ऑप्शन होगा भारतीय रेलवे में  समय-समय पर लोको पायलट के बहुत सारे पोस्ट निकलते रहते हैं लोको पायलट ही नहीं और बहुत सारी पोस्ट निकलते रहते हैं लेकिन इस आर्टिकल के द्वारा आज हम आपको लोको पायलट कैसे बन सकते हैं ट्रेन ड्राइवर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी को शेयर करेंगे.  

अगर आप भी रेलवे के सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो लोको पायलट के बारे में जरूर जाने की लोको पायलट बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होती है और loco pilot salary क्या होती है.  

लोको पायलट एक बहुत ही अच्छी नौकरी है और salary भी बहुत ही अच्छा मिलता है अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारियों को जरूर जाने की इसके बारे में हम तैयारी कैसे कर सकते हैं और इसकी पूरी डिटेल क्या है आइए जानते हैं इस जानकारी को लोको पायलट कैसे बने

Loco pilot kya hai (what is loco pilot in hindi)

loco pilot in hindi 

सबसे पहला सवाल यही आ जाता है कि लोको पायलट है क्या तो यह जान ले लोको पायलट रेलवे का एक पद होता है जिसमें रेलवे में ड्राईवर का काम किया जाता है यानी कि रेल चलाना होता है कहने का मतलब यही है कि आप लोको पायलट के पोस्ट पर अप्लाई करते हैं तो आप रेलवे में ट्रेन ड्राइवर बन सकते हैं.

Loco pilot kaise bane 

How to become a loco pilot

जिस तरह से हर पोस्ट के लिए एक योग्यता की जरूरत होती है वैसे ही लोको पायलट बनने के लिए भी एक निश्चित योग्यता और कुछ मापदंड से गुजारना पड़ता है और कुछ मेडिकल योग्यता भी होना बहुत ही जरूरी है जैसे की पायलट बनने की सोच रहे है Pilot kaise bane इसके लिए भी एक योग्यता की जरुरत होती है जिसे पूरा करना जरुरी होता है उसके बाद ही पायलट बन सकते है तो आइए जानते हैं कि ट्रेन ड्राईवर कैसे बने यानि लोको पायलट बनने के लिए हमें क्या-क्या योग्यता चाहिए

पढ़ें-  SPG कमांडो कैसे बने : कैसे तैयारी करे : योग्यता : उम्र सीमा : सैलरी : कार्य

Loco pilot education qualification

लोको पायलट बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन में आवेदक को 10 वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य है आवेदक को 2 साल का आईटीआई मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक या ऑटोमोबाइल के ट्रेड में होना जरूरी है इस तरह से अगर  यह योग्यता रखते हैं तो इस एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ लोको पायलट के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके साथ और कुछ योग्यता का होना बहुत ही जरूरी है

Medical yogyata

मेडिकल योग्यता में आवेदक को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है लोको पायलट बनने के लिए आवेदक की आंखें बिल्कुल स्वस्थ होनी चाहिए उसे आंखों की किसी भी प्रकार की कमजोरी या बीमारी नहीं होनी चाहिए शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए।

Age for loco pilot 

लोको पायलट के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए जिसमें कुछ जाति वर्ग के हिसाब से भी आयु सीमा में छूट मिलती है।

लोको पायलट बनने का तरीका 

तो अगर आप ऊपर बताए गए मेडिकल योग्यता और एजुकेशन क्वालीफिकेशन में है तो लोको पायलट बनने के लिए तैयार है लेकिन यह बनने के लिए हम हमें क्या क्या प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा आइए जानते हैं इसके बारे में

लोको पायलट बनने के प्रोसेस में 3 स्टेप के गुजारना पड़ता है

लिखित परीक्षा 

सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है जिसमें जिसमें 120 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि डेढ़ घंटे का होता है इस पर माइनस मार्किंग के सवाल पूछे जाते हैं यानी कि 1/3 माइनस मार्किंग किया जाता है लिखित परीक्षा में अंक गणित, रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, तर्कशक्ति की योग्यता ,सामान्य बुद्धि से जुड़े हुए सवाल आते हैं।

इंटरव्यू 

लिखित परीक्षा में अच्छे अंक पाने के बाद इंटरव्यू भी लिया जाता है यानी कि इसमें काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है।

मेडिकल परीक्षा 

रेलवे की जॉब में सिर्फ एग्जाम को पास करने से उम्मीदवार इसमें पास नहीं हो जाता है इसमें मेडिकल परीक्षा भी बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है फिटनेस टेस्ट लिया जाता है जो कि मेडिकल टेस्ट अंतिम टेस्ट होता है इसमें फिटनेस टेस्ट में आंखों की जांच होती है इसकी आंखों की देखने की क्षमता अच्छी है कि नहीं है यह सब परीक्षा पूरी होने के बाद लोको पायलट की ट्रेनिंग के लिए उसे भेजा जाता है अगर आप लोको पायलट की ट्रेनिंग को अच्छे से पूरी कर लेते हैं उसके बाद लोको पायलट बना जा सकता है।

पढ़ें-  CRPF kya hai crpf kaise bane

Loco pilot ki taiyari kaise kare 

लोको पायलट लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

लोको पायलट बनने में सबसे कठिन लिखित परीक्षा को पास करना होता है फिटनेस टेस्ट को प्रतिदिन घर  के अभ्यास से ही पास कर लेंगे लेकिन लोको पायलट बनने के लिए लिखित परीक्षा में हमें तैयारी बहुत पहले से करते रहना बहुत ही जरूरी है अगर आप सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति की योग्यता और गणित के विषय को पहले से ही अभ्यास कर रहे हैं तो आपको इसकी तैयारी थोड़ी से आसान हो जाएगी लेकिन अगर एक लोको पायलट बनने की तैयारी कर रहे हैं रेलवे में ड्राईवर की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा सा आपको कठिन हो जाएगा यहां पर मैं कुछ पॉइंट शेयर कर रहा हूं जो आपको लोको पायलट कैसे बने तैयारी कैसे करें इसके बारे में मदद करेगा ।

How to become a loco pilot after 10th

लिखित परीक्षा के लिए सबसे पहले हमें अपने सामान्य ज्ञान पर ज्यादा जोर देना होगा अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना होगा इस सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए आप प्रतिदिन न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल पढ़ते रहे और देखते रहे समसामयिकी घटनाओं की जानकारी लेते रहे आप किसी अच्छे सामान्य ज्ञान की बुक को पढ़ें।

तो सबसे पहला पॉइंट यही है कि सामान्य ज्ञान को बढ़ाना होगा और गणित के विषय पर भी हमें ध्यान देना होगा तर्कशक्ति संबंधित यानी की रिजनिंग की तैयारी भी करना बहुत ही जरूरी है।

डेली करंट अफेयर तैयारी करते रहे इसके लिए आप Google Play Store से करंट अफेयर वाले एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं आप इसकी तैयारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स अवेलेबल है।  

इंटरनेट के माध्यम से पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्केट से ऐसे books खरीदें जिसमें पिछले लोको पायलट के लिए आए हुए एग्जाम के प्रश्न पत्र हो और उस एग्जाम के प्रश्न पत्र को देखकर ही इसमें किस तरह के सवाल आता है वैसे ही सवालों की तैयारी करते रहे।

पढ़ें-  Chatrawas adhikshak kaise bane छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कैसे करे

आप इसके लिए youtube का भी सहायता ले सकते हैं यूट्यूब में विभिन्न तरह के कोर्स के बारे में पूरी वीडियो आपको मिल जाएंगे जैसे गणित के लिए अंग्रेजी के लिए या हिंदी के लिए जिस तरह आप अपना नॉलेज लोको पायलट बनने की तैयारी के लिए बढ़ाना चाहते हैं सभी तरह के course youtube पर भी मिल जाएगा तो आप यूट्यूब वीडियोस का भी सहारा ले सकते हैं।

Train driver salary 

लोको पायलट की सैलरी बहुत ही अच्छी है लोको पायलट को monthly सैलेरी शुरुआत में ही 25 से 30 हजार से ऊपर की मिलती है लेकिन जैसे-जैसे अपने पोस्ट में अनुभव होते जाता है और वरीयता बढ़ते जाती है तो लोको पायलट को 50000 से भी अधिक की सैलरी मिलती है लेकिन रेलवे की नौकरी में साथ मे भी बहुत सारी सुविधाएं जैसे मेडिकल, भत्ते एजुकेशन और भी  सुविधाएं भी मिलती रहती है।

तो फ्रेंड इस आर्टिकल में हमने आपको लोको पायलट कैसे बन सकते हैं train driver बनने की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी शेयर किया जिसमें आपने जाना कि लोको पायलट बनने के लिए  डिग्री जैसे आईटीआई की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री भी है तब भी आप लोको पायलट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह जानकारी भी पढे –

ACP कैसे बनेसब – इंस्पेक्टर कैसे बने
SDO की तैयारी कैसे करे CRPF क्या है कैसे जॉइन करे
BSC नर्सिंग कोर्स कैसे करे CBI OFFICER कैसे बने
फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर कैसे बने विडियो एडिटर कैसे बने

लोको पायलट का पद यानी कि रेलवे में ड्राईवर का पद बहुत ही बेहतरीन पद है इस पर सैलरी के साथ साथ फैमिली को भी अच्छी सुविधाएं रेलवे की तरफ से दिया जाता है इसे आप एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं

तो इस जानकारी में अगर ऐसा कोई पॉइंट छूट गया होगा जिसे आप जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके उन सवालों को इस पोस्ट में जरूर शामिल करेंगे या कमेंट के द्वारा आपके जवाबों की प्रतिक्रिया जरूर देंगे यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp में अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “Loco Pilot kaise bane loco pilot ki taiyari kaise kare”

Leave a Comment