Librarian kaise bane B.lib course kaise kare

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

librarian course detail in hindi

अगर आप लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं और B.Lib कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो यह जानकारी यह आर्टिकल आप ही के लिए है क्योंकि इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको जानकारी शेयर करेंगे कि लाइब्रेरियन कैसे बने B.lib Course detail in hindi B.lib क्या है लाइब्रेरियन की तैयारी कैसे करें लाइब्रेरियन बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और लाइब्रेरियन की सैलरी क्या है।

librarian kaise bane kaun sa course kare

अगर आप लाइब्रेरी साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं जिससे आप इस क्षेत्र में अपने भविष्य के लिए जॉब पाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सेक्टर है आज के समय में लाइब्रेरी कोर्स स्कोप बहुत ही बढ़ चुका है और जो कि एक हाईटेक हो चुका है इस सेक्टर में करियर बनाने के लिए आपको लाइब्रेरी कोर्स के बारे में भी जानना होगा जिसमे लाइब्रेरी में डिप्लोमा सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते हैं.

लाइब्रेरियन क्या होता है (what is a librarian job in hindi)

लाइब्रेरियन क्या होता है अगर सामान्य भाषा में समझें तो लाइब्रेरियन लाइब्रेरी में पाठकों को सामान्य सेवाएं जैसे पुस्तकों का आदान प्रदान करता है तकनीकी कार्य में देखें तो किताबों की एंट्री करना सूची बनाना और किताबों को देखरेख करना यह सब लाइब्रेरियन का काम होता है यानी कि लाइब्रेरी को पूरी तरह से मैनेज करने की जिम्मेदारी लाइब्रेरियन के ऊपर होता है लाइब्रेरी को चलाने वाले को लाइब्रेरियन कहा जाता है।

लाइब्रेरियन कैसे बने (How to become a librarian)

जैसे हर पोस्ट पर जाने के लिए एक निश्चित मानक योग्यता की जरूरत होती है वैसे ही लाइब्रेरियन बनने के लिए भी एक निश्चित शैक्षणिक योग्यता और आयु वर्ग निर्धारित है इसे पूर्ण करने के पश्चात यह पोस्ट हासिल किया जा सकता है

जानते हैं लाइब्रेरियन शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को

लाइब्रेरियन के लिए योग्यता (Education qualification for librarian)

लाइब्रेरियन के ऐसे बहुत सारे पोस्ट होते हैं लेकिन सभी पोस्ट को हासिल करने के लिए कई तरह के लाइब्रेरियन कोर्स होते हैं जिसे पूर्ण करना जरूरी होता है पुस्तकालय प्रबन्धक में स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम और डिप्लोमा भी होता है

पढ़ें-  एसएससी क्या है कैसे करे : SSC की तैयारी कैसे करें,उम्र सीमा,योग्यता,जॉब,सैलरी

best course for librarian

लाइब्रेरियन बनने के लिए दो लोकप्रिय कोर्स है

यह दो सबसे लोकप्रिय कोर्स है जिसे अधिक लोग करते हैं इसके अलावा भी और बहुत तरह के कोर्स है।

स्नातक डिग्री कोर्स

बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस

बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस(BLISC)

स्नातकोत्तर कोर्स

मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस

मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस

एम फिल लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस

पीएचडी इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस

डिप्लोमा कोर्स

लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा

लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में डिप्लोमा

B.lib course detail in hindi

B.lib course अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जो कि 1 साल का कोर्स होता है इस कोर्स की फीस देखें तो एवरेज 10,000 से लेकर 40000 तक की फीस इस कोर्स में लगती है

B.lib exam

B.Lib एग्जाम को देखें तो सेमेस्टर एग्जाम लिया जाता है 2 सेमेस्टर का इसमें एग्जाम होता है। इसे रेगुलर और प्राइवेट दोनों माध्यम से कर सकते हैं।

 लाइब्रेरियन सैलेरी (Librarian salary detail in hindi)

लाइब्रेरियन का पोस्ट बहुत ही अच्छा पोस्ट है इस पोस्ट पर भी बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज मिलती है लाइब्रेरियन के वैसे तो बहुत सारे पोस्ट होते हैं लेकिन लाइब्रेरी असिस्टेंट या टेक्निकल असिस्टेंट या लाइब्रेरियन के कोई भी पोस्ट हो उस पर शुरुआती 15000 से लेकर 20000 तक की शुरुआती होती है जो कि अनुभव होने के साथ यह  सैलरी दर बढ़ते जाती है।  

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विश्वविद्यालय में पोस्टिंग होने पर 20000 से अधिक की सैलरी लाइब्रेरियन को मिलती है ।

लाइब्रेरियन के कार्य

लाइब्रेरियन की लाइब्रेरी में बहुत सारे कार्य होते हैं जैसे

  • पुस्तकों का लेन-देन का हिसाब किताब रखना
  • यह जानकारी रखना यह सुनिश्चित करना कि पाठकों को सही समय पर सही किताबें मिल सके
  • किताबों पर नजर रखना
  • पाठकों के लिए सही पुस्तक उपलब्ध कराना
  • लाइब्रेरी में कितने पुस्तक ले गए हैं और कितने जमा की है इसकी जानकारी रखना
  • पुस्तकालय के अंदर बेहतर माहौल बनाना
  • लाइब्रेरी को साफ सुथरा बनाए रखना
  • लाइब्रेरी के पुस्तकों का प्रबंधन करना और पुस्तकों की साफ-सफाई पर भी ध्यान रखना
पढ़ें-  SDO क्या है : SDO ऑफिसर कैसे बने : योग्यता : उम्र सीमा

यह सब एक अच्छे लाइब्रेरियन के कार्य होते हैं।

बी लिब कोर्स में करियर की संभावनाएं या लाइब्रेरियन में करियर की संभावनाएं 

अगर आप लाइब्रेरी साइंस का कोर्स करते हैं तो इस पर बहुत सारी जॉब की संभावनाएं हैं B.lib course को करने के बाद बहुत सारी जॉब संभावनाएं हैं तो अगर आप लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विभिन्न विभागों में या सेक्टर में कई तरह के पोस्ट पा सकते हैं।  

आइए हम आपको लाइब्रेरियन के अलावा उन बहुत तरह के पोस्ट की जानकारी बताते हैं जिसको आप इस तरह के लाइब्रेरी कोर्स को करने के पश्चात इस पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं।

job option for librarian in hindi

  • पुस्तकालय सहायक
  • अर्ध-पेशेवर सहायक
  • लाइब्रेरी अटेंडेंट
  • जूनियर लाइब्रेरियन
  • डिप्टी लाइब्रेरियन
  • सहायक लाइब्रेरियन
  • जूनियर सूचना विश्लेषक
  • वरिष्ठ सूचना विश्लेषक
  • कानून लाइब्रेरियन
  • लेखापाल
  • वरिष्ठ पुस्तकालय
  • सूचना सहायक

इस तरह से पोस्ट पर आप जॉब हासिल कर सकते हैं

लाइब्रेरियन में कहां-कहां जॉब के अवसर हैं

लाइब्रेरी साइंस कोर्स करने के बाद बहुत तरह के विभागों में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह जॉब हासिल कर सकते हैं

  • स्कूल
  • कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी
  • रेडियो स्टेशन
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • संयुक्त राष्ट्र संघ यूनेस्को में राष्ट्रीय संग्रहालय
  • अभिलेखागार कारपोरेट कंपनी में
  • मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों के पुस्तकालय में
  • न्यूज़ एजेंसी प्रदाता संस्था
  • विदेशी दूतावास में

इस तरह से इन सब विभागों के अलावा और भी बहुत सारे सेक्टर हैं जहां पर आप लाइब्रेरियन का कार्य कर सकते हैं।

बी लिब कोर्स करने के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट

best institute for b.lib course

बहुत सारे संस्थान b.lib course करवाते हैं हम आपको कुछ स्थानों के नाम बता रहे हैं

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली
  • दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली
  • उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
  • डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
  • पटना विश्वविद्यालय पटना
  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी
पढ़ें-  Video Editor Kaise Bane

librarian kaise bane librarian course details in hindi

तो इस पोस्ट पर हमने आपको लाइब्रेरियन कैसे बने इसकी जानकारी शेयर किया साथ ही इस पोस्ट पर हमने आपको लाइब्रेरियन क्या है लाइब्रेरियन कैसे बने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी  कोर्स डिटेल इन हिंदी लाइब्रेरी सैलेरी लाइब्रेरियन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या क्या कार्य हैं इस पोस्ट पर हमने आपको शेयर किया।

यह नई जानकारी भी जरूर पढ़ें –

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी आपके जितने भी कंफ्यूजन होंगे वह दूर हो गया होगा अगर इस आर्टिकल के बावजूद भी लाइब्रेरी पुस्तकालय प्रबंधक कैसे बने से जुड़े हुए आपके कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें

ऐसे ही किसी और विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं हम आपके उन सवालों से जुड़े हुए आर्टिकल अपने इस साइट पर जरुर शेयर करेंगे

WhatsApp Group Join Now

31 thoughts on “Librarian kaise bane B.lib course kaise kare”

  1. सर मुजे आपका लिखा हुवा आर्टिकल बहुत ही पसंद आया. आपने इस आर्टिकल में बहुत ही बरिकिसे जाच करके ए आर्टिकल लिखा है. मुजे ऐसा Content कही भी नहीं मिला.

    Reply
    • हाँ बिलकुल लगता है हायर सेक. स्कूल में लाइब्रेरियन का पोस्ट

      Reply
  2. मैं अभी b.Lib Krungi उसके बाद मुझे ky करना चाहिए बताएगा महोदय

    Reply
  3. सर इसके फार्म कब आते हैैं मुझे भी करनी है और कौन से विश्वविद्यालय से करें ।जो बेहतर हो

    Reply
    • अलग अलग राज्यों और कालेज के हिसाब से फॉर्म आते है वैसे जुलाई और अगस्त में आते है

      Reply
  4. Me Rajasthan se hu or muje B.lb course karana hai to konsi university se karu ap hamari help kar dijiye

    Reply
    • इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है जो आपको नजदीक पडे

      Reply
    • बहुत सारे विश्वविद्यालय के द्वारा इस कोर्स को कराया जाता है आप किसी भी collage से इसे कर सकते है प्राइवेट या रेगुलर

      Reply
  5. सर मै बिहार से हूँ मेरा बी ए मे 49% है क्या मेरा blib मे नामांकन हो जाएगा कृपा margdarasan करे

    Reply
    • स्कूल में कॉलेज में पुस्तकालय प्रभारी बन सकते है

      Reply
    • नहीं आप अपने योग्यता को और बढ़ाना चाहते है तो बढ़ा सकते है वैसे जरुरी नहीं है

      Reply
  6. sir please mujhe mail jrur kare m bhi b.lib krna chati hu ap please btaye agar mujhe directly january m admission mil jaye to

    Reply
    • अगर प्रवेश मिल रहा है तो अच्चा है प्रवेश जरुर ले

      Reply
    • age ki koi limit nahi hai job ke liye yah jo vacancy nikalti hai uske upar hai lekin age lagbhag 21 se 40 ke madhya hota hai

      Reply
  7. Hlo sirji
    मैं जानना चाहती हूँ कि b.lib. करने से पहले graution जरूरी हैं क्या

    Reply

Leave a Comment