Last Updated on 28/11/2024 by Avtar Singh
LDC कैसे बने एलडीसी का क्या काम होता है
LDC का फुल फॉर्म क्या होता है एलडीसी की सैलरी क्या होती है LDC के लिए योग्यता
Lower division cleark kaise bane : अगर आप भी एलडीसी के बारे में जानकारी हिंदी में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको लोअर डिवीजन क्लर्क कैसे बने इसके बारे में जानकारी को शेयर करेंगे जिस पर हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से lower division cleark की जानकारी हिंदी में पूरी तरह से बताएंगे जिससे की आपके ldc से जुड़ी हुई जितने भी सवाल होंगे सभी क्लियर हो जाएंगे.
सभी छात्र यह सोचते हैं कि उनका भविष्य अच्छा हो और सभी सरकारी नौकरी की सोचते हैं अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं और सरकारी नौकरी में LDC यानी लोअर डिविजन क्लर्क के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले उसके बारे में जानकारी को जानना होगा
अगर हम उसके बारे में जानकारी को नहीं जानते हैं तो हम वह बन ही नहीं सकते हैं इसलिए हम जो भविष्य निर्धारित कर रहे हैं उसके बारे में हमें पूरी जानकारी होना चाहिए ऐसे ही अगर आप लोअर डिवीजन क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपको उसके बारे में सभी जानकारी का होना बहुत ही जरूरी है l
सभी छात्र अधिकतम 12वीं के बाद इसके बारे में खोज करते रहते हैं 12वीं के पास एलडीसी कैसे बने यह सोचते रहते हैं और वह 12वीं पास करने के बाद लोअर डिविजन क्लर्क की तैयारी करने की सोचते हैं लेकिन उनको अच्छे से जानकारी नहीं होता है
12th ke baad LDC kaise bane
लोअर डिविजन क्लर्क का पोस्ट भी बहुत ही अच्छा होता है इस पर सैलरी भी अच्छी मिलती है तो आप 12वीं के बाद lower division cleark कैसे बने यह सवाल होगा तो यह बहुत ही अच्छा पोस्ट है आप इस पर बड़ी आसानी से जा सकते हैं
यह आर्टिकल थोड़ा सा लंबा हो सकता है अगर आप सही जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें बीच से भगा कर ना पढ़ें नहीं तो कुछ जानकारियां छूट जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरी तरह से जरूर पढ़ें जिस पर हमने सभी जानकारियों को लिखने का प्रयास किया है और आपके जो भी सवाल होंगे आप उसे हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें
लोअर डिविजन क्लर्क क्या होता है
एलडीसी क्या होता है (what is LDC in hindi)
लोअर डिविजन क्लर्क क्या होता है इसके बारे में जानने से पहले इसकी फुल फॉर्म को जान लेते हैं जिससे कि यह हमें और अच्छे से क्लियर हो जाएगा
LDC Full form in English
एलडीसी का क्या मतलब होता है
एलडीसी का अंग्रेजी में फुल फॉर्म लोअर डिवीजन क्लर्क होता है
L-Lower
D-Division
C-Cleark
LDC Full form in hindi
एलडीसी का हिंदी में फुल फॉर्म अवर श्रेणी लिपिक होता है
लोअर डिवीजन क्लर्क किसे कहते हैं
Lower division clerk in hindi
यह एक एलडीसी क्लर्क रूप में एक सरकारी संगठन है जिसके तहत क्लर्क पदों की भर्ती लिया जाता है लोअर डिविजन क्लर्क के क्षेत्र में बहुत सारी नौकरियां और पोस्टिंग के अवसर है जिस पर उम्मीदवार को शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, मंत्रालयों, पुलिस विभाग, केवीएस क्षेत्रों इत्यादि क्षेत्रों में अलग-अलग से भर्ती लिया जाता है
इसके तहत कैंडिडेट को विभिन्न तरह के कार्य दिए जाते हैं जिसके अंतर्गत फाइलों का रख रखाव, फाइल मोमेंट सेक्शन, डायरी, कंप्यूटर टाइपिंग, पोस्टर रजिस्ट्रेशन, डाटा एंट्री रिकॉर्ड रखना और भी बहुत तरह के कार्य लोअर डिविजन क्लर्क को दिया जाता है
वैसे तो एलडीसी क्लर्क की भर्ती राज्य और केंद्र सरकार के विभाग के अनुसार होता है इसलिए केंद्र और राज्य के तहत विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार एलडीसी की पढ़ाई कर सकते हैं.
एलडीसी कैसे बने
लोअर डिवीजन क्लर्क कैसे बने
How to become lower division cleark
अगर आप एलडीसी बनना चाहते हैं तो इसके तहत कई विभाग में एलडीसी क्लर्क के रूप में दो प्रकार से भर्ती लिया जाता है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के विभाग के अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के तहत परीक्षा लिया जाता है
उसके बाद एलडीसी की भर्ती होती है तो क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना भी बहुत ही जरूरी है जिस पर टाइपिंग स्पीड में अंग्रेजी हिंदी का भी ज्ञान बहुत ही जरूरी है इसके लिए कंप्यूटर आधारित लिखित और टाइपिंग परीक्षा से गुजरना होता है एलडीसी कैसे बने इसके लिए हमें इसके योग्यता को जानना जरूरी है जिसके पश्चात ही हम इसके लिए क्या-क्या योग्यता लगती है उसे जानकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
एलडीसी के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
एलडीसी के लिए शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से कक्षा 12 वीं पास होना चाहिए
- उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए
- कंप्यूटर कीबोर्ड पर 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए
एलडीसी के लिए आयु सीमा
Age for LDC
उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 27 साल के बीच होना चाहिए अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार को आयु सीमा में 5 साल की छूट दिया जाता है ओबीसी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार 3 साल की आयु सीमा में छूट दिया जाता है
फिजिकल हैंडिकैप्ड को 10 साल का छुट दिया जाता है एससी एसटी के अंतर्गत आने वाले फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवार को आयु सीमा में 15 साल का छूट दिया जाता है ओबीसी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार जो फिजिकल हैंडीकैप है उन्हें 13 साल का छुट दिया जाता है
एलडीसी बनने के लिए क्या करें
एलडीसी की चयन प्रक्रिया क्या है
एलडीसी में सिलेक्शन प्रोसेस क्या है
एलडीसी की परीक्षा में उम्मीदवारों को एलडीसी की चयन प्रक्रिया के अनुसार आने वाले सभी परीक्षा देना अनिवार्य है जिसमें पहला लिखित परीक्षा में पास होना जरूरी है दूसरा टाइपिंग टेस्ट भी पास होना बहुत ही जरूरी है
- एलडीसी की लिखित परीक्षा
एलडीसी की परीक्षा में उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा लिया जाता है जिसमें पास होना बहुत ही जरूरी है उसके बाद इसके आगे स्टेप में बढ़ते हैं लिखित परीक्षा के अंतर्गत बहुत सारे विषयों की जानकारी होना जरूरी है जैसे जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, तथा जनरल अवेयरनेस इन सभी से जुड़े हुए सवाल की परीक्षा लिखित एग्जाम में लिया जाता है
अगर उम्मीदवार इन सभी विषयों से पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही उत्तर लिख पाता और लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उन्हें एलडीसी के परीक्षा के अगले चरण में भेजा जाता है l
- एलडीसी की टाइपिंग टेस्ट परीक्षा
एलडीसी की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को कंप्यूटर में इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग आना जरूरी है टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में उम्मीदवार को टाइपिंग के लिए इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए तभी उनका सिलेक्शन होता है
इन सभी चीजों में जो उम्मीदवार पास हो जाता है वही एलडीसी की परीक्षा को पास कर पाता है
Lower division cleark के लिए आवेदन कैसे करें
लोअर डिविजन क्लर्क के लिए आवेदन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होता है lower division cleark का लास्ट डेट कब है फॉर्म कब भरना कब से चालू होगा इसकी जानकारी आप रोजगार समाचार पत्र के द्वारा ले सकते हैं
इसमें दो स्तर पर भर्ती ली जाती है पहला राज्य और दूसरा केंद्र स्तर पर भर्ती होने के पश्चात उन्हें अलग-अलग विभागों में पोस्ट दे दिया जाता है राज्य और केंद्र सरकार के वेबसाइटों के माध्यम से एलडीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं
इसके वेबसाइट में जाकर अपनी शैक्षणिक योग्यता को भरकर और उस पर चाही गई फॉर्म को अपलोड करके एलडीसी का आवेदन कर सकते हैं.
एलडीसी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- एलडीसी परीक्षा की तैयारी में सबसे पहले उम्मीदवार को यही पता होना चाहिए कि वह कौन-कौन से विषयों पर परीक्षा दिलाना चाहता किस किस विषय की हमें तैयारी करनी है तो सबसे पहले यही मालूम करें कि कौन-कौन सा विषय इसके सिलेबस में शामिल है और हमें उसकी तैयारी को करनी चाहिए
- पढ़ाई के लिए एक निर्धारित समय बनाना चाहिए और उसके हिसाब से उसे तैयारी करनी होगी
- पढ़ाई के दौरान केवल एक ही विषय को नहीं पढ़ना है सभी विषयों पर फोकस करना है और सभी विषय को साथ लेकर चलना है जिससे कि सभी विषय में पकड़ अच्छे से मजबूत बना रहे
- LDC बनने के लिए उम्मीदवार को सभी विषयो का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है इसलिए आप पत्र-पत्रिकाओं समाचार के माध्यम से करंट अफेयर की जानकारी लेते रहे
- जो कुछ भी पढ़ाई की है उसे बार-बार दोहराते रहें ताकि उसे भूले नहीं
- समय-समय पर अपने पढ़े गए ज्ञान का टेस्ट जरूर ले
- अंग्रेजी विषय पर अच्छे से पढ़ाई करें उस पर ग्रामर से जुड़े हुए सवालों पर ज्यादा फोकस करें
- आप जो भी किताबें पढ़ रहे हैं उस पर यह जरूर देखें कि एलडीसी के सिलेबस से वह मैच करता है कि नहीं सबसे पहले आप अपने पढ़ाई को सिलेबस के ही अनुसार से करें और जो भी बुक भी पढ़ रहे हैं उसमें सिलेबस को जरूर मिलाकर देखें
- अगर आप एलडीसी की कोचिंग ज्वाइन करते हैं तो आप बिल्कुल सही कोचिंग का चयन करें और पुस्तकों का चयन करते समय भी अच्छी पुस्तकों का चयन करें
- अच्छे से नोट्स बनाकर चलें और जो भी पॉइंट आपको कठिन लगता है उसको point-to-point चलते हुए नोट करते जाएं और उसी का ही अध्ययन करें
एलडीसी का वेतन क्या होता है
एलडीसी की सैलरी की बात करें तो इस क्षेत्र में बहुत अच्छा सैलरी मिलता है एलडीसी क्लर्क कई विभागों में कार्य करता है इसलिए एलडीसी का वेतन भी अलग-अलग विभाग के हिसाब से राज्य और केंद्र के हिसाब से भी इसे अलग-अलग सैलरी पैकेज मिलता है
एलडीसी उम्मीदवार की सैलरी 5200 से 20200 प्रति माह बेसिक के साथ होता है जिस पर उन्हें 1900 ग्रेड पे दिया जाता है इसके साथ-साथ इसमें उन्हें महंगाई भत्ता हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि कुछ दिए जाते हैं
एलडीसी का क्या कार्य होता है
एलडीसी का क्या कम होता है यह सवाल बहुत से लोगों का होता है तो एलडीसी की नियुक्ति अलग-अलग विभागों में होती है तो काम भी इसके अलग-अलग होते हैं मुख्य रूप से एलडीसी का कार्य फाइलिंग, डाटा प्रोसेसिंग, ऑफिस क्लर्क, फेसिंग, स्टॉकिंग ,मैसेज डिलीवरी आदि का काम एलडीसी का होता है जो अधिकारिक तौर पर होता है तो इस तरह से एलडीसी सामान्य रूप से विभाग के कार्य को संभालने का कार्य करता है जो कि राज्य और केंद्र के हिसाब से होता है और वह अपने विभाग के हिसाब से कार्य करता है
Lower division clerk faqs
- क्या 12वीं के बाद ldc के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – हां 12वीं के बाद LDC के लिए आवेदन कर सकते हैं
2. 12वीं के बाद एलडीसी कैसे बने ?
Ans – आप 12th पास करने के बाद एलडीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिस पर क्लर्क पद पर जाकर आवेदन कर एलडीसी बन सकते हैं
3. एलडीसी का वेतन क्या होता है ?
Ans – LDC का वेतन रु 20,000 से भी ज्यादा वेतन के रूप में मासिक दिया जाता है
4. एलडीसी की योग्यता क्या होती है ?
Ans – LDC की योग्यता में उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है उसको कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है
5. एलडीसी फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है ?
Ans – एलडीसी के फॉर्म भरने की लास्ट डेट आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार के एलडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी
6. एलडीसी का क्या मतलब होता है ?
Ans – एलडीसी का मतलब लोअर डिविजन क्लर्क होता है
7. एलडीसी भर्ती 2021 कब निकलेगी ?
Ans – एलडीसी भर्ती 2021 इसके आधिकारिक वेबसाइट पर स्पष्ट जानकारी लिया जा सकता है
8. एलडीसी में कितने पेपर होते हैं ?
Ans – एलडीसी में दो तरह के परीक्षा लिया जाता है पहला लिखित परीक्षा और दूसरा कंप्यूटर टेस्ट टाइपिंग आधारित परीक्षा
यह जानकारी LDC क्लर्क कैसे बने अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों को भी जरुर बताये ताकि वे भी इससे जुडी जानकारी को जान पाए और एलडीसी बन सके l
मैंने google पर “LDC Kya Hota H” खोजा जिसके बाद मुझे आपका लेख दिखाई दिया. जब मैंने यह लेख को पढ़ा तो मेरे सभी doubt खत्म हो गया…
साईट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद्
2023 m ldc m cet k exam dene honge ky sir
nahi
Iti marksheet chal sakti hai
पोस्ट देखकर चल सकता है
Kya ldc ke lie cet ki patrta hona jruri he
Or ldc ke lie graduation degree jruri he
12th pass
मैं हाथों द्वारा ठीक से लिख नहीं पाता लेकिन पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मेरी उम्र 29 साल हो चुकी है क्या मैं एलडीसी फॉर्म भर सकता हूं या नहीं
हाँ भर सकते है
LDC KI JANKARI ACHCHI HAI
धन्यवाद
मेरा date of birth 1995 है क्या मैं kvs me LDC के लिए फॉर्म डाल सकता हूं या नहीं?
ha daal sakte hai
10nth me kitane present chahie
50 % लगभग लेकिन exam देना होता है
kya ldc me dono typing ka test hona h mera matlb engilsh aur hindi dono ka ho test hota hai ya student apne anushar koi ek kar skta hai
दोनों भाषाओ में लाइन वार दिया जाता है जिसे टाइप करना होता है
LDC JOB राजस्थान के लिए DCA (DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION) COURSE मान्य है नहीं।
अगर आप मान्यता प्राप्त संस्था से किये होंगे तब
Ldc ka form bharne ke liye BA and rscit hona jeruri h kya
NAHI
Ldc ke liye kya karna padega or kon kon si vishay hogi
इस जानकारी को पोस्ट में विस्तार से बताया गया है पढ़ें
steno kaise kare steno ki jankari bataye
यह पोस्ट पढ़ें स्टेनो क्या है कैसे करे