आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है आईटीआई सर्वेयर कोर्स कैसे करें

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है : आईटीआई सर्वेयर कोर्स कैसे करें : सर्वेयर कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

ITI Surveyor course क्या है surveyor कैसे करें : इस आर्टिकल में हम आपको आईटीआई सर्वेयर कोर्स के बारे में बताएंगे अगर आप भी आईटीआई करने के इच्छुक हैं और सर्वेयर कोर्स के बारे में जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिसमें हम आपको सर्वेयर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को शेयर कर रहे हैं।

serveyor kaise bane kaise padhai kaise

आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है

आईटीआई सर्वेयर कोर्स कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ा जॉब, ओरिएंटेड टेक्निकल सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसके बाद इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं सर्वेयर का काम होता है कि किसी भी जमीन के बाउंड्री का निर्धारण करना।

जब कहीं पर भी कोई कंस्ट्रक्शन का काम होता है जैसे बिल्डिंग का निर्माण, सड़क का निर्माण तो इस कार्य को करने के लिए सर्वेयर की जरूरत होती है ताकि वह सही तरीके से उसका स्ट्रक्चर बना पाए और जगह को सुनिश्चित कर पाए यह बहुत ही बढ़िया जॉब सेक्टर है अगर कोई आईटीआई करके इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहता है तो बहुत ही अच्छा करियर बना सकता है।

ITI Surveyor course details in Hindi

सर्वेयर कोर्स क्या है

आईटीआई सर्वेयर कोर्स एक तकनीकी क्षेत्र का कोर्स है जो 2 वर्ष का पाठ्यक्रम है विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षणों के बारे में अध्ययन किया जाता है एक सर्वेयर या भूमि सर्वेक्षक एक पेशेवर होता है जो भूमि की स्थिति का निर्धारण करता है सर्वेयर जमीन की सतह पर या निर्माण की ऊंचाई तक की स्थिति का निर्धारण करता है किसी जमीन का सर्वेक्षण करना, उन्नत सॉफ्टवेयर जैसे CAD इत्यादि का प्रयोग कर डिटेल्स से 3D मैप तैयार करना सर्वेयर का मुख्य काम होता है।

आईटीआई सर्वेयर कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है

आईटीआई सर्वेयर कोर्स के दौरान कई तरह के टेक्निकल और ड्राइंग बनाने की तकनीकों के बारे में बताया जाता है।

  • स्थलाकृतिक मानचित्र तैयार करना
  • सर्वे ड्राइंग CAD का प्रयोग करना
  • जीआईएस तकनीकों का अनुप्रयोग
  • हाइड्रोग्रिफिक सर्वेक्षण
  • ट्रांसमिशन लाइन सर्वेक्षण
  • रेलवे लाइन का सर्वे

iti surveyor कोर्स की जानकारी हिदी में

कोर्स ITI सर्वेयर कोर्स 
कोर्स की अवधि 2 साल 
पात्रता 10वीं पास 
सैलरी पे-बैंड 2 के अनुरूप रु. 9300-34800 और ग्रेड पे 4200)
कोर्स में चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर 
आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच

सर्वेयर कोर्स के लिए पात्रता

आईटीआई सर्वेयर कोर्स के लिए पात्रता में ऐसे कोई भी उम्मीदवार जो दसवीं पास कर चुका है वह आईटीआई सर्वेयर कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है दसवीं में उनकी साइंस और मैथ सब्जेक्ट अनिवार्य है।

पढ़ें-  GST Inspector Kaise Bane:GST Inspector salary,योग्यता,परीक्षा,तैयारी कैसे करे

सर्वेयर कोर्स के लिए उम्र सीमा

सर्वेयर कोर्स में उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है वह आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के लिए पात्र हैं।

 सर्वेयर कोर्स में चयन की प्रक्रिया

सर्वेयर कोर्स में चयन के लिए जब भी आईटीआई कोर्स में प्रवेश लिया जाता है तब इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाता है आप जिस संस्थान में भरना चाहते हैं वहां से इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के माध्यम से भर सकते हैं फॉर्म भरने के बाद 10th के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाया जाता है और उसी आधार पर एडमिशन लिया जाता है अगर आवेदक की संख्या अधिक होती है इस स्थिति में संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा भी लिया जाता है।

 आईटीआई सर्वेयर कोर्स कितने साल का होता है 

आईटीआई सर्वेयर कोर्स 2 साल का होता है लेकिन कुछ संस्थानों में इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है आईटीआई सर्वेयर कोर्स किसी ऐसे संस्थान से करते हैं जिसे NCVT से मान्यता प्राप्त है तो आपके लिए इस कोर्स की अवधि 2 साल का होगा लेकिन अगर आप SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्वेयर कोर्स करते हैं तो इस कोर्स की अवधि 1 साल की होगी।

आईटीआई सर्वेयर कोर्स की फीस कितनी होती है

आईटीआई सर्वेयर कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है यह विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग हो सकते हैं अगर यह सरकारी कॉलेज है तो फीस उसमें कम होती है और वहीं पर प्राइवेट कॉलेज होने पर यह फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में अधिक होता है।

गवर्नमेंट कॉलेज में यह फीस 4000 से 10000 के मध्य होता है वहीं प्राइवेट कॉलेज में  10 से 20,000 के मध्य में होता है।

ITI सर्वेयर के कार्य 

आईटीआई सर्वेयर एक किसी भी प्रॉपर्टी के एरिया का निर्धारण करते हैं कहीं पर भी जहां निर्माण कार्य हो रहा है तो कहां तक इसका निर्माण होना है इसके निर्धारण सर्वेयर के द्वारा किया जाता है सर्वेयर खनन इंजीनियरिंग, भूमि का मूल्यांकन करना, चित्र बनाना निर्माण से संबंधित अन्य सभी कार्यों को करता है।

  • किसी भी जमीन के बाउंड्री का निर्धारण करना 
  • किसी भी भूमि का नक्शा बनाना 
  • रिपोर्ट तैयार करना
  • किसी भी जमीन के लैंड रिकॉर्ड, सर्वे रिकॉर्डर, भूमि के मालिकाना हक का रिकॉर्ड को सर्च करना 
  • जमीन की सतह के आसपास किसी भी दो पॉइंट के बीच दूरी और एंगल को मेजर करना

ITI Surveyor course syllabus

पहला सेमेस्टर 

Trade Theory
  • Introduction to Trade
  • Types of Scales
  • Classification of Survey
  • Linear Measuring Instruments
  • Principles of Chain Survey
  • Town Survey Traversing with Chain
  • Care and Maintenance of Chain & Accessories
  • Errors in Chain Survey
  • Use of Magneti Needles in Survey
  • Types of Compass
  • Measurement of Directions
  • Technical Terms Used in Compass Survey
  • Testing and Adjustment of Compass
  • Methods of Plane Tabling
  • Error in Plane Tabling and Their Elimination
  • Tangent Clinometers
  • The procedure of Plane Tabling
पढ़ें-  सरकारी कम्प्युटर टीचर कैसे बने computer teacher course
Trade Practical
  • Importance of Trade Training
  • Nature of Job Done by Surveyors
  • Construction of Plane Scales
  • Geometrical Drawing Problems on Lines
  • Conventional Signs & Symbols Used in Survey
  • Chain Survey
  • Practice in Chaining
  • Procedure in Conducting Chain Survey
  • Taking Horizontal Measurements on Sloping Ground
  • Chain Survey of an Extensive Area
  • Setting Up of Plane Table
  • Use of Tangent and Dole Sole’s Clinometers

दूसरा सेमेस्टर 

Trade Theory
  • Levelling Parts
  • Types of Diaphragm
  • Methods of Observation
  • Introduction to Contour
  • Working out Problems on Field Book Reduction
  • Purpose of Sectioning
  • Steps in Plotting Sections
  • Construction and Use of Boning Rods
  • Alignment of Road
  • Introduction to Theodolite
  • Repetition and Reiteration Systems
  • Instrumental Errors
  • Methods of Plotting Traverses
  • Omitted Measurements
  • Procedure of Measuring Angles
Trade Practical
  • Practice in Setting out a Level
  • Practice in Reading Staff
  • Practice in Differential Leveling
  • Performing Permanent Adjustment
  • Carrying out Route Survey
  • Practice in Use of Boning Rods and Ghat Tracer
  • Road Project
  • Preparation of Route Map to Scale
  • Practice in Setting Up a Theodolite
  • Measurement of Horizontal Angles
  • Practice in Measuring Vertical Angles
  • Calculating the Ordinates and Plotting the Traverse
  • Running an Open Traverse

आईटीआई सर्वेयर कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन क्या है 

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद बहुत सारे सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है आईटीआई सर्वेयर कोर्स को अगर कर लेते हैं तो बहुत तरह की जॉब प्रोफाइल आफ बनाकर इसमें जॉब हासिल कर सकते हैं इसमें फील्ड सर्वेयर, टेक्निशियन सर्वेयर जैसे जॉब हासिल कर सकते हैं आइए देखते हैं कि आईटीआई सर्वेयर करने के बाद हमें किस किस तरह के जॉब मिल सकते हैं हम आईटीआई सर्वेयर करने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं।

आईटीआई सर्वेयर कोर्स के बाद क्या बने 

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद बहुत सारे जॉब ऑप्शन हमको मिलते हैं जिस पर हम बहुत कुछ बन सकते हैं।

  • फील्ड सर्वेयर
  • सर्वे टेक्निशियन
  • सर्वे हेल्पर
  • लैंड सर्वेयर
  • फील्ड कोऑर्डिनेटर
  • डाटा सर्वेयर
  • कंस्ट्रक्शन सर्वेयर
  • सर्वेयर असिस्टेंट
  • टेक्नीशियन सर्वेयर
  • क्वालिटी सर्वेयर

ITI Surveyor के बाद गवर्नमेंट जॉब 

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद बहुत तरह के गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं

  • नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
  • इंडियन रेलवे
  • गेल
  • स्टेट लैंड डिपार्टमेंट
  • बिजली विभाग
  • पीडब्ल्यूडी

इस तरह से इन सभी विभागों में आप गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं यह सभी बड़े से बड़े सेक्टर हैं जिस पर जाब हासिल किया जा सकता है।

पढ़ें-  SPG कमांडो कैसे बने : कैसे तैयारी करे : योग्यता : उम्र सीमा : सैलरी : कार्य

आईटीआई सर्वेयर कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद शुरुआती सैलरी के रूप में 15 से 20000 सैलरी के रूप में मिलता है अगर सरकारी नौकरी लग जाती है तो उसमें जॉब 20,000 से भी अधिक हर महीने के हिसाब से मिलता है अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपको 8 से 15000 सर्वेयर के रूप में सैलरी मिलता है यह सैलरी अनुभव के साथ बढ़ते भी जाता है।

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद कौन सा कोर्स करें

अगर आपने आईटीआई सर्वेयर कोर्स किया है और अपनी योग्यता को बढ़ाना चाहते हैं तो इसको करने के बाद और भी कई तरह के सर्वेयर कोर्स को कर सकते हैं।

  • Diploma in Surveying
  • Diploma in Survey Engineering
  • Diploma in Mine Surveying

इस तरह से आप आईटीआई सर्वेयर कोर्स को कर सकते हैं

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी आपके सवाल आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है आईटीआई सर्वेयर कोर्स कैसे करें और iti सर्वेयर कोर्स के लिए फीस कितनी लगती है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गया होगा।

अगर हमारे द्वारा शेयर किए गए जानकारी के अलावा और किसी कोर्स के बारे में या आप हमारी इस पोस्ट के बारे में और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालो को कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs 

आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है?

आईटीआई सर्वेयर कोर्स 2 वर्ष का कोर्स है जिसमें विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षणों के बारे में बताया जाता है जिसमें भूमि की स्थिति का निर्धारण किया जाता है किसी जमीन का संरक्षण करना इस कोर्स के तहत शामिल है।

सर्वेयर कोर्स की फीस क्या है?

आईटीआई सर्वेयर कोर्स की फीस 5000 से 10000 के मध्य होता है।

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद क्या करें?

आईटीआई सर्वेयर कोर्स को करने के बाद आप फील्ड सर्वेयर, लैंड सर्वेयर, डाटा सर्वेयर्स पोस्ट पर जा सकते हैं।

आईटीआई सर्वेयर के क्या कार्य होते हैं?

आईटीआई सर्वेयर किसी भी जमीन की बाउंड्री वाल का निर्धारण करना किसी भूमि का नक्शा बनाना रिपोर्ट तैयार करना लैंड रिकॉर्ड सर्वे रिकॉर्ड और 2 पॉइंट के बीच दूरी और एंगल बनाना होता है।

आईटीआई सर्वेयर कोर्स कितने साल का होता है?

आईटीआई सर्वेयर कोर्स 2 साल का होता है।

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “आईटीआई सर्वेयर कोर्स क्या है आईटीआई सर्वेयर कोर्स कैसे करें”

Leave a Comment