Indian forest service officer kaise bane

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

आज इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर कैसे बन सकते हैं हर उस व्यक्ति को जो जिंदगी में कुछ करना चाहता  है और आगे बढ़ना चाहता हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण कुछ नहीं कर पता है ।

अगर आप IFS मे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है अधिकतम माता-पिता का यही सपना होता है कि वे अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर अच्छा इंजीनियर, डॉक्टर बनाना चाहते हैं लेकिन अगर आप एक बेहतर कैरियर की तलाश कर रहे हैं तो आप IFS ऑफिसर भी बन सकते हैं ।

ifs officer kaise bane

तो हमारा आज का यह आर्टिकल IFS कैसे बने IFS का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश में क्या है इससे जुड़ी हुई जानकारी है और हमें आईएफ़एस बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए इन सभी जानकारी को आज इस पोस्ट के द्वारा कवर किया जाएगा इसलिए इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़े।

आईएफएस ऑफिसर बनना भारत के टॉप लेवल अफसरों में से एक है यानी कि यह एग्जाम भी लाखों लोगों का सपना होता है कि वह भी आई.एफ.एस. ऑफिसर बने लेकिन कुछ लोग इसको फाइट कर पाते हैं और कुछ स्टूडेंट ही यह बन पाते हैं लेकिन ऐसा  बनने के लिए हमें मेहनत तो करनी होगी साथ में ऐसे बहुत कुछ जानकारी होनी चाहिए जिसके बदौलत हम IFS OFFICER बन सकते हैं यानी कि हमें अपनी पढ़ाई को स्मार्ट तरीके से करना होगा यह एक तरह से IAS और IPS के एग्जाम के ही जैसा है क्योंकि यह भी उसी लेवल का ही पेपर है।

पढ़ें-  Full Form of MLA in Hindi MLA कैसे बने

Indian forest service in hindi

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर क्या है 

Ifs ऑफिसर भारत के अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है जैसा इसके नाम से पता चल रहा है कि फॉरेस्ट ऑफिसर या वन अधिकारी एक ऐसा पेशा है जो जंगलों में होने वाले अवैध कटाई और जंगलों की देखरेख करने वाला अधिकारी होता है यानी कि आई.एफ. एस. ऑफिसर एक निश्चित जंगल क्षेत्र का अधिकारी होता है जो वहां के रक्षा का कार्य करता है

आज के समय में फारेस्ट डिपार्टमेंट में बहुत ही ज्यादा इसके वैकेंसी के रूप में निकलता है भारतीय वन सेवा अधिकारी होना बहुत बड़ी बात है इसमें सैलरी पैकेज भी अच्छी मिलती है और साथ में देश सेवा करने का कार्य भी मिलता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में और जानकारी

ifs full form in english

जैसा कि आपने जाना कि आई एफ एस का फुल फॉर्म इंग्लिश में

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस होता है।

I- Indian

F- Forest

S- Service

IFS Full Form in hindi

Ifs का हिंदी में फुल फॉर्म भारतीय वन सेवा होता है

आई एफ एस कैसे बने 

Indian forest service officer kaise bane

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अधिकारी कैसे बने तो इसके लिए हमें इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम को पास करना बहुत ही जरूरी होता है इस एग्जाम को हम पास करने के बाद ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अधिकारी यानि वन सेवा अधिकारी बन सकते हैं तो आप अगर बनना चाहते हैं तो इस एग्जाम को बिना पास किए  इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अधिकारी नहीं बन सकते हैं इसलिए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस exam पास करना बहुत ही जरूरी है

आइए जानते हैं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के बारे में

पढ़ें-  NSG commando कैसे बने-योग्यता,सैलरी,ट्रेनिंग सभी जानकारी पढ़ें

indian forest service qualification

indian forest service eligibility

इस एग्जाम को भरने के लिए यानी कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर बनने के लिए कुछ निर्धारित योग्यता का होना बहुत ही जरूरी है जिसमें एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट यानी कि शारीरिक मापदंड होना बहुत ही जरूरी है

Ifs education qualification

फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार को

गणित,

भौतिक विज्ञान,

रसायन विज्ञान,

वनस्पति विज्ञान,

जीव विज्ञान,

पशु चिकित्सा विज्ञान,

पशुपालन इंजीनियरिंग ,

वानिकी,

कृषि सांख्यिकी

इनमें से किसी एक विषय पर भी स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है ।

अगर आप में यह स्नातक की डिग्री है इनकी इन विषय में ग्रेजुएट है तो फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आप इस एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

Age लिमिट

फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष की होनी चाहिए

indian forest service exam

ifs ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम पैटर्न

आई एफ एस की परीक्षा तीन चरणों में होता है इन तीनों चरणों को क्लियर करने के बाद बना जा सकता है

IFS Preliminary Exam

IFS Main Exam

IFS Interview

तो सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है और प्रारंभिक परीक्षा के पश्चात मुख्य परीक्षा होता है जब प्रारंभिक परीक्षा और  मुख्य परीक्षा को पूर्ण कर लेने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

जब उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करता है उसके बाद यूपीएससी द्वारा एग्जाम लिया जाता है जिसमें वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं उसके बाद ifs main exam के लिए बुलाया जाता है जब कैंडिडेट इन  एग्जाम में सफल हो जाते हैं फिर उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

पढ़ें-  एयर फोर्स मे नौकरी कैसे हासिल करे (Indian Air Force Course Details)

ifs salary

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर का सैलरी सरकार द्वारा तय किए गए भत्तो और वेतन ग्रेड पे के अनुसार मिलता है और जब जब कभी भी वेतन आयोग द्वारा वेतन निर्धारित किया जाता है इसमें परिवर्तन होते रहता है लेकिन इसके साथ मे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास और मेडिकल सुविधाएं भी मिलती रहती है

तो ifs अफसर का वेतन 25 से 30 हजार रुपये से ऊपर ही रहता है यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उनका वेतन कितना रहता है लेकिन हम एक लगभग अनुमान लगा सकते हैं क्योंकि उनका वेतन भत्ते समय-समय पर चेंज होते रहते हैं।

 तो उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए ifs बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट क्या क्या है इन सभी को अपने अच्छे से जाना होगा अगर इन सभी जानकारियों के बावजूद भी आपके मन में ऐसा कोई सवाल हो जिसे आप हमसे शेयर करना चाहते हैं या पूछना चाहते हैं तो आप अपने सवाल को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

इन्हे भी जाने

ACP कैसे बने

सब-इंस्पेक्टर कैसे बने

CRPF कैसे जॉइन करे

SDO कैसे बने

हमें आपके सवालों की प्रतीक्षा रहेगी अगर आप इसी तरह की और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को भी शेयर करना ना भूले

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “Indian forest service officer kaise bane”

    • iske sath aap bahut sari exam ki taiyari kar sakte hai aap agriculture feild ke sath aur bhi dusre vibhag me bhi jaa sakte hai

      Reply

Leave a Comment