Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
अब का समय डिजिटल युग का समय है हमारा देश नहीं बल्कि पूरे विश्व में डिजिटल चीजों का विस्तार होते जा रहा है लोग टेक्नोलॉजी पर अधिक निर्भर होते जा रहे हैं अगर हमें मोबाइल में कोई कार्य करना होता है तो हम नहीं कर पाते लेकिन एक छोटा सा बच्चा कर लेता है तो ऐसे ही अगर हम सॉफ्टवेयर से जुड़े हुए चीजों को जानना चाहते हैं या अपना करियर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में बनाना चाहते हैं softwere engineering करना चाहते हैं तो हम इस क्षेत्र में अपना एक विस्तृत करियर बना सकते हैं
आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में जानकारी मिलने वाला है कि कैसे हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए इन सभी की जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा जानने को मिलेगा.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है (what is a softwere engineering)
जैसे घर बनाने वाले engineer घर को पूरी तरह से डिजाइन करता है उसी तरह से सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप इन सभी के लिए प्रोग्राम बनाता है एप्स बनाता है इसे सामान्य भाषा में हम सॉफ्टवेयर बनाने वाला कह सकते हैं जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा बनाया जाता है
सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन सभी चीजों में आने वाली समस्याओं को भी ठीक करता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर मोबाइल आधारित जितने भी तरह के सॉफ्टवेयर आधारित कार्य है जैसे language programming उन सभी कार्य में निपुण होता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
How to become a softwere engineer
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं अगर softwere apps programming मे रुचि रखते हैं तो आप बड़ी आसानी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स को करना होगा तब हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Qualification Of Softwere Engineer)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए हमें 12वीं साइंस विषय पर 60% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है जिससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना जा सकता है।
इंजीनियर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें
Course Of Softwere Engineer
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए बहुत सारे कोर्स हैं जिनमे से तीन प्रमुख कोर्स है
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
बीसीए
बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
यह कोर्स आप कर सकते हैं
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है
सॉफ्टवेयर Engineering कोर्स में
C++
JAVA
C Language
Paithon
php
HTML
SQL
RUBY
इस तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखाया जाता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स फीस
Softwere engineer course की फीस collage के हिसाब से अलग अलग होता है और यह कोर्स के ऊपर निर्भर करता है । लेकिन औसत रूप से यह फीस 2 लाख से 8 लाख के बीच हो सकता है ।
Softwere इंजीनियर के कार्य
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का प्रमुख कार्य app devlop करना, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज संबंधी कार्य होता है apps प्रोग्राम करना होता है
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग का कार्य भी करता है विभिन्न प्लेटफार्म के लिए ऐप्स और सॉफ्टवेयर बनाता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिस्टम में किसी भी तरह के डिफॉल्ट आता है तो उसे भी ठीक करने का कार्य करता है तो वह अपने कार्य में पूरी तरह से निपुण रहता है और वह सभी सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग संबंधी और app संबंधी कार्य को करता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी
Salary of softwere engineer
अगर आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनते हैं तो शुरुआत में आपको 20 से 30 हजार की मिनिमम सैलरी मिलती है लेकिन जैसे-जैसे आप अपने कार्य में निपुण होते जाते हैं और आपको अपने कार्य का एक्सपीरियंस हो तो जाता है तो सैलरी लाखों रुपए महीने के हिसाब से कमा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब प्लेसमेंट
Softwere के क्षेत्र में अगर कैरियर की तलाश कर रहे हैं तो इस क्षेत्र में ढेरों जॉब option हैं बस उसके पास हुनर होना चाहिए अपने कार्य में निपुण होना चाहिए बहुत सारे ऐसे कंपनियां देश में बन रही है और है जिस पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के क्षेत्र में करियर को बनाया जा सकते हैं
अगर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में लैंग्वेज के क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है तो आप बहुत सारे सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
इसमे विभिन्न शासकीय संस्थाओ मे जैसे –
ISRO- Indian Space Research Organization
DRDO-Defense Research and Development Organization
NIC – National Informatics Centre
NTRO – National Technical Research Organization,
IB- Intelligence Bureau
JOB के लिए apply कर सकते है
किसी collage मे proffecer और scientist भी बन सकते है ।
किसी compony के IT डिपार्टमेंट मे वर्क कर सकते है ।
तो भविष्य की नजर से देखें तो यह बहुत ही बेहतरीन सेक्टर है करियर निर्माण करने के लिए अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करके बड़ी आसानी से इंजीनियर बन सकते हैं बस इसके लिए अपनी पढ़ाई पूरी करनी है और अपने अंदर जिज्ञासा apps softwere programming के बारे मे विकसित करना है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर में होना चाहिए।
यह भी जाने –
विडियो एडिटर कैसे बने | BDS कोर्स कैसे करे |
लोको पायलट कैसे बने | MSW कोर्स क्या है |
LIC एजेंट कैसे बने | BSC नर्सिंग कोर्स कैसे करे |
IFS Officer कैसे बने | SDO कैसे बने |
कोर्स करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने सवालों को हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें।
This is very useful information, please keep sharing.
thanks for comment