Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
Google full form hindi : अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल के बारे में जानते ही होंगे आप सबकुछ अधिकतम गूगल पर ही सर्च करते होंगे आप गूगल का इस्तेमाल सर्च करने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप गूगल के बारे में जानते हैं कि गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है गूगल का मालिक कौन है गूगल किसने बनाया और गूगल में हम क्या-क्या चीज या जानकारी निकाल सकते हैं।
अगर आपके मन में यह सभी सवाल है तो इस पोस्ट के द्वारा यह सभी क्लियर हो जाएगा क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा हम गूगल से जुड़े हुए इन सभी सवालों के जवाब बताने वाले हैं और गूगल के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं कि गूगल आखिर है क्या और गूगल को किसने बनाया है तो आप इन सब के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़े जिससे आपको गूगल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगा ।
इंटरनेट पर कई तरह के चीजों को खोजते रहते हैं Google mera naam kya hai ऐसे ही कई सवाल लेकिन अगर आप गूगल फुल फॉर्म खोज रहे हैं लेकिन सही उत्तर नहीं मिल रहा है तो आप यहां से बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि गूगल का फुल फॉर्म क्या है साथ ही गूगल के बारे में कुछ बेहतरीन जानकारी जो आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिलने वाला है।
आज के समय में कोई भी कार्य को फट से करने के लिए इंटरनेट ही बहुत ही बेहतरीन माध्यम है चाहे ऑनलाइन संबंधी कोई भी कार्य हो हम गूगल पर ही अधिकतम पूर्ण करते हैं और गूगल कुछ ही सेकंड में हमारे उन कार्यों को कर देता है आज के समय में इंटरनेट पर सर्च करना बहुत ही आसान हो गया है हम बहुत सारी चीजों को इंटरनेट के माध्यम से खोज सकते हैं चाहे किसी को मैसेज भेजना हो कोई जगह को ढूंढना हो कोई व्यक्ति को ढूंढना हो कोई नंबर ढूंढना हो या अपना मनोरंजन करना हो सब इंटरनेट के द्वारा बड़ी आसान हो गया है।
हमारे इन सभी समस्याओं को गूगल सर्च इंजन ने हल कर दिया है गूगल एक तरह से सर्च इंजन है जिस पर हम बहुत सारी चीजों को सर्च करते हैं जानते हैं गूगल के बारे में
Google kya hai
गूगल एक सर्च इंजन है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा वेब सर्च इंजन है अब आपके मन में सवाल आया होगा कि सर्च इंजन क्या है तो उसको भी हम आगे क्लियर करेंगे गूगल सर्च इंजन दुनिया में बहुत बड़ा सर्च इंजन है जिस पर लोग अपने विभिन्न जानकारियों को इंटरनेट पर गूगल के माध्यम से सर्च करते हैं।
google.com पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वेबसाइट है जिस पर लोग सर्च करते हैं आज गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी बन गई है वैसे तो सर्च इंजन बहुत सारे अवेलेबल है लेकिन अधिक मात्रा में गूगल सर्च इंजन का ही उपयोग किया जाता है।
Search engine kya hai
अभी आपने सर्च इंजन के बारे में सुना तो सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो इंटरनेट के असीमित डाटा को या यूजर के सवालों को खोजता है शब्दों के हिसाब से और जो भी जानकारी उसको मिलता है वह यूजर के सामने उसको दिखाता है जैसे गूगल हर सवाल को वर्ल्ड वाइड वेब में सर्च करता है यानी कि इंटरनेट में सर्च किया जाता है और ढूंढ कर सर्च इंजन रिजल्ट दिखाता है।
गूगल की तरह ही और भी बहुत सारी सर्च इंजन उपलब्ध है जिसे आप इंटरनेट पर कुछ भी चीज सर्च करेंगे तो वह कुछ ही सेकंड में वह रिजल्ट दिखा देगा वह सवाल जो इंटरनेट की भाषा में जिसे हम keyword कहते हैं उन शब्दों को उसके सर्च इंजन के सर्च ऑप्शन पर लिखना रहता है और वह सर्च करके निकाल देता है.
Google ka full form
गूगल के बारे में तो आप ने जान लिया लेकिन इस गूगल का फुल फॉर्म जानना जरूरी है सबसे पहले गूगल का नाम Googol रखा गया था जिसका मतलब होता है एक के बाद 100 जीरो अर्थात अधिक मात्रा में जानकारी को खोजना लेकिन एक गलती की वजह से Googol शब्द का Google शब्द हो गया जिसका नाम बदलकर गूगल रख दिया गया है गूगल का फुल फॉर्म ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन आफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज आफ अर्थ होता है।
G – Global
O – Organization
O – Of Oriented
G – Group
L – Language of
E – Earth
Google ka malik kaun hai
साल 1998 में गूगल की स्थापना प्राइवेट कंपनी के रूप में किया गया था लैरी पेज और सार्गेई ब्रिन एक साथ 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे जैसे उन्होंने पढ़ाई के लिए इसे अपना एक प्रोजेक्ट के रूप में बनाया था और 1998 में ही इस कंपनी को लांच किया था।
कई लोग गूगल के मालिक के बारे में जानना चाहते है तो साल 2004 में लैरी पेज और सार्गेई ब्रिन ने गूगल को Public कर दिया था।
इसका कोई विशेष मालिक नहीं है जैसे एक कंपनी में शेयर होल्डर होते हैं वैसे ही गूगल कंपनी में कुछ लोग शेयर होल्डर है लेकिन लैरी पेज और सार्गेई ब्रिन के पास ज्यादा शेयर हैं और वह इसकी फाउंडर भी है इसलिए गूगल के मालिक लैरी पेज और सार्गेई ब्रिन कहा जा सकता है ।
गूगल किस देश की कंपनी है
गूगल की स्थापना अमेरिका देश में हुई थी और इसके संस्थापक लैरी पेज और सार्गेई ब्रिन भी अमेरिका के ही रहने वाले हैं और इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में है जहां पर 100000 से भी अधिक वर्कर काम करते हैं इस तरह से गूगल एक अमेरिकन कंपनी है।
Google ka history
गूगल के बारे में आपने इस जानकारी को जाना कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर 1 मिनट में लोग करोड़ जानकारी को सर्च करते हैं लेकिन गूगल को आखिर बनाया किसने है यह जानना भी बहुत जरूरी है तू जान ले कि गूगल को लैरी पेज और सर गई ब्रिन ने 1996 में अपने पीएचडी प्रोजेक्ट के लिए बनाया था उन्होंने पहली बार 15सितंबर 1997 को google.com को रजिस्टर किया और कुछ समय बाद ही यह एक कंपनी बन गया
Google ke CEO kaun hai
हर कंपनी का सीईओ होता है वैसे ही गूगल कंपनी के भी सीईओ हैं वर्तमान में गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई है ।
गूगल की सर्विस और प्रोडक्ट
गूगल सर्च इंजन होने के साथ-साथ और भी बहुत तरह के सर्विस और उनके प्रोडक्ट है जो कि गूगल द्वारा ही बनाया गया है आइए जानते हैं गूगल के कुछ सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में
YouTube
Blogger
Gmail
Google translate
Google Calendar
Google photos
Google Play Store
Google music
Google Maps
Chrome
Google Hangout
Google News
Google Keep
Google Books
Google AdSense
Google Ads
Google trend
Google alert
Android
analytics
Google Docs
Google Drive
Google sheets
Google Talk
इस तरह से इन सर्विस और प्रोडक्ट के अलावा गूगल के और भी बहुत सारे सर्विस और उत्पाद है जो कि चलते हैं जो कि बहुत ही फेमस है.
फ्रेंड्स यह तो थी जानकारी गूगल के बारे में कि गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है गूगल का मालिक कौन है गूगल का क्या अर्थ है और गूगल से जुड़े हुए और भी बहुत सारी जानकारी को आपने इस पोस्ट में जाना हमने इस पोस्ट में गूगल से जुड़े हुए जानकारी को शेयर करने का प्रयास किया है।
यह भी पढे :-
अगर आप इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं या इस जानकारी में और कुछ सुधार की आवश्यकता है तो आप अपने सवाल हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर जाकर बता सकते हैं कि इस आर्टिकल में और क्या-क्या सुधार होने चाहिए या और कौन सी जानकारी होनी चाहिए।
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं।
Sir apne bahut hi jankari sheyar ki hai
thanks