Last Updated on 19/12/2024 by Avtar Singh
इस पूरी रहस्यमई दुनिया को देखते हुए हर किसी के मन में सवाल होता है कि पूरे इस धरती के बारे में इस ब्रह्मांड के बारे में जाने कि इस अंतरिक्ष में आखिर है क्या? क्या इस अंतरिक्ष में कोई और दूसरी दुनिया में जीवन है हर कोई पूरी दुनिया के बारे में जानना चाहता है।
धीरे-धीरे जैसे-जैसे technology का अविष्कार होते जा रहा है लोगों की जिज्ञासा भी बढ़ते जा रहे हैं और इंसान अपनी जिज्ञासाओ को पूरा करने के लिए मेहनत और प्रयास जरूर करते रहता है कभी सोचते हैं कि आखिर उस आसमान के पीछे है क्या अंतरिक्ष में कोई रहता है क्या वहां पर एलियन रहते हैं कि नहीं रहते हैं
तो इसकी जानकारी हर देश बताते रहते हैं ऐसे ही सभी देशों के पास अपनी एजेंसी होती है जो कि अंतरिक्ष से जुड़े हुए कार्यों को करती है और जानकारियां एकत्र करती है जैसे भारत के पास इसरो है ऐसे ही NASA भी एक स्पेस एजेंसी है जो कि सूचना को प्राप्त करती है और उसे अन्य देशों के साथ भी शेयर करती है
हम आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा नासा के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं कि नासा का फुल फॉर्म क्या है और नासा है क्या.
नासा के बारे में अधिक जानने से पहले जान लेते हैं उनकी नासा का फुल फॉर्म क्या है
Nasa ka full form english
नासा का फुल फॉर्म इंग्लिश में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है
N – National
A – Aeronautics
S- Space
A – Administration
Nasa full form in hindi
नासा का फुल फॉर्म हिंदी में राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन है
Nasa kya hai
यह विश्व की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी है जिसे संक्षिप्त में नासा कहते हैं यह संयुक्त राज्य अमेरिका का स्पेस एजेंसी है जिसका निर्माण अंतरिक्ष अनुसंधान को ध्यान में रखकर किया गया है इसका निर्माण 19 जुलाई 1985 को किया गया था NASA का निर्माण इसकी पुरानी संस्था नेशनल एडवाइजरी कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स के जगह पर किया गया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने नासा का स्थापना किया था तो इसका मुख्य कार्य अंतरिक्ष अनुसंधान और एयरोस्पेस को बढ़ावा देना था.
Nasa कहा स्थित है
नासा संयुक्त राज्य अमेरिका की एक स्पेस एजेंसी है इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है वर्तमान समय में संयुक्त राज्य अमेरिका में 10 nasa center हैं इन 10 केंद्रों में से 7 केंद्रों में परीक्षण और अनुसंधान का कार्य किया जाता है जहां पर 18000 से अधिक लोग काम करते हैं यहां पर बहुत सारे वैज्ञानिक और इंजीनियर लोग अंतरिक्ष से जुड़े हुए कार्य करते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे लोग यहां पर कार्य करते हैं.
नासा का अध्यक्ष कौन है
वर्तमान समय में नासा के अध्यक्ष Jim Bridenstine है.
NASA ke karya
Nasa अंतरिक्ष से जुड़ी हुई बहुत तरह के कार्य करती है nasa उपग्रह बनाती है यह पृथ्वी और सौरमंडल में स्थित अन्य ग्रहों के बारे में जानकारी एकत्रित करने में वैज्ञानिकों की मदद करती है पूरे ब्रह्मांड की जांच के लिए नासा अंतरिक्ष में उपग्रह भेजता है जो कि उसके बारे में अध्ययन करता है
Nasa हमारी पृथ्वी पर हवाई यात्रा को कैसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसके बारे में भी कार्य करती है यह मौसम संबंधी जानकारियां एकत्र करने का अध्ययन भी करती है.
तो यह थी छोटी सी जानकारी nasa के बारे में नासा एक राष्ट्रीय एजेंसी न होकर अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है जो कि विश्व की अन्य दूसरी स्पेस एजेंसियों के साथ मिलकर भी काम करती है
इस छोटे से लेख द्वारा आपको नासा के बारे में जानकारी शेयर किया गया अगर आप नासा से जुड़े हुए किसी विषय पर और जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने उन सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं
यह भी जरूर जाने –