Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
fashion design course kaise kare in hindi : अगर आप भी 12वीं के बाद आईटीआई से फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को बताएंगे अगर आईटीआई ट्रेड में फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने का मन बना चुके हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगा जिस पर हम आपको इसकी प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम इस पर कितना फीस लगेगा इसकी पात्रता क्या है और यह कोर्स कितने समय का है इसकी पूरी जानकारी को आपको बताएंगे।
इस कोर्स को करके आप बहुत सारे क्षेत्रों में जॉब के अवसर हासिल कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ योग्यता की जरूरत भी नहीं है अगर आप दसवीं पास है तब आप इस कोर्स को करके fashion के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
इस आर्टिकल से इन जानकारियों को जाने :-
- 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है कैसे करें
- ITI fashion designing course in hindi
- Government iti fashion designing course in hindi
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस
- फैशन डिज़ाइनर सैलरी
- 10 वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश परीक्षा
- ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स
fashion design course kaise kare in hindi
फैशन डिजाइनिंग की डिमांड भविष्य में बहुत है इसमें बहुत ही अच्छा अवसर है भविष्य बनाने के लिए आईटीआई से करने का फायदा यह है कि इससे हमें बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छी योग्यता हासिल कर सकते हैं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा यह करवाया जाता है यह एक तरह से राष्ट्रीय कार्यक्रम भी है इस कोर्स को करने के बहुत सारे फायदे भी हैं आइए जानते हैं इसकी जानकारी को।
ITI fashion designing course in hindi
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स 1 साल का सर्टिफिकेट स्तर का वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स है जिस पर अल्पकालिक फैशन डिजाइनिंग के बारे में बताया जाता है जिसमें फैशन, चित्रण, फैशन अलंकरण, फैशन सहायक, कपड़ा विज्ञान फैशन, प्रबंधन और सिलाई के बारे में बहुत कुछ बताया जाता है।
फैशन डिजाइनिंग क्या होता है
फैशन डिज़ाइन एक कला होती है जहां पर फैशन डिज़ाइनर अपने डिजाइन को मार्केट में पेश करता है जो इस बात का ध्यान रखता है कि यह डिजाइन मार्केट में पहले से उपलब्ध ना हो या मिलता-जुलता ना हो इस तरह से वह कपड़ों का डिजाइन करता है आज के समय में लोगों का फैशन डिजाइनर टेलर दोनों के बीच बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहती है फैशन डिजाइनर और टेलर दोनों अलग-अलग है टेलर कपड़े बनाने का काम करता है लेकिन डिजाइनर उस कपड़े को डिजाइन भी करता है।
आईटीआई फैशन डिजाइनर कैसे बने
आईटीआई फैशन डिजाइनर के लिए योग्यता क्या है
ITI fashion designer बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है उम्मीदवार को संबंधित परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त होना चाहिए उम्मीदवार को अंग्रेजी का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
आईटीआई फैशन डिजाइनर कोर्स कितने समय का होता है
ITI Fashion design course duration
आईटीआई फैशन डिजाइनर का कोर्स 1 साल का होता है 1 साल की अवधि में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स सिलेबस इन हिंदी
Fashion designing course in hindi
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स 1 साल का होता है जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं दोनों सेमेस्टर के हिसाब से इसका सिलेबस अलग-अलग होता है जिस पर प्रैक्टिकल और theory दोनों तरह के पढ़ाई इस पर किया जाता है।
ITI fashion designing course 1st semester syllabus in Hindi
- व्यापार सिद्धांत (व्यावसायिक ज्ञान)
- परिचय
- सुरक्षा और सामान्य सावधानी का महत्व
- उपकरण और उपकरण
- मशीन के प्रकार
- मशीन का वर्गीकरण
- डिजाइन के तत्वों और सिद्धांतों का परिचय
- डिजाइन की अवधारणा
- बुनियादी बातों और रंग की मूल बातें
- पूर्णता का परिचय
- माप
- पेपर पैटर्न का परिचय
- विभिन्न प्रकार की सामग्री
- कंप्यूटर के माध्यम से डिजाइनिंग
- एक्सेसरीज डिजाइनिंग
Trade Theory (Professional Skills)
- उपकरण और उपकरणों की पहचान
- परिचय
- सिलाई का अभ्यास
- विभिन्न प्रकार की रेखा का फ्री हैंड स्केचिंग
- डिजाइन का निर्माण
- डिजाइन के सिद्धांत
- बुनियादी हाथ और मशीन टांके
- ड्राइंग बनावट कपड़ा प्रतिपादन
- नमूना बनाना
- कोरल ड्रा के माध्यम से परिचय और डिजाइनिंग
- टूल्स पर अभ्यास करें
- आकृतियों के साथ कार्य करना
- फैब्रिक डिजाइन बनाना
Fashion designing 2nd semester syllabus in Hindi
- व्यापार सिद्धांत (व्यावसायिक ज्ञान)
- विभिन्न प्रकार के कपड़े
- फैशन चित्र
- कसकर
- अलमारी योजना
- फैशन और स्टाइल
- बच्चों के पैटर्न का परिचय
- गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन का परिचय
- फैशन में करियर
- फैशन डिजाइन
- फैशन बिरादरी का अध्ययन
- फैशन के सामान
- ट्रिम्स का परिचय
Trade Practical (Professional Skills)
- स्केच
- ड्रेस फॉर्म पर ड्रेपिंग
- विभिन्न माध्यमों में ड्रेप और ड्रा
- काट रहा है
- सिलाई और फिनिशिंग
- गुणवत्ता प्रबंधन
- वस्त्र परीक्षण और उत्पाद मूल्यांकन
- टेक पैक कॉस्ट शीट की डिजाइनिंग
- फैशन सहायक उपकरण का डिजाइन और निर्माण
- फ्री हैंड डिजाइनिंग
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश कैसे लें
आईटीआई कोर्स में प्रवेश लेने के 3 तरीके हैं इन तीनों तरीकों के माध्यम से आ प्रवेश ले सकते हैं
- डायरेक्ट एडमिशन
- मेरिट के आधार पर एडमिशन
- प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन
इन तीनों तरीकों के माध्यम से आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है सीधे प्रवेश में डायरेक्ट आप अपने 10th के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं जिस पर मेरिट बेस बनाया जाता है या तो अगर संख्या अधिक होने पर प्रवेश परीक्षा भी आयोजित किया जाता है।
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस क्या है
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस हर कॉलेज के हिसाब से अलग अलग रहती है अगर आप सरकारी संस्थानों से करते हैं तो इसका शुल्क 2000 से लेकर 10000 तक रहता है और यही निजी संस्थानों में 10,000 से लेकर 100000 तक आपको सालाना फीस देना पड़ सकता है इस तरह से यह संस्थानों के ऊपर निर्भर रहता है कुछ संस्था ने फैसले फैसिलिटीके हिसाब से अधिक लेती है।
फैशन डिजाइन कोर्स के बाद जॉब के अवसर
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद आप बहुत सारे जॉब के अवसर हासिल कर सकते हैं जिसमें फैशन डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर, टेक्निकल डिजाइनर शामिल है आप इन सभी पोस्ट को हासिल आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।
Job list for ITI fashion designing course
- Fashion designer
- costume designer
- technical designer
- fashion consultant
- fashion marketer
- fashion coordinator
- Assistant
Fashion Designing course ko karne ke bad salary
इस कोर्स को करने के बाद सैलरी बहुत ही अच्छी मिलती है आप 20000 से लेकर 100000 तक की सैलरी पैकेज पा सकते हैं यह काम के ऊपर निर्भर रहता है और आपके द्वारा ज्वाइन किए गए जो प्रोफाइल के हिसाब से निर्भर करता है आप फैशन डिजाइनिंग में बेहतर कैरियर बनाते हैं और अच्छा सा अच्छा जॉब हासिल करते हैं तो इसमें आप अपने अनुभव के आधार पर बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज पा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल : आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने समय का होता है?
जवाब : आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स 1 साल का होता है।
सवाल : आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पात्रता क्या है?
जवाब : फैशन डिजाइनिंग कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास होना है।
सवाल : आईटीआई फैशन डिज़ाइन कोर्स की फीस क्या है?
जवाब : इस कोर्स की फीस 5000 से लेकर ₹100000 तक है यह सरकारी संस्थानों में कम और प्राइवेट संस्थानों में अधिक होती है।
सवाल : आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स का सिलेबस क्या है?
जवाब : इसमें थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सिलेबस है।
सवाल : आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के फायदे क्या है?
जवाब : इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं अपना प्राइवेट कार्य भी खोल सकते हैं भारत के साथ-साथ विदेशों में आप फैशन डिजाइनिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं फैशन डिजाइनर की डिमांड बहुत है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही अगर आप आईटीआई के किसी और ट्रेड के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं या इस कोर्स के बारे में और कोई भी सवाल होंगे या ऐसे ही कोई और डिग्री डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें और ऐसे ही नई नई पोस्ट की बारे में जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट सफलता safltasutra.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को जान पाए।