Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
डीजल मैकेनिक कोर्स क्या होता है l डीजल मैकेनिक कोर्स कैसे करें l डीजल मैकेनिक आईटीआई कोर्स की जानकारी l डीजल मैकेनिक में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
डीजल मैकेनिक क्या होता है : डीजल मैकेनिक कोर्स क्यों करें अगर आप भी डीजल मैकेनिक कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको आईटीआई बेस्ट कोर्स डीजल मैकेनिक के बारे में बताएंगे यह आईटीआई का बेस्ट कोर्स है जिसे बहुत सारे उम्मीदवार इस कोर्स को करते हैं
हम इस आर्टिकल से द्वारा आपको बताएंगे कि डीजल मैकेनिक ट्रेड क्या है डीजल मैकेनिक क्यों करना चाहिए डीजल मैकेनिक कोर्स करने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट के बारे में बताया जाता है साथ ही डीजल मैकेनिक कोर्स को करने के बाद हम किस जगह पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी बताएंगे अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें
मैकेनिकल डीजल क्या है
डीजल मैकेनिक किसे कहते हैं
डीजल मैकेनिक ट्रेड के अंदर डीजल इंजन क्या होता है उसमें कौन-कौन से आंतरिक भाग होते हैं और उसकी सभी जानकारी डीजल मैकेनिक के अंतर्गत पढ़ाया जाता है ऑटोमोबाइल वर्कशॉप एवं ऑटोमोबाइल की मरम्मत इसके पार्ट को बदलना इसकी पढाई इस कोर्स के द्वारा किया जाता है उसे ही मैकेनिकल डीजल कहते हैं
डीजल मैकेनिक आईटीआई कोर्स के अंतर्गत ट्रेन, इकोकार, बस, ट्रक जैसे डीजल पेट्रोल से चलने वाले इंजन हो या वाहनों के रखरखाव मरम्मत और देखभाल करना आदि के बारे में सिखाया जाता है अधिकतर डीजल मैकेनिक पूर्जों और इंजनों की मरम्मत व रिप्लेसमेंट का कार्य डीजल मैकेनिक के अंतर्गत करते हैं
अगर आप डीजल मैकेनिक कोर्स करते हैं तो आपको इन्हीं सब की जानकारी इस कोर्स के माध्यम से बताया जाएगा
Diesel mechanic course detail in Hindi
diesel mechanic iti fees
कोर्स | ITI/Certificate |
कोर्स का समय | 1 साल |
योग्यता | 10वी पास |
कोर्स fees | प्राइवेट में 7000-15000, गवर्नमेंट फ्री |
जॉब के सैलरी | 5000-60000 |
डीजल मैकेनिक कैसे बने
How to become a diesel mechanic
डीजल मैकेनिक बनने के लिए आप इसकी सामान्य कोर्स डीजल मैकेनिक आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं इस आईटीआई कोर्स को जुलाई महीने में आईटीआई का फॉर्म आवेदन शुरू होता है और सरकारी आईटीआई में आप एडमिशन ले सकते हैं या प्राइवेट आईटीआई में भी एडमिशन ले सकते हैं
इसमें एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है अगर आपका दसवीं में अच्छा नंबर है तो सरकारी आईटीआई में भी एडमिशन ले सकते हैं प्राइवेट आईटीआई में भी एडमिशन मिल जाता है
इस तरह से डीजल मैकेनिक बनने के लिए आप आईटीआई के माध्यम से डीजल मैकेनिक का कोर्स करके प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं फिर डीजल मैकेनिक बन सकते हैं आइए जानते हैं डीजल मैकेनिक बनने के लिए योग्यता की जानकारी को
डीजल मैकेनिक कितने साल का कोर्स होता है
डीजल मैकेनिक कोर्स 1 साल का होता है डीजल मैकेनिक ट्रेड में प्रशिक्षण की अवधि 1 साल की होती है यानी कि इसमें 2 सेमेस्टर का एग्जाम होता है लेकिन बहुत सारे संस्थानों में इसका एक ही बार एग्जाम वार्षिक एग्जाम लिया जा रहा है
डीजल मैकेनिक कोर्स के लिए योग्यता
Diesel mechanic education qualification
डीजल मैकेनिक बनने के लिए योग्यता में किसी भी बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी होता है मतलब अगर आप 10th में गणित विज्ञान विषय लेकर पढ़ें हैं तो आप इस ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं डीजल मैकेनिक की योग्यता 10वीं पास होता है
डीजल मैकेनिक में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
Subject in diesel mechanic
iti diesel mechanic subjects में नीचे दिए गए निम्न सब्जेक्ट होते हैं
ITI Diesel Mechanic Course Syllabus
S. No. | ITI Diesel Mechanic Subjects |
1 | Professional Skills (Practical) |
2 | Professional Knowledge (Theory) |
3 | Employability Skills |
4 | Engineering Drawing |
5 | Workshop |
डीजल मैकेनिक में क्या क्या सिखाया जाता है
डीजल मैकेनिक में बहुत सारे स्किल डीजल से जुड़े हुए हैं इनकी इंजनों से जुड़े हुए उसके बारे में बताया जाता है जैसे कि
- इंजन या कहें तो गाड़ी की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर उसका टूटे हुए भाग को बदलना
- उस पर नया मशीन को लगाना यदि वाहन का इंजन सही प्रकार से काम नहीं कर रहा है तो उसे देखना और उसे बदलना
- इंजन वाहन के कार्यशील भागों में ऐसी ट्यूनिंग समायोजन करना कि वह पूर्ण तरीके से अच्छे तरीके से काम कर सके
- साथ में गाड़ी को अलग-अलग भागों की असेंबल करना समायोजन करना एलाइनमेंट एवं संतुलन जांचने के लिए परीक्षण करते रहना ताकि वाहन अपना कार्य बड़ी आसानी से करता रहे
- डीजल मेकेनिक कोर्स में वाहनों के साथ-साथ डीजल इंजन के जितने भी प्रकार के मशीन होते हैं उन सभी की जानकारी भी बताया जाता है यानि डीजल इंजन कहीं भी क्यों ना लगा हो वह सब की जानकारी इसके अंतर्गत बताया जाता है
डीजल मैकेनिक कोर्स क्यों करना चाहिए
डीजल मैकेनिक कोर्स को करने के बाद बहुत तरह के विभागों में जॉब हासिल कर सकते हैं अच्छी खासी सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं डीजल मैकेनिकल कोर्स बहुत ही बेस्ट कोर्स होता है और यह बहुत ही कम समय में आप इस कोर्स को कर सकते हैं
डीजल मैकेनिक में रोजगार के अवसर
डीजल मैकेनिक करने के बाद क्या करें
डीजल मैकेनिक करने के बाद आप बहुत सारे सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं या फिर आप प्राइवेट कार्य भी कर सकते हैं रेलवे में भी जॉब हासिल कर सकते हैं
आप नीचे दिए गए निम्न पोस्ट पर भी आप डीजल मेकेनिक के रूप में कार्य कर सकते हैं
Employment
- ऑटो डीजल इंजन मैकेनिक
- डीजल इंजन सर्विस टेक्निशियन
- मैकेनिक इन ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज
- स्पेयर पार्ट्स असिस्टेंट/ मैन्युफैक्चर रिप्रेजेंटेटिव
- पंप ऑपरेटर
Self-Employed
- डीजल फ्यूल सिस्टम सर्विस मैकेनिक
- ऑपरेटर
- ऑटोमोबाइल मैकेनिक
- स्पेयर पार्ट सेल्समैन
- स्पेयर पार्ट डीलर
डीजल मैकेनिक का कोर्स करने के बाद इस तरह के कार्य आप कर सकते हैं
डीजल मैकेनिक कोर्स के बाद सैलरी
Diesel mechanic course salary
डीजल मैकेनिक के बाद सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है आप diesel mechanic iti salary के रूप में 5000 से लेकर 10000 तक के रूप में सैलरी को पा सकते हैं आप अगर गवर्नमेंट job हासिल करते हैं तो आपको 20,000 से लेकर और अधिक सैलरी पैकेज भी मिलती है लेकिन अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो आपको 15000 से 20000 बड़ी आसानी से मिल जाएंगे
इन कोर्स के बारे में भी जाने :-
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट
12th के बाद बेहतर जॉब के लिए आईटीआई कोर्स क्लिक करके जरुर पढ़ें
आईटीआई फिटर कोर्स क्या होता है आईटीआई फिटर कोर्स कैसे करें
फिटर कोर्स की पूरी जानकारी पढ़ें
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें 12th Art course list hindi
12th आर्ट सब्जेक्ट के बाद क्या क्या कर सकते है की पूरी जानकारी पढ़ें
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी अच्छा लगा होगा आपके ऐसे डीजल मैकेनिक से जुड़े हुए और किसी भी तरह की कोई भी सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके सवालों की तुरंत रिप्लाई देंगे और आपके सवालों से जुड़े हुए पोस्ट हमें इस साइट पर जरूर प्रकाशित करेंगे यह जानकारी अच्छी लगी होगी अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया के द्वारा जरूर शेयर करें
आईटीआई डीजल मैकेनिक कोर्स के बारे में पूछे जाने वाले सवाल FAQs
आईटीआई डीजल मैकेनिक कोर्स में प्रवेश के लिए आप कोई भी एक संस्थान चुन ले उस संस्थान को चुनने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आवेदन करके मैकेनिक डीजल कोर्स कर सकते हैं आवेदन पत्र में जानकारी सही सही होना चाहिए
नहीं आईटीआई डीजल मैकेनिक डिप्लोमा स्तर का प्रमाण पत्र है
डीजल मैकेनिक का कोर्स 1 साल का होता है
डीजल मैकेनिक कोर्स में दसवीं पास छात्र या 12वीं पास छात्र आईटीआई डीजल मैकेनिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं
डीजल मेकेनिक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यता और अंक के आधार पर मेरिट सूची बनाया जाता है इसी प्रक्रिया से चयन होता है
ITI डीजल मैकेनिक कोर्स फीस 15000 के मध्य होता है यह सरकारी संस्थानों में फ्री होता है
ITI डीजल मैकेनिक कोर्स करने के बाद उम्मीदवार ऑटोमोबाइल मैकेनिक, मशीन ऑपरेटर, इंजन मैकेनिक, पंप ऑपरेटर जैसे विभिन्न पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं
Very good
thanks
thanks
फिटर कोर्स के बारे में बताये
यह जानकारी पढ़ें आईटीआई फिटर कोर्स क्या होता है आईटीआई फिटर कोर्स कैसे करें
Iti ke baad railway me kya fayada milata h …puri jankari chahiye? 🙏🏻
Sir khya ab iti डीजल में एडमिशन मिल सकता हैं क्या ?
हाँ