CRPF kya hai crpf kaise bane

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

इस पोस्ट के द्वारा आपको सीआरपीएफ क्या है? सीआरपीएफ कैसे बने? सीआरपीएफ का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश में क्या है और CRPF से जुड़ी हुई पूरी जानकारी आपको बताया जाएगा कि सीआरपीएफ का जवान हम कैसे बन सकते हैं?

crpf ki taiyari kaise kare

सीआरपीएफ के बारे में आप थोड़ी बहुत जानकारी जानते भी होंगे तो यह जान लीजिए कि सीआरपीएफ भारत के केंद्रीय पुलिस बल में सबसे बड़ा होता है और इसका मुख्यालय दिल्ली में है। इसका प्रमुख कार्य देश की सुरक्षा करना कानून व्यवस्था को बनाए रखना है और आतंकवाद से हमारी रक्षा करना है ।

अधिकतम युवा विभिन्न तरह के job में जाना चाहते हैं लेकिन अगर आपके मन में देश सेवा करने की भावना है तो आप सीआरपीएफ ज्वाइन कर सकते हैं। सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए युवा तो बहुत कोशिश करते हैं लेकिन सही जानकारी और मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वह सीआरपीएफ में शामिल नहीं हो पाते हैं।

आज की हमारी यह पोस्ट CRPF Detail in Hindi में है जिस पर आपको सीआरपीएफ की पूरी जानकारी हिंदी में बताया जाएगा कि सीआरपीएफ का फुल फॉर्म क्या है? सीआरपीएफ कैसे बन सकते हैं? इसके लिए योग्यता क्या है और विभिन्न जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएंगे.  

इस पोस्ट पर जो भी जानकारी आपको मिलेगी उसके अलावा इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह के और जो भी सवाल जानना चाहते हैं अंत में दिए गए कमेंट बॉक्स पर अपने सवाल हमसे शेयर कर सकते हैं और अपने confusion को दूर कर सकते हैं।

CRPF kya hai

सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि गृह मंत्रालय के तहत आने वाला एक अर्ध सैनिक बल है। इसका कार्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। इसकी स्थापना 27 जुलाई 1939 सन में की गई थी जिसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में है।

पढ़ें-  NSG commando कैसे बने-योग्यता,सैलरी,ट्रेनिंग सभी जानकारी पढ़ें

यह भारत का ऐसा पुलिस बल है जिसका हर राज्य में समान अधिकार होता है। अगर देश में कहीं पर भी अटैक होता है हमला होता है तो सबसे पहले सीआरपीएफ की ही जरूरत पड़ती है। अगर देश में आतंकवादी हमला करते हैं तो उसे रोकने के लिए सीआरपीएफ को बुलाया जाता है।

सीआरपीएफ़ के बारे मे जानकारी 

सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है सीआरपीएफ के अंतर्गत वह सारे ऐसे पोस्ट आते हैं जिस  पर अप्लाई करके सीआरपीएफ का जवान बना जा सकता है।

CRPF full form english

सीआरपीएफ का फुल फॉर्म इंग्लिश में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स होता है।

C- Central

R- Reserve

P- Police

F- Force

CRPF full form hindi

सीआरपीएफ का फुल फॉर्म हिंदी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

Crpf kaise bane

सीआरपीएफ कैसे बने अगर आप crpf  बनने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कुछ मापदंड निर्धारित किया गया है जिसे आप पूरा करके सीआरपीएफ का जवान बन सकते हैं।

सीआरपीएफ़ कैसे join करे 

सीआरपीएफ जॉइन करने के लिए सीआरपीएफ की भर्ती  चीन चरणों में होती है। जिसमें पहला है लिखित परीक्षा दूसरा शारीरिक परीक्षण चिकित्सा परीक्षण और साक्षात्कार देना होता है। इस तरह से अगर आप इन सभी चीजों को पार कर लेते हैं उसके बाद आप सीआरपीएफ को ज्वाइन कर सकते हैं।

CRPF के लिए योग्यता 

सीआरपीएफ एजुकेशन क्वालिफिकेशन की को देखें तो इसके लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्ण कर लिया है किसी भी विषय पर तो आप सीआरपीएफ ज्वाइन कर सकते हैं।.

पढ़ें-  ACP कैसे बने । ACP का full form । वेतन और योग्यता क्या है ।

 CRPF age limit

सीआरपीएफ के लिए उम्र क्या लगेगा

सीआरपीएफ ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए और इसमें जाति वर्ग के हिसाब से कुछ वर्षों की छूट भी दी जाती है।.

सीआरपीएफ़ से जुड़े पद 

सीआरपीएफ अगर आप ज्वाइन करते हैं तो इसमें विभिन्न पदों के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। जैसे असिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल इसमे पुलिस विभाग जैसा  यह सब पद होता है वैसे ही सीआरपीएफ में भी पोस्ट होते हैं।

CRPF चयन प्रक्रिया 

जैसा कि आपने ऊपर में देखा इसकी  चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होती है जिसमें सबसे पहला लिखित परीक्षा होता है। इस लिखित परीक्षा में पहला पेपर सामान योग्यता और तर्कशक्ति का होता है यह पेपर 250 अंकों का होता है जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरे पेपर सामान्य और निबंध का होता है जो कि 200 अंकों का होता है जिसमें निबंधात्मक क्वेश्चन लिखने का विकल्प दिया जाता है। यह हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में होता है।

इन सब को पूरा करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होता है। जिसमें कुछ दूरी तक दौड़ना होता है जिसे एक निर्धारित समय में पूरा करना होता है और ऊंची कूद, लंबी कूद इसके अलावा कुछ और फिजिकल टेस्ट होते हैं जिसे सीआरपीएफ बनने के लिए पूरा करना होता है।.

सीआरपीएफ बनने की तैयारी कैसे करें?

अगर आप ज्वाइन करना चाहते हैं इसके लिए आपको कुछ विशेष तैयारी बहुत पहले से ही करनी होगी जैसे अगर आप लिखित परीक्षा को जल्दी फाइट करना चाहते हैं फर्स्ट चांस में सीआरपीएफ को निकालना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य पर फोकस करें और डेली करंट अफेयर को पढ़ते रहें। क्योंकि लिखित परीक्षा में आपको करंट अफेयर के सवाल के साथ-साथ विषय आधारित सवाल भी मिलेंगे।  

पढ़ें-  SSB ड्राइवर कैसे बने-योग्यता,उम्र,सैलरी,कैसे आवेदन करे,कैसे पढाई करे

रोज अपना टेस्ट ले और करंट अफेयर के सवालों में सभी विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत करें।

इसके लिए आप ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल मोबाइल के द्वारा भी पढ़ाई कर सकते हैं।

एंड्रॉयड एप्स के द्वारा भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

अपनी फिजिकल स्टेटस को पूरा करने के लिए रोज दौड़ने की अभ्यास करें जिससे आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाए।

इसके लिए रोज कसरत और व्यायाम करते रहें इन सब चीजों को अगर आप daily करते हैं और लिखित परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से करते हैं तो आप लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट इन सभी को बड़ी आसानी से पार कर पाएंगे और सीआरपीएफ को ज्वाइन कर पाएंगे।

conclusion

उम्मीद करते हैं दोस्तों सीआरपीएफ से जुड़ी यह हिंदी जानकारी आपको पसंद आई होगी सीआरपीएफ कैसे बने सीआरपीएफ का फुल फॉर्म क्या है? इसके बारे में आपके जितने भी सवाल होंगे वह सभी सवाल के जवाब आपको मिल गए होंगे।

यह भी जरूर जानें –

SDO कैसे बने

SI कैसे बने

ACP कैसे बने

लेकिन अगर आपके और कोई भी सवाल जिनका समाधान इस पोस्ट के द्वारा नहीं हो पाया होगा तो आप उसे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर शेयर करें हम आपके उन सवालों के जवाब अपनी पोस्ट पर जरूर देंगे।

अगर आप इसी तरह के किसी और विषय पर भी जानकारी जानना चाहते हैं तब भी अपने सवाल को हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताएं यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो  इसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now

13 thoughts on “CRPF kya hai crpf kaise bane”

    • हमारे साइट पर इसी तरह की नई जानकारी पाने के लिए विजिट करते रहे ।

      Reply
        • मुख्य रूप से चार चरणों में होता है लम्बी कूद में अन्य उम्मीदवार से अधिक

          Reply
  1. सर अगर सीआरपीएफ के उमीदवार जवान को कुछ कारण वश उसका ऑपरेशन बचपन में हुआ है क्या वह उमीदवार सीआरपीएफ की कोई पोस्ट पाने के काबिल हैं या नहीं Please my question your answer sir

    Reply
    • हा काबिल होता है लेकिन उम्मीदवार को सभी लेवल का फ़िटनेस टेस्ट पास करना होता है शारीरिक और मानसिक आखो का टेस्ट हो सभी टेस्ट तो वह काबिल होता है अपने पोस्ट के लिए

      Reply
    • कोई भी विषय हो चल जाएगा,
      इसमे लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा को पास करना जरूरी है।

      Reply

Leave a Comment