Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
hostel superintendent kaise bane छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कैसे बने
विभिन्न राज्य सरकारों ने छात्रावास अधीक्षक की पोस्ट के लिए आवेदन जारी किया था तो अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि छात्रावास अधीक्षक कैसे बने छात्रावास अधीक्षक क्या है हॉस्टल वार्डन कैसे बने तो आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं जिस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे हॉस्टल वार्डन कैसे बने।
हॉस्टल वार्डन के लिए कैसे अप्लाई करें छात्रावास अधीक्षक योग्यता क्या है जिस पर हम आपको पूरी जानकारी शेयर करेंगे छत्तीसगढ़ मे आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी किया गया था की hostel warden की भर्ती किया जाएगा।
ऐसे ही अगर आप किसी दूसरे राज्य में भी हैं और अपने राज्य पर जारी होने वाली छात्रावास अधीक्षक की जानकारी जानना चाहते हैं तो यह जानकारी बिल्कुल इसी तरह से होगी तो अगर आप कभी भी छात्रावास अधीक्षक बनने के बारे मे सोच रहे है तो इस जानकारी को जरूर जाने.
जानते हैं छात्रावास अधीक्षक कैसे बने और छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए हमें कौन-कौन से शिक्षण की योग्यता आयु सीमा क्या होगा और छात्रावास अधीक्षक बनने की चयन प्रक्रिया क्या होगी।
इन सभी की जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से दिया जाएगा तो आप इस पूरे पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें अपने सवालों को कमेंट के द्वारा हमें जरूर भेजें
छात्रावास अधीक्षक कैसे बने how to become hostel superintendent
जैसे हर एक पोस्ट में जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है वैसे ही छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए कुछ शिक्षण योग्यता बहुत ही जरूरी है इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षक बन सकते हैं छात्रावास अधीक्षक क्या है यह सोच रहे हैं तो यह जान ले कि किसी छात्रावास जहां पर कोई बच्चे हो, स्टूडेंट बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास जहां पर रहते हैं जो कि सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के होते हैं उन संस्थानों को छात्रावास बोला जाता है और उन छात्रावास में अधीक्षक की नियुक्ति विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है।
छात्रावास अधीक्षक छात्रावास की जिम्मेदार होता है पूरी छात्रावास की देखरेख छात्रावास अधीक्षक के या उसके अंदर में ही होता है छात्रावास का पूरा लेखा-जोखा छात्रावास अधीक्षक के पास ही होता है तो छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए हमें कुछ शिक्षण योग्यता और आयु सीमा को पूर्ण करना होगा आइए जानते हैं उसकी जानकारी को
छात्रावास अधीक्षक शैक्षणिक योग्यता
Chatrawas adhikshak Education qualification
छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है और इसके साथ साथ कंप्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा जैसे डीसीए पीजीडीसीए कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष डिप्लोमा होना बहुत ही जरूरी है तो ऐसे शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं विभिन्न राज्यों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता अलग अलग भी हो सकती है।
आयु सीमा hostel superintendent age limit
छत्तीसगढ़ में जारी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से देखे हैं छत्तीसगढ़ से छात्रावास अधीक्षक के पद पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए hostal warden age limit कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए कुछ जाति वर्ग को आयु सीमा में भी छूट दी जाती है आप आयु सीमा में छूट की विशेष जानकारी उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.
छात्रावास अधीक्षक के लिए आवेदन कैसे करे
आवेदन करने की प्रक्रिया बिल्कुल सिंपल होती है आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है लेकिन आजकल अधिकतम आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के ही द्वारा किया जाता है ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान है
chatrawas adhikshak online form करने के लिए हमें उस राज्य के विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन में अपनी सभी जानकारी को भरना होगा और फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल कर उसे भी भरना होगा और उसे स्कैन करना होगा साथ ही अपने सिग्नेचर और अपने फोटो को भी स्कैन करना होगा
यह सभी जानकारियों को भरकर उस ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर दिया जाता है इसके पश्चात पेमेंट ऑप्शन रहता है तो आवेदक अपना आवेदन शुल्क जमा करता है शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई नेट बैंकिंग के द्वारा भी कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क
हॉस्टल वार्डन एग्जाम शुल्क विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है जिसे छत्तीसगढ़ में देखे तो आरक्षित वर्ग के लिए 200 रु. और अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रु. निर्धारित किया गया था ऐसे ही विभिन्न राज्यों के हिसाब से आवेदन शुल्क अलग-अलग हो सकते हैं ।
छात्रावास अधीक्षक syllabus हॉस्टल वार्डन एग्जाम सिलेबस
हॉस्टल वार्डन एग्जाम सिलेबस में कंप्यूटर हिंदी अंग्रेजी गणित सामान्य विज्ञान इस तरह के विषय होते हैं जोकि माइनस मार्किंग होता है
हॉस्टल वार्डन सिलेबस जानकारी
विषय | अंक |
कंप्यूटर | 50 |
हिंदी व्याकरण | 10 |
अंग्रेजी व्याकरण | 10 |
गणित | 20 |
सामान्य ज्ञान | 20 |
सामान्य जानकारी | 20 |
घटनाक्रम खेलकूद देश-विदेश | 20 |
इस तरह से कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं
चयन प्रक्रिया
hostel superintendent selection process
Hostal warden selection process में सबसे पहले एग्जाम लिया जाता है एग्जाम होने के बाद कट ऑफ लिस्ट तैयार किया जाता है अगर आप एग्जाम में अच्छे से अंक हासिल कर लेते हैं उसके बाद मेरिट सूची तैयार किया जाता है फिर उसके हिसाब से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू को पूर्ण करने के पश्चात पोस्टिंग दिया जाता है
इस तरह से उम्मीदवार का चयन किया जाता है.
हॉस्टल वार्डन सैलेरी
chatrawas adhikshak salary
हॉस्टल वार्डन सैलरी में 5200 से 20200 के हिसाब से सैलरी दिया जाता है जिस पर अलग से grade pay भी जोड़ा जाता है इस तरह से देखा जाए तो प्रारंभिक सैलरी 15000 से 20000 हॉस्टल वार्डन को दिया जाता है यह ग्रुप के हिसाब से अलग-अलग डिवाइडेड अगर ग्रुप डी के हॉस्टल वार्डन है तो यह पैकेज रहता है इसी हिसाब से अगर ग्रुप ए बी सी के हॉस्टल वार्डन है तो यह सैलरी पैकेज और भी बढ़ते जाता है।
छात्रावास अधीक्षक के कार्य
- छात्रावास अधीक्षक कार्य में छात्रावास की संपूर्ण जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षक का होता है
- छात्रावास का पूरा लेखा-जोखा तैयार करना
- छात्रावास को मेंटेन करना
- हॉस्टल में जो भी प्रॉब्लम होती है जो भी समस्या होती है उस पर कार्य करना
- छात्रावास में जितने भी स्टूडेंट होते हैं उन सभी की देखभाल करना और उन सब की जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षक के ऊपर होता है.
Conclusion-
तो दोस्तों यह तो थी छात्रावास अधीक्षक के बारे में जानकारी की
- छात्रावास अधीक्षक कैसे बने
- छात्रावास अधीक्षक क्या होता है
- छात्रावास अधीक्षक की सैलरी क्या होती है
- छात्रावास अधीक्षक सिलेबस
- छात्रावास अधीक्षक सिलेक्शन प्रोसेस क्या है
इन सभी की जानकारी आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से शेयर किया अगर आपके छात्रावास अधीक्षक कैसे बने से जुड़े हुए और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें हम अपने इस साइट पर ऐसे ही जानकारियों को शेयर करते रहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें और अपने सवालों को नीचे दिए गए कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं.
यह जानकारी जरूर पढ़ें –
- ACP कैसे बने
- SDO क्या है कैसे बने
- MSW कोर्स क्या है कैसे करे
- BDS कोर्स क्या है कैसे करे
- 12वी के बाद कौन सा कोर्स करे
- सरकारी कम्प्युटर टीचर कैसे बने
Sir m b.com final m hu . Me s.c. kast se bilong krte hu . Mujhe hostal warden bnna h .. iske liye mujhe kya Krna chahiye
इसके लिए आप पोस्ट मे बताए गए जानकारी अनुसार तैयारी करे
dhanywaad sir
dhanywaad
dhanywaad sir ji bahut achcha hai
comment ke liye aapka bhi dhanywaad
Sir, I want to get in touch with you. So what has to be done for this?
via contact page