CFA Course kya hai cfa kaise kare, सीएफ़ए फीस

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

हर कोई जब पढ़ाई करता है तो अपना एक लक्ष्य लेकर चलता है जब हम 10th के बाद 12th क्लास में जाते हैं तो हमें एक विषय चुनना होता है और उस चुने हुये विषय हमें आगे बढ़ने के लिए एक सोच देता है उसी विषय के आधार पर हमारे भविष्य निर्धारित होता है।  

अगर हम अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो हमें ऐसे बहुत सारे कोर्स के बारे में भी जानना होगा जो कि हमारे विषय से जुड़े हुए होते हैं लेकिन बहुत सारे कोर्स के बारे में नहीं जाने के कारण ही ऐसी बहुत सारी कैरियर संभावनाएं हमसे छूट जाती है।  

आज की इस पोस्ट के द्वारा आपको सीएफए (CFA) कोर्स क्या है CFA कोर्स कैसे करें CFA Course में करियर कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी देंगे।  

cfa course in hindi

बहुत से लोग सीएफए कोर्स के बारे में नहीं जानते और ऐसे ही बहुत सारे कोर्स के बारे मे भी नहीं मालूम है  तो ऐसे कोर्स को कहां से करेंगे इसके लिए हमारे इस में साइट विजिट करते रहे हम आपको हर तरह के कोर्स के बारे में जानकारी शेयर करते रहेंगे।

CFA course detail in hindi

CFA COURSE क्या होता है CFA Course in hindi

सबसे पहले CFA Course full form जान लेते हैं

Full form of cfa course in hindi

CFA Full form

C – Chartered

F – Financial

A – Analyst

CFA का फुल फॉर्म चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट है.

cfa course क्या होता है

सीएफए एक US based वाणिज्य पाठ्यक्रम है यानी कि यह US विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम है अब सवाल आया होगा कि इस कोर्स को करने के लिए अमेरिका जाना पड़ेगा क्या?  नहीं इस कोर्स को आप अपने देश में रहते हुए भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं भारत में रहकर कोई भी इस कोर्स को कर सकता है.

यह कोर्स विशेष रूप से व्यक्ति संगठनों के लिए है इस कोर्स के बारे में अधिकतम लोग नहीं जानते हैं लेकिन सभी इस कोर्स के बारे में धीरे-धीरे जान रहे हैं.  

पढ़ें-  Librarian kaise bane B.lib course kaise kare

यह एक तरह से सीए (CA) कोर्स के जैसा ही है सीए कोर्स यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करने वाले अधिकतम छात्र इस कोर्स को भी करते हैं इस कोर्स को ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और इसके फीस को भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.

क्योंकि यह यूएस बेस्ट वाणिज्य स्ट्रीम कोर्स है तो जिस भी देश को इसे मान्यता मिलती है उस देश में इस कोर्स को कराया जाता है और नौकरी इसके द्वारा हासिल कर सकते हैं क्योंकि सीएफए कोर्स को 100 से अधिक देशों मे मान्यता मिल चुका है.

सीएफए कोर्स को करने के लिए योग्यता

Egibility of CFA Course

इस कोर्स को करने के लिए योग्यता स्नातक जैसे बीकॉम, बीबीए, बीए, बीएससी और 4 साल जॉब का अनुभव होना चाहिए.

जैसा कि इस कोर्स को अधिकतम कॉमर्स वाले छात्र ही करते हैं क्योंकि यह commerce से संबंधित कोर्स है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इसे सिर्फ कॉमर्स वाले कर सकते हैं अगर आपकी भी रुचि है तो BA,BSc या वाले छात्र भी इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं.

सीएफए कोर्स को करने के लिए क्या क्या जरूरत पड़ता है

Requirment of cfa course

तो सीएफए कोर्स को करने के लिए कुछ विशेष जरूरत है जिसे भी जानना जरूरी है

1. इसके लिए इंटरनेशनल पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । पासपोर्ट से हमें US जाने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन पासपोर्ट नंबर को दर्ज करना अनिवार्य होता है

2. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान बहुत जरूरी होता है

3.सीएफए कोर्स को करने में कितना समय लगता है

CFA course duration in hindi

वैसे तो सीएफए कोर्स को 2.5 वर्ष में किया जा सकता है लेकिन इस कोर्स को करने में थोड़ा सा अधिक समय लगता है.

Exam pattern

cfa exam detail

यह 3 level मे होता है

Level Question Type Number Time Average Pass Percentage
Level 1 MCQ 240 3 Hours 43%
Level 2 MCQ, Case Study 120 3 Hours 45%
Level 3 MCQ,Essay Nearby 80 Q. 3 Hourse 56%
पढ़ें-  12वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024 / 6 महीने और 1 वर्ष वाले ITI कोर्स की लिस्ट देखे

सीएफए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

cfa course subject

Ethical and professional standards quantitive method

Economics financial reporting and analysis equality

 Investments corporate finance

fixed income

directives alternative investment

portfolio management

जैसा कि आपने ऊपर में देखा कि सीएफए कोर्स के तीन स्तर होते हैं और सभी स्तर में यह subject समान होता है

Cfa course fees

सीएफए कोर्स की फीस को देखें तो इसमें सबसे पहले हमें नामांकन करने के लिए fees देना पड़ता है उसके बाद एग्जाम फीस देना होता है नामांकन फीस में $500 की फीस लगती है

यह फीस कम या ज्यादा भी हो सकती है लेकीन औसतन फीस $500 के लगभग होता है।

Cfa exam center

इंडिया में इसके बहुत सारे एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए हैं आप अपने नजदीकी cfa exam center को चुन सकते हैं और वहां पर एग्जाम दिला सकते है ।

  • मुंबई
  • पुणे
  • अहमदाबाद 
  • भोपाल 
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई 
  • लखनऊ 
  • कोलकाता 
  • न्यू दिल्ली 
  • जयपुर
  • हैदराबाद

 सीएफए कोर्स को करने के बाद जॉब संभावनाएं

सीएफए कोर्स को करने के बाद बहुत सारे job संभावनाएं हैं इस कोर्स को करने के बाद भारत ही नहीं बल्कि पहुंच सारे देशों में भी जॉब हासिल कर सकते हैं क्योंकि इस कोर्स को 100 से भी अधिक देशों में मान्यता प्राप्त है तो आप उन देशों में जाकर भी जॉब हासिल कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद म्यूचुअल फंड निवेश बीमा सेक्टर बैंकिंग सेक्टर आदि क्षेत्रों में नौकरी किया जा सकता है.

सीएफए कोर्स करने के बाद क्या बन सकते हैं

carrior option after cfa

  • रिस्क मैनेजर
  • कंसलटेंट
  • रिसर्च एनालिस्ट 
  • अकाउंटेंट
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर 
  • कॉरपोरेट फाइनेंशियल एनालिस्ट

CFA Salary

इस कोर्स को करने के बाद अगर जॉब हासिल कर लेते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा सैलरी वाले जॉब मिलेगा आप किसी भी सेक्टर में जाएं आपको हाई सैलेरी ही मिलेगा इस course को करने के बाद आपको 6 से 10 लाख सालाना वेतन के हिसाब से जॉब हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें-  Full Form of MLA in Hindi MLA कैसे बने

FAQs

कौन सा कोर्स बेहतर है CA या CFA

करियर विकल्प सीए और सीएफए दोनों कोर्स में है

सीए कोर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान द्वारा आयोजित भारतीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम है इस कोर्स को करने के बाद आप अकाउंटेंट टैक्सेशन लो ऑडिट और फाइनेंस अधिकारी बन सकते हैं

जबकि सीएफए कोर्स चार्टर्ड फाइनेंस एनालिस्ट संस्थान द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम है जो कि केवल फाइनेंस के क्षेत्र में आता है इस प्रकार से सीएफए पाठ्यक्रम सीए पाठ्यक्रम से ज्यादा बेहतर है।

क्या सीए करने के बाद सीएफए कोर्स किया जा सकता है?

CA कोर्स को करने के बाद सीएफए कोर्स बड़ी आसानी से किया जा सकता है सीए के बाद सीएफए करने का बेस्ट फायदा यही है कि इस कोर्स के प्रथम स्तर को पास करना किसी भी उम्मीदवार के लिए कठिन नहीं होगा जो पहले से सीए हैं

सीए कोर्स को किए हुए हैं तो सीएफए के पहले स्तर को बड़ी आसानी से पास कर सकते हैं क्योंकि CA सिलेबस के जैसा सीएफए के प्रथम स्तर का सिलेबस रहता है।

Conclusion –

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी सीएफए कोर्स क्या है cfa कोर्स करके अपना करियर कैसे बनाए cfa course syllabus से जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी।

नीचे दिये इन कोर्स के बारे मे भी जाने –

BDS Course क्या है कैसे करे

MSW Course क्या है

BSC नर्सिंग कैसे करे

माइनिंग मे जॉब कैसे हासिल करे

न्यूज़ रिपोर्टर और पत्रकार कैसे बने

अगर आप एक हाई सैलेरी जॉब की तलाश कर रहे हैं और कॉमर्स स्ट्रीम से रिलेटेड है और इसमें आपकी रुचि है या आप किसी भी सब्जेक्ट से रिलेटेड है और इस कोर्स में रुचि है तो आप सीएफए कोर्स कर सकते हैं।  

ऐसे ही कोर्स के बारे में जानने के लिए या अन्य कोर्स के बारे में जानने के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें।

WhatsApp Group Join Now

11 thoughts on “CFA Course kya hai cfa kaise kare, सीएफ़ए फीस”

Leave a Comment