Bsw कोर्स क्या है Bsw कोर्स कैसे करें

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

आज के इस आर्टिकल में आपको बीएसडब्ल्यू कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में हम आप को शेयर करेंगे अगर bsw course से जुड़े हुए आप के जितने भी सवाल हैं वह सभी सवाल आज के इस पोस्ट के द्वारा क्लियर हो जाएगा इस पोस्ट में हम आपको bsw करने की योग्यता क्या है बीएसडब्ल्यू कोर्स को कैसे कर सकते हैं और बीएसडब्ल्यू कोर्स का करियर स्कोप क्या है यह सभी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

bsw course detail in hindi
Bsw course kya hai kaise kare in hindi

समाज सेवा का क्षेत्र बहुत ही बेहतरीन क्षेत्र है हर देश का युवा अपने देश के लिए कुछ ना कुछ करना चाहता है युवा देश की सबसे बड़ी पूंजी होती है और देश को बनाने का काम युवाओं के हाथों में ही होता है समाज कल्याण का कार्य हो यानि लोगों की भलाई का कार्य हो यह सब कार्य मे  युवा ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  

ऐसे ही सोशल वर्क के क्षेत्र में भी बहुत सारे कैरियर हैं चाहे गवर्नमेंट सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर हो सभी बहुत ही बेहतरीन है जिस पर अपना करियर बनाया जा सकता है l

बहुत सारे युवाओं का रुझान भी समाज सेवा की तरफ है तो आप भी समाज सेवा के इस कोर्स को अगर करने की सोच रहे हैं तो बहुत ही बढ़िया है किसी भी कोर्स को करने से पहले उस course  के बारे में पूरी जानकारी जानना जरूरी है तो आइए हम जानते हैं bsw course in hindi जानकारी को यह कोर्स क्या है इसे हम कैसे कर सकते हैं.

Bsw course details in hindi

Bsw कोर्स समाज सेवा का course है जो कि स्नातक स्तर का कार्यक्रम है ऐसे ही अगर आप समाज सेवा में रुचि रखते हैं तो यह समाज सेवा कार्य को आप एक ही स्नातक डिग्री रखकर भी कर सकते हैं जिस पर बहुत सारी नौकरी के अवसर इस कोर्स में आपको देखने को मिलेंगे।  

इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर इसलिए बहुत ही ज्यादा है क्योंकि ऐसे क्षेत्र में कंपटीशन बहुत कम है और जहां कंपटीशन कम है वहां पर अवसर  बहुत ज्यादा है

तो आइए जानते हैं bsw course कैसे करें बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है और इससे जुड़े हुए और भी कई सवाल की जानकारी हिंदी में

Bsw full form in hindi 

Bsw ka full form hindi me समाज सेवा मे स्नातक यानि सामाजिक कार्य में स्नातक होता है।

Bsw full form in english

Bsw full form English me बैचलर आफ सोशल वर्क होता है

Bsw course kya hai kaise kare 

बीएसडब्ल्यू कोर्स एक स्नातक कोर्स है जो कि 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है इसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं और 1 साल में दो समेस्टर होता है यानी कि एक समेस्टर का एग्जाम हर 6 महीने में होता है इस तरह से 1 साल में दो एग्जाम सेमेस्टर वाइज लिया जाएगा छठे महीने में बीएसडब्ल्यू का एग्जाम होगा.

पढ़ें-  SP kaise bane(SP ki taiyari kaise kare)

इस कोर्स में अर्थव्यवस्था, राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था के बारे में भी बताया जाता है बीएसडब्ल्यू कोर्स के द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया जाता है और उसके फायदे और नुकसान के बारे में भी इस कोर्स में बताया जाता है यानी कि वह हर पहलुओं को समाज सेवा से जुड़ा हुआ हो इसके बारे में बीएसडब्ल्यू कोर्स बताया जाता है.

Bsw course eligibility

बीएसडब्ल्यू कोर्स एक ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास करना आवश्यक है और ट्वेल्थ को आप किसी किसी भी विषय से पास करके यह कोर्स को कर सकते हैं.

इस कोर्स में भर्ती होने के लिए ट्वेल्थ क्लास में किसी भी विषय पर परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

Bsw course duration

बीएसडब्ल्यू कोर्स 3 साल का कोर्स होता है जोकि सेमेस्टर वाइज होता है इसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं पर 1 साल में 2 सेमेस्टर होता है इस पर हर 6 महीने में सेमेस्टर वाइज एग्जाम लिया जाता है अगर एक सेमेस्टर का exam दिलाते हुए आप किसी भी विषय पर रुक जाते हैं तो उसका परीक्षा आप उस अगले सेमेस्टर पर क्लियर कर सकते हैं यह सुविधा भी सेमेस्टर वाइज एग्जाम बीएसडब्ल्यू कोर्स में भी होता है.

Bsw course fees

बीएसडब्ल्यू कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर के कॉलेज मे एड्मिशन लेते हैं तो आपको यह फीस बहुत ही कम लगता है लेकिन प्राइवेट कॉलेज पर यह फीस गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में थोड़ी सी अधिक होती है।  

Bsw course fees 4000 से लेकर 15000 तक होता है. कोर्स की फीस की जानकारी आप उस विश्वविद्यालय के वेबसाइट के ऑफिशियल पेज से भी ले सकते हैं क्योंकि इसमें सेमेस्टर वाइज फीस या ईयर वाइज फीस भी अलग अलग होता है.

Bsw course syllabus

बीएसडब्ल्यू के कोर्स का सिलेबस को देखें तो यह 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होता है तो आइए जानते हैं इसमें हर साल कौन-कौन से विषयों को स्टडी करना होता है और उस पर किस तरह के एग्जाम को दिलाना होता है नीचे मे आपको ईयर वाइज इनके सभी सब्जेक्ट को बता रहा हूं

Bsw first year subject list

bsw first year syllabus detail

  1. Introduction of social work
  2. Family education of introduction
  3. Introduction of HIV
  4. Counselling
  5. Social work introduction
  6. Social work intervention with institution
  7. Humanities of Social Science
  8. Methodology of understand social reality
पढ़ें-  एसएससी क्या है कैसे करे : SSC की तैयारी कैसे करें,उम्र सीमा,योग्यता,जॉब,सैलरी

Bsw 2nd year subject list

bsw second year syllabus detail

  1. Basic and emergency of social work 
  2. contemporary social problem and social defense
  3.  introduction to social case work 
  4. social problem and service
  5.  relevance of psychology in social work 
  6. Science and Technology 
  7.  psychology concept of human behavior 
  8. field work

Bsw 3rd year subject list

bsw 3rd year syllabus ki jankari

  1. Current issue in community and Organisation
  2. Sexual health education 
  3. role of NGO 
  4. cultural and social value of family life 
  5. empowerment of women 
  6. relevance and implication 
  7. approach in social work 
  8. textural information of subtract abuse 
  9. cognitive and psychoanalytical technique

Job opportunity in bsw course

बीएसडब्ल्यू कोर्स को करने के बाद बहुत सारे job  सेक्टर है जहां पर bsw job  हासिल किया जा सकता है हम यहां पर आपको कुछ जॉब सेंटर के बारे में बता रहे हैं जहां पर भी आप कार्य कर सकते हैं

  • हॉस्पिटल की सुविधाओं में विकास
  • स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में विकास
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • चाइल्ड डेवलपमेंट
  • अंतरराष्ट्रीय सोशल वर्क
  • किसी संस्था के लिए सामाजिक विकास
  • दवाई के क्षेत्र में विकास
  • यूनिसेफ यूनेस्को
  • डब्ल्यूएचओ
  • महिला मुक्ति कार्यक्रम
  • बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद आप एनजीओ में टीचर प्रोग्राम
  • डायरेक्टर सोशल वर्कर
  • कंसलटेंट प्रोफेसर
  • एडवाइस वर्कर
  • मैनेजर

इस तरह से बहुत तरह के कार्य सोशियल क्षेत्र में है जिसे बीएसडब्ल्यू कोर्स को करने के बाद इन सब सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं.

Salary after bsw course 

बीएसडब्ल्यू कोर्स को करने के बाद बहुत ही अच्छी सैलरी पैकेज मिलती है इस कोर्स को करने के बाद इस सेक्टर पर अच्छा पोस्ट हासिल कर लेते हैं उसके बाद शुरुआत में आपको 15 से 20000 की सैलरी पैकेज दिया जाता है और जैसे-जैसे आप अपने कार्य में अनुभवी होते जाते हैं आप और अपने योग्यता को बढ़ाते हैं तो यह सैलरी पैकेज भी बढ़ते जाता है

तो bsw कोर्स को करने के बाद सालाना दो से तीन लाख वार्षिक आय आप bsw course salary को करने के बाद हासिल कर सकते हैं.

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें –

बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद क्या करें

बीएसडब्ल्यू कोर्स को करने के बाद भी और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिस पर आप अपनी योग्यता को बढ़ा सकते हैं यह बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है सोशल वर्क से जुड़े हुए लोग इस कार्य को इस कोर्स को करने के बाद आगे की पढ़ाई भी करते हैं इसके साथ आप इस पर पीएचडी भी कर सकते हैं।  

पढ़ें-  फिल्म डायरेक्टर कैसे बने : वेब सीरीज डायरेक्टर कैसे बने :Movie Direction Best Course List

सोशल वर्क का यह course बहुत ही लोकप्रिय है दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से इस कोर्स को करने के लिए एप्लीकेशन दिया जाता है जिसके बाद कार्य कर सकते हैं बीएसडब्ल्यू कोर्स को करने के बाद आपने दूसरे कोर्स को भी कर सकते हैं

  • MA (2 year)
  • MSW (2 year)
  • PG Diploma in NGO Management(1 year)
  • M Phil in social work(2 year)
  • PhD. D. In social work(2 year)

सारांश –

बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है बीएसडब्ल्यू कोर्स कैसे करें तो इस पोस्ट में हमने इसी जानकारी को बताया कि bsw course detail in hindi क्या है और बीएसडब्ल्यू कोर्स से जुड़े हुए विभिन्न आपके सवालों के जवाब अगर बीएसडब्ल्यू कोर्स करना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में यह सभी जानकारी को बताया गया है.  

हमारे द्वारा दिए गए इन जानकारियों के अलावा अगर आपके मन में और कोई भी सवाल रह गया है तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के द्वारा जरूर भेजें हम आपके उन सवालों की प्रतिक्रिया तुरंत देंगे ऐसे ही अगर आप किसी और कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं.

इन कोर्स के बारे में भी जाने

FAQ bsw course detail in hindi

Q.1 बीएसडब्ल्यू कोर्स कितने साल का होता है ?

Ans– बीएसडब्ल्यू कोर्स 3 साल का कोर्स होता है.

Q.2 बीएसडब्ल्यू कोर्स को कितने समय में पूरा कर सकते हैं ?

Ans– बीएसडब्ल्यू कोर्स 3 साल का होता है इसे आप 6 साल की अवधि में पूर्ण कर सकते हैं.

Q.3 बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या होता है?

 Ans – बीएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म बैचलर आफ सोशल वर्क होता है.

Q.4 12वीं के बाद बीएसडब्ल्यू कोर्स कर सकते हैं?

Ans – 12वीं के बाद बीएसडब्ल्यू का कोर्स किया जा सकता है.

Q.5 क्या बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद करियर की संभावनाएं हैं?

Ans – बीएसडब्ल्यू कोर्स में कंपटीशन कम होने के कारण इस पर बहुत सारी कार्य की संभावनाएं हैं.

Q.6 बीएसडब्ल्यू कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

Ans – बीएसडब्ल्यू कोर्स में कैसे हम समाज के प्रति अच्छे कार्य कर सकते हैं और समाज में व्याप्त कुरीतियों और समाज के लोगों को परेशानियों को किस तरह से दूर कर सकते हैं इसके बारे में बताया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

17 thoughts on “Bsw कोर्स क्या है Bsw कोर्स कैसे करें”

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे.

    Reply
  2. Bahut sandar jankari dete ho bhaiya ap har field ki B’s ek request h apse jese apne bsw or msw k course k bare m jankari di to koi ngo ki website ya link ya contact no bhi de to bahut abhari rahenge apke

    Reply
  3. यदि 12th में 50% से कम आये हो तो क्या वाकई इस कोर्स को नहीं किया जा सकता?

    Reply
    • नहीं ऐसा नहीं है लेकिन यह university के ऊपर निर्भर रहता है

      Reply
  4. क्या m.a. करने के बाद एमएसडब्ल्यू किया जा सकता है

    Reply

Leave a Comment