BSSC क्या होता है : BSSC की तैयारी कैसे करें :

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 28/11/2024 by Avtar Singh

BSSC क्या होता है : BSSC का फुल फॉर्म हिंदी में : bssc की पढ़ाई कैसे करें : बीएसएससी की तैयारी कैसे करें

आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको पूरी जानकारी BSSC क्या है और इसकी पढ़ाई हम कैसे कर सकते हैं इसकी योग्यता क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी को आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस पूरे आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको BSSC ki jankari hindi me जुड़ी जानकारी पूरी तरह से क्लियर हो पाए।

bssc kya hai kaise kare

अगर आप भी किसी exam की तैयारी कर रहे हैं और भविष्य में किसी अधिकारी पोस्ट पर या कोई बेहतर जॉब ऑप्शन चाहते हैं तो यह भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है अगर आप भी bssc की तैयारी करना चाहते हैं और उसके बारे में जुड़ी सभी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

अगर हम जिस किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमें उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तभी हम उस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर पाएंगे हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बीएसएससी से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को बताने की कोशिश किए हैं अगर ऐसे कोई पॉइंट हमसे छूट जाते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट के द्वारा हमें भेज कर पूछ सकते हैं।

BSSC kya hai

What is a bssc in Hindi? 

BSSC बिहार कर्मचारी चयन आयोग की एक भर्ती परीक्षा है जिसके तहत एलडीसी, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंट, क्लर्क, ड्राइवर इत्यादि जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिया जाता है यह भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करते हैं और उम्मीदवारों की भर्ती इसके तहत लिया जाता है।

Bssc full form in hindi 

बीएसएससी एक तरह से भर्ती परीक्षा है इसका पूरा नाम बिहार कर्मचारी चयन आयोग है

Bssc full form in english

बीएसएससी का फुल फॉर्म इंग्लिश में Bihar staff selection commission हैं।

बीएसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

बीएसएससी के लिए भी एक निश्चित शिक्षक योग्यता का निर्धारण किया गया है बीएसएससी के अंतर्गत बहुत सारे पोस्ट आते हैं और सभी पोस्ट के लिए कुछ अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है लेकिन सभी में मुख्य शिक्षण योग्यता भी फिक्स है आप इसकी अधिक जानकारी भी bssc की वेबसाइट से भी ले सकते हैं।

पढ़ें-  SSB ड्राइवर कैसे बने-योग्यता,उम्र,सैलरी,कैसे आवेदन करे,कैसे पढाई करे

बीएसएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता 

BSSC में शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री होना जरूरी है स्नातक किसी भी विषय में मान्य है।

BSSC के लिए उम्र सीमा 

Age limit in bssc

बीएसएससी के लिए उम्र सीमा में पुरुष उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए वही महिला उम्मीदवार की आयु अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है आवेदक की आयु सीमा में छूट के लिए भी कुछ मानक तय किए गए हैं जिसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 42 वर्ष निर्धारित किया गया है ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए यह आयु सीमा 40 वर्ष तक छूट है।

बीएसएससी की चयन प्रक्रिया क्या है 

बीएसएससी की चयन प्रक्रिया में यह मुख्य रूप से दो चरणों में होता है पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा लिया जाता है और प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा लिया जाता है मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग में चयन किया जाता है इस तरह से बीएसएससी में दो चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

बीएसएससी के लिए आवेदन फीस कितना लगेगा 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन फीस में विभिन्न जाति वर्ग के हिसाब से अलग-अलग फीस निर्धारण किया गया है सभी के लिए अलग-अलग शुल्क है अब शुल्क का विवरण देख सकते हैं।

श्रेणी BSSC आवेदन शुल्क
General/OBC उम्मीदवारों के लिए रु. 600/-
बिहार  के SC/STउम्मीदवारों के लिए रु. 150/-
बिहार के महिला उम्मीदवारों के लिए रु.150/-

BSSC के लिए आवेदन कैसे करें

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के लिए आवेदन करने के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले वेबसाइट में अपनी ईमेल आईडी से पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बनाएं उसके बाद उस पर लॉगिन करके अप्लाई बटन पर क्लिक करें फिर अपने जानकारियों को भरें जरूरी दस्तावेज को उस पर अपलोड करें अपने आवेदन शुल्क को जमा करें और form को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट ले इस तरह से बीएसएससी की आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें-  BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी

इस जानकारी को विस्तार से समझते हैं

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले bssc की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.bih.nic.in पर जाएं
  • उसके बाद नए पंजीयन ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीयन करें  
  • अपनी ईमेल आईडी के द्वारा अपना आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें उसके बाद बनाए गए नए आईडी और पासवर्ड से उस पर लॉगिन करें
  • लॉग इन करने के बाद वहां पर आपको आवेदन पत्र मिलेगा उस दिए गए आवेदन पत्र में अपने व्यक्तिगत और शिक्षण जानकारी को सही ढंग से भरें
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद अपने दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और सिग्नेचर सभी योग्यता जानकारियों को अपलोड करें
  • जानकारियों को अपलोड करने के बाद अपने आवेदन शुल्क को जमा करें
  • उसके बाद अगले स्टेप में फॉर्म सबमिट कर दें और अपने सभी जानकारियों का प्रिंट आउट ले ले
  • इस तरह से आप बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं

Bssc syllabus in Hindi

Bssc exam syllabus में वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं जिस पर 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए समय 2 घंटे 15 मिनट का होता है इस पर पूछे गए सवाल के चार विकल्प दिए जाते हैं और गलत आंसर होने पर माइनस मार्किंग भी किया जाता है बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में माध्यम हिंदी और अंग्रेजी माध्यम का चयन किया जा सकता है।

क्रमांकविषयकुल प्रश्नकुल अंक
1सामान्य अध्ययन50200
2सामान्य विज्ञान एवं गणित50200
3मानसिक क्षमता जांच50200
योग150600

नोट :- बीएसएससी के तहत विभिन्न पोस्ट के लिए आवेदन लिया जाता है जिस पर सिलेबस भी अलग-अलग हो सकते हैं और उस पर कुल प्रश्नों की संख्या और कुल अंक भी अलग रहते हैं इसलिए जब भी आप बीएसएससी की आवेदन कर रहे हैं बीएसएससी की विभागीय वेबसाइट के माध्यम से एक बार सिलेबस को जरूर देखें और यह निश्चित करें कि इस पर कितने अंको का प्रश्न पूछा जाएगा।

बीएसएससी जॉब सैलेरी 

Bssc ke baad salary

बीएसएससी में सैलरी विभिन्न पदों के हिसाब से अलग-अलग दिया जाता है उम्मीदवार अगर जिस पद में उसकी नियुक्ति होती है उस पद के अनुसार उनके वेतन और ग्रेड pay का निर्धारण किया जाता है।

पढ़ें-  BA के बाद क्या करे :BA के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

बीएसएससी में ग्रेड वेतन ₹1900 से लेकर ₹6000 तक है वही वेतनमान 5200 से ₹34800 वेतनमान दिया जाता है।

पद का नामवेतन (महीने)ग्रेड वेतन
श्रम कल्याण अधिकारी9300 – 34800 रूपये4200 रूपये
सचिवीय सहायक9300 – 348004600 रूपये

इस तरह से वेतनमान अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग होता है जो कि समय के साथ और मंहगाई भत्तो के साथ में वेतनमान जुड़ते जाता है।

BSSC में कौन-कौन से विभागों की परीक्षा लिया जाता है

bssc में कौन-कौन से विभाग होते हैं

बीएसएससी में बहुत सारे में भाग होते हैं जिसके तहत आवेदन लिया जाता है हम नीचे आपको उन सभी विभागों की जानकारी को शेयर कर रहे हैं आप इस लिस्ट bssc के अंतर्गत लिए जाने विभिन्न विभागों के नाम देख सकते हैं।

  • जल संसाधन विभाग 
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 
  • उत्पादन और अन्य विभाग 
  • राजस्व एवं भूमि विकास विभाग 
  • पंचायती राज विभाग 
  • पर्यटन विभाग 
  • वन विभाग 
  • पुलिस विभाग 
  • गृह विभाग विशेष 
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 
  • मंत्रिमंडल सचिवालय 
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 
  • परिवहन विभाग 
  • श्रम संसाधन विभाग, 
  • प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय 
  • कला संस्कृति और युवा विभाग 
  • उत्पाद और मध निषेध विभाग 
  • कारा और सुंधार सेवाएं 
  • प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय 
  • समाज कल्याण विभाग 
  • एसपीवी विभाग 
  • श्रम संसाधन विभाग 
  • सामान्य प्रशासन विभाग 

बीएसएससी के बाद कौन कौन से पद में जा सकते हैं

  • क्लर्क 
  • पंचायत सचिव 
  • सहायक उर्दू अनुवादक 
  • उद्योग शिक्षक 
  • रीडर (Reader)
  • सहायक ग्रेड 
  • वन रक्षक 
  • नेता प्रशिक्षक 
  • एलडीसी 
  • आशुलिपिक 
  • स्टेनो टाइपिस्ट 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग में इस तरह के पोस्ट में भर्ती के लिए आवेदन पत्र लिया जाता है

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा तैयार किया गया जानकारी अच्छा लगा होगा आपके इस पोस्ट से जुड़े हुए और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे ऐसे ही किसी और परीक्षा के बारे में कोई जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल faqs 

 BSSC में आवेदन के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए, जबकि महिला उमीदवारों के लिए 21 से 40 वर्ष है|

BSCC के लिए आवेदन कैसे करें?

BSSC में आवेदन करने के लिए इसके विभागीय साईट से आवेदन किया जा सकता है

BSSC परीक्षा की समयावधि क्या है?

bssc परीक्षा में आपको 2 घंटे 15 मिनट यानी 135 मिनट का समय दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

10 thoughts on “BSSC क्या होता है : BSSC की तैयारी कैसे करें :”

  1. सर इससे महिला ही कर सकती है पर क्यो सर
    शिछा सब के लिय अबसक है इस लिय पुरूष क्यो नही कर सकते जो पुरूष कर सकते है वह महिला भी कर सकती है पर उन्नति पुरूष से ही ना होता है कहने का कतपय यह है कि जो उन्नति पुरूष से जो हुआ है वह महिलाअो से नही

    Reply

Leave a Comment