BSc maths के बाद क्या करें : बीएससी गणित के बाद करियर : Bsc Maths Ke Baad Kya Kare

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

bsc maths ke baad kya kare : अगर आप भी गणित के शौकीन हैं और गणित में रुचि रखते हैं और आप भी bsc मैथ्स कर चुके हैं और उसके बाद सोच रहे हैं कि बीएससी मैथ्स के बाद क्या चुने कौन सा नौकरी ऑप्शन अच्छा रहता है तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि bsc maths के बाद हम क्या कर सकते हैं बीएससी मैथ के बाद हमें क्या करना चाहिए।

bsc maths ke baad kya kare

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद युवाओं के सामने समस्या आ जाती है कि आगे कौन सा कोर्स करें जिससे कि उन्हें बेहतर जॉब मिले उनका भविष्य अच्छा रहे और बीएससी गणित में भी बेहतर कैरियर चाहते हैं तो कौन सा कोर्स अच्छा है bsc maths ke baad kya kare इन्टरनेट से खोजने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मिल पाता है कि कौन से क्षेत्र में स्कोप है

हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपके कंफ्यूजन को दूर करेंगे जिस पर हम आपको बीएससी गणित के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी को बताएंगे।

बीएससी मैथ्स के बाद क्या करें

बीएससी गणित के बाद क्या करें

बीएससी मैथ्स से करने के बाद आप msc maths एमएससी स्टैटिक्स या एमबीए इन फाइनेंस जैसे कोर्स को कर सकते हैं इन सभी कोर्स में बीएससी मैथ के बाद बेहतर स्कोप है आप इसके साथ-साथ MSc computer science बीएससी मैथ को करने के बाद कर सकते हैं।

Best course after BSc maths

  1. MSc Maths
  2. MSc Actuarial Science
  3. MSc Financial Mathematics and Computation
  4. MA/MSc Statistics
  5. Chartered Accountancy (CA)
  6. Chartered Financial Analyst (CFA)
  7. Company Secretary (CS)
  8. Financial Risk Manager (FRM)
  9. MSc Statistics and Operational Research
  10. Master of Data Science
  11. MBA in Finance
  12. Graduate Diploma in Mathematics and Statistics
  13. Master of Computer Applications (MCA
पढ़ें-  NSG commando कैसे बने-योग्यता,सैलरी,ट्रेनिंग सभी जानकारी पढ़ें

बीएससी गणित के बाद मेडिकल कोर्स

BSc maths ke baad medical course

  • Ophthalmic Technology.
  • Diploma in Dialysis.
  • Dental Hygienist.
  • Diploma Physiotherapy.
  • Diploma in x ray Technology.
  • Diploma in Medical Imaging & Radiography.

Banking course after BSc maths

bsc maths के बाद बैंक में जॉब कैसे करे

  • MBA in banking and finance
  • M com in banking and finance
  • PGDM in banking and management
  • PGDM in banking and financial service
  • post graduate diploma in banking
  • IBPS PO exam
  • SBI PO exam
  • IBPS clerk exam

Certificate course in banking after BSC maths

  • PG certificate in banking
  • certificate in investment banking
  • PG certificate in banking and insurance
  • certificate in general insurance
  • certificate in banking and sales management
  • certificate in health insurance
  • certificate in telebanking

बीएससी मैथ के बाद कौन-कौन से जॉब कर सकते हैं

बीएससी गणित के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन क्या है

बीएससी गणित से करने के बाद आप प्रबंधन सलाहकार, बैंक पीओ, खुदरा बैंकिंग सेक्टर में, लोक प्रशासन विभाग में, व्याख्याता, प्रोफेसर, कंप्यूटर, आईटी सेक्टर इन सभी क्षेत्रों में आप बीएससी मैथ्स करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करके बेहतर जॉब हासिल कर सकते हैं।

bsc maths के बाद क्या करें

बीएससी मैथ के बाद बेस्ट जॉब

  • Public Administrator
  • Policy Analyst
  • Lecturer/Professor
  • Meteorologist
  • General Management
  • Operational Research
  • Management Consultant
  • Underwriter
  • Actuarial Profession
  • Space Scientist
  • Software Developer
  • Portfolio Manager
  • Engineer
  • mathematician
  • Statistician
  • Teacher
  • Bank PO
  • Investment Banker
  • Retail Banker
  • Computing & IT
  • Engineering Scientist
  • Accountancy & Professional Service में
  • Multimedia Designer

मैथ करने के बाद यह सभी बेस्ट करियर ऑप्शन है आप bsc गणित से करने के बाद इन सभी करियर ऑप्शन में से कोई course को चुनके अपना बेहतर feature बना सकते हैं।

पढ़ें-  SI Full Form । SI कैसे बने । SI बनने की योग्यता

बीएससी मैथ के बाद कौन-कौन से सरकारी जॉब 

बीएससी मैथ करने के बाद आप UPSC की तैयारी SSC की तैयारी रेलवे, इंडियन डिफेंस सर्विस, पब्लिक सेक्टर बैंक सेक्टर, प्रोफेसर गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं।

बीएससी मैथ से करने के बाद आप सरकारी जॉब में हर तरह के सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं चाहे वह मैथ से जुड़ा हुआ सब्जेक्ट हो या मैथ से जुड़ा हुआ सब्जेक्ट नहीं है आप हर तरफ सब्जेक्ट में अगर बीएससी मैथ किए हैं उसके बाद आप गवर्नमेंट जॉब के लिए योग्यता रखते हैं।

Best government job after bsc maths

  • प्रोफेसर
  • टीचर
  • डाटा साइंटिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट
  • डाटा इंजीनियर
  • विलेज ऑफिसर
  • गवर्नमेंट प्रोफेसर
  • रिसर्च एसोसिएट
  • इकोनॉमिस्ट
  • यूपीएससी
  • एसएससी
  • रेलवे
  • इंडियन डिफेंस सर्विस
  • पब्लिक सेक्टर बैंक

बीएससी मैथ के बाद सैलरी

बीएससी मैथ के बाद सैलरी में वेतन 2 लाख से लेकर 8 लाख के बीच पा सकते हैं यह वेतनमान आपके द्वारा हासिल किए गए पोस्ट के हिसाब से अलग अलग हो सकता है अगर आप प्रोफेसर बनते हैं तो यह ₹400000 सालाना वैज्ञानिक में यहां 800000, सॉफ्टवेयर इंजीनियर में पांच से छह लाख इस तरह से अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से आपको बीएससी मैथ के बाद सैलरी पैकेज मिलती है।

इस तरह से आप बीएससी मैथ के बाद इन सभी तरह के कोर्स को करके बेहतर जॉब ऑप्शन हासिल कर सकते हैं bsc maths के बाद इन सभी जॉब प्रोफाइल को चुन  सकते हैं।

यह जानकारी भी पढ़ें :-

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही किसी और कोर्स के बारे में या विषय के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट का तुरंत रिप्लाई देंगे आपके मन में अगर किसी भी तरह के और कोई सब्जेक्ट के बारे में समस्या है तब भी आप उसे हमें शेयर कर सकते हैं।

पढ़ें-  वेहिकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने मोटर बीमा एजेंट कैसे बने

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

bsc maths ke baad kya kare

क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं?

हाँ बन सकते है

मैथ से बीएससी करने के फायदे क्या है?

BSc math’s के बाद बहुत से जॉब पा सकते है जैसे-
रिसर्च असिस्टेंट / साइंटिस्ट
जनरल मैनेजर
एक्चुरियल साइंस
शिक्षक/प्रोफेसर
अकाउंटेंट/प्रोफेशनलिस्ट

बीएससी करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

कोई न्यूनतम % निर्धारित नहीं है

बीएससी मैथ के बाद कौन सा एग्जाम दे सकता हूं ?

कई तरह के exam दे सकते है
banking
teaching
statistics
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment