Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
बीएससी एग्रीकल्चर के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन : इस पोस्ट के द्वारा हम आपको एक बेहतरीन जानकारी कृषि अधिकारी कैसे बने या कृषि विभाग में जॉब कैसे करें या कृषि वैज्ञानिक कैसे बने इससे जुड़ी हुई जानकारी शेयर करेंगे।
भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर बहुत अधिक मात्रा में कृषि किया जाता है और यह जीवन का मुख्य साधन है यहां की पूरी जीवन शैली कृषि पर आधारित है हमारे भारत देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत है यहां का हर युवा वर्ग एक अच्छी नौकरी चाहता है लेकिन खेती करना बहुत कम लोग चाहते हैं।
हर विभाग में लोग कई प्रकार की जॉब करते हैं इसी तरह से अगर आप कृषि विभाग में कोई जॉब चाहते हैं कोई भी नौकरी हासिल करना चाहते हैं या कृषि विभाग में अधिकारी इस तरह का पोस्ट पाना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह जानकारी शेयर करेंगे कि हम कृषि विभाग में कैसे जॉब करें।
कृषि विभाग अधिकारी कैसे बने
इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिससे कि आप कृषि से जुड़े हुए सभी जानकारियों को जाने की कृषि विकास अधिकारी बनने के लिए हम कौन सा कोर्स करें कृषि विकास अधिकारी पात्रता क्या है और कृषि अधिकारी वेतन क्या होता है?
ऐसी ही जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा।
कृषि अधिकारी क्या होता है
जैसे हर विभाग में अधिकारी होता है वैसे ही कृषि अधिकारी भी कृषि विभाग का अधिकारी होता है जो कि कृषि से जुड़े हुए कार्यों को करता है कृषि अधिकारी खेती-बाड़ी ही नहीं यह कृषि से जुड़े हुए उन हर फील्ड की जानकारी रखता है जो कि कृषि के अंतर्गत आता है जैसे –
- भूमि की जानकारी,
- जीवो के प्रजनन,
- सिंचाई पद्धति तकनीकी,
- पौधे और फसल के रोग,
- खाद उर्वरक,
- जैव रसायन
- फसलों के प्रकार,
- दुग्ध उत्पादन,
- मछली पालन
इस तरह से और बहुत सारे क्षेत्रों की जानकारी कृषि अधिकारी को होता है और उसके अंतर्गत वह कार्य करता है
कृषि अधिकारी कैसे बने
अगर आप कृषि विभाग के क्षेत्र में जानना चाहते हैं और कृषि अधिकारी या कृषि से जुड़े हुए विभिन्न तरह के किसी भी पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी पहले से ही करनी होगी इसकी तैयारी हाई स्कूल से ही शुरु कर दें।
आप कृषि विस्तार अधिकारी कैसे बने या कृषि अधिकारी कैसे बने, सहायक कृषि अधिकारी कैसे बने इस तरह की करियर ऑप्शन चाहते हैं तो आपको हाई स्कूल में ही कृषि विज्ञान विषय लेकर पहले से ही पढ़ाई प्रारंभ करना होगा उसके बाद उस पर इंटरमीडिएट में अच्छे से अंक हासिल करने के बाद आप अपने किसी नजदीकी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।
इसके लिए आपको अलग से प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ती है उस प्रवेश परीक्षा में पास होने के पश्चात कृषि के क्षेत्र में स्नातक पूरा करके कृषि अधिकारी बन सकते हैं.
आइए जानते हैं कृषि अधिकारी कैसे बने इससे जुड़ी हुई और जानकारी को इसके लिए पात्रता क्या है और कृषि अधिकारी कैसे बन सकते हैं.
एग्रीकल्चर ऑफिसर की तैयारी कैसे करें
कृषि विभाग में जॉब पाने के लिए दो तरीकों के माध्यम से हम कृषि के क्षेत्र में अधिकारी ग्रेड मे जा सकते हैं इसमें एक कृषि आधारित परीक्षा होता है जिसे पास करने के बाद अधिकारी ग्रेड का जॉब हासिल कर सकते हैं और दूसरे में हम डायरेक्ट कृषि के क्षेत्र में स्नातक करने के बाद भी कृषि अधिकारी बन सकते हैं तो बहुत सारे वैकेंसी जो है स्नातक के बाद सीधे उस पर अप्लाई करके हम बन सकते हैं।
लेकिन आज बहुत सारे अधिकारी ग्रेड के लिए हमें पीएससी की परीक्षा को पास करने के पश्चात अच्छे से उसमें अंक हासिल कर लेते हैं तब अपने रैंक के हिसाब से हम कृषि के क्षेत्र में विभिन्न अधिकारी पोस्ट को हासिल कर सकते हैं.
कृषि अधिकारी पात्रता
कृषि अधिकारी बनने की पात्रता में सबसे पहले यही है कि हमें हाई स्कूल में कृषि विषय को लेकर अध्ययन करना होगा और उस पर अच्छे से अंक हासिल करना होगा उसके पश्चात हमें कृषि के क्षेत्र में नीचे दिए गए कुछ विशेष विषयों में से किसी एक संकाय को चुनकर उस पर डिग्री या डिप्लोमा हासिल करना होगा उसके बाद हम कृषि अधिकारी का जो भी वैकेंसी निकलता है उस पर अप्लाई करके एग्रिकल्चर अधिकारी बन सकते हैं।
आइए जानते हैं विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी कृषि अधिकारी से जुड़े हुए सभी कोर्स के बारे में
Best course for agriculture officer
- Bsc agriculture
- Bsc crop physiology
- Msc agriculture
- Msc agriculture botany biological sciences
- Mba in agribusiness management
- Diploma in food processing
- Diploma course in agriculture and allied practices
Certificate courses in agriculture 1 year
- Certificate in agriculture science
- Certificate courses in food and beverage service
- Certificate course in biofertilizer production
Diploma courses in agriculture 2 year
- Diploma in agriculture
- Diploma in agriculture and allied practices
- Diploma in food processing
Bachelor courses in agriculture 3 year
- Bachelor of Science in agriculture
- Bachelor of Science Honours in agriculture
- Bachelor of Science in crop physiology
Master courses in agriculture 2 year
- Master of Science in agriculture
- Master of Science in biological Sciences
- Master of Science in agriculture botany
Dr. courses in agriculture 3 year
- Doctor of philosophy in agriculture
- Doctor of philosophy in agriculture biotechnology
- Doctor of philosophy in agriculture etymology
Agriculture officer education qualification
तो एग्रीकल्चर ऑफिसर एजुकेशन क्वालीफिकेशन में आप ऊपर में दिए गए कोई भी डिग्री डिप्लोमा कोर्स को करके स्नातक व पैरास्नातक स्तर तक के अधिकारी बन सकते हैं अगर आप इससे ग्रेड वाले अधिकारी बनना चाहते हैं तो आप PSC का एग्जाम दिला सकते हैं।
लेकिन उसके लिए यह डिग्री हमारे पास होना अति आवश्यक है इन डिग्रियों में से स्नातक स्तर की डिग्री को करके हम एक एग्जाम को Qualified करके एग्रीकल्चर फील्ड ऑफीसर, बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर बन सकते हैं।
कृषि अधिकारी के लिए उम्र सीमा
कृषि अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा जिसमें न्यूनतम उम्र 21 वर्ष का अधिकतम उम्र 35 वर्ष होता है इस पर कुछ जाति वर्ग के हिसाब से भी छूट दिया जाता है इस तरह से अगर इस उम्र सीमा में आते हैं तो कृषि अधिकारी बनने के लिए जॉब अप्लाई कर सकते है।
बीएससी कृषि के बाद सरकारी नौकरिया
बीएससी कृषि के बाद बहुत सारे जॉब ऑप्शंस मिलते हैं बीएससी कृषि किए हैं तो इसके लिए बहुत सारे वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं इस तरह से गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर पर जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
एमएससी कृषि के बाद सरकारी जॉब
एमएससी कृषि के बाद जॉब ऑप्शन
तो मैं यहां पर आपको उन सभी जॉब ऑप्शन के बारे में बता रहा हूं जिसे आप बीएससी एमएससी दोनों तरह के डिग्री डिप्लोमा कोर्स रखते हैं तो इन सेक्टर पर आप जॉब वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं यह जॉब कृषि कोर्स को करने के बाद हासिल कर सकते हैं आइए जानते हैं।
एग्रीकल्चर जॉब इन प्राइवेट सेक्टर
- फर्टिलाइजर कंपनी
- एग्रो इंडस्ट्रीज
- एग्रीकल्चर मार्केटिंग
- माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन
- एग्री बायोटेक ऑर्गेनाइजेशन
- एग्री फाइनेंस सेक्टर
- प्राइवेट बैंक
- प्राइवेट कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी
बीएससी एग्रीकल्चर जॉब इन गवर्नमेंट सेक्टर
- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
- स्टेट फॉर्म्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
- नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड
- नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन
- नॉर्थ ईस्टर्न रीजन एग्रीकल्चर मार्केटिंग कॉरपोरेशन
- फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- एग्रीकल्चर फाइनेंस कारपोरेशन
- इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च
- काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च
Best college for agriculture course
- कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर
- आनंद कृषि विश्वविद्यालय गुजरात
- असम कृषि विश्वविद्यालय जोरहाट असम
- केंद्रीय मत्स्य की शिक्षा संस्थान मुंबई
- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली
- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर
- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची झारखंड
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषक नगर रायपुर
- गुजरात कृषि विश्वविद्यालय सरदार कृषि नगर दांतीबाड़ा
कृषि अधिकारी वेतन
कृषि अधिकारी का वेतन को देखें तो इस पर अच्छा सैलरी देखने को मिलता है जिस पर वेतन के रूप में ₹20000 से लेकर ₹60000 तक का वेतनमान दिया जाता है यह वेतनमान योग्यता और अनुभव के साथ साथ तथा अपने पद पर वरीयता के साथ बढ़ते भी जाता है विभिन्न राज्यों के हिसाब से वेतनमान अलग अलग हो सकता है ।
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी कृषि अधिकारी कैसे बने कृषि विस्तार अधिकारी कैसे बने या बैंक में कृषि अधिकारी कैसे बने इससे जुड़ी हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको कृषि अधिकारी पोस्ट से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप ने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।
यह जानकारी भी पढ़ें :- :-
हम आपके उन सवालों के जवाब तुरंत देंगे ऐसे ही किसी और कोर्स के बारे में या हमारे इस पोस्ट से जुड़े हुए और कोई सवाल होंगे तब भी आप अपने सवालों को कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं।
ऐसी ही नई नई जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे हमारे इस वेबसाइट को आप गूगल पर भी www.safltasutra.in सर्च करके हमारे इस वेबसाइट तक आकर शिक्षा से जुड़ी हुई नई नई जानकारी को जान सकते हैं यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर भेजें।
FAQs कृषि अधिकारी कैसे बने
Q.1 कृषि वैज्ञानिक कैसे बने?
Ans- कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए कृषि के क्षेत्र में डॉक्टर या मास्टर की डिग्री हासिल करके कृषि वैज्ञानिक बना जा सकता है।
Q.2 एग्रिकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बने?
Ans- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए बीएससी इन एग्रीकल्चर, एमएससी इन एग्रीकल्चर, स्नातक व परास्नातक स्तर के कोर्स को करके एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बन सकते हैं.
Q.3 एग्रिकल्चर टीचर कैसे बने?
Ans- एग्रीकल्चर विषय का टीचर बनने के लिए हाई स्कूल के बाद एग्रीकल्चर विषय को चुनकर एग्रीकल्चर में स्नातक परास्नातक और डॉक्टर कोर्स करके एग्रीकल्चर टीचर बन सकते हैं।
Q.4 सहायक कृषि अधिकारी का वेतन क्या होता है?
Ans- सहायक कृषि अधिकारी का वेतन 20,000 से लेकर 50000 के बीच में होता है।
Q.5 कृषि विभाग मे नौकरी कैसे पाये?
Ans- कृषि विभाग में जॉब पाने के लिए कृषि स्तर की कोई भी डिग्री डिप्लोमा की योग्यता रखकर जॉब के लिए अप्लाई करके या पीएचडी करके भी कृषि विभाग में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।