BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

BPT course kaise karen : BPT course fees in Hindi : BPT course fees in government college : BPT course full form in Hindi : BPT course detail in Hindi : BPT salary per month

BPT Course कैसे करें : बीपीटी कोर्स करने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो हमें इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बीपीटी कोर्स क्या है बीपीटी कोर्स कैसे करें और bpt कोर्स से जुड़ी हुई जानकारी हिंदी में बताएंगे अगर आप भी इस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस पर हम आपको बीपीटी कोर्स क्या है इसके बारे में जानकारी को बताएंगे।

bpt course kya hai kaise kare

बीपीटी कोर्स बहुत ही बेस्ट कोर्स होता है अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीपीटी का कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं इस कोर्स में भविष्य में संभावनाएं भी बहुत ही अधिक हैं हम इस आर्टिकल के द्वारा बीपीटी कोर्स करने के बाद कौन-कौन से जॉब ऑप्शन हैं और कितनी सैलरी मिलेगी इन सभी की जानकारियों को हमने इस आर्टिकल में बताए हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

BPT Course कैसे करें

बीपीटी कोर्स को करने के लिए 12 वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी सब्जेक्ट का होना जरूरी है इसके बाद बीपीटी कोर्स को कर सकते हैं इसके साथ-साथ इसमें आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है यह एक डिग्री कोर्स है तो आप इस कोर्स को करने के बाद बीपीटी की डिग्री हासिल करके मेडिकल सेक्टर में जा सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

bpt course क्या है 

BPT कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी होता है जो 4 साल का डिग्री कोर्स होता है इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की जानकारी दिया जाता है इस कोर्स में बॉडी का मूवमेंट, फंक्शनैलिटी को ठीक करने, रोगियों का इलाज करने, जोड़ों के दर्द, पैरालिसिस इन सभी की जानकारी बीपीटी कोर्स में दिया जाता है।

इस कोर्स में मरीजों का इलाज दवाइयों के उपयोग के बिना मालिश, व्यायाम, गरम पानी,फिजिकल ट्रीटमेंट करके ठीक करने पर जोर दिया जाता है बीपीटी कोर्स के दौरान छात्रों को मैनुअली थेरेपी चिकित्सा व्यायाम और इलेक्ट्रो थेरेपी तौर तरीकों के बारे में सिखाया जाता है अगर आप 12वीं के बाद अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बैचलर आफ फिजियोथैरेपी का कोर्स कर सकते हैं।

पढ़ें-  सरकारी प्राइमरी टीचर कैसे बने

बीपीटी कोर्स फुल फॉर्म क्या है

bpt का पूरा नाम बैचलर आफ फिजियोथैरेपी होता है

बीपीटी के लिए योग्यता 

bpt eligibility

बीपीटी मेडिकल कोर्स है और इसकी योग्यता में 12वीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी विषय का होना जरूरी है 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना जरूरी है इसमें कुछ वर्ग सीमा में भी छूट दिया जाता है जैसे आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक होना जरूरी है इस तरह से 12वीं कक्षा में जितने ज्यादा अंक होंगे इसमें प्रवेश आसानी से मिल जाएगा।

बीपीटी कोर्स के लिए उम्र सीमा

इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल की होनी चाहिए उसके बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

bpt course fees

जब आप bpt कोर्स को करने के लिए अप्लाई करते हैं तो आप इसके लिए आवेदन गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं लेकिन प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में फीस अधिक होता है यदि एवरेजेस परीक्षा फीस को देखें तो 45000 से लेकर 70000 तक इसकी फीस होती है यह विभिन्न कालेजों के ऊपर निर्भर करता है सरकारी कॉलेज में फीस कम रहता है जबकि प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक रहता इसकी अधिक जानकारी विभिन्न कालेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर ले सकते हैं।

बीपीटी कोर्स की समयावधि 

Bpt coure duration : बीपीटी कोर्स 4 साल 6 महीने का कोर्स होता है इसमें 4 साल theory और प्रैक्टिकल को पढ़ाया जाता है और अंत में 6 महीने का इंटरशिप कराया जाता है।

बीपीटी कोर्स में प्रवेश कैसे लें 

Bpt कोर्ट में प्रवेश दो तरीकों से लिया जाता है पहला डायरेक्ट एडमिशन मेरिट के आधार पर और दूसरा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से

बहुत सारी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन होते हैं आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म को भरकर एडमिशन ले सकते हैं कॉलेजों में सीट कम होने के कारण मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है आपके 12th में जितने अंक रहेंगे उस हिसाब से मेरिट सूची तैयार किया जाता है उसके बाद एडमिशन लिया जाता है इसके अलावा बहुत से कॉलेज में इंटर एग्जाम लिया जाता है इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी।

पढ़ें-  Bsw कोर्स क्या है Bsw कोर्स कैसे करें

बीपीटी प्रवेश परीक्षा

विभिन्न कालेजों में अलग अलग नाम से प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है IPU, CET, LPUNEST, BCECE अलग-अलग नामों से और अलग-अलग प्रकार के प्रवेश परीक्षा भी बीपीटी कोर्स के लिए लिया जाता है।

bpt course syllabus

1st year bachelor of physiotherapy subject

  • बायोकेमिस्ट्री
  • सोशियोलॉजी
  • फिजियोलॉजी
  • एनाटॉमी
  • इलेक्ट्रोथेरेपी-1
  • इंग्लिश

2nd year bachelor of physiotherapy subject

  • पैथोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्मोकोलॉजी
  • बायोमैकेनिक्स
  • फिजियोलॉजी
  • इलेक्ट्रोथेरेपी-2

3rd year bachelor of physiotherapy subject

  • Pt in medical condition-1
  • pt in Ortho condition
  • research methodology
  • environmental science
  • yoga and neuropathy 

4th year bpt subject list

  • न्यूरोलॉजी
  • जनरल सर्जरी
  • पीटी इन सर्जिकल कंडीशन
  • पीटी इन मेडिकल कंडीशन
  • पीडियाट्रिक्स
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन

इस तरह से यह तो थे कुछ जानकारी आप बीपीटी कोर्स के अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं जहां पर आपको संपूर्ण सिलेबस की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी।

बीपीटी कोर्स में करियर स्कोप

bpt कोर्स को करने के बाद अब विभिन्न जॉब सेक्टरों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं बीपीटी कोर्स में बहुत ही अच्छे करियर स्कोप हैं आप विभिन्न पोस्ट पर जाने के लिए इस कोर्स को करके उस पर आवेदन करके अप्लाई कर सकते हैं हम नीचे आपको बीपीटी कोर्स के बाद कौन-कौन से जॉब कर सकते हैं इसकी लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

बीपीपी कोर्स के बाद क्या बने

  • फिजियोथैरेपिस्ट
  • असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट
  • फिटनेस ट्रेनर
  • रिसर्च पोस्ट
  • फिजियोरिहैबलेटर
  • थेरेपी मैनेजर
  • एक्यूपंचर फिजियोथेरेपिस्ट
  • स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट
  • पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट
  • ओस्टियोपैथ
  • लेक्चरर
  • रिसर्च असिस्टेंट

बीपीटी कोर्स को करने के के बाद कहां जॉब करें

बीपीटी कोर्स को करने के बाद अब बहुत सारे सेक्टरों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीपीटी कोर्स के बाद क्या करें 

बीपीटी कोर्स के बाद क्या करें यह सवाल होगा तो आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं और बेहतर सैलरी पैकेज पा सकते हैं।

  • सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल
  • डिफेंस क्षेत्र
  • ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट
  • प्राइवेट क्लीनिक
  • रिहैबिलिटेशन सेंटर
  • फिटनेस सेंटर
  • फिजियोथैरेपी इंडस्ट्रीज
  • शैक्षणिक इंस्टिट्यूट
  • कॉलेज लेक्चरर
  • रिसर्च क्षेत्र में
  • रेलवे सेक्टर
  • ट्रामा सेंटर
  • इंजरी सेंटर
  • कम्युनिटी सेंटर
पढ़ें-  Bsc Nursing kya hai Bsc nursing course kaise kare

बीपीटी कोर्स को करने के फायदे

इस कोर्स को करने के कई फायदे हैं इस कोर्स को करने के बाद आप फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में जॉब हासिल कर सकते हैं जिस पर अच्छी सैलरी पैकेज भी आप हासिल कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या खुद का क्लीनिक, हॉस्पिटल भी आप खोल सकते हैं बीपीटी कोर्स का डिफेंस के क्षेत्र में बहुत ही अधिक आवश्यकता होती है तो आप डिफेंस के क्षेत्र में भी बीपीटी कोर्स को करने के बाद जा सकते हैं।

बीपीटी कोर्स के बाद सैलरी

bpt कोर्स को करने के बाद सैलरी के रूप में अगर आप फिजियोथैरेपिस्ट बनते हैं तो 40000 से 50000 सैलरी मिलती है शुरुआती में यह सैलरी 25 से 30,000 होता है जोकि अनुभव के साथ बढ़ते जाता है आप जैसे जैसे अपने कार्य में योग्यता को हासिल करते जाएंगे उस हिसाब से सैलरी बीपीटी कोर्स में मिलता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल faqs

बीपीटी कोर्स क्या है कैसे करें?

बीपीटी कोर्स 4 वर्षीय एक डिग्री कोर्स है इस कोर्स को करके फिजियोथैरेपिस्ट बन सकते हैं इसे आप बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।

bpt कोर्स की फीस क्या होती है?

बीपीटी कोर्स की फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग होता है कुछ कालेजों में इसकी फीस 50000 से लेकर 100000 तक की भी होती है और गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कम होता है।

बीपीपी कोर्स को करने के बाद क्या करें?

बीपीटी कोर्स को करने के बाद आप सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, स्पोर्ट्स सेक्टर, एजुकेशनल रिसर्च और डिफेंस के क्षेत्र में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीपीपी कोर्स कितने साल का होता है?

बीपीटी कोर्स 4 साल और 6 महीने का होता है इसमें 6 महीने इंटरशिप कराया जाता है।

फिजियोथैरेपिस्ट कैसे बने?

फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए बारहवीं कक्षा के बाद फिजियोथैरेपी के डिग्री कोर्स को करके फिजियोथैरेपिस्ट बन सकते हैं 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय अनिवार्य होता है।

क्या 12वीं के बाद बीपीटी कोर्स कर सकते हैं?

हां अगर 12th में विज्ञान विषय है तो आप 12वीं के बाद बीपीटी कोर्स को कर सकते हैं।

क्या कॉमर्स वाले बीपीटी कोर्स कर सकते हैं?

नहीं कॉमर्स वाले बीपीटी कोर्स नहीं कर सकते।

WhatsApp Group Join Now

3 thoughts on “BPT course kya hai kaise karen : योग्यता,फीस,जॉब,सैलरी”

  1. बीपीटी कोर्स के बारे में आपका यह आर्टिकल्स बहुत ही शानदार है ! बीपीटी कोर्स को समझने के लिए इसके व्यापक वर्णन को पढ़ने के लिए धन्यवाद। यह स्वास्थ्य सुविधाओं, उपचारों और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़े विषयों पर विश्लेषण और नियंत्रण की प्रक्रियाओं को शिक्षित करने के लिए तैयार किया गया एक course है। अगले कुछ वर्षों में यह course महत्वपूर्ण पदक्षेप है, इसलिए इसके विद्यार्थियों के लिए भविष्य के लिए बहुत अच्छी पूर्णताएं हैं।

    Reply
    • पोस्ट पर अपनी विचार देने के लिए धन्यवाद किसी भी तरह के हेल्प के लिए और कमेंट जरुर करे

      Reply

Leave a Comment