BHM कोर्स क्या है कैसे करें : BHM course details in hindi

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 19/06/2024 by Avtar Singh

बीएचएम कोर्स कैसे करें : बीएचएम कोर्स की जानकारी हिंदी में : BHM कोर्स की फीस

बीएचएम कोर्स क्या है कैसे करें : bhm course details in hindi : अगर आप भी 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स को आप कर सकते हैं BHM कोर्स होटल मैनेजमेंट का कोर्स होता है अगर आप भी होटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन सा बेस्ट होता है यानि BHM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े तो कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जान पाएंगे।

bhm course kya hai kaise kare

समय के साथ लोग बदलते रहते हैं और लोगों को घूमना बहुत ही पसंद है तो इस तरह से समय में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बहुत ही जॉब स्कोप है अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट में करियर बना सकते हैं 2022 में इस क्षेत्र में 75 बिलियन डॉलर की वैल्यू है इस तरह से देखा जाए तो बहुत ही ज्यादा होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर है।

अगर आप होटल मैनेजमेंट में बीएचएम कोर्स करना चाहते हैं तो इस पर भी आप बेहतर करियर बना सकते हैं जिसके माध्यम से आप जनरल मैनेजर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर,रूम डिविजन मैनेजर जैसे पदों पर जॉब हासिल कर सकते हैं  आइए इस आर्टिकल के द्वारा पूरी जानकारी को जानते हैं होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें बीएचएम कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी मे।

BHM Course details in Hindi

बीएचएम कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कोर्स है जिसे होटल प्रबंधन में स्नातक भी कह सकते हैं इस कोर्स के द्वारा होटल प्रबंधन के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को करने के बाद होटल में मैनेजर, रूम डिविजन मैनेजर, एग्जीक्यूटिव जैसे पोस्ट पर जा सकते हैं।

बी. एच. एम. का फुल फॉर्म 

Full form of hotel management in english

Bhm ka ful form bachelor of hotel management hota hai

BHM – Bachelor of hotel management

बी एच एम का फुल फॉर्म bachelor of hospitality management भी होता है।

हम इस आर्टिकल के द्वारा बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जानेंगे।

पढ़ें-  Bsc Nursing kya hai Bsc nursing course kaise kare

बीएचएम कोर्स क्या होता है 

बीएचएम कोर्स एक ग्रैजुएट कोर्स है जो 3 साल का होता है और 6 सेमेस्टर में बटा होता है प्रत्येक सेमेस्टर में 6 माह के अंतराल में परीक्षा आयोजित किया जाता है इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को 10+2 या कोई समकक्ष परीक्षा पास करना आवश्यक होता है इस कोर्स में प्रवेश के लिए आप गवर्नमेंट या प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज में प्रवेश ले कर इस कोर्स को कर सकते हैं।

बीएचएम कोर्स कैसे करें

बीएचएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा को पास करना आवश्यक है परीक्षा को पास करने के बाद कई यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा लिया जाता है उस प्रवेश परीक्षा को पास करके बीएचएम कोर्स किया जा सकता है।

बीएचएम कोर्स के लिए योग्यता 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास करना या इसके समकक्ष कोई परीक्षा पास करना
  • उम्मीदवार को 10+2 में कम से कम 45 से 50% नंबर पाना अनिवार्य है
  • BHM कोर्स को करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए
  • बड़े कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा लिया जाता है तो प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है।

बीएचएम कोर्स की उम्र सीमा

Age Limit in Bhm Course

बीएचएम कोर्स को करने में आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष होती है कुछ कालेजों में यह सीमा 25 वर्ष की होती है और जाति वर्ग के हिसाब से भी आयु सीमा में छुट दिया जाता है।

बीएचएम कोर्स प्रवेश परीक्षा 

बीएचएम कोर्स में प्रवेश परीक्षा भी आयोजित किया जाता है जिसमें राज्य स्तर पर और नेशनल स्तर पर दोनों स्तर पर परीक्षा का आयोजित किया जाता है।

  • UPSEE
  • GNIHM JET
  • NCHMCT JEE
  • AIMA UGAT
  • AIHMCT WAT

बीएचएम कोर्स कितने समय का होता है 

बीएचएम कोर्स 3 साल का कोर्स होता है जो 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है प्रत्येक सेमेस्टर का आयोजन कॉलेज द्वारा 6 महीने के अंतराल पर किया जाता है और एग्जाम लिया जाता है सभी समेस्टर में अलग-अलग सिलेबस होते हैं।

बीएचएम कोर्स की फीस 

बीएचएम कोर्स की फीस 100000 से लेकर 500000 तक के मध्य रहता है लेकिन यह विभिन्न कॉलेजों के हिसाब से इसकी फीस अलग-अलग रहती है अगर टॉप कॉलेज में जाते हैं तो इसकी अधिकतम फीस 1000000 तक हो सकती है।

पढ़ें-  12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स l 12th all medical course list in hindi l

बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट कोर्स सिलेबस

Semester ISemester II
Foundation Course in Food Production IFoundation Course in Food Production II
Foundation Course in Food & Beverage Service IFoundation Course in Food & Beverage service II
Foundation Course in Front Office – IFoundation Course in Front Office II
Foundation Course in Accommodation Operations IFoundation Course in Accommodation Operations II
Application of ComputersNutrition
Hotel EngineeringAccountancy
Principles of Food ScienceCommunication
Foundation Course in Tourism

Second Year BHM Syllabus

Semester IIISemester IV
Food Production OperationsIndustrial Training
Food & Beverage OperationsManagement in Tourism
Front Office OperationsCommunications Skills in English
Accommodation OperationsHuman Resource Management
Food & Beverage ControlsFood Safety & Quality
Hotel AccountancyResearch Methodology

 Third Year BHM Syllabus

Semester VSemester VI
Advanced Food Production OperationsStrategic Management
Advanced Food & Beverage OperationsResearch Project
Front Office ManagementGuest speakers/self-study
Accommodation ManagementFood & Beverage Management
Facility Planning


बीएचएम कोर्स के बाद क्या करें

बीएचएम कोर्स को करने के बाद आप होटल मैनेजर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, इन्वेंट मैनेजर जैसे पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं टूरिज्म सेक्टर में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट कोर्स को करके आफ टूरिज्म सेक्टर में भी करियर बना सकते हैं।

बीएचएम कोर्स को करने के बाद कौन सा कोर्स करें

बीएचएम कोर्स के बाद सबसे बेस्ट कोर्स

  • MHM (Master of Hotel Management)
  • PGD in Hotel management
  • Executive MBA (EMBA)
  • MBA in Event Management
  • MSc in Hotel Management
  • Master of Tourism and Hotel Management (MTHM)

बीएचएम कोर्स को करने के बाद जॉब के अवसर

बीएचएम कोर्स के बाद जॉब में आप होटल मैनेजर, इवेंट मैनेजर, कैसीनो एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव हाउसकीपर, कैटरिंग ऑफिसर जैसे पोस्ट को हासिल कर सकते हैं।

Best job after bhm course

  1. Accounting manager
  2. hotel manager
  3. front office manager
  4. restaurant manager
  5. event manager
  6. executive housekeeper
  7. casino executive
  8. food and beverage director
  9. Catering Officer
  10. Flite Attendant 

बीएचएम कोर्स सैलेरी

बीएचएम कोर्स को करने के बाद सैलरी के रूप में बेहतर सैलरी पैकेज मिलती है इसमें सैलरी सालाना 400000 से लेकर ₹800000 तक व अनुभव के साथ सैलरी 1000000 रुपए सालाना हो जाती है।

पढ़ें-  Softwere Engineer kaise bane
बीएचएम कोर्स करने के बाद किस क्षेत्र में जॉब हासिल किया जा सकता है

बीएचएम कोर्स को करने के बाद होटल, क्रूज शिप,मोटल जैसे संस्थाओं में जॉब हासिल किया जा सकता है इस तरह से यह इंडस्ट्री जॉब के लिए बेहतर इंडस्ट्री है जिस पर बहुत ही अच्छे भविष्य बनाया जा सकता है और सैलरी पैकेज हासिल किया जा सकता है

  • होटल
  • क्रूज शिप
  • मोटल(Motels)
  • अकादमी सस्थान
  • रिजॉर्ट (resorts)
  • मैनेजमेंट कंपनी

बीएचएम कोर्स करने के फायदे

बीएचएम कोर्स को करने के बहुत सारे फायदे हैं आइए जानते हैं बीएचएम कोर्स को करने के बेस्ट फायदे क्या क्या है

  • बीएचएम कोर्स को करने के बाद बहुत सारे क्षेत्रों में जॉब हासिल किया जा सकता है
  • बीएचएम कोर्स को करने के बाद अच्छी सैलरी पैकेज पाई जा सकती है
  • बीएचएम कोर्स बहुत ही कम समय का कोर्स है इस कोर्स को 3 साल में पूरा किया जा सकता है उसके बाद सीधे जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है
  • बीएचएम कोर्स में लगातार सीखने का अवसर मिलते रहता है
  • बीएचएम कोर्स को करने से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास और कौशल बढ़ता है इस तरह से जीवन में बड़ी आसानी से सफलता हासिल होती है
  • बहुत अच्छा करियर बनाया जा सकता है
  • बीएचएम कोर्स में अपने देश में कैरियर के साथ दूसरे देशों में भी करियर बनाया जा सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?

बीएचएम कोर्स की पढ़ाई करने में अधिकतम 300000 तक की फीस लगती है यह विभिन्न कालेजों के हिसाब से फीस कम या ज्यादा हो सकता है। 

होटल मैनेजमेंट में कौन सी कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

होटल मैनेजमेंट के कोर्स में होटल का मैनेजमेंट कैसे करना है,खान पान का प्रबंधन कैसे करना है, कैटरिंग सुपरवाइजर और इस तरह से सभी क्षेत्रों में होटल के बारे में पढ़ाई किया जाता है।

 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?

12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स 3 साल का होता है आप होटल मैनेजमेंट में BHM कोर्स कर सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए योग्यता में 10+2 योग्यता होना चाहिए और उम्र सीमा में यह उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए

 hotel management ka best course kya hai?

होटल मैनेजमेंट में बहुत सारे कोर्स है आप अपनी रूचि के हिसाब से होटल मैनेजमेंट की कोई भी कोर्स को चुन सकते हैं सभी कोर्स की समयावधि अलग-अलग होती है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी बीएचएम कोर्स कैसे करें बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएं की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपकी इस पोस्ट से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट का तुरंत रिप्लाई देंगे ऐसे ही कोई ऑफ कोर्स के बारे में सवाल होंगे तब भी आप उन सवालों को हमसे शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “BHM कोर्स क्या है कैसे करें : BHM course details in hindi”

Leave a Comment