Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें बैंकिंग के लिए 12वीं के बाद क्या करना चाहिए
12th के बाद कौन सा बैंकिंग कोर्स करें
Banking course detail in hindi : बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है एसबीआई बैंक में नौकरी 12वीं के बाद बारहवीं कॉमर्स के बाद बैंक में नौकरी बैंक जॉब के लिए क्या करें
12वीं के बाद बैंक में नौकरी करने के लिए हमें क्या करना होगा अधिकतम स्टूडेंट का यही सवाल होता है वह बैंक में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन कन्फ्यूजन में रहते हैं कि हमें नौकरी करने के लिए बैंक में कितने तक की पढ़ाई करना पड़ेगा क्या 12वीं करने के बाद ही बैंक में जॉब हासिल किया जा सकता है या कॉमर्स के स्टूडेंट ही बैंक में जॉब कर सकते हैं
बहुत से छात्रों की रुचि तो बैंकिंग सेक्टर में होती है लेकिन वे इस फील्ड में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण इस फील्ड में नहीं जा पाते हैं सोचते हैं कि 12वीं के बाद नौकरी कैसे करें बैंक में जॉब कैसे करें बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स करें इस तरह से बहुत तरह के सवाल होते हैं
तो हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपके इन सभी कंफ्यूजन को दूर करेंगे और हम आपको 12th के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स या बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स करें इन सब की जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर करेंगे तो हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस पर हम बैंकिंग से जुड़े हुए विभिन्न कोर्स की लिस्ट को शेयर कर रहे हैं
बैंक में जॉब कैसे करें बैंक जॉब में करियर कैसे बनाएं
वैसे तो कक्षा 12th पास करने के बाद स्टूडेंट IBPS द्वारा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में विभिन्न प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क के रूप में आवेदन करते हैं उससे परीक्षा में बैठते हैं लेकिन अब इसके लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य कर दिया गया है
कुछ साल पहले 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार को क्लर्क पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन अब यह बंद हो चुका है क्योंकि बहुत सारे पोस्ट में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर की योग्यता को अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण बहुत सारे पोस्ट में ग्रेजुएट होने वाले उम्मीदवार ही बैंकिंग पोस्ट की आवेदन कर सकते हैं
लेकिन हम आपको कुछ ऐसे पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसे 12th के बाद किया जा सकता है लेकिन इसके लिए इन कोर्स को करना बहुत ही जरूरी होता है
12वीं के बाद कौन से बेस्ट बैंकिंग कोर्स है
Best banking course for banking after 12th
ऊपर में हमें आपको जानकारी दिया कि आप सीधे बारहवी को पास करने के बाद बैंकिंग में किसी बड़े पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए अब ग्रेजुएशन कर दिया गया है हम आपको नीचे कुछ बैंकिंग से जुड़े हुए ग्रेजुएशन कोर्स को बता रहे हैं आप इन ग्रेजुएशन कोर्स को करके सीधे बैंकिंग का पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
तो आप 12th के बाद बैंकिंग कोर्स में बैचलर डिग्री हासिल करना चाहते हैं और बैचलर डिग्री हासिल करके इन बैंकिंग कोर्स में ग्रेजुएट होकर बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो इन सभी ट्वेल्थ के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स को कर सकते हैं
List of banking courses after 12th
- B.Com. Finance
- BA in Banking and Finance
- BBA Hons. in finance and banking
- BA in international banking and finance
- Bachelor of Business and Banking
- Bachelor of finance and banking
- BBA in banking
- BCom in banking management
- Bcom in Banking and Insurance
- BCom Honours in Banking and Insurance
- BSc in banking and finance
- MBA in banking and taxation
- MBA in Banking and Finance
- BCom in banking insurance management
- Bcom in finance banking and risk management
- MSc in Banking and Finance
अगर आप 12वीं के बाद banking diploma course करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ बेस्ट banking डिप्लोमा कोर्स शेयर कर रहे हैं इन कोर्स को करने के बाद भी बैंक में जॉब हासिल किया जा सकता है
यह कुछ महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्स है जो हमें बैंक जॉब हासिल करने में मदद करते हैं डिप्लोमा कोर्स का मुख्य उद्देश्य यही है कि छात्रों को प्रैक्टिकल स्किल बेस्ड नॉलेज देना होता है तो आप इन डिप्लोमा कोर्स को भी बैंकिंग सेक्टर में job हासिल करने के लिए कर सकते हैं
12th ke baad best banking diploma course
Banking diploma course after 12th
- Diploma in actuarial science
- Diploma in banking and finance
- Diploma in banking finance and insurance
- Diploma in Banking Law
- Diploma in home loan advising
- Risk analyst
- Business analyst
- Advanced diploma course in banking service
- Advanced diploma urban Cooperative banking
- Diploma in banking service
- Post graduate diploma in banking management
- Graduate diploma in banking
- Post graduate diploma in banking and financial management
- post-graduation diploma in development investment banking
बिना मैथ के बैंकिंग कोर्स कैसे करें
How to job in bank without maths subject
बिना गणित सब्जेक्ट के बैंक में जॉब कैसे हासिल करें : अगर आप 12th में गणित नहीं लिया है या commerce जैसे सब्जेक्ट नहीं लिए हैं आप किसी भी 12th सब्जेक्ट में है या 12th में आर्ट सब्जेक्ट के बाद बैंक में जॉब कैसे हासिल करें यह सवाल आपका है तो हम आपको नीचे कुछ ऐसे कोर्स की जानकारी को शेयर कर रहे हैं जिसे आप अगर बारहवी में गणित जैसे सब्जेक्ट नहीं अध्ययन किए हैं तो भी आप इन कोर्स को करके बैंकिंग सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं
यह भी पढ़ें :- 12th गणित के बाद क्या करे
आइए जानते हैं उन कोर्स की जानकारी को जो हम बिना गणित विषय के बैंकिंग कोर्स को कर सकते हैं
बिना गणित के बैंकिंग कोर्स कैसे करें
- BCom Banking and Finance
- BCom Banking and Insurance
- BCom banking management
- Bcom finance
- BBA marketing
- Bachelor of Management Studies
कौन-कौन से सर्टिफिकेट कोर्स बैंकिंग सेक्टर में होते हैं
Certificate course in banking job
12th के बाद बैंक में जॉब हासिल करने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
- Post graduate certificate in investment banking
- Certificate course in banking
- Certificate course in banking management
- Certificate course in patent searching and drafting
बैंक में जॉब करने के लिए कौन-कौन से एग्जाम दिलाने होते हैं
bank job exam name in hindi
आप बैंक में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ तरह के एग्जाम को बैंक में विभिन्न तरह के पोस्ट को हासिल करने के लिए दिलाना होता है हम आपको उन सभी तरह के एग्जाम की जानकारी को शेयर कर रहे हैं जिसके लिए आप अगर बैंक में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो इन एग्जाम्स को दिला सकते हैं और बैंक में जॉब हासिल कर सकते हैं बैंक में नौकरी कर सकते हैं
बैंक में जॉब पाने के लिए EXAM की जानकारी
- Sbi
- SBI PO
- SBI so
- SBI syllabus
- SBI requirement
- SBI clerk
- SBI mock test
- IBPS
- IBPS PO
- IBPS specialist officer
- IBPS syllabus
- IBPS CWE
- IBPS RRB
- IBPS mock test
- RBI
- RBI grade B exam
- RBI assistant exam
- RBI syllabus
- RBI mock test
इस तरह से आप इन एग्जाम्स को दिला सकते हैं और बैंकिंग सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं
बैंकिंग कोर्स को करने के बाद हम कौन कौन से पोस्ट में आवेदन कर सकते हैं
बैंक में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं
Bank मैं बहुत सारे पोस्ट होते हैं इसे जानना भी बहुत जरूरी है हम विभिन्न तरह के exam को paas करके इन पोस्ट पर जा सकते हैं और एग्जाम को दिला कर भी इन बैंकिंग पोस्ट को हासिल किया जा सकता है
तो बैंकिंग में बहुत तरह के पोस्ट होते हैं जो छोटे से लेकर हाई लेवल तक के पोस्ट होते हैं आइए जानते हैं बैंकिंग पोस्ट की जानकारी
bank post name list in hindi
- Financial accountant
- Financial analyst
- Auditor
- Portfolio fund manager
- Budget analyst
- Loan officer
- Commercial banker
- Bank manager
- Branch manager
- Mortgage banker
इस तरह से बैंक में इस प्रकार के पोस्ट होते हैं यह कुछ बड़े-बड़े पोस्ट है जो बैंक में होते हैं
FAQs
Q.1 बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है?
Ans : banking course 2 से 4 साल तक का होता है.
Q.2 मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले?
Ans : कोई भी विषय से बैंक मेनेजर बन सकते है.
Q.3 SBI Bank में 12th के job कैसे हासिल करे?
Ans : बैंकिंग सर्टिफिकेट कोर्स करके 12th के बाद बैंक में job हासिल कर सकते है.
Q.4 बैंक में सबसे बड़ा पोस्ट कौन सा होता है?
Ans : बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ यह सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे टॉप पोस्ट होते हैं.
Q.5 बैंक केशियर की सैलरी कितनी होती है?
Ans :बैंक केशियर की सैलरी 25000 से लेकर ₹30000 प्रति महीने की होती है और यह अनुभव के आधार पर बढ़ते जाता है.
Q.6 बैंक के मुख्य अधिकारी को क्या कहते हैं?
Ans : बैंक के मुख्य अधिकारी को बैंक मैनेजर कहते हैं.
Q.7 IBPS क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?
Ans : IBPS क्लर्क की सैलरी 28000 प्रतिमाह होता है जो अनुभव के आधार पर बढ़ते जाता है.
उम्मीद करते है बैंकिंग कोर्स से जुड़े हुए यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया होगा बारहवी के बाद बैंकिंग जॉब कैसे करें और बैंक से जुड़े हुए अन्य सभी सवाल जैसे बैंकिंग जॉब कैसे करें बैंक में नौकरी कैसे हासिल करें बैंक जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें इन सभी सवालों का जवाब को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश किया है अगर इसके बावजूद भी आपके मन में और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथ ही हमारी इस पोस्ट पर आपके कोई सुझाव भी होंगे तब भी आप अपने सुझाव को हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं
यह जानकारी भी पढ़ें :-
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं और ऐसे ही नई जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें
Sir b com ke bad banking course कौन-कौन se karte Hain
आप हर तरह के बैंकिंग कोर्स कर सकते है
kya job milega
हाँ वेकेंसी पर निर्भर है
thanks
आपका भी धन्यवाद
नमस्ते श्रीमान,
गंभीरता से यह पोस्ट बहुत बढ़िया थी, एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह आपकी है
लिखने की शैली … वाह, आप बहुत ही सुंदर ढंग से सामान समझाते हैं, मैं इसके पीछे की अवधारणा को एक बार पढ़कर बहुत अच्छी तरह से समझ सकता था, बहुत अच्छा लिखा सर,
इस बेहतरीन लेख को साझा करने के लिए धन्यवाद
आप से और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं ..
धन्यवाद आप साईट पर विजित करते रहे
Thanks
आपका भी धन्यवाद