Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
आज के समय में हर कोई एक अच्छा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है जिससे की वह जिंदगी में आगे बढ़ सके कई लोगों का सपना होता है कि एक सक्सेसफुल लाइफ जिये और अच्छा करियर विकल्प चुनकर आगे बढ़े सभी स्टूडेंट एक बेहतर क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
ऐसे ही अगर आप डेंटल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको BDS क्या है बीडीएस कोर्स कैसे करें और बीडीएस कोर्स की फीस क्या होती है से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर करूंगा।
अगर आप बीडीएस कोर्स के बारे में पूरी डिटेल को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़े और आपको जो भी पॉइंट समझ में नहीं आता है और इस पोस्ट से जुड़े हुए जो भी सवाल होते हैं अंत में कमेंट बॉक्स पर जाकर हमसे शेयर कर सकते हैं.
बदलते समय के साथ लोगों की खान-पान में भी बदलाव होते जा रहा है और खान पान का इफेक्ट हमारे शरीर पर जरूर पड़ता है आजकल लोग फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं फास्ट फूड टेस्टी तो होता है लेकिन हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है ऐसे ही लोग कई तरह की जंग फुट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे दांत खराब हो रहे हैं।
पहले के समय में लोगों का दाँत अधिक समय तक खराब नहीं होता था लेकिन अब छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक कितना जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं भविष्य में बहुत ही ज्यादा है अगर आप BDS यानि की डेंटल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एक बहुत ही बेस्ट चयन होगा स्टूडेंट इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोच रहा है तो उसे इस कोर्स के बारे में जरूर जाना चाहिए और इस कोर्स को करके डेंटल क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण करना चाहिए.
BDS Kya hai
बीडीएस कोर्स दाँत के क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोर्स है जैसे आपने देखा होगा हॉस्पिटल में अलग-अलग तरह के डॉक्टर होते हैं जैसे कोई हड्डियों का डॉक्टर है कोई डॉक्टर ऑपरेशन करता है कोई मस्तिष्क का डॉक्टर है शरीर के किसी न किसी अंग के लिए एक डॉक्टर होता है वैसे ही बीडीएस का कोर्स करके डेंटल सर्जन बना जाता है यानी कि दांतो का डॉक्टर बीडीएस के द्वारा बनते हैं।
BDS Course एक डिग्री कोर्स है जोकि दांतो से जुड़ी हुई समस्याओं नए दांतो का रिप्लेसमेंट दांतों में दर्द यानी कि दंत चिकित्सा से जुड़ी हुई पूरी जानकारी इस course के माध्यम से दिया जाता है कोर्स को 12वीं के बाद कर सकते हैं जिस पर दांतो से जुड़ी हर तरह की बीमारी के इलाज करना सिखाया जाता है।
BDS Full Form In English
BDS Full form English में बैचलर आफ डेंटल सर्जन सर्जरी होता है
B – Bachelor of
D – Dental
S – Surgery
BDS full form in hindi
बीडीएस का फुल फॉर्म इन हिंदी तो दंत चिकित्सा में स्नातक होता है
बीडीएस मे प्रवेश कैसे ले
BDS में प्रवेश लेने के लिए कुछ योग्यता होना बहुत ही जरूरी है इन्हें अगर करते है तो इस क्षेत्र में पढ़ाई किया जा सकता है और बीडीएस का कोर्स करके डेंटल सर्जन बना जा सकता है इसके लिए क्या-क्या योग्यता लगती है
BDS के लिए योग्यता
बीडीएस के लिए योग्यता में 10th मे अच्छे नंबर से पास होना जरूरी है 12th मे फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलाजी सब्जेक्ट और इसमें कम से कम 50% से अधिक नंबर होना जरूरी है बीडीएस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदक की आयु 17 साल होना जरूरी है।
Bachler of dental में आवेदन करने के लिए यह सब योग्यता अगर आपके पास है तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए एक प्रवेश परीक्षा होता है।
BDS Entrance Exam Detail
12वीं के बाद बीडीएस में प्रवेश लेने के लिए bds pravesh pariksha होता है जैसे एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए, इंजरिंग क्षेत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा होती है वैसे ही इसमें भी प्रवेश लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा होती है बीडीएस प्रवेश परीक्षा में पास हो जाने के बाद आप अपने रैंक हिसाब से कॉलेज का चयन कर सकते हैं जब स्टूडेंट अच्छा रैंक लाता है तो उसे काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है जिसमें उसे रैंक के हिसाब से कॉलेज मिलता है.
Bds कोर्स कितने साल का होता है
bds kitne year ka hota hai
Bds कोर्स 4 साल का होता है. 4 साल के कोर्स में सेमेस्टर वाइज एग्जाम लिया जाता है.
Bds Course fees
बीडीएस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है यह कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग-अलग रहती है अगर आप किसी गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो यह फीस कम रहता है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर के यानि यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते हैं तो आपको सेमेस्टर वाइस फीस भरनी पड़ती है या सालाना अपनी फीस भी पटा सकते हैं तो पूरे कोर्स को करने के लिए आप को अधिकतम 500000 से 1000000 तक की फीस भरनी होगी।
BDS करने के फायदे
इस कोर्स को करने के बाद ऐसे बहुत सारे फायदे हैं जो आपको मिलेगा इसे करियर ऑप्शन के रूप में चुनना बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा आइए जानते हैं कि bds करने के बाद हमें क्या-क्या फायदे होंगे या इस क्षेत्र में कौन-कौन से करियर स्कोप है
बीडीएस मे रोजगार के अवसर
government jobs after bds
इस कोर्स को करने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाता है जिससे कि आप अपना खुद का डेंटल क्लीनिक खोल सकते हैं और अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं आप किसी हॉस्पिटल में डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट, ओरल पैथोलॉजी का कार्य भी कर सकते हैं
इसके अलावा इंडियन आर्मी, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट, इंटरनेशनल वार फेयर ऑर्गनाइजेशन जैसी संस्थाओं में भी अपना करियर बना सकते हैं.
What is salary of BDS ?
BDS Salary
बीडीएस कोर्स को करने के बाद डेंटिस्ट के रूप में 20000 से लेकर 30000 तक सैलरी हर महीने मिलती है यदि आप अपने फील्ड में अच्छा खासा अनुभव हासिल कर लेते हैं यानी कि अनुभवी हो जाते हैं तो आपको 5 से 6 लाख सालाना भी मिल सकता है या आप अपना खुद का क्लीनिक अगर खोलते हैं तो उससे भी मंथली 25 से 30 हजार इनकम कर सकते हैं.
तो इस पोस्ट में है हमने जाना कि बीडीएस क्या होता है बीडीएस कोर्स कैसे करें बीडीएस कोर्स करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में जानकारी को जाना.
यह जानकारी भी पढे –
अगर आपको इस पोस्ट पर शेयर किए गए जानकारी जैसे BDS क्या है BDS का फुल फॉर्म क्या होता है बीडीएस में रोजगार के अवसर क्या है और बीडीएस कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी इस तरह से इन जानकारियों को अपने जाना अगर इन जानकारियों के अलावा आपको बीडीएस कोर्स से जुड़े हुए किसी और विषय पर या कोई और पॉइंट जानना चाहते हैं या कोई सवाल होंगे तो अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरुर शेयर करें.
अगर हमारे इस वेबसाइट पर इसी तरह के और जानकारी जानना चाहते हैं तो www.safltasutra.in को गूगल पर लिखकर भी सर्च करके हमारे वेबसाइट तक आ सकते हैं अगर यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक के द्वारा जरूर शेयर करें.
Bds course me kitna money lagega
इस जानकारी को ऊपर हमने आर्टिक्ल मे बताया है सर
Bhai muje aap yeh batao ki bina mbbs ke bhi ek acche bade doctor ban sakte hai kiya
हाँ सामान्य तौर पर बन सकते है लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ न कुछ प्रमाण की जरूरत होती है ।
Kese ban skate hai puri jankari batao jara please
बीडीएस कोर्स के बारे मे ऊपर डीटेल मे बताया गया है आप उसका अवलोकन करे ।
Nice post.
thank you
Very nice info
धन्यवाद
Thanks for Sharing knowledgeable information
aapka bhi dhanywaad